Fixed Deposit क्या होता है और इसके कितने प्रकार हैं तथा कैसे करें Online FD ?

504

क्या आप जानते हैं कि Fixed Deposit क्या होता है और कितने प्रकार का होता है और यदि हम Fixed Deposit करना चाहें तो Online FD कैसे कर सकते हैं ? अगर आप उपरोक्त किसी भी जानकारी से वंचित हैं और आप यह चाहते हैं कि आपके पास Fixed Deposit से सम्बंधित पूर्ण जानकारी हो तो आप यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें |

उपरोक्त सभी जानकारियों के साथ साथ इसी लेख में हम आपको अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे FD के क्या फायदे होते हैं , FD के क्या नुकसान होते हैं, आपको Fixed Deposit कब करना चाहिए, Fixed Deposit करना चाहिए या नहीं, Fixed Deposit करना है तो कैसे आप घर बैठकर बिना बैंक जाए Online FD करवा सकते हैं इत्यादि बताने वाले हैं |

Fixed Deposit क्या होता है ?

अगर Fixed Deposit का सीधा सीधा मतलब निकाला जाये तो Fixed का मतलब होता है “निश्चित” और Deposit का मतलब होता है “जमा करना” और यदि बैंकिंग की भाषा में इसे समझा जाए तो इससे यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि यदि हम अपनी income का एक fix हिस्सा किसी निश्चित अवधि के लिए बैंक में जमा करके रखते हैं तो बैंक हमें उसके बदले एक Fixed व्याज दर देता है |

अवधि पूर्ण होने पर हमें वह सभी amount जो हमने Fixed Deposit के रूप में जमा किया है और उस पर बैंक द्वारा जितना भी व्याज मिला है जोड़कर एक साथ मिल जाता है |

उपरोक्त को एक साधारण से उदाहरण की सहायता से समझते हैं, मान लीजिये आपने किसी भी बैंक में अपना Saving Account खुलवाया हुआ है और उस अकाउंट में आपने कुछ पैसे रखे हैं जो आप कुछ समयावधि के लिए खर्च नहीं करना चाहते हैं और यदि आप उस पैसे को Fixed Deposit में जमा करवा देते हैं तो अवधि पूर्ण होने पर आपके पैसों में स्वयं वृद्धि हो जायेगी और यह वृद्धि वह होगी जो बैंक द्वारा आपके Fixed Deposit पर एक निश्चित व्याज दर पर व्याज दिया गया है |

अगर आपके पास कुछ पैसा ऐसा है जिसे आपने अभी तक अपने बैंक में जमा नहीं करवाया है और जिसे आप अभी कुछ समय तक खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आप उस पैसे को बैंक में जमा करके भी Fixed Deposit कर सकते है |

अब Fixed Deposit को कुछ आंकड़ों की मदद से भी समझते है जिसे समझने के बाद आपके मन में पैदा हो रहे सभी सवालों का जबाब आपको मिल जाएगा |

मान लीजिये आपके Saving Account में एक लाख रूपए (Rs. 1,00,000) जमा हैं और आप इस रूपए को 6 महीने या साल भर तक खर्च नहीं करना चाहते हैं और आप इसे Fixed Deposit के रूप में अपने खाते में ही जमा करवा देते हैं तो आपका यह पैसा आपके Account में ही सुरक्षित रहता है लेकिन बैंक आपको आपके इस Amount पर एक व्याज दर से व्याज देने लगता है |

बैंक द्वारा निश्चित किया गया व्याज दर Fixed Deposit की समयावधि पर निर्भर करता है जो कि 2 % से लगभग 7 % तक ऊपर नीचे हो सकता है |

Fixed Deposit Interest Rate – 

समयावधि साधारण जमाकर्ता हेतु व्याज दर सीनियर सिटीजन हेतु व्याज दर
1 वर्ष से 400 दिन 5.50 % 6.00 %
400 दिन से 2 साल 5.50 % 6.00 %
2 साल से 3 साल 5.55 % 6.05 %
3 साल से 5 साल 5.65 % 6.30 %

Fixed Deposit Meaning in Hindi

जैसा कि उपरोक्त बतया ही गया है कि Fixed का मतलब होता है “निश्चित” और Deposit का मतलब होता है “जमा करना” तो इसका मतलब यह है कि Fixed Deposit आपको एक निश्चित (Fixed) अवधि के लिए Money इन्वेस्ट करने और Fixed Interest Rate पर रिटर्न प्राप्त करने की सुविधा देता है, जो की Saving Account से ज्यादा होता हैं |

Fixed Deposit के कई अन्य मतलब जैसे सावधि जमा, मीयादी जमा, Term Deposit इत्यादि भी हैं या कहा जा सकता है कि Fixed Deposit को उपरोक्त इन नामों से भी जाना जाता है |

Types of Fixed Deposit (Fixed Deposit कितने प्रकार का होता है) ?

