How You Can Increase Adsense CPC on Blog [Increase Adsense Earning]

445

Adsense Kya Hai यह तप आप भलिभांति जानते ही होंगे और जिन्हें Adsense Approval मिल चुका है वे काफी खुस भी होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि आप Adsense की Earning कैसे बढ़ा सकते हैं (How You Can Increase Adsense Earning), यदि नहीं जानते तो यह लेख आपके लिए ही है जहाँ पर आज हम आपको बताने वाके हैं कि How You Can Increase Adsense CPC on Blog 

Google Adsense क्या है और Google Adsense Approval के बाद क्या करें – Tips & Tricks

वास्तव में होता यह है कि जब आपको Adsense Approval मिल जाता है तो आप सोचते हैं कि आपको प्रत्येक post पर High CPC मिलेगा लेकिन जब आप देखते हैं कि आपका CPC 0.01 या 0.02  डॉलर है तो आपको बहुत निराशा होती है, लेकिन अब आपको निराश होने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि आज आप जान जायेंगे कि Adsense का CPC कैसे बढ़ाएं |

उपरोक्त सभी बातें आपके लिए तब valuable हैं जब आप यह जानते हैं कि CPC क्या होता है और यदि आप यह नहीं जानते तो आपका पहला काम होना चाहिए कि आप यह जानें कि CPC Kya Hai?

CPC क्या है (What is CPC in Hindi) ?

CPC का मतलब होता है (CPC full form in Hindi) Cost Per Click और यह Adsense या फिर किसी भी Ads Networking Program से सम्बंधित हो सकता है, जब Google Adsense या अन्य कोई भी प्लेटफार्म आपकी Website, Blog या YouTube Channel पर किसी Advertiser के Ads को Adsense या अन्य Ads program के माध्यम से place करता है तो Publisher को एक ad click होने पर जितना भुगतान किया जाता है CPC (Cost Per Click) कहलाता है |

यदि आपके Online Platform फिर चाहे वह Website, Blog हो या आपका YouTube Channel पर Ads दिखाए जा रहे हैं तो उस स्थिति में 1 Ad पर click होने पर आपको जितना भुगतान किया जा रहा है वह CPC यानि Cost Per Click है |

मान लीजिये 1 दिन में आपकी Website, Blog या YouTube Channel पर 1000 Ads Show हुए जिनमें से 100 Ads पर Users द्वारा click किया गया और उस दिन आपका CPC 0.50 $ है तो 100 Ads पर click होने पर आपका 100*0.50 = 50 $ Revenue Generate होगा जिसका भुगतान आपको वह प्लेटफार्म करेगा जिसके माध्यम से आपने अपनी property पर Ads place किये हैं |

Note :- आपकी total earning के CPC के अलावा भी कई factors जैसे Page RPM, Page CTR, Page Views इत्यादि हो सकते हैं |

How to Increase Adsense Earning [ Adsense Earning कैसे बढ़ाएं ]

Adsense Earning को बढाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण factor जो है वह है CPC (Cost Per Click) क्योंकि देखा अक्सर यह गया है कि जब आपको आपके Website, Blog या YouTube Channel पर High CPC मिलता है तो आपकी Adsense Earning स्वयं Increase हो जाती है इसलिए जो कोई user यह खोज रहा है कि How to Increase Adsense Earning तो उसका यह जानना वेहद जरूरी है कि आप CPC को बढ़ा लीजिये आपकी Adsense Earning खुद बढ़ जायेगी |

How You Can Increase Adsense CPC on Blog

Adsense CPC को बढाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप अपने प्लेटफार्म जहाँ पर आप ads लगा रहे हैं वहां पर लगाये जाने वाले ads की संख्या को कम कर दीजिये जिससे आपका CPC बढ़ सकता है और इसके पीछे जो basic फंडा है वह है Demand Vs Supply क्योंकि जब भी कोई advertiser गूगल से बोलता है कि मुझे अपनी यह ad particularly X website पर दिखानी है तो गूगल ऐसा ही करता है जिसके लिए वह advertiser से अच्छी खासी रकम charge करता है और अपनी income के आधार पर ही गूगल publisher को भी पैसा देता है |

