Website kya hota hai & Website Design kya hota hai ?

390

क्या आप जानते हैं कि वेबसाइट क्या है/Website kya hota hai (What is Website in Hindi), Website कितने प्रकार के होते हैं और वेबसाइट को कैसे एवं किसलिए बनाया जाता है | ये सभी सवाल बहुत basic से हैं और कभी ना कभी ऐसे सवाल मन में अचानक जन्म ले लेते हैं | सवाल भले ही साधारण है लेकिन जब हम इनके जबाब के बारे में सोचते हैं तो एक बार तो मन सोचता ही है कि इनके सही जबाब क्या हो सकते हैं |

इस आर्टिकल में हम उपरोक्त से समबन्धित जानकारियां देने वाले हैं, यहाँ हम जानेंगे Website kya hota hai, Website Design kya hota hai और वेबसाइट को कैसे बनाया जाता है | यदि आपके मन में भी इस उपरोक्त सभी सवालों को जानने की इच्छा है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए | ये सभी जानकारियां भले ही साधारण हो लेकिन इन्हें जानना भी बहुत जरूरी है क्योंकि ना जाने कब वो समय आ जाये जब इनके जबाब आपको कभी भी कहैं ना कहैं देने पड़ जाएँ |

इन्टरनेट के इस दौर में आप प्रतिदिन अपने मोबाइल या कंप्यूटर से किसी ना किसी प्रकार की जानकारी अवश्य प्रदान करते होंगे, क्या आपने कभी सोचा है कि उन सभी सवालों के जबाब जो आपको एक ही click पर मिल जाते हैं कहाँ से आते हैं और कहाँ store होते हैं | इस जानकारी का सीधा लिंक website से ही है, तो चलिए विस्तार में जानते हैं कि वेबसाइट क्या है (Website kya hota hai ) ?

Website kya hota hai (Website in Hindi)

Website बहुत सारे Web Pages या Web Resources का एक संग्रह (collection) है जहाँ से इनफार्मेशन गूगल के जरिये उनके readers तक पहुँचती है | साधारण भाषा में आप इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि Website एक ऐसी location है जहाँ पर ढेर सारे web pages को रखा जाता है और उन सभी web pages में बहुत सारी इनफार्मेशन इकट्ठी रहती है |

आप जो यह जानकारी Website kya hota hai पढ़ रहे हैं इससे सम्बंधित पूरी जानकारी एक web page में इकट्ठी है जो आपको दिख रहा है और यह webpage एक website का एक छोटा सा हिस्सा है | यह web page गूगल के जरिये जो आप तक पहुंचा है मुख्य वेबसाइट www.explanationinhindi.com से निकलकर ही आपको दिख रहा है | यदि आप वेबसाइट के दिए गए link पर click करते हैं तो आप पूर्ण website और उसमें linked सभी छोटे-छोटे web pages को देख सकेंगे |

किसी भी वेबसाइट को open करने या फिर उसमें रखी जानकारियों को पढने के लिए एक web browser (Google chrome, Opera mini, Firefox, UC Browser) की आवश्यकता पड़ती है जो कि प्रत्येक मोबाइल या कंप्यूटर पर पहले से ही होती है और यदि आपकी डिवाइस में कोई भी web browser नहीं है तो आप use इन्टरनेट के माध्यम से आसानी से download करके install भी कर सकते हैं |

प्रत्येक वेबसाइट को पहचानने के लिए उसका एक रजिस्टर्ड unique name होता है जिसे domain name कहा जाता है | जैसे कि इस वेबसाइट (https://explanationinhindi.com/) में explanation in hindi वेबसाइट का domain name है और यही इसकी पहचान है |

यह भी जानिये :- Domain kya hai तथा Domain Name Search कैसे करें ?

Website Design kya hota hai ?

जिस प्रकार मनुष्य की शोभा शरीर में कपडे डालने से बढती है ठीक उसी प्रकार वेबसाइट का अच्छा दिखना उसके डिजाईन पर निर्भर करता है | जब हम किसी वेबसाइट को एक अच्छा रूप देते हैं उसके अन्दर के collection को ठीक प्रकार से manage करके रखते हैं तो वह Website का design करना कहलाता है |

वेबसाइट दिखने में जितनी ज्यादा अच्छी होगी उसके अन्दर का content जितना well organized होगा वह readers को उतना ही ज्यादा आकर्षित करेगा | यह बात भी बिल्कुल सच है कि पूरी वेबसाइट उस पर डाले गए unique content की वजह से ही गूगल में रैंक होती है लेकिन उसके साथ- साथ यह बात भी कोई नहीं झुटला सकता है कि वेबसाइट का गूगल में रैंक करने के लिए website का design भी एक मुख्य factor है |

यह भी जानिये :- How to make a Website free – वेबसाइट कैसे बनायें ?

