CSC Center Kaise Khole? सीएससी क्या है और कैसे खोलें, पूरी जानकारी

645

CSC Center व्यवसाय का एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है लेकिन इस व्यवसाय में यदि सफल होना है तो आपको इससे सम्बंधित सभी छोटी छोटी बातों का ज्ञान होना चाहिए, क्या आप जानते हैं कि CSC kya hai और CSC Center kaise khole ? यदि नहीं जानते और आप एक व्यवसायी बनना चाहते हैं तो आपको यह लेख पूरा अंत तक जूर पढना चाहिए |

इस लेख में हम आपको बताएँगे कि सीएससी सेंटर क्या होता है, सी एस सी सेंटर कैसे खोलें, इसमें काम होता है, CSC VLE बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, सीएससी रजिस्ट्रेशन कैसे करें (CSC Registration 2022), CSC Center खोलने के लिए किन दस्तावेजों का होना आवश्यक है, CSC Application Status कैसे चेक करें, CSC की विशेषताएँ क्या होती हैं इत्यादि और सम्बंधित कई सारी जानकारियां |

यदि आप भी इस व्यवसाय को करके इसमें सफल होना चाहते हैं तो आपको भी यह लेख ध्यानपूर्वक पूरा पढना चाहिए, यदि आपने मन बना लिया है कि आपको एक व्यवसाय करके उसमें सफल होना है और आप इस व्यवसाय को चुनते हैं तो इस लेख के अंत तक आप यह जान जायेंगे कि CSC Center Kaise Khole और इसमें सफल होने के लिए आपको क्या क्या करना चाहिए |

यह भी जानिये :- Best Top 10 Small Businesses Ideas in Hindi 2022

CSC Full Form या CSC का मतलब Common Service Center होता है जिसे हिंदी में सार्वनिक सेवा केंद्र या जन सेवा केंद्र के नाम से भी जाना जाता है | इस सेवा को डिजिटल इंडिया योजना के तहत आरम्भ किया गया था और इस सेवा का मुख्य उद्देश्य सभी ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक जन सेवाओं को मुहिया कराना है | ये सभी जन सेवा केंद्र मुख्यतः उन सभी ग्रामीण क्षेत्रों में खोले जाते हैं जो सरकारी दफ्तरों की रेंज से बहुत दूर होते हैं और आम जनता का सरकारी दफ्तरों पर पहुंचकर सेवा का लाभ ले पाना बहुत कठिन होता है |

जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से आम जनता तक केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गयी सभी जन सुविधाओं को पहुँचाया जाता है और जिन्हें संचालित करने के लिए VLE (Village Level Entrepreneur) बनाये जाते हैं जो इन सेवा केन्द्रों में रहकर सभी आम जनता को केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाते हैं |

CSC Kya Hai (सार्वजनिक सेवा केंद्र क्या होता है) ?

CSC यानि Common Service Center या सार्वजनिक जन सेवा केंद्र एक ऐसा केंद्र है जिसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को (जहाँ पर यह जन सेवा केंद्र खोला जाता है) भिन्न-भिन्न सरकारी सुविधाएँ और योजनाओं से लाभान्वित करवाना है | CSC भारत सरकार के आईटी मंत्रालय द्वारा आरम्भ किया गया एक प्रोग्राम है जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा प्रदान की गयी ई सेवाओं को पहुँचाया जाता है ताकि प्रत्येक लोग सरकार की सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकें |

भारत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया का सपना देखा गया है और उसे साकार करने के लिए सरकार को शहरों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों को भी डिजिटल बनाना होगा और CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए ही सरकार द्वारा उठाया गया एक कदम है |

common service center

“CSC/जन सेवा केंद्र, भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों के लिए CSC Digital Seva का एक केंद्र है जिसका उद्देश्य विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन एवं ई सेवाओं को आम जनता के लिए उपलब्ध करवाना है | इन सेवा केन्द्रों के माध्यम से सभी केंद्र व राज्य की सरकारी सेवाओं व योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है |

यदि आप इस व्यवसाय को आरम्भ करना चाहते हैं और अपने क्षेत्र में एक जन सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करके CSC Center खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं |”

यह भी जानिये :- Village Business Ideas in Hindi 2022- गाँव में पैसे कमाने के तरीके

CSC Full Form in Hindi

CSC ka Full Form “Common Service Center” होता है जिसे हिंदी भाषा में सार्वजनिक सेवा केंद्र या जन सेवा केंद्र कहा जाता है |

CSC Full Form in Hindi

C – Common

S – Service

C – Center

VLE क्या होता है और CSC VLE बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

अगर आप यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि CSC Center Kaise Khole तो इसके साथ साथ आपका यह जानना भी जरूरी है कि VLE kya hota hai और CSC VLE बनने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए क्योंकि ये सभी सवाल एक दूसरे से जुड़े हुए हैं क्योंकि एक CSC Center को CSC VLE ही संचालित करता है |