How to Increase Adsense Earning

उपरोक्त से निष्कर्ष यह निकलता है कि अपने ऑनलाइन प्लेटफार्म की डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ा लीजिये कि Advertiser खुद आपके प्लेटफार्म पर अपने ads दिखाने के लिए approach करें और गूगल आपके प्लेटफार्म पर High CPC Ads दिखाए |

  • Content की quantity पर ज्यादा focus ना करके content की quality पर ध्यान दें क्योंकि जिस प्लेटफार्म पर Quality Content होता है गूगल वहां पर Quality Ads ही place करता है जिनका CPC High होता है
  • उन सभी ads categories को ब्लॉक कर दीजिये जो आपकी Niche से सम्बंधित नहीं हैं
  • Ads की Sensitive Categories को Disable कर दीजिये क्योंकि ऐसा करने पर definitely आपका CPC Increase हो जाएगा
  • सुनिश्चित करें की आपके Online प्लेटफार्म पर Ads की सभी categories के ads जैसे Display Ads, Contextual Ads, Video Ads और Native Ads सही मात्रा में place किये गए हों | यदि आप ऐसा करते हैं तो इनका competition बढ़ जाएगा और आपके प्लेटफार्म पर ads दिखाने के लिए इन्हें high CPC देना होगा
  • सुनिश्चित करें कि आपकी website और blog दोनों ही desktop के साथ-साथ mobile friendly भी होनी चाहिए क्योंकि आज के समय में website, blog और YouTube पर आने वाला maximum traffic मोबाइल से आता है
  • CPC increase करने के लिए जरूरी है कि Ad Placement ठीक तरह से हो

Increase Adsense Earning [Basic Steps] – Blog पर AdSense Earning कैसे बढ़ाए ?

Increase Adsense Earning quick tips

  1. Low CPC Ads को अपने Adsense Account पर block कर दीजिए
  2. उन सभी Ad Categories को disable कर दीजिये जो आपकी Niche से related नहीं हैं 
  3. Display Ads, Contextual Ads, Video Ads और Native Ads इत्यादि सभी प्रकार के ad format के ads को place करें 
  4. Responsive Ads लगाएं 
  5. Manual Ads के साथ साथ Auto Ads भी लगाएं लेकिन इस बात का ध्यान अवश्य रहे कि Ads की quantity कम हो 
  6. Ad Placement CPC बढाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण factor है इसलिए ads की placement ठीक तरह से करें 
  7. Website, blog या YouTube Channel हमेशा मोबाइल फ्रेंडली होना चाहिए 
  8. High CPC Keywords का प्रयोग करें 
  9. यदि आपकी website अंग्रेजी में है तो प्रयास करें कि आपके पास जो traffic आये वह Tear 1 country से हो क्योंकि Tear 1 Countries जैसे US, UK, Canada में हमेशा High CPC मिलता है  
  10. यदि आपकी हिंदी वेबसाइट है तो प्रयास यह करें कि आप जो भी keywords इस्तेमाल कर रहे हैं वे अंग्रेजी भाषा में लिखे हों 

How to Increase Adsense Earning [Tips By Google]

  • अपने प्लेटफार्म पर Unique Content डालें 
  • Website, Blog या YouTube Channel को दिलचस्प बनायें 
  • आपके प्लेटफार्म पर लोग बापस कैसे आएं यह सोचें और लोगों को बापस लाने के तरीके खोजें और अपने प्लेटफार्म पर इस्तेमाल करें 
  • अपने प्लेटफार्म को optimize करें ताकि वह तेजी से load हो सके और उसमें दिखने वाले ads भी proper load हो सकें 

Conclusion [Increase Adsense Earning]

उपरोक्त इस लेख में आपने जाना कि Adsense Earning को कैसे बढ़ाये (How to Increase Adsense Earning) ? यहाँ पर हमने आपके साथ CPC (Cost Per Click) को बढ़ाने से सम्बंधित tips शेयर की हैं जिनकी सहायता से आप CPC बढ़ाकर अपनी Adsense Earning को बढ़ा सकते हैं | आशा करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर अवश्य करें क्योंकि आपका 1 like और शेयर हमें अन्य लेख लिखने के लिए प्रेरित करता है |

 

Previous articleGoogle Adsense क्या है और Google Adsense Approval के बाद क्या करें – Tips & Tricks
Next articleYouTube Kids [ Content for Kids ] – A safer online experience for kids

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here