Best Top 10 Small Businesses Ideas in Hindi 2023

549

यदि आप यह लेख Small Businesses Ideas in Hindi पढ़ रहे हैं इसका मतलब यह है कि आपकी रूचि व्यवसाय की ओर है लेकिन आप थोड़े से confuse हैं कि आपको ऐसा कौन सा व्यवसाय करना चाहिए जिसमें investment कम हो और मुनाफा ज्यादा हो | यदि यह कथन सही है तो आप एक ऐसी जगह आकर रुक गए हैं जहाँ पर आपको कुछ ऐसे Small Businesses Ideas मिलने वाले हैं जिन्हें जानकर आपके मन की शंका दूर हो सकती है और आप खुद को एक अच्छा व्यवसाय करने के लिए तैयार कर सकते हैं |

लोगों को व्यवसाय करने की आवश्यकता आखिर क्यों पड़ती है या फिर व्यवसाय कौन लोग करते हैं | व्यवसाय का विकल्प वही चुनता है जिसकी रूचि शुरू से ही व्यवसाय की ओर होती है और वह खुद को एक सफल व्यवसायी के रूप में देखना चाहता है या फिर वह व्यक्ति जिसके पास कोई काम नहीं है और ना ही कोई सरकारी नौकरी है या कहें जिसके पास income का कोई माध्यम नहीं है वह मनुष्य छोटा मोटा कोई व्यवसाय करके अपनी आजीविका चलाने का प्रयास करता है |

Related Article :- Housewife Business ideas in hindi [2022] – गृहणी घर बैठकर करें अपना व्यापार

देश में सरकारी नौकरी की कमी की वजह से वर्तमान समय में पढ़े लिखे लोग अपनी आजीविका चलाने के लिए व्यवसाय का विकल्प चुनते हैं लेकिन कुछ इसमें सफल हो पाते हैं और कुछ असफल हो जाते हैं | जो लोग सही guidance ना मिल पाने की वजह से असफल हो चुके हैं यह लेख उन सभी के लिए होने वाला है क्योंकि यहाँ पर आज हम Top 10 Small Businesses Ideas से सम्बंधित जानकारी देने जा रहे हैं | यदि आपने कोई व्यवसाय करने की ठान ली है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा व्यवसाय करें तो आपको यह लेख अंत तक पढना होगा |

Small Businesses Ideas in Hindi 2022

Small Businesses Ideas के नाम से यह अंदाजा बिल्कुल ना लगाएं कि Business भी छोटा होगा

इस लेख के नाम पर बिल्कुल मत जाइएगा क्योंकि इसका बस नाम ही Small Businesses Ideas है लेकिन यहाँ पर जिन व्यवसायों की जानकारी दी जाने वाली है वे सभी खुद में ही काफी बड़े बड़े व्यवसाय हैं और आपको एक बड़ा व्यवसायी बना सकते हैं | कहते हैं ना कि हर एक बड़े व्यवसाय की शुरुआत एक छोटे idea से ही होती है और प्रत्येक successful businessman का पहला कदम ही एक अच्छे business idea को खोजना होता है |

एक नया व्यवसायी को अक्सर एक ऐसे व्यवसाय की तलाश होती है जिसमें zero investment हो या फिर जो investment होनी है वह बहुत कम हो और आज हम जो ideas लेकर आये हैं वो कुछ इसी फंडे पर आधारित हैं | यदि आप इन छोटे छोटे व्यवसायों पर ही कड़ी मेहनत और लगन के साथ काम करते हैं तो एक दिन ये छोटे व्यवसाय इतने बड़े हो जाते हैं कि आपको अच्छा खासा प्रॉफिट देने लगते हैं |

Related Article :-  Village Business Ideas in Hindi 2022- गाँव में पैसे कमाने के तरीके

List of Best Small Businesses Ideas in Hindi

कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता है और किसी व्यवसाय को एक नया मोड़ देने के लिए प्रत्येक व्यवसायी को कड़ी मेहनत करनी होती है और यदि आप भी मेहनत करने से नहीं कतराते हैं तो आप भी एक सफल व्यवसायी बन सकते हैं | यदि अभी तक आपने यां निर्णय नहीं लिया है कि आपको कौन सा व्यवसाय करना चाहिए तो एक बार आप नीचे दी गयी जानकारियों को अवश्य पढ़ें और उसके बाद ही सही निर्णय लें |

