Ahrefs’ Backlink Checker क्या है और Ahrefs’ Keyword Explorer क्या काम करता है ?

566

Ahrefs’ Backlink Checker क्या है यह जानकारी उन सभी दोस्तों के लिए है जिन्होंने अभी-अभी अपनी blogging की journey को आरम्भ किया है और वे blogging से सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी रखने की इच्छा रखते हैं | Ahrefs’ Backlink Checker को समझने से पहले आपको समझना होगा कि Ahrefs क्या है ?

Ahrefs एक बहुत ही बेहतरीन SEO Tool है जिसका प्रयोग आज के समय में प्रत्येक ब्लॉगर अपनी website को optimize करने के लिए करता है और website को optimize करना आज के समय में बहुत जरूरी भी है क्योंकि competition इतना ज्यादा बढ़ गया है कि किसी भी website को search engine में rank कराना आसान नहीं है |

यह भी जानिये : SEO kya hai (What is SEO) तथा SEO के क्या फायदे हैं ?

Ahrefs’ Backlink Checker और Ahrefs’ Keyword Explorer दोनों Ahrefs Tool की ही services हैं जिनका अपना अलग-अलग ही role है | इस आर्टिकल में हम Ahrefs’ Backlink Checker और Ahrefs’ Keyword Explorer से सम्बंधित जानकारी देने वाले हैं, यदि आप भी इनका use करके अपनी website को optimize करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

Ahrefs Tool का प्रयोग क्यों जरूरी है ?

Ahrefs tools में रजिस्ट्रेशन करके यदि आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी website के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि यह tool आपकी website का audit करता है तथा एक रिपोर्ट तैयार करता है जिसकी मदद से आप अपनी website को optimize कर सकते हैं |

इसमें एक सुविधा यह भी है कि आप इसमें अपने competitor की website को analyze करके उसके आधार पर अपने आर्टिकल्स में सुधार कर सकते हैं जिससे आपकी website की ranking बढ़ने के chances बढ़ जाते हैं | इस tool में जो keyword Explorer है उससे आप idea लगा सकते हैं कि आपकी audience क्या search करना ज्यादा पसंद कर रही है जिसके अनुसार अआप अपने आर्टिकल्स को optimize कर सकते हैं |

इसमें Rank Tracker की मदद से आप अपनी website की रैंक पर नजर रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर website को optimize करके रैंक को ठीक कर सकते हैं |

यह टूल के free और paid दोनों version हैं आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी use कर सकते हैं किन्तु इसके free version में आप इसकी limited services ही इस्तेमाल कर पायेंगे, यदि आप इसकी सभी services का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसके paid version की ओर जाना होगा |

Official Website link

यह भी जानिये : SEO Moz Extension क्या है और इसके क्या फायदे हैं ?

Ahrefs’ Backlink Checker क्या है ?

Ahrefs’ Backlink Checker क्या है यह जानने से पहले हमें यह जानना होगा कि backlinks क्या होते हैं, तो हम अपने readers को बता दें कि यदि हम किसी भी web page को अन्य जानकारी तथा सम्बंधित जानकारी के लिए अपने readers को एक link के जरिये refer करते हैं तो इस प्रकार के सभी links Backlinks कहलाते हैं और ये backlinks यह बताते हैं कि जिस web page को हमारे द्वारा refer किया गया है उसमें दी गयी जानकारी सही है |

आपकी website में कितने backlinks दिए गए हैं और वे सभी backlinks किस-किस website से मिले हैं यह जानकारी Ahrefs की एक बेहतरीन सर्विस Ahrefs’ Backlink Checker के द्वारा पता लगायी जा सकती है | किसी अन्य website से backlinks मिलना काफी अच्छी बात है क्योंकि ये सभी backlinks आपकी domain authority को बढ़ाने में सहायक होते हैं |

Ahrefs’ Keyword Explorer क्या काम करता है ?

यह भी Ahrefs tool की ही एक सर्विस है जिससे आप audience के behavior का अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके website में आने वाली audience सबसे ज्यादा क्या search करना पसंद कर रही है और इस आधार पर आप अपनी website में सम्बंधित आर्टिकल लिख सकते हैं, इससे आपकी website में traffic बढेगा और जिससे आप ज्यादा मात्रा में पैसे कम सकते हैं |

Ahrefs’ Keyword Explorer का प्रयोग आप keyword research के लिए भी कर सकते हैं, यहाँ से आप High CPC keywords का चयन कर उनमें आर्टिकल लिखकर अपनी online earning को बाधा सकते हैं और अपनी website में प्रयोग किये गए individual keyword को भी आप track कर सकते हैं तथा समय समय पर keyword के अनुसार आर्टिकल में बदलाव कर सकते हैं |

Ahrefs ही क्यों ?

अब आप सोच रहे होंगे कि Google में तो कई backlink checker मिल जायेंगे तो Ahrefs को ही क्यों चुना जाए ? आपका यह सवाल बिल्कुल जायज है लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे कि Ahrefs किसी भी website को optimize करने और backlinks check करने के लिए इस समय में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला tool है और हम अपने readers को अपने अनुभव के आधार पर ही इस tool को use करने की सलाह दे रहे हैं |

यदि आप भी blogging को seriously लेकर काम कर रहे हैं और इसी में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो इस tool को चुनने का आपका निर्णय गलत नहीं होगा |

यह भी जानिये : How to make a Website free – वेबसाइट कैसे बनायें ?

उम्मीद करते हैं कि Ahrefs’ Backlink Checker और Ahrefs’ Keyword Explorer से सम्बंधित उपरोक्त जानकारी आपको पसंद आई होगी और आशा करते हैं कि आप अपने काम में अवश्य सफल होंगे | यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें | आर्टिकल को शेयर करने के लिए आप किसी भी social media platform का use कर सकते हैं |

[su_divider]

 

Previous articleSEO Moz Extension क्या है और इसके क्या फायदे हैं ?
Next articlePMMY Loans – प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऑनलाइन फॉर्म 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here