Online Business Ideas in Hindi – Online Paise कमाने के 9 Genuine तरीके

636

आप चाहे नौकरी करें या व्यापार दोनों को करने के लिए लगन और मेहनत की आवश्यकता होती है लेकिन दोनों के बीच अंतर यह यह कि नौकरी में आप किसी के नीचे दब कर काम करते हैं और वहीँ दूसरी ओर व्यापार में आप खुद के मालिक होते हैं | व्यापार ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है बस आवश्यकता होती है आपको आपके अन्दर झाँकने की और छुपे हुए टैलेंट को पहचानकार बाहर लाने की |

आज का यह लेख उन सभी के लिए होने वाला है जिनकी रुचि technology इत्यादि की ओर ज्यादा है और उन्हें तकनीकों का थोडा बहुत ज्ञान भी है | जी हाँ, आज के लेख में हम Online Business Ideas in Hindi से सम्बंधित जानकारी देने वाले हैं जहाँ पर आप कुछ ऐसे व्यापार से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करेंगे जिन्हें घर बैठकर ही ऑनलाइन किया जा सकता है और ढेर सारे पैसे कमाए जा सकते हैं |

Online Business Ideas Hindi

यह भी जानिए :- 2022 में घर बैठकर इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

List of Online Business Ideas in Hindi

  • E-Commerce Websites में Seller बनें (ऑनलाइन विक्रेता बनें)
  • Affiliate Marketing करें और ढेर सारे पैसे कमाएं
  • Blogging करके Online Piase कमाएं
  • YouTube Channel बनाकर कर सकते हैं अच्छी कमाई
  • E Books store खोलें
  • Domain खरीद कर बेचने का व्यवसाय करें
  • Digital Marketing करें
  • Online Coaching Start कर सकते हैं
  • Freelancing से कमाएं पैसे

E-Commerce Websites में Seller बनें

वर्तमान समय में यह आईडिया Best Online Business Ideas in Hindi के अन्तर्गत शामिल किया गया है और इसका कारण यह है कि आजकल यह trending में है और कई लोग इसे follow करके अपना व्यवसाय आरम्भ कर रहे हैं और जो पहले से व्यवसायी हैं वो इस तकनीक को अपनाकर अपना business बढ़ा रहे हैं | यदि आप भी कोई नया व्यवसाय आरम्भ कर रहे हैं या फिर आपका पहले से ही कोई व्यवसाय है और आप उसकी growth चाहते हैं तो आप भी E Commerce Websites में Seller अवश्य बनें |

E- Commerce Websites में Seller कैसे बनें ?

यदि आपको लगता है कि आपके पास कोई uniqe product है और use बेचा जा सकता है तो आप यह व्यवसाय आसानी से कर सकते हैं | भारत में कई ऐसी E Commerce Websites है जो यह ऑफर करती हैं कि आप उनके साथ जुड़ें और उनके साथ साथ आपका भी मुनाफा हो | आपने Flipkart, Amazon, Tribes India, Snapdeal, Paytm, Myntra इत्यादि के बारे में तो सुना ही होगा |

उपरोक्त सभी websites ऑफर करती हैं कि आप उनके पार्टनर बनें जिससे उनके मुनाफे के साथ साथ आपका भी मुनाफा हो | इस लेख में हम Flipkart का उदाहरण देते हुए आपको बता रहे हैं कि E- Commerce Websites में Seller कैसे बनें ?

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट flipkart.com को open कर लीजिये
  • Home Page पर Menu में आपको Become a Seller का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको click करना है

how to become seller on e commerce website

  • Click करते ही आप एक नए पेज Flipkart Seller Hub पर redirect हो जायेंगे जहाँ पर आपको Start Selling पर click करना है

flipkart seller hub

  • Start Selling पर click करते ही आपको Register करना होता है जहाँ पर आप अपनी सभी details सावधानीपूर्वक भरें और Register and Continue पर click कर दें
  • Register and Continue पर click करते ही आप ऑफिशियली Flipkart के पार्टनर बन जाते हैं

e commerce website me seller kaise banen

  • अब आपको DISPLAY & PICKUP DETAILS भरनी हैं जिसके बाद continue पर click करना है
  • Click करते ही आप ONBOARDING DASHBOARD पर पहुँच जाते हैं जहाँ पर आप अपने products लिस्ट कर सकते हैं और सम्बंधित सभी settings कर सकते हैं

Affiliate Marketing – Best Online Business Ideas in Hindi

जी हाँ, आप एफिलिएट मार्केटिंग को भी एक व्यवसाय के रूप में कर सकते हैं और यहाँ से कमा सकते हैं ढेर सारे पैसे क्योंकि वर्तमान समय में यदि आप टेक्नोलॉजी में बढ़ते हुए विकास को देखते हुए अपना व्यवसाय आरम्भ करते हैं तो उस व्यवसाय में सफल होने की संभावनाए बढ़ जाती हैं |

affiliate marketing se Instagram pe Paise Kaise Kamaye

यदि आप नहीं जानते कि Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो आपको यह अवश्य पढना चाहिए –

What is Affiliate Marketing in Hindi और क्या इससे पैसे कमाए जा सकते हैं ?