1- Coaching Classes

“Coaching Classes kaise start karen”

Small Businesses Ideas in Hindi: Coaching Classes/Coaching Center खोलना एक अच्छा व्यवसाय का विकल्प है लेकिन इसे आरम्भ करने से पहले आपको अपने प्रति इमानदार होना होगा और अपने अन्दर की आव़ाज सुनकर फैसला करना होगा कि आप Coaching Classes में पढ़ा सकते हैं या नहीं | इसके लिए आपको अच्छी knowledge का होना बहुत जरूरी है क्योंकि यह एक ऐसा व्यवसाय है जहाँ पर कई स्टूडेंट्स का भविष्य आप पर निर्भर करता है |

coaching classes kaise start kare

यदि आप किसी एक विषय में भी अच्छे हैं और आपको लगता है कि इस विषय में मैं बेहतर ज्ञान बाँट सकता हूँ तो आपको यह व्यवसाय अवश्य करना चाहिए क्योंकि यदि आप रिजल्ट अच्छा देते हैं तो आपकी तरक्की को कोई नहीं रोक सकता है | कुछ समय बाद आपका यह व्यवसाय इतना ज्यादा बड़ा हो सकता है कि आप इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं |

यदि आप यह व्यवसाय कर रहे हैं तो हमारी आपके लिए एक राय यही है कि आप अपने अपने प्रति इमानदार रहिये और अपना 100 प्रतिशत देने का हमेशा प्रयास कीजिये क्योंकि जो बच्चे आपसे या आपके coaching classes में पढ़ रहे हैं उनका भविष्य आप ही सुधार सकते हैं |

इसके अलावा यदि आप किसी भाषा में निपुण हैं जिसे ज्यादा लोग नहीं जानते हैं तो आप एक ऐसी coaching classes start कर सकते हैं जहाँ पर आप लोगों को वे सभी भिन्न भिन्न भाषाएँ सिखाएं जिनमें आप निपुण हैं |

2- Computer Trainer

“Computer teacher kaise bane (How to become a Computer Trainer)”

Small Businesses Ideas in Hindi : यदि आपको कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान है और आपने कंप्यूटर से related कोई specific course किया हुआ है तो आप एक Computer Trainer बन सकते हैं | आज के समय में भी Computer Trainer तो बहुत हैं लेकिन एक अच्छा Computer Trainer हर जगह उपलब्ध नहीं हो पाता है |

Computer teacher kaise bane

यह व्यवसाय उन सभी के लिए बहुत अच्छा है जिन्हें बचपन से ही कंप्यूटर से प्यार है और बचपन से लेकर अब तक बस कंप्यूटर से सम्बंधित चीजें ही पढता हुआ आया है | यह व्यवसाय ऐसा है जहाँ पर अपने ज्ञान को बांटकर पैसा कमाया जा सकता है और आज का समय ऐसा है कि कोई भी बच्चा या उसके माता पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा multitalented बने जिसके लिए उसके पास कंप्यूटर का ज्ञान भी होना आवश्यक है |

इस व्यवसाय के साथ एक ख़ास बात यह है कि आप घर बैठकर भी इसे आरम्भ कर सकते हैं और कंप्यूटर की online classes भी दे सकते हैं | यदि बात की जाए इस व्यवसाय में investment की तो इसको शुरू करने के लिए आपके पास एक PC/ Laptop होना चाहिए, जो कि आजकल काफी कम कीमत में भू उपलब्ध हो जाता है | पहले इस व्यवसाय को आप online आरम्भ करें फिर उसके बाद यदि आपको लगे कि आपको local students को भी target करना है और उन्हें भी ट्रेनिंग देनी चाहिए तो आप अपना एक इंस्टिट्यूट खोल सकते हैं |

3- Home Canteen

“Home Canteen kaise start karen / नाश्ते-खाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें”

