Village Business Ideas in Hindi 2022- गाँव में पैसे कमाने के तरीके

437

Village Business Ideas in Hindi 2022

जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि हमारी देश की सम्पूर्ण जनसंख्या में से लगभग 68 प्रतिशत लोग ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते हैं और देश के लिए अनाज उगाते हैं | देश के ज्यादातर किसान बस उतना ही अनाज उगा पाते हैं जितने से उनका स्वयं का भरण पोषण भी मुश्किल से हो पाता है किन्तु अब हमारा देश बदल रहा है और बदल रही है अब सभी देशवासियों की सोच |

आज के समय का प्रत्येक मनुष्य अब entrepreneur बनना चाहता है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी अब रूचि दिखा रहे हैं जिसके चलते भारत सरकार भी उनका मनोबल बढ़ाने के लिए तरह-तरह की योजनायें बना रही है ताकि देश का प्रत्येक नागरिक उद्यमी बन सके और अपने खुद के पैरों पर खड़ा हो सके | आज के इस आर्टिकल में हम यह बताएँगे कि गाँव में रहकर भी आप कौन-कौन से व्यवसाय कर सकते हैं ( Village Business Ideas in Hindi) और खुद को एक सफल उद्यमी बना सकते हैं |

जैसा कि हम जानते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों की आय इतनी ज्यादा नहीं होती कि वे एक साथ पैसा लगाएं और रातों रात अपना कोई business आरम्भ कर दें | उन्हें यदि कोई business आरम्भ करना भी होता है तो वे उसके लिए बहुत पहले से पैसे इकठ्ठा करना शुरू कर देते हैं और अंत में पाई-पाई जोड़कर कुछ व्यापार आरम्भ कर पाते हैं |

इस आर्टिकल के माध्यम से हम बस एक idea दे सकते हैं कि आप किस-किस क्षेत्र में अपना नया बिजनेस आरम्भ कर सकते हैं | यदि आप पूरी लगन और इमानदारी के साथ अपना व्यापार करेंगे तो एक दिन आप भी एक सफल उद्यमी बन सकते हैं |

यह भी जानिये : 2022 में घर बैठकर इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

Table of Contents

गाँव में कौन सा व्यापार करें ( Village Business Ideas in Hindi) ?

गाँव में रहकर आपको एक ऐसा बिजनेस आरम्भ करना होगा जो गाँव के अन्य लोगों को समझ में आये और आपके उस बिजनेस से गाँव के लोगों को भी फायेदा मिले | बिजनेस को आरम्भ करने से पहले सरकार द्वारा चलायी गयी सभी योजनाओं के बारे में जानें ताकि बिजनेस के दौरान आप उनका लाभ ले सकें |

List of Village Business Ideas in Hindi

  1. मुर्गी पालन (पोल्ट्री फ़ार्म)
  2. मतश्य पालन
  3. बकरी पालन
  4. खाद बीज की दुकान
  5. वेल्डिंग और फेब्रिकेशन बिजनेस
  6. किराने की दुकान
  7. डेयरी फ़ार्म
  8. मोबाइल की दुकान
  9. ट्रांसपोर्ट गुड्स बिजनेस
  10. रेस्ट्रोरेन्ट
  11. मिनी सिनेमा हॉल
  12. ई- सेवा केंद्र
  13. मिनी बैंक खोलें और बैंक मित्र बनें
  14. टेंट हाउस का व्यवसाय
  15. सिलाई कढाई का काम
  16. थ्रेशर मशीन का बिजनस
  17. मिनी तेल मिल
  18. मोटर साइकिल रिपेरिंग और सर्विस सेंटर
  19. हेयर सलून और ब्यूटी पार्लर
  20. Flower Farming
  21. Vegetable farming

मुर्गी पालन कैसे करें ?