Flipkart Affiliate Programme से भी कमाए जा सकते हैं पैसे, जानिये कैसे ?

Online Business Ideas in Hindi के अन्तर्गत ब्लॉगिंग भी अच्छा विकल्प है

सरकारी नौकरी को पाने की दौड़ में कुछ लोग सफल हो पाते हैं और कुछ लोग असफल हो जाते हैं क्योंकि प्रत्येक को सरकारी नौकरी मिले यह संभव नहीं है | जो लोग इस दौड़ में असफल हो जाते हैं उनके लिए ब्लॉगिंग एक सुनहरा मौका है क्योंकि ब्लॉगिंग एक ऐसा क्षेत्र हैं जहाँ पर full time blogging करके आप एक सरकारी कर्मचारी से ज्यादा सफल हो सकते हैं और उससे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं |

तो आज ही जानें कि Blogging kya hai और  blogging kaise start karen ?

यदि आपको किसी विषय में अच्छा ज्ञान है और आपको लगता है कि वह ज्ञान आपको बाँटना चाहिए तो आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अपना career बना सकते हैं क्योंकि यहाँ पर भी वही लोग सफल होते हैं जो मेहनत करते हैं |

यह अवश्य पढ़ें :- Long Term Blogging Success Tips in Hindi

YouTube Channel बनायें और कमाएं लाखों रूपए

अब आप यह सोच रहें होंगे कि YouTube Channel बनाकर कोई लाखों रूपए कैसे कमा सकता है तो हम आपको बता दें कि बस YouTube Channel बनाकर कोई लाखों रूपए नहीं कमा सकता है , रूपए कमाने के लिए प्रत्येक क्षेत्र में मेहनत की आवश्यकता होती है और यहाँ पर भी आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है | इस क्षेत्र में आप अपने YouTube Channel को एक व्यवसाय के रूप में आरम्भ कर सकते हैं जहाँ पर आप कई विषयों पर जानकारी दे सकते हैं |

आज के समय में YouTube एक ऐसा platform हैं जहाँ पर लाखों Youtubers है और जिनमें से कई सफल व्यवसायी भी बन चुके हैं और लाखों करोड़ों रूपए कमा रहे हैं | कई YouTubers तो अपना इतना बड़ा Studio खोल चुके हैं जो कि देखने लायक है और उस studio में वे हजारों लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं |

यदि आप अपना YouTube Channel आरम्भ करना चाहते हैं तो आपको यह पढना चाहिए –

  1. 2022 में यूट्यूब चालू करना है, कैसे करें? How to Create a YouTube Channel
  2. Top 11 High Income YouTube Channel Ideas 2022 जो आपको कर देंगे मालामाल

High Income YouTube Channel ideas

Online Business Ideas in Hindi के अन्तर्गत आप E Books Store खोल सकते हैं

आज का समय ऐसा है जब लोग पढने के लिए कागजों वाली किताबें बढ़ने के बजाय E Books पढना पसंद करते हैं और इसका मुख्य कारण यह है कि आपको किताबें इधर से उधर ले जाने की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि E Books किसी भी किताब की एक इलेक्ट्रॉनिक कॉपी होती है जिसे आप अपने मोबाइल, लैपटॉप इत्यादि डिवाइस में store करके रख सकते हैं और आपको जब भी पढने का मन हो या समय मिले तो आप इन्हें अपनी डिवाइस में ही पढ़ सकते हैं |

उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए आप E Books Store का व्यवसाय आरम्भ कर सकते हैं और यह Online Business Ideas in Hindi के अन्तर्गत व्यवसाय का एक वेहतर विकल्प है | इसके लिए आपको अपनी एक website बनानी होगी जिसमें आप E Books क store करेंगे और readers को एक platform मिल जायेगा जहाँ से वे E books access कर सकेंगे |

यह पढ़ें :- 

इस व्यवसाय को करने के लिए आपको books के owner से permission लेकर उसकी इलेक्ट्रोनिक कॉपी तैयार करनी होगी ताकि उसे लोग खरीद सकें ओकर पढ़ सकें |

Purchase & Sell Domains

Domains की आवश्यकता प्रत्येक website holders को पड़ती है और यह जरूरी भी है ऐसे में लोग अच्छा domain पाने का प्रयास करते हैं और इसका फायदा उठाकर आप अपना व्यवसाय आरम्भ कर सकते हैं | अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें करना क्या होगा ?