Small Businesses Ideas in Hindi : यदि आप खाना बनाना जानते हैं या cooking आपका शौक है तो आप अपने इस शौक को व्यवसाय भी बना सकते हैं और इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप एक बड़ा रेस्ट्रोरेन्ट ही खोलें क्योंकि यह काम आप अपने किचन से भी आरम्भ कर सकते हैं | यहाँ पर आप target करते हैं अपने आस पास की ऐसी जनता को जो स्टूडेंट्स हैं या फिर अविवाहित हैं और नौकरी करने अपने घर से दूर आये हैं |

Home Canteen kaise start karen

अक्सर देखा यह गया है कि घर से बाहर रहने वाला स्टूडेंट और घर से बाहर नौकरी करने वाला एक अविवाहित खाना नाश्ता बनाना पसंद नहीं करता है और यदि उसे कुछ पैसे खर्च करके सुबह का नाश्ता मिल जाए तो उसे बड़ी खुशी होती है | यदि आपका घर एक ऐसी जगह है जहाँ पर कोई अच्छा इंस्टिट्यूट, कोचिंग सेंटर या फिर कोई बड़ा हॉस्टल है तो आपको यह व्यवसाय अवश्य करना चाहिए क्योंकि ऐसी ही जहग में अक्सर इस तरह के व्यवसाय ग्रो करते हैं |

बात की जाए investment की तो एक तरह से आपका investment इसमें zero है क्योंकि यहाँ पर आप अपने घर की किचन इस्तेमाल कर सकते हैं और यदि आपका घर कहीं दूर हैं और आप इस व्यवसाय को करना चाहते हैं तो आपका investment उतना ही होगा जितना एक किचन का setup करने में लगता है |

4- Fast food business plan in hindi

“फूड ट्रक बिजनेस प्लान”

Small Businesses Ideas in Hindi : एक होता है शौक और दूसरा होता है मजबूरी लेकिन यदि आपके हाथों में स्वाद है और आप बहुत सारे fast food बनाना जानते हैं तो आप यह व्यवसाय शौक के लिए भी कर सकते हैं और मजबूरी में भी कर सकते हैं | मजबूरी शब्द इसलिए प्रयोग किया जा रहा है क्योंकि आज के समय में यह तो मुमकिन नहीं है कि प्रत्येक को सरकारी नौकरी ही मिले या फिर वह इतना पढ़ा लिखा हो कि कोई मल्टीनेशनल कंपनी घर से लेकर जाए | कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें आजीविका चलाने के लिए कोई भी काम करना पड़ता है और वे बस काम की तलाश में होते हैं |

Fast food business plan in hindi

यदि आप कम investment वाला कोई व्यवसाय देख रहे हैं तो आप Fast Food Business start कर सकते हैं, लेकिन यह याद अवश्य रहे कि इस व्यवसाय में आप तभी सफल हो सकते हैं जब आप अच्छा fast food बनाना जानते हों क्योंकि आज के समय में इस व्यवसाय में भी काफी competition है और यदि आप customer को अच्छा fast food नहीं देंगे तो आपको अपना यह व्यवसाय बंद भी करना पड़ सकता है |

यहाँ पर आपको एक minimal investment करनी होती है जो कुछ 50 हजार रूपए तक हो सकती है क्योंकि इस व्यवसाय के लिए आपको सम्बंधित equipment खरीदने होते हैं | इसके अलावा यदि आप इसे थोड़े बड़े स्तर पर आरम्भ करना चाहते हैं तो आपको food truck business plan के बारे में भी जानना चाहिए | यहाँ पर आप fast food की एक ऐसी दुकान खोलते हैं जो कि वास्तव में एक 4 पहियों पर चलने वाली गाडी होती है और इस गाडी को customize करवाकर ऐसे तैयार करवा लिया जाता है जैसे कि मानो एक चलता फिरता किचन हो |

इस व्यवसाय की खास बात यह होती है कि आप अपने customers का चुनाव स्वयं कर सकते हैं और उनके पास तक अपने इस किचन को ले जा सकते हैं या फिर आप एक ऐसी location पर ले जाकर इसे खड़ा कर देते हैं जहाँ पर आपको लगता है कि आपके customers स्वयं आपके पास आएंगे | Food Truck बनवाने में आपको 3-4 लाख रूपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं लेकिन आप इसे भी अपनी और कस्टमर की सुविधा को देखते हुए तैयार करवा सकते हैं |