Village Business Ideas in Hindi #1 Murgi Farm kaise khole

Non Vegetarian भोजन खाने के शौक़ीन लोगों की वजह से मुर्गी पालन का व्यवसाय भी आज के समय में मुनाफा देने वाला बिजनेस बन गया है क्योंकि देश की करोड़ों की आबादी में से बहुत सारी जनसंख्या ऐसी है जो Non Vegetarian खाना पसंद करती है जिसमें से कई लोग मुर्गी खाना पसंद करते हैं |

लोगों के इस शौक को पूरा करने के लिए आप मुर्गी पालन का व्यवसाय कर सकते हैं, तो अब आप सोच रहे होंगे कि Murgi palan kaise kare या Murgi farm kaise khole ?

Murgi farm kaise khole

चलिए हम बताते हैं कि मुर्गी पालन कैसे करें  (Poultry Farming Business in Hindi )

मुर्गी पालन का व्यवसाय करना कोई कठिन काम नहीं है इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक स्थान होना चाहिए जहाँ पर आप मुर्गियां पालेंगे, आप घर पर भी थोड़ी जगह बनाकर मुर्गियां पाल सकते हैं | लेकिन यह याद रखें कि जहाँ पर आप मुर्गी पालन कर रहे हैं वह स्थान सुरक्षित हो और कोई अन्य पशु पक्षी की पहुँच से दूर हो | जहाँ मुर्गियां पल रही हैं वहां पर आहार और पानी की ठीक व्यवस्था हो ताकि समय-समय पर उन्हें भोजन पानी मिल सके |

मुर्गी फ़ार्म से आप दो तरह से पैसे कमा सकते हैं पहला मुर्गी बेचकर और दूसरा मुर्गी के अंडे बेचकर | मुर्गी फ़ार्म में मुर्गी का पालन पोषण करना बहुत जरूरी है क्योंकि मुर्गी जितनी ज्यादा स्वस्थ्य रहेगी उतने ही ज्यादा अंडे देगी | आप मुर्गी को आहार के रूप में पीली मक्का, टूटे हुए चावल एवं गेहूँ के दाने दे सकते है, इसके साथ ही आप मूंगफली की खली एवं सरसों की खली भी आहार के रूप में दे सकते हैं |

यदि आपको मुर्गी पालन का idea नहीं है तो आप पहले इसकी ट्रेनिंग अवश्य ले लें क्योंकि बिना ट्रेनिंग से आपको काफी नुकसान भी हो सकता है | ट्रेनिंग में मुर्गी पालन से सम्बंधित बहुत सारी मुख्य जानकारियां जैसे मुर्गी को कैसे सुरक्षित रखें ताकि वे बीमार ना पड़ें इत्यादि बताई जाती हैं | जैसा कि सरकार मुर्गी पालन के व्यवसाय को काफी बढ़ावा भी दे रही है तो जिसके लिए वह मुफ्त ट्रेनिंग कैम्पस भी लगाती है जिसका लाभ आप ले सकते हैं |

मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार मुर्गी पालन करने वालों को 0% व्याज दर पर loan प्रदान करती है जिसमे आपको भारत सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जाती है | जिसमे General category में आने वाले लोगो को 25% तक की सब्सिडी और  SC/ST (एससी एसटी) में आने वाले लोगो को 35% तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है | आप किसी भी बैंक में जाकर मुर्गी पालन के लिए loan के लिए आवेदन कर सकते हैं |

मछली पालन कैसे करें ?

Village Business Ideas in Hindi #2 Matsya palan kaise kiya jata hai

मछली पालन करने हेतु सबसे पहले जिस मुख्य चीज की आवश्यकता होती है वह है तालाब, यदि आपके पास तालाब है तो आप अपने ही गाँव में मछली पालकर ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं | मछली को तालाब में डालने से पहले तालाब को तैयार किया जाता है और तालाब की तैयारी के लिए बरसात से पूर्व का समय उपयुक्त होता है |

तालाब दो प्रकार के हो सकते हैं पहला मौसमी तालाब और दूसरा बारहमासी तालाब | मौसमी तालाबों में मांसाहारी तथा अवाछंनीय क्षुद्र प्रजातियों की मछली होने की आशंका नहीं रहती है वहीँ दूसरी तरफ बारहमासी तालाबों में ये मछलियाँ हो सकती हैं | ऐसी स्थिति में जून के महीने में जब तालाब का जलस्तर सबसे कम होता है तब जाल डालकर हानिकारक व कीड़ों मकोड़ों को तालाब से बाहर निकाल देना चाहिए |

