SEO Moz Extension क्या है और इसके क्या फायदे हैं ?

496

SEO Moz Extension एक SEO tool है जिसका उपयोग blogging के दौरान एक ब्लॉगर के द्वारा किया जाता है और यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण टूल है जो आपकी blogging journey को आसान बना सकता है | यदि आप भी इस tool के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

Moz – Extension क्या है ?

Moz Extension एक ऐसा tool है जो किसी भी website की कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ जैसे website की rank क्या है, website को कितने backlinks मिले हैं और backlinks किस-किस website से मिले हैं इत्यादि देता है | या tool एक algorithm पर काम करता है जहाँ से ये सभी जानकारियाँ एकत्रित करता है तथा अपने users को बताता है |

इस tool की मदद से आप high CPC keyword भी खोज सकते हैं जो आपकी website की ranking को बढ़ाते हैं और आपकी online earning को बढ़ाते हैं | इस tool की मदद से आप अपनी website को optimize करके उसकी ranking, domain rating तथा website की health को बढ़ा सकते हैं |

यह भी जानिये : SEO kya hai (What is SEO) तथा SEO के क्या फायदे हैं ?

SEO Moz Extension की Search Engine Optimization (SEO) में क्या भूमिका है ?

SEO Moz Extension सभी ब्लॉगर के लिए काफी महत्वपूर्ण tool है और इस extension का प्रयोग एक ब्लॉगर मुख्यतः अपने आर्टिकल या ब्लॉग को optimize करने के लिए करता है ताकि वह अपनी website की ranking को बढ़ा सके | साथ ही साथ इस extension का प्रयोग keyword research के लिए भी किया जाता है ताकि एक unique आर्टिकल लिखा जा सके |

यदि आप keyword research करके कोई unique आर्टिकल लिखते हैं तो उसके रैंक होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं और आपकी website में ज्यादा traffic आता है जिससे आपकी online earning भी ज्यादा होती है |

Moz Extension Download for Chrome

Moz Extension for Chrome या फिर Moz Bar for Chrome दोनों एक ही बात हैं और इसका इस्तेमाल करने के लिए इसे download करने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि यदि आप Chrome का प्रयोग कर रहे हैं तो उसमें आप Moz extension को आसानी से add कर सकते हैं |

  • इसके लिए आपको अपने chrome browser में दाहिनी ओर three dot (3 डॉट) पर क्लिक करना होता है
  • जिसे click करने के बाद आपके सामने एक list खुल जाती है जिसमें more tools पर click कीजिये
  • click करते ही आपके सामने एक list और खुल जायेगी जिसमें आपको extensions पर click करना होगा
  • click करते ही एक नयी window खुल जायेगी जिसमें बायीं ओर सबसे नीचे Open Chrome Web Store लिखा हुआ दिखेगा जिस पर आपको click करना है
  • उस पर click करते ही आप web store पर पहुँच जाते हैं, वहाँ आपको search bar दिखेगा जिसमें आपको moz लिखकर use खोजना है
  • Search करते ही सबसे ऊपर Moz Bar का Setup दिखेगा जिस पर आपको click करना है और Add to Chrome बटन दबाना है
  • Add to Chrome बटन दबाते ही यह extension आपके chrome के साथ जुड़ जाएगा

SEO Moz Extension

SEO Moz Extension के फायदे

यह extension अपनी algorithm की मदद से आपको बताता है कि आपकी website की ranking क्या है, आपकी website में कितने URL break हो चुके हैं, कितने page 404 show कर रहे हैं यानि page not found हो चुके हैं और इनके अलावा भी website में जितनी भी errors आती हैं यह tool सब कुछ बता देता है |

साथ ही साथ इस tool की मदद से आप high volume, high cpc तथा low competition keywords आसानी से खोज सकते हैं तथा उनका इस्तेमाल एक unique आर्टिकल लिखने में कर सकते हैं |

[su_divider top=”no”]

उम्मीद करते हैं कि SEO Moz Extension से सम्बंधित उपरोक्त जानकारी आपको पसंद आई होगी और आशा करते हैं कि यदि आप chrome का यह extension इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको जरूर पसंद आएगा और आपकी blogging journey में काफी हद तक आपकी सहायता भी करेगा |

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और शेयर करने के लिए आप किसी भी social media platform का use कर सकते हैं |

[su_divider]

Previous articleAquaponic Farming क्या है और इससे 1 दिन में कितना पैसा कमाया जा सकता है ?
Next articleAhrefs’ Backlink Checker क्या है और Ahrefs’ Keyword Explorer क्या काम करता है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here