5- Juice Corner (जूस की दुकान)

Small Businesses Ideas in Hindi : Juice Corner (जूस की दुकान) व्यवसाय के लिए एक अच्छा option हो सकता है क्योंकि सीजन कोई भी हो जूस एक ऐसा ड्रिंक है जिसे आदमी 12 महीने पीना पसंद करता है और अमीर आदमी इसे शौक के लिए पीता है और गरीब आदमी इसे मजबूरी में पीता है लेकिन इसमें एक बात common यह है कि जूस बिकता जरूर है | आदमी का शौक कहें या मजबूरी लेकिन आप इसे अपना व्यवसाय बनाकर इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं |

juice corner kaise start kare

आपने अगर ध्यान दिया हो तो यह अवश्य देखा होगा कि बाकी व्यवसायों की तुलना में juice corner प्रत्येक शहर में कम होते हैं लेकिन जहाँ भी होते हैं वहां हमेशा भीड़ ही दिखाई पड़ती है | इस व्यवसाय में भी कोई ज्यादा investment नहीं है और आप इसे बहुत छोटे स्तर से भी आरम्भ कर सकते हैं | जैसे जैसे आपका व्यवसाय बढ़ता जाए वैसे वैसे आप अपने जूस कार्नर को भी बढ़ा सकते हैं |

इसके लिए ना ही कोई डिग्री चाहिए होती है और ना ही कोई डिप्लोमा इसलिए इस व्यवसाय को कोई भी बड़ी आसानी से start कर सकता है | बस आवश्यकता है तो एक ऐसी location खोजने की जहाँ पर आपके customer स्वयं आपके पास आयें और आकर आपकी शॉप से जूस पियें |

6- Bakery Business

Bakery business plan in hindi || बेकरी शॉप कैसे खोले

Small Businesses Ideas in Hindi : यदि आपके क्षेत्र में आस पास कोई बेकरी शॉप नहीं है या यदि कोई है और उसका customer के प्रति व्यवहार अच्छा नहीं है तो Bakery Business आपके लिए व्यवसाय का एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है और इस व्यवसाय से आप बहुत सारे पैसे भी कमा सकते हैं | यह एक लम्बे समय तक चलने वाला व्यवसाय है बस आपको ध्यान यह देना है कि आपके द्वारा बनाये जा रहे सामानों की quality अच्छी होनी चाहिए और अपने ग्राहकों के प्रति आपका व्यवहार भी अच्छा होना चाहिए |

इस बेकरी में आप कई तरह के सामान जैसे बिस्कुट, टोस्ट, पेटीज, पेस्ट्री, केक इत्यादि बनाकर अपनी दुकान में बेच सकते हैं और साथ ही साथ अपने आसपास के क्षेत्र में इनकी सप्लाई भी कर सकते हैं | यदि आपके सामान की क्वालिटी अच्छी होती है तो यह बात तो बिल्कुल तय है कि आप इस व्यवसाय में आसानी से अपना नाम बना सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कम सकते हैं |

Bakery business plan in hindi

बेकरी शॉप कैसे खोलें ?

आपको यह तो पता ही होगा कि खाने पीने से सम्बंधित किसी व्यवसाय को आरम्भ करने से पहले उसके लिए लाइसेंस /परमिट बनाना होता है, इसलिए सबसे पहले अपना परमिट अवश्य बनवाएं उसके बाद एक ऐसी location का चयन करें जहाँ पर थोड़ी बहुत पब्लिक अवश्य हो, दुकान के आस पास जितना ज्यादा crowed होगा आपके सामान के बिकने की सम्भावना उतनी ही ज्यादा होगी |

  • बेकरी शॉप खोलने के लिए मुख्यतः 5 तरह के लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है –
  1. FSSAI लाइसेंस
  2. GST पंजीकरण
  3. स्थानीय नगर निगम स्वास्थ्य लाइसेंस
  4. पुलिस इटिंग हाउस लाइसेंस
  5. फायर लाइसेंस

उपरोक्त सभी से लाइसेंस प्राप्त करने के बाद आप अपनी हैसियत के अनुसार छोटा