Matsya palan kaise kiya jata hai

तालाब में मछली के बीज को डालने से पहले यह जान लेना चाहिए कि उस तालाब में प्रचुर मात्रा में मछली का प्राकृतिक आहार है या नहीं | यदि आप तालाब में प्राकृतिक आहार की मात्रा को बनाये रखना चाहते हैं तो गोबर की खाद के साथ सुपरफास्फेट 300 किलोग्राम तथा यूरिया 180 किलोग्राम प्रतिवर्ष प्रति हैक्टेयर के हिसाब से डालें |

राज्य और केंद्र सरकार के स्तर पर मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग योजनाओं के तहत सरकार द्वारा लोन भी दिए जा रहे हैं | केंद्र सरकार मछली पालन के लिए कुल लागत का 75 प्रतिशत लोन देती है | मछली पालन का काम पहाड़ों पर बहते हुए पानी और मैदानी क्षेत्रों में ठहरे हुए पानी में किया जा सकता है | बहते हुए पानी में मछली पालन को रिसर्कुलर एक्वाकल्चर सिस्टम कहा जाता है |

बकरी पालन कैसे करें ?

Village Business Ideas in Hindi #3 Goat Farming in Hindi

गाँव में व्यवसाय के रूप में बकरी पालन का व्यवसाय भी एक अच्छा option हो सकता है और लोग इस व्यवसाय को करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं | बकरी पालन किसानों के लिए कम लागत में ज्यादा मुनाफा देने वाला व्यवसाय साबित होता है और जो किसान बड़े जानवर पालने में असमर्थ होते हैं वे छोटे स्तर पर बकरी पालन का व्यवसाय आसानी से कर सकते हैं |

पहले किसान अपने जानवरों के साथ-साथ 4-5 बकरियां पाल लेते थे जिससे उन्हें ज्यादा मुनाफा नहीं होता है लेकिन आधुनिक बकरी पालन के तरीके से अब वे एक साथ मुर्गी पालन की तरह ही शेड बनाकर बड़े स्तर पर बकरी पालन कर सकते हैं |  Commercial goat farming को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी किसानो की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रही है और बकरी पालन योजना के तहत लोगों की मदद कर रही है | आप bakri palan loan yojana के तहत लोन लेकर अपने गाँव में ही बकरी पालन करके अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं |

Goat Farming in Hindi

बकरी पालन के लाभ (Benefits of Goat farming)

  • अन्य बड़े जानवरों की तुलना में बकरी पालन के लिए कम स्थान की आवश्यकता होती है
  • बकरी पालन करके आप दो तरहों से पैसे कमा सकते हैं पहला बकरी का दूध बेचकर और दूसरा बकरी का मांस बेचकर
  • अन्य जानवरों की तुलना में बकरियों को बहुत कम आहार की आवश्यकता पड़ती है
  • मुर्गी के मांस की अपेक्षा बकरे का मांस लोगों द्वारा ज्यादा पसंद किया जाता है
  • बकरी पालन किसी भी मौसम में आरम्भ किया जा सकता है
  • बीमारियाँ लगने की प्रतिशतता कम होती है
  • बकरी के मांस में प्रोटीन और आयरन ज्यादा होता है इसलिए लोग इसकी ज्यादा डिमांड करते हैं

खाद बीज की दुकान कैसे खोलें ?