VLE की फुल फॉर्म Village Level entrepreneur होती है और VLE का काम अपने क्षेत्र में सरकार की सभी सुविधाओं और योजनाओं को क्षेत्रीय लोगों तक पहुँचाना है | एक CSC VLE बनने के लिए सभी योग्यताओं की बात की जाए तो –

  • आपका किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं की परीक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है
  • Computer की Basic Knowledge होनी चाहिए
  • TEC Certificate (Telecentre Entrepreneur Course) होना आवश्यक है (CSC Center खोलने के लिए TEC Certificate Online कैसे बनाएं)
  • आपके पास आधार कार्ड का होना आवश्यक है (Aadhar Card (आधार कार्ड) = All in One Big Guide 2022)
  • पैन कार्ड का होना आवश्यक है
  • आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
  • बैंक में आपके नाम का खाता होना चाहिए

यह भी जानिये :- CSC Center खोलने के लिए TEC Certificate Online कैसे बनाएं

New CSC Registration Kaise Kare (CSC Center Registration 2022) / CSC Center Kaise Khole

लेख को पढ़ते पढ़ते आप यहाँ तक पहुंचे हैं इसका मतलब यह है कि इस व्यवसाय को करने में आपकी रुचि है और अब आप इसे करना ही चाहते हैं तो अब हम आपको बताना चाहेंगे कि सीएससी रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? CSC Center Registration 2022 कैसे करें, यह जानते ही आपके पहले सवाल CSC Center Kaise Khole का जबाब भी मिल जायेगा |

CSC Center Kaise Khole इसे जानने के लिए नीचे दी गयी जानकारियों को अवश्य पढ़ें क्योंकि अब इस लेख में सीएससी सेंटर खोलने की पूरी प्रक्रिया बताई जा रही है जिसे आपको ध्यान से पढना है |

  • CSC Registration करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट register.csc.gov.in को visit करें
  • Home Page के Menu Bar में Apply पर click करके Dropdown Menu में New Registration पर click करें

CSC Registration Kaise Kare

  • अब आपके सामने Registration के लिए एक page खुल जायेगा जिसमें Select Application Type में CSC VLE का चयन करें
  • TEC Certificate Number भरें
  • मोबाइल नम्बर डालकर नीचे Captcha Code भरकर Submit पर click कर दें (Captcha Code क्या है ?)
  • Submit करते ही आपके दर्ज करवाए गए मोबाइल नम्बर में एक OTP आयेगा जिसे दिए गए Section में लिखकर Verify करें (OTP kya hota hai & Why is One Time Password safe ?)

CSC Center Registration 2022

  • Verify करते ही आपके सामने एक नया Application Form खुल जाएगा जिसमें नाम, पता, खाता संख्या v शिक्षा से सम्बंधित जानकारियों को सावधानीपूर्वक भरें और NEXT पर click कर दें
  • मांगे गए सभी दस्तावेजों की फोटो को JPEG फोर्मेट में upload करें और NEXT पर click कर दें
  • भरी गयी सभी details को जांचें और verify करें
  • अंत में Captcha Code भरकर Terms & Conditions के सामने check box पर tick mark करके Submit बटन पर click कर दें

CSC Registration Application Form भरने के बाद 30 – 45 दिन के भीतर आपके द्वारा दर्ज करवाए गए email आईडी और मोबाइल नम्बर में आपके CSC Center से सम्बंधित जानकारी आपको मिल जायेगी |

यह भी जानिये :- Housewife Business ideas in hindi [2022] – गृहणी घर बैठकर करें अपना व्यापार

CSC Application Status ऑनलाइन कैसे जांचें ?

यदि आपने सीएससी सेंटर खोलने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया हुआ है और अब आप जांचना चाहते हैं कि आपके CSC Application का Status क्या है तो आप नीचे दिए गए steps को फ़ॉलो करके CSC Application Status घर बैठकर ही ऑनलाइन जांच सकते हैं और पता कर सकते हैं कि आपके एप्लीकेशन का current status क्या है |

  • ऑफिसियल वेबसाइट register.csc.gov.in पर जाएँ
  • Home Page पर Menu में Apply में click करके Dropdown Menu में Status Check पर click करें

CSC Application Status

  • Status Check पर click करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको Application Reference Number लिखकर Captcha Code भरकर Submit बटन पर click कर देना है

CSC Application Status online(यह Reference Number आपको CSC Online Registration के दौरान प्राप्त होता है और आपकी रजिस्टर्ड मेलआईडी और मोबाइल नम्बर में भी भेजा जाता है)

CSC Center खोलने के लिए किन दस्तावेजों का होना आवश्यक है ?