How to make a Website free – वेबसाइट कैसे बनाएं ?

वेबसाइट कितने प्रकार की होती हैं (How many types of website are) ?

अभी तक आपने यह जाना कि वेबसाइट क्या है (Website kya hota hai) ? अब आप जानेंगे कि वेबसाइट कितने प्रकार की होती हैं ?

  1. Search Engine और Portals
  2. Informational Websites
  3. Personal Websites और Blogs
  4. Blogs and Online Diaries
  5. Company Websites
  6. Forums
  7. Online Shops and Auctions Websites
  8. Social Networking

वेबसाइट के उपरोक्त प्रकारों के सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए दिए गए link पर click कीजिये – Click Here

वेबसाइट का इतिहास क्या है (History of Website in Hindi)

वेबसाइट का इतिहास शुरू होता है www (वर्ल्ड वाइड वेब) के आविष्कार के साथ और यह आविष्कार 1989 में, CERN में काम करते हुए, ब्रिटिश वैज्ञानिक टीम बेर्नेर्स–ली ने किया था | यह दुनिया भर के विश्वविद्यालयों और संस्थानों में वैज्ञानिकों के बीच स्वचालित सूचना-साझाकरण की मांग को पूरा करने के लिए विकसित किया गया था |

History of Website in Hindi

क्या आपके मन में भी दुनिया की पहली वेबसाइट को देखने की इच्छा जागृत हो रही है ? जब मुझे उपरोक्त का पता चला था तो मैं तो पहली वेबसाइट को देखने के लिए बहुत उत्साहित था | यदि आप भी जानना चाहते हैं कि पहली वेबसाइट कैसी दिखती थी और use देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए link पर click करके आप भी वह website देख सकते हैं |

World First Website

वेबसाइट के फायदे (Benefits of a Website in Hindi)

  • वेबसाइट के माध्यम से आप अपने विचार और ढेर सारी मुख्य जानकारियां अन्य लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं
  • यदि आप एक व्यापारी हैं वेबसाइट के माध्यम से आप अपने व्यापार को ऑनलाइन लाकर अपना मुनाफा बढ़ा सकते हैं
  • वेबसाइटो की मदद से आप बहुत सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं और देश विदेश में क्या चल रहा है आसानी से जान सकते हैं
  • वेबसाइट के जरिये आप ढेर सारा पैसा भी कमा सकते हैं

2022 में घर बैठकर इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

FAQs

वेबसाइट क्या है (Website kya hota hai) / Website का अर्थ क्या है ?

ढेर सारे वेब पेजों का संग्रह/कलेक्शन Website कहलाता है और इस collection में बहुत सारे Web Pages आपस में एक दूसरे से linked होते हैं जिसे internal linking कहा जाता है और यदि आपके इस collection में कोई ऐसा link हो जो आपको आपके किसी web page पर ना ले जाकर अन्य किसी website पर ले जाता है वह लिंक extremal link कहलाता है |

वेबसाइट की क्या आवश्यकता है ?

वर्तमान समय में Online जितने भी कार्य होते है, उन सभी के लिए हम किसी ना किसी वेबसाइट पर निर्भर रहते हैं । आप किसी भी प्रकार की जानकारी जानने के लिए Internet पर सर्च करते हैं और परिणाम के तौर पर आपको ढेर सारी वेबसाइट मिलती हैं जिनमें से आपको किसी एक या बहुत सारी वेबसाइटो में आपकी जानकारी से सम्बंधित जबाब मिल ही जाता है |

उपरोक्त को देखते हुए आप वेबसाइट की importance और आवश्यकता दोनों का ही पता लगा सकते हैं |

[su_divider top=”no” style=”dotted”]

उपरोक्त आर्टिकल में आपने जाना कि Website kya hota hai है, यह कितने प्रकार के होते हैं, इसके क्या फायदे हैं और अन्य बहुत सारी जानकारियां जो आपके कभी ना कभी काम आ सकती हैं | हम उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त प्रत्येक जानकारी आपको पसंद आई होगी, यदि आपको भी लगता है कि यह जानकारी अन्य लोगों तक भी पहुंचे तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |

[su_divider style=”double”]

 

Previous articleHow to delete YouTube Channel in Hindi – [ How-to Guide for 2022 ]
Next articleभाषा किसे कहते हैं (Bhasha Kise kahte hain) – परिभाषा, भेद और उदाहरण [ 2022 ]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here