Village Business Ideas in Hindi #4 खाद बीज की दुकान का लाईसेंस कैसे बनता है 

यदि आप अपने नजदीक ग्रामीण क्षेत्र में खाद और बीज की दुकान खोलना चाहते हैं और यह सोच रहे हैं कि Khad Beej ka Business Kaise Kare तो हम आपको बता दें कि इस काम को करने के लिए आपको लाईसेंस बनवाना होता है जो कि आप आगे आर्टिकल में जानेंगे कि खाद बीज की दुकान का लाईसेंस कैसे बनवाएं |

यदि आपने खाद बीज की दुकान खोलने का फैसला कर लिया है तो यह आपका एक बहुत अच्छा निर्णय साबित हो सकता है क्योंकि भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहाँ पर अनाज उगाने के लिए किसानों को खाद और बीज की आवश्यकता तो अवश्य पड़ती ही है | जहाँ पर मांग ज्यादा होती है वहां पर अच्छा बिजनेस किया जा सकता है और ऐसे में यदि आप खाद बीज के व्यापार को ग्रामीण क्षेत्र में आरम्भ करते हैं तो यह आपके लिए एक मुनाफे का व्यापार साबित हो सकता है |

खादबीज विक्रेता बनने के लिए लाइसेंस

  1. लाइसेंस लेने के लिए सबसे पहले आपको कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल(DBT Portal) पर जाकर अपने आधार कार्ड को रजिस्टर्ड करना होगा
  2. अधिकारिक वेबसाइट http://upagriculture.com/ पर जाकर आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को ठीक प्रकार से भरें
  3. मांगे गए सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को स्कैन कर अपलोड करें
  4. आवेदन पूरा हो जाने पर उसका प्रिंट आउट निकाल लें
  5. हार्ड कॉपी को एक सप्ताह के भीतर ही संबंधित कार्यालय में जाकर जमा करवाएं, उसके बाद विभाग द्वारा प्रक्रिया शुरू की जाएगी
  6. हार्ड कॉपी जमा करने के एक महीने के भीतर ही आवेदक को या तो लाइसेंस मिल जाएगा या फिर उसके लाइसेंस को रद्द कर दिया जायेगा

लाइसेंस के लिए आवेदन शुल्क

  • खाद बिक्री के लिए रिटेल लाइसेंस (Retail License) की आवेदन फीस 1250 रुपये तय की गयी है
  • होलसेल लाइसेंस (Whole sale License) की आवेदन फीस 2250 रुपये तय की गई है
  • बिक्री के लाइसेंस (Sales license)की फीस -1000 रुपये तय की गई है
  • लाइसेंस नवीनीकरण (license Renewal )की फीस 500 रुपये तय की गई है

वेल्डिंग और फेब्रिकेशन बिजनेस कैसे करें ?

Village Business Ideas in Hindi #5 Welding & Fabrication Business ideas in Hindi

यदि आप गाँव या शहर कहीं पर भी अपना कोई बिजनेस आरम्भ करने का प्लान बना रहे हैं तो वेल्डिंग और फेब्रिकेशन का व्यापार कमाई की दृष्टि से काफी लाभकारी साबित हो सकता है | वेल्डिंग और फेब्रिकेशन कोई individual business नहीं है बल्कि इस श्रेणी में बहुत से व्यापार हैं जिन्हें आप कर सकते हैं |

वर्तमान में अनेक धातुओं से अनेक प्रकार की वस्तुओं का निर्माण किया जाता है जिन्हें घरो के निर्माण, वाहनों के निर्माण इत्यादि में प्रयोग में लाया जा रहा है | कमाई की दृष्टि से इसे इसलिए उपयोगी माना जा रहा है क्योंकि नए नए डिजाईन तैयार करने के लिए वेल्डिंग और फेब्रिकेशन का ही प्रयोग आजकल चलन में है |

वेल्डिंग और फेब्रिकेशन में आप क्या-क्या व्यापार कर सकते हैं ?

  • अल्लुमिनियम के दरवाजे, खिड़कियाँ बनाने का बिजनेस
  • अल्लुमिनियम की सीढियां बनाने का बिजनेस
  • पोर्टेबल वेल्डिंग मशीन द्वारा मोबाइल वेल्डिंग सर्विस
  • स्टील के फर्नीचर बनाने का बिजनेस
  • वेल्डिंग उपकरण बेचने का बिजनेस
  • वेल्डिंग मशीन बेचने का बिजनेस
  • वेल्डिंग और फेब्रिकेशन ट्रेनिंग स्कूल

किराने की दुकान कैसे खोलें ?