  1. पहचान पत्र (आधार कार्ड)
  2. एड्रेस प्रूफ के लिए दस्तावेज
  3. CSC TEC Certificate
  4. शिक्षा सम्बन्धी दस्तावेज (High School की मार्कशीट)
  5. बैंक पासबुक और एक मोबाइल नम्बर जिसके आधार पर रजिस्ट्रेशन होगा
  6. पासपोर्ट साइज़ फोटो

CSC Center खोलने के लिए आवश्यक डिजिटल उपकरण

जब आप CSC Center खोल रहे हैं या आप यह जानकारी प्राप्त कर रहे हैं कि CSC Center Kaise Khole तो आपके पास उन सभी डिजिटल उपकरणों का होना आवश्यक है जिनकी आवश्यकता जिनकी आवश्यकता प्रत्येक डिजिटल सेंटर में होती है और इन उपकरणों के बिना आप एक CSC Center का संचालन नहीं कर सकते हैं |

  • लैपटॉप/कंप्यूटर
  • प्रिंटर (Black & White)
  • स्कैनर
  • इन्टरनेट कनेक्शन
  • बिजली बैकअप के लिए इन्वर्टर या UPS
  • वेब कैम/ डिजिटल कैमरा
  • External Storage Devices

सीएससी सेंटर की विशेषताएं

आपने यह तो जान लिया कि CSC Center Kaise Khole और साथ ही साथ इससे सम्बंधित अन्य कई जानकारियों के बारे में भी जाना लेकिन क्या आपको पता है कि एक CSC Center की क्या विशेषताएं होती हैं और एक CSC Center द्वारा किस प्रकार की सेवाएँ प्रदान की जाती हैं | यदि नहीं जानते तो लेख को आगे पढ़ते रहिये आपको यहाँ पर सम्बंधित प्रत्येक जानकारी मिलेगी |

  • CSC Centers की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि इस योजना को भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को ध्यान में रखते हुए आरम्भ किया गया है 
  • CSC Centers का मुख्य उद्देश्य निजी क्षेत्रों में सरकारी सेवाएँ प्रदान करना और उस क्षेत्र की जनता को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना है
  • इसकी एक विशेषता यह भी है कि आपको दूर दराज सरकारी दफ्तरों में नहीं जाना पड़ता है क्योंकि आप जन सेवा केन्द्रों से ही प्रत्येक वह काम करवा सकते हैं जो सरकारी दफ्तरों में किये जाते हैं 
  • आप किसी भी जन सेवा केंद्र से किसी भी सरकारी योजना जैसे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, आधार कार्ड और पैन कार्ड इत्यादि से सम्बंधित सभी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं 

यह भी जानिये :- 

  1. विधवा पेंशन योजना (Vidhwa Pension Yojana) क्या है और आवेदन कैसे करें ?
  2. विधवा पेंशन कैसे चेक करें ? Vidhwa Pension Status

CSC Center द्वारा किस प्रकार की सेवाएँ प्रदान की जाती हैं ?

यदि Common Service Center की बात की जाए तो वर्तमान में CSC Portal पर लगभग 400 से भी ज्यादा सरकारी सेवाएं उपलब्ध हैं जिन्हें आप बिना सरकारी दफ्तर जाए एक CSC Center से ही करवा सकते हैं |

मुख्य सेवाएं जो एक जन सेवा केंद्र में आम जनता को उपलब्ध करवाई जाती हैं – 

  • जन सेवा केंद्र से किसान अपने किसान क्रेडिट कार्ड के लिए online apply करके अपना क्रेडिट कार्ड बनवा सकता है 
  • प्रधानमन्त्री आवास योजना
  • आधार कार्ड से सम्बंधित सभी सेवाएं जैसे आधार कार्ड पंजीकरण, आधार अपडेट और सुधार इत्यादि
  • पैन कार्ड से सम्बंधित सभी सेवाएं जैसे ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाना इत्यादि
  • पासपोर्ट
  • मृदा स्वास्थ्य कार्ड
  • FSSAI
  • मोबाइल रिचार्ज और बिलों का भुगतान CSC Centers द्वारा किया जा सकता है 
  • बैंकिंग से सम्बंधित सभी कार्य 
  • सीएससी सेंटर से आप ऑनलाइन इनकम टैक्स फॉर्म भर सकते हैं
  • किसी भी भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म यहाँ से भर सकते हैं

Conclusion (CSC Center Kaise Khole)

इस लेख में आपने जाना कि CSC Center Kaise Khole/ CSC Center के लिए पंजीकरण कैसे करें और साथ ही साथ आपने सम्बंधित प्रत्येक जानकारी के बारे में जाना, हम उम्मीद करते हैं कि आपको उपरोक्त सभी जानकारियां पसंद आई होंगी और यदि आप इन सभी जानकारियों के अलावा भी अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमें comment box के माध्यम से बता सकते हैं कि आपको सम्बंधित और क्या जानकारी चाहिए |

यदि आप एक सफल व्यवसायी बनना चाहते हैं तो आपको अपने व्यवसाय से सम्बंधित प्रत्येक जानकारी का होना आवश्यक है | 

धन्यवाद!

Previous articleYep.com – गूगल को टक्कर देने आ गया ahrefs का नया Search Engine
Next articleCSC Center खोलने के लिए TEC Certificate Online कैसे बनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here