इटली में Chat GPT हुआ BAN, जाने क्यों?- Critical Breaking News

557

Chat GPT क्या है यह तो आप सभी को पता ही होगा क्योंकि वर्तमान समय पर यह Topic काफी चर्चा में रहा है और हो भी क्यों ना, OpenAI ने Chat GPT बनाकर और उसके Upgraded Verson जैसे Chat GPT 3.5, GPT-4 इत्यादि निकालकर गूगल जैसी बड़ी कम्पनियों के अन्दर भी एक डर पैदा कर दिया है | लेकिन टेक्नोलॉजी से सम्बंधित कुछ भी हो फायदे के साथ साथ नुकसान अवश्य होते हैं और उन्ही नुकसानों के आधार पर इटली में Chat GPT को BAN कर दिया गया है जो कि Artificial Intelligence (AI) और Machine Learning (ML) के लिए एक चिंता का विषय है |

अगर आप Chat GPT News पढ़ते हैं या फिर इससे सम्बंधित प्रत्येक जानकारी पाना पसंद करते हैं तो यह आर्टिकल आपको अवश्य पढना चाहिए जहाँ पर हम आपको बताएँगे कि Chat GPT ने ऐसा क्या कर दिया कि इटली को Chat GPT पर BAN लगाना पड़ा | इस आर्टिकल को आगे पढने से पहले यदि आप नहीं जानते कि Chat GPT क्या है या फिर Artificial Intelligence क्या होता है तो आपको सम्बंधित links पर click करके पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए |

Italy Bans Chat GPT; Here’s Why

Livemint की एक रिपोर्ट के अनुसार यह पता चला है कि इटली में Chat GPT को BAN कर दिया गया है क्योंकि इनकी रिपोर्ट के अनुसार इटली के डेटा संरक्षण प्राधिकरण द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गयी थी जिसमें यह लिखा गया था कि OpenAI द्वारा विकसित भाषा मॉडल GPT को प्रतिबंधित कर दिया गया है और उन्होंने अपनी रिपोर्ट में यह कारण बताया कि इस भाषा मॉडल का दुरुपयोग फेक न्यूज और गलत जानकारी फैलाने के लिए हो सकता है| इटली के सभी संगठनों के लिए यह प्रतिबंध लागू होगा, जिनमें कंपनियां और सार्वजनिक इकाइयां भी शामिल होती हैं |

इटली की सरकार ने यह कहा है कि GPT के प्रयोग से भविष्य में उनकी गोपनीयता Compromise हो सकती है और इसके इस्तेमाल करने पर इस मॉडल के दुरुपयोग से लोगों के अधिकारों और स्वतंत्रता में खतरा हो सकता है |

कहीं ना कहीं इटली का सोचना भी सही है क्योंकि टेक्नोलॉजी का दुरूपयोग यदि किया जाए तो वह बहुत भारी मात्रा में नुकसान पहुंचा सकता है | इसलिए इटली के साथ साथ कई ऐसे देश हैं जो इस प्रकार की तकनीक को support नहीं करते हैं और इनका विरोध भी करते हैं |

इटली में अस्थाई रूप से BAN है Chat GPT

Chat GPT के इटली में Ban होने के संबंध में कई सारी News (News about Italy Bans Chat GPT Hindi) आ रही है जिनमें भिन्न भिन्न प्रकार की जानकारियां दी जा रही हैं लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे कि इटली के डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी द्वारा privacy से जुडी चिंताओं को व्यक्त किया है और फिलहाल अभी के लिए अस्थाई रूप से Chat GPT के use पर रोक लगायी है | इटली सरकार द्वारा यह कहा गया है कि Chat GPT के पास ऐसा कोई भी कानूनी आधार नहीं है जिसके आधार पर वह व्यक्तिगत डेटा को बड़े पैमाने पर collect कर सके और use अपने पास store कर Chat Bot को प्रशिक्षित करने के कदम को उचित ठहरा सके |

जर्मनी भी उठा सकती है यह कदम और कर सकती है Chat GPT को BAN

इटली में चैट जीपीटी BAN होने के बाद अन्य देशों ने भी privacy की गंभीरता को समझा और सोचने पर मजबूर हो गए, indianexpress के एक आर्टिकल के अनुसार यह पता चला है कि अब जर्मनी भी चैट जीपीटी को ban कर सकता है जिसके लिए जर्मनी ने इटली के temporary ban से सम्बंधित further information के लिए इटली को request की है और उनके ही footsteps को follow कर रहा है |

अगर जर्मनी को इटली की ओर से रिपोर्ट्स मिल जाती हैं तो जर्मनी उन रिपोर्ट्स के आधार पर चैट जीपीटी को अपने देश में भी Ban कर सकता है |

Conclusion

इस आर्टिकल में आपने News about Italy Bans Chat GPT Hindi से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की जहाँ पर आपने जाना कि किस आधार पर इटली में चैट जीपीटी को Ban किया गया है और उसका अन्य देशों पर क्या असर पड़ रहा है | आपको क्या लगता है कि इटली द्वारा उठाया गया यह कदम सही है या नहीं और क्या भारत में भी चैट जीपीटी पर रोक लगायी जा सक्त्यी है ?

अपनी राय हमें comments के माध्यम से अवश्य बताएं और यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें क्योंकि आपका एक शेयर हमारे लिए बहुत कीमती है और इसका कारण यह है कि जब आप हमरे आर्टिकल्स को शेयर करते हैं तो हमें इस तरह के अन्य लेखों को लिखने के लिए प्रोत्साहन मिलता है और हम आपके लिए इस तरह के उपयोगी आर्टिकल्स लिखते रहते हैं |

Previous articleTwitter logo Changed – नीली चिड़िया (Blue Bird) को उड़ाकर उसकी जगह बैठाया एक कुत्ता(Doge)- Exclusive & Shocking News
Next articleGPT-4 को Free Without ChatGPT Plus Subscription लिए Access कैसे करें?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here