Village Business Ideas in Hindi #6 किराना स्टोर खोलने की जानकारी 

अपने घर में या घर के पास एक किराना स्टोर खोलकर आप अपना व्यवसाय आरम्भ कर सकते हैं, यह जरूरी नहीं कि पहले से ही आप एक बहुत बड़ा स्टोर खोल दें जहाँ पर सब कुछ मिलता हो | आप अपनी capacity और लागत के अनुसार एक छोटे किराने की दुकान से अपना business आरम्भ कर सकते हैं | जैसे जैसे आप अपने स्टोर से पैसे कमाते हैं उसके अनुसार अपनी दुकान में सामान की category को बढाते रहें |

किराने की दुकान भारत में लाभ मार्जिन

  • किराने की दुकान को अच्छे से चलने में कम से कम 6 महीने लग ही जाते हैं। जनरल स्टोर में प्रॉफिट मार्जिन 2% से 40% तक का होता है, जिसमें प्रत्येक आइटम का मार्जिन अलग होता है
  • अगर आपने 1,00,000 रुपए की लागत के साथ किराना स्टोर शुरू किया है तो आराम से 10,000 रुपए से लेकर 30,000 रुपयों तक हर महीने कमा सकते हैं
  • किराना स्टोर/डिपार्टमेंटल स्टोर में दो तरह के प्रोडक्ट होते है:
  1. लोकल प्रॉडक्ट: इनमे प्रॉफ़िट मार्जिन ज्यादा होता है
  2. ब्रांडेड प्रॉडक्ट: इसमें प्रॉफ़िट मार्जिन कम होता है

किराने की दुकान के लिए FSSAI फूड रजिस्ट्रेशन

FSSAI के नियमों को उल्लंघन ना करें और लाइसेंस नंबर जरुर लें। एफ़एसएसएआई की गाइडलाइन को पूरा करना अतिआवश्यक हैं क्योंकि “सुरक्षित आहार स्वस्थ्य का आधार” है। आप FASSAI वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके FSSAI का लाइसेंस ले सकते हैं |

किराने की दुकान के लिए GST टैक्स रजिस्ट्रेशन

आपको अपने दुकान का जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी करवाना होता है और आप खुद GST की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या किसी CA से करवा सकते हैं |

डेयरी फार्म कैसे बनाएं ?

Village Business Ideas in Hindi #7 डेयरी फार्म कैसे शुरू करें 

Dairy Farming Business आज के समय में काफी profitable business है और सरकार द्वारा भी इसको काफी बढ़ावा मिल रहा है | वर्तमान में दूध की बढती हुई मांग को देखते हुए यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि यदि आप इस व्यवसाय में हाथ डालते हैं तो आपकी चांदी ही चांदी है |

ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों के लिए यह लाभकारी व्यवसाय के साथ साथ काफी आसान भी होने वाला है क्योंकि उन्हें पहले से ही इससे सम्बंधित जानकारियां होती हैं और एक किसान से ज्यादा जानवरों को और कौन समझ सकता है |

Dairy Farming Business in hindi

डेयरी फार्मिंग व्यवसाय कैसे शुरू करें ?

  • सबसे पहले अपनी डेयरी फार्मिंग के लिए जगह का चयन करें जहां पर आपको डेयरी फार्म खोलना है
  • फिर आपको पशुओं का चयन करना होगा आप किस नस्ल के गाय, भैंस को रखना चाहते हैं
  • दुधारू नस्ल की गाय, भैंसों का ही चयन करें
  • दुधारू भैंसों की नस्ल – मेहसाना, मुर्राह
  • गायों में लोकप्रिय नस्ल- जर्सी, साहीवाल, फ़्रिसियन
  • सभी नस्लों की अलग-अलग कीमत होती है और आप अपने बजट के अनुसार किसी भी नस्ल को ले सकते हैं

मोबाइल की दुकान कैसे खोलें ?