आपको इस व्यवसाय के लिए एक platform की आवश्यकता होगी जहाँ पर आप खरीदे हुए domains को रखकर वहां से उसे बेच सकें और इसके लिए सबसे अच्छा platform एक website ही है इसलिए आप अपनी खुद की एक website बना सकते हैं |

अब आप अपनी skills का प्रयोग कर GoDaddy, Holsinger, HostGator इत्यादि websites से कम दाम पर अच्छे domains खरीद लीजिये और उन्हें अपने पास store कर लीजिये और बाद में उन्हें अपनी website के माध्यम से उनके डाम बढ़ाकर बेच दीजिये | लेकिन आपको ऐसे domains का चुनाव करना है जो किसी ना किसी से relevant हों और उन्हें बेचने में परेशानी ना हो |

यह भी जानिये :- 

  1. Domain kya hai तथा Domain Name Search कैसे करें ?
  2. Domain Meaning in Hindi और xyz domain free में कैसे लें ?

Digital Marketing एक अच्छा विकल्प है Online Business Ideas in Hindi के अन्तर्गत

अगर आपने digital marketing के बारे में पढ़ा है और उसका आपको अच्छा ज्ञान है तो आप Digital Marketing को भी अपना व्यवसाय बना सकते हैं और एक अच्छा digital marketer बनकर इस व्यवसाय से लाखों रूपए कमा सकते हैं | अब आप यह जानने का प्रयास करेंगे कि Digital Marketing क्या है ?

अपनी वस्तुएं और सेवाओं की मार्केटिंग डिजिटल साधनो से करने की प्रतिक्रिया को डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है और इस मार्केटिंग को करने के लिए  इंटरनेट, कंप्यूटर, मोबाइल फ़ोन , लैपटॉप इत्यादि सभी इसके माध्यम हैं | आसान शब्दों में कहा जाए तो डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट पर डिजिटल तकनीकों के इस्तेमाल में आने वाले प्रोडक्ट या सेवाओं की मार्केटिंग होती है |

Digital Marketing कैसे करें ?

Online Coaching Start करें

यदि आपको किसी विषय में अच्छा ज्ञान है और आपको लगता है कि यह ज्ञान आप बाँट सकते हैं, इस सोच के साथ यदि आपके मन में कभी ख्याल आया हो कि आपको इससे सम्बंधित व्यवसाय करना चाहिए और आप Online Business Ideas in Hindi के बारे में खोज रहे हैं तो यह लेख आपके काम का हो सकता है |

आप अपना ज्ञान बढ़ाने और उसे बाँटने के लिए Online Coaching एक व्यवसाय के रूप में Start कर सकते हैं, इस Coaching में आप पढ़ाकर पैसे बना सकते हैं |

coaching classes kaise start kare

Online Coaching से पैसे कमाने के कई माध्यम हैं –

  1. YouTube पर channel बनाकर पढ़ा सकते हैं जिसमें आप एक pro course बनाकर उसकी फीस तय कर सकते हैं
  2. Advertisement से पैसे कमा सकते हैं
  3. Guest Lecture लेकर पैसे कमा सकते हैं

Freelancing है Online Business Ideas in Hindi के अन्तर्गत एक बेहतर विकल्प

जी हाँ, Freelancing को भी व्यवसाय बनाया जा सकता है और एक फ्रीलांसर बनकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं | यदि आप इन्टरनेट की दुनिया से जुड़े हुए हैं तो आप अवश्य जानते होंगे कि Freelancing क्या होती है, एक freelancer क्या होता है और उसका काम क्या होता है | यदि नहीं जानते तो भी कोई बड़ी बात नही है क्योंकि इससे सम्बंधित जानकारियां आप बस एक लेख पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं जिसका link नीचे दिया जा रहा है |

What is Freelancer in Hindi

यह जानिए :-  Freelancer kya hai (What is Freelancer in Hindi), इससे घर बैठे पैसे कैसे कमाएं ?

Conclusion

आशा करते हैं कि उपरोक्त लेख Online Business Ideas in Hindi – Online Paise कमाने के 9 Genuine तरीके आपको पसंद आया होगा और इससे आपको काफी जानकारी मिली होगी | इस लेख से निष्कर्ष यह निकाला जा सकता है कि चाहे आप सरकारी job पर हों या एक व्यवसायी हों या फिर एक struggler हों, मेहनत आपको हर जगह करनी होती है |

इसलिए रास्ता कोई भी चुनें मन में बस एक बात याद रहनी चाहिए कि हमें बस मेहनत करनी है result समय के साथ अच्छा ही आता है | यदि आप उपरोक्त से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप comment box के माध्यम से हमसे सवाल पूछ सकते हैं |

Previous articleशादी के बाद पत्नी के आधार में एड्रेस चेंज कैसे करें- Genuine Process
Next articleVridha Pension Yojana (वृद्धा पेंशन योजना 2023) क्या है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here