मुख्यतः Fixed Deposit 2 प्रकार के होते हैं, पहला Regular Fixed Deposit और दूसरा Tax Saving Fixed Deposit जिन्हें आगे इसी लेख में हम संक्षिप्त रूप में जानेंगे |

Regular Fixed Deposit

Regular Fixed Deposit में न्यूनतम समय सीमा 7 दिन की होती है जिसमें आप अपना पैसा 7 दिनों के लिए भी जमा करके बैंक से उसका व्याज प्राप्त कर सकते हैं जिसमें Minimum Amount 100 रूपए होती है और इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं होती है जिसका मतलब यह है कि आप अधिकतम कितना पैसा भी कितने भी समय के लिए जमा कर सकते हैं |

Minimum Amount – 100 रूपए 

Maximum Amount – No Limit*

Tax Saving Fixed Deposit

Tax Saving Fixed Deposit में आपको अपना पैसा 5 सालों तक Fix Deposit करके रखना होता है और इसे Fix रखकर आप अपना Tax भी बचा सकते हैं | Tax Saving Fixed Deposit की एक मुख्य Condition यह होती है कि आप इस Fix Deposit को इसकी समयावधि पूरा होने से पहले तोड़ नहीं सकते हैं |

Tax Saving Fixed Deposit में Minimum Amount 100 रूपए होता है और Maximum आप 1.5 लाख रूपए तक Fixed Deposit कर सकते हैं |

Tax Saving Minimum Amount :- Rs. 100

Tax Saving Maximum Amount :- Rs. 1.5 lakh

Fixed Deposit किस Bank में जमा करें [Which Bank Is Best For Fixed Deposit] ?

Fixed Deposit करने से पहले अच्छे बैंक को चुनने से ज्यादा जरूरी है Interest Rate पर research करना और इस research के आधार पर आपको पता लगाना होगा कि जिस समय आप Fixed Deposit कर रहे हैं उस समय किस बैंक में कितना interest rate चल रहा है | जिस बैंक में आपको interest rate सबसे ज्यादा मिले आप उस बैंक का चुनाव करके Fixed Deposit करवा सकते हैं |

Interest Rate से सम्बंधित research करने के लिए आप गूगल, बैंक वेबसाइट या फिर इन्टरनेट बैंकिंग का सहारा ले सकते हैं |

Fixed Deposit के क्या फायदे हैं (Advantages of Fixed Deposit in Hindi)

उपरोक्त इस लेख में आपने जाना कि Fixed Deposit क्या होता है और इसके कितने प्रकार होते हैं लेकिन इसके साथ साथ आपका यह जानना भी बहुत जरूरी है कि Fixed Deposit के क्या फायदे होते हैं और आपको Fixed Deposit क्यों करना चाहिए |

  • अगर आपकी income आपके खर्चों की तुलना में ज्यादा है और आप अपना बचा हुआ पैसा अपने Saving Account में रखते हैं तो आपको अपना पैसा Fixed Deposit में जमा कर लेना चाहिए क्योंकि Saving Account में पैसे रखने के वजाए Fixed Deposit करने पर व्याज ज्यादा मिलता है 
  • Fixed Deposit करने पर आपके पास एक Certain Amount of Money आपके Account में सुरक्षित रहता है जिसे आप भविष्य में अपनी जरूरतों के अनुसार खर्च कर सकते हैं 
  • Fixed Deposit करने पर आपका पैसा बैंक के secure system में सुरक्षित हो जाता है जो कि Hackers की पहुँच से बहुत दूर होता है 
  • पैसों की जरूरत होने पर आप अपने पैसे को Maturity से पहले भी प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इससे आपको मिलने वाले व्याज पर प्रभाव पड़ सकता है 

Fixed Deposit के क्या नुकसान हैं (Disadvantages of Fixed Deposit) ?

आप जानते ही होंगे कि Fixed Deposit बैंक की एक service है और यह टेक्नोलॉजी की मदद से ही संभव हो पायी है | जहाँ पर टेक्नोलॉजी की बात आती है तो टेक्नोलॉजी के फायदों के साथ साथ उसके कुछ नुकसान भी जरूर होते हैं इसलिए Fixed Deposit क्या होता है और Fixed Deposit के फायदों के साथ साथ हम Fixed Deposit के नुकसानों से सम्बंधित चर्चा भी अवश्य करेंगे |

  • Fixed Deposit पर मिलने वाला Interest हमेशा Taxable होता है 
  • Fixed Deposit करवाने पर यदि आप उसका पूर्ण लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपका पैसा एक समयावधि के लिए Lock कर दिया जाता है और Tax Saving FD के लिए यह अवधि 5 वर्ष है 
  • अगर आपने Fixed Deposit किसी बैंक की शाखा में जाकर किया है तो आपको इसे तुडवाने के लिए भी बैंक की शाखा में ही जाना पड़ेगा 

एफडी अकाउंट खोलनें हेतु आवश्यक दस्तावेज

  1. पहचान का प्रमाण (Proof of Identification)
  2. निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
  3. पैन कार्ड की छाया प्रति (Photocopy of PAN Card)
  4. पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  5. फिक्स्ड डिपाजिट (FD) फॉर्म Fixed Deposit (FD) Form
  6. आप जितने रुपयों की FD करवाना चाहते है, उसका चेक (Check the amount of FD)

Conclusion [Fixed Deposit क्या होता है]

उपरोक्त इस लेख में आपने जाना कि Fixed Deposit क्या होता है, यह कितने प्रकार का होता है, इसके क्या फायदे और क्या नुकसान हैं इत्यादि | अगर आपने यह लेख पूरा पढ़ा है तो अब आप अच्छी तरह समझ चुके होंगे कि Fixed Deposit क्या होता है और आपको यह करवाना चाहिए या नहीं |

अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को शेयर अवश्य करें क्योंकि आपके द्वारा किया गया शेयर हमें इस तरह के उपयोगी लेख लिखने को प्रेरित करता है |

Previous articleHow to Start A Blog and Make Money – Blogging for Beginner’s Complete Guide 2023
Next articleRecurring Deposit क्या होता है और क्या हैं इसके फायदे और नुकसान ? [ Quick Information ]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here