Village Business Ideas in Hindi #8 Mobile Shop Business in hindi

ग्रामीण क्षेत्र में मोबाइल और रिचार्ज की दुकान का बिजनेस काफी अच्छा साबित हो सकता है और यदि आप थोडा पैसा invest करके अपनी दुकान पर मोबाइल और mobile accessories रख लेते हैं तो आस पास के लोगों को मोबाइल खरीदने के लिए कहीं दूर नहीं जाना होगा और जाहिर सी बात है कि वे आपसे ही मोबाइल खरीदना पसंद करेंगे |

साथ ही साथ आप रिचार्ज की शॉप भी खोलते हैं तो वह आपके लिए एक सकारात्मक पॉइंट हो सकता है क्योंकि ग्रामीण इलाकों में लोग ज्यादा educated नहीं हैं और वे अभी भी online recharge करना नहीं जानते हैं इसलिए मोबाइल को रिचार्ज कराने के लिए वे अभी भी दुकानों का सहारा लेते हैं |

ट्रांसपोट बिजनेस कैसे करें ?

Village Business Ideas in Hindi #9 Transport Business kaise karen in hindi

जैसा कि ग्रामीण क्षेत्र में पैसों के अभाव के कारण प्रत्येक मनुष्य अपने सामान को इधर उधर ले जाने के लिए गाडी खरीदने में सक्षम नहीं होता है और इसलिए आप इस काम को अपना व्यापार बना सकते हैं | इस व्यापार को पहले आप छोटे स्तर से आरम्भ कीजिये फिर धीरे-धीरे जब आप पैसे कमाने लगेंगे तो आप अपने व्यवसाय को आसानी से बाधा सकते हैं |

यदि आपके पास कोई गाडी जैसे लोडर इत्यादि है तो बिना कुछ करे आप अपना यह व्यवसाय आरम्भ कर सकते हैं और यदि नहीं है तो अफ्ले कोई छोटा लोडर टाइप वाहन खरीदें और आस पास के गाँव में अपनी पहचान बनायें और बताएं कि आपके पास एक ऐसा वाहन है जिसका उपयोग आप ट्रांसपोट के लिए करते हैं |

जब लोगों को अपना सामान इधर उधर ले जाना होता है तो वे एक ऐसे वाहन की तलाश करते हैं जिसमें उनका सामान सुरक्षित अपने स्थान पर पहुँच जाए | अपने नाम को इस कदर हवा में उड़ा दीजिये कि जिसे भी अपना सामान इधर से उधर करना है उसके जहाँ में सबसे पहले आपका नाम ही आये |

रेस्ट्रोरेन्ट खोल सकते हैं

Village Business Ideas in Hindi #10 रेस्ट्रोरेन्ट बिजनेस प्लान

यदि आप अच्छा खाना बनाना जानते हैं और आपके हाथों में स्वाद है तो आप एक अच्छा रेस्ट्रोरेन्ट खोल सकते हैं क्योंकि अच्छा भोजन खाना प्रत्येक मनुष्य को पसंद है फिर वो चाहे अमीर हो या गरीब | यदि आप इस क्षेत्र में पूरी मेहनत और लगन से काम करते हैं तो आप काफी कम समय में अच्छा नाम कमा सकते हैं |

शुरुआत हमेशा छोटे स्तर से ही की जाती है फिर धीरे धीरे जब आप प्रसिद्ध हो जाते हैं और आपके रेस्ट्रोरेन्ट में भीड़ होने लगती है तो आप अपनी दुकान का विस्तार कर सकते हैं |

मिनी सिनेमा हॉल

Village Business Ideas in Hindi #11 mini cinema hall project cost in india

अगर आपके क्षेत्र में कोई सिनेमा हॉल नहीं है तो एक मिनी सिनेमा हॉल से आप अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं | भले ही आज सबके हाथों में एक मल्टीमीडिया फ़ोन है जिसकी वजह से फ़िल्में देखना काफी आसान हो गया है लेकिन आज भी लोग बड़ी screen पर ही फ़िल्में देखना पसंद करते हैं |

आप अपने क्षेत्र में एक ऐसा मिनी सिनेमा हॉल की शुरुआत करें जिसकी screen तो बड़ी हो लेकिन बैठने के लिए seats लिमटेड ही हों | उस सिनेमा हॉल में आप लोगों को अच्छी- अच्छी फ़िल्में दिखाएँ और प्रयास करें कि नयी फ़िल्में आप जड़ी से जड़ी दिखा पायें | आपके क्षेत्र में भले ही सब लोग फ़िल्में देखने के सौकीन न हों लेकिन कुछ लोग तो ऐसे होंगे ही जो सिनेमा हॉल में फ़िल्में देखना पसंद करते होंगे |

मिनी सिनेमा हॉल खोलने में आपको लगभग 6 लाख रूपए तक की लागत लग सकती है इसलिए इस प्रोजेक्ट को आरम्भ करने से पहले एक छोटा सा सर्वे जरूर कर लें ताकि आपको भविष्य में किसी हानि का सामना ना करना पड़े |

ई-सेवा केंद्र कैसे खोलें ?

Village Business Ideas in Hindi #12 Jan Seva Kendra kaise khole 

जन सेवा केंद्र वह केंद्र होता है जहाँ पर हम लोगों को बहुत सी गवर्नमेंट सर्विसेज उपलब्ध करवाते हैं जिसके बदले में service charge लेते हैं | इस केंद्र से लोग बिना किसी दिक्कत के मुख्य सरकारी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड इत्यादि बनवा सकते हैं और साथ ही साथ सरकारी योजनाओं के लिए यहाँ से आवेदन भी कर सकते हैं |

ई- सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको 9000 रूपए तक का शुल्क देना पड़ सकता है और आवेदन करने से पहले यह जान लें कि इसकी शुरुआत के लिए आपके पास क्या क्या होना आवश्यक है | सबसे पहले एक ई सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको एक दुकान की आवश्यकता होगी, उस दुकान पर कम से कम 2 कंप्यूटर और उन्हें चलाने के लिए power backup की आवश्यकता होगी | एक printer, फिंगर प्रिंट स्कैनर और तेज speed का इन्टरनेट होना बहुत जरूरी है |

मिनी बैंक खोलें और बैंक मित्र बनें

Village Business Ideas in Hindi #13 Mini Bank kaise khole in hindi 

यदि आप पढ़े लिखे हैं और टेक्नोलॉजी का आपको थोडा बहुत ज्ञान है तो आप बैंक मित्र बनकर एक मिनी बैंक अपने क्षेत्र में खोल सकते हैं और इस व्यवसाय में scope बहुत ज्यादा है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में मुखतः बैंक इत्यादि बहुत दूर-दूर होते हैं जहाँ जाना बहुत time taking होता है और जाने की सुविधा ना होने के कारण कुछ लोग समय से बैंक पहुँच भी नहीं पाते हैं |

यदि आप अपने क्षेत्र में हिन् बैंक की सारी सुविधा देंगे तो प्रत्येक मनुष्य बैंक ना जाकर आपके पास ही आएगा चाहे उसे आपके पास आकर 20 रूपए ज्यादा ही क्यों ना खर्च करने पड़ें | बैंक मित्र बनने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, कम से कम आपने 12 वीं की पढाई की हो और आपको कंप्यूटर का ज्ञान हो |

अधिक जानकारी के लिए यहाँ click करेंClick Here

उपरोक्त के अलावा भी आप अन्य कई व्यवसाय जैसे टेंट हाउस का व्यवसाय, सिलाई कढाई का काम, थ्रेशर मशीन का बिजनेस , मिनी तेल मिल, मोटर साइकिल रिपेरिंग और सर्विस सेंटर, हेयर सलून और ब्यूटी पार्लर, Flower Farming, Vegetable farming इत्यादि कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं कि Village Business Ideas in Hindi 2022 से सम्बंधित उपरोक्त आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और कहीं ना कहीं आपने मन में किसी व्यवसाय को करने का विचार अवश्य बन रहा होगा | यदि आप कोई व्यवसाय करना चाहते हैं और उसकी विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमें comments के माध्यम से बताएं किआप कौन सा व्यवसाय करना चाहते हैं | हम प्रयास करेंगे कि आपको उससे सम्बंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी दें |

Previous article2022 में घर बैठकर इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?
Next articleHousewife Business ideas in hindi [2022] – गृहणी घर बैठकर करें अपना व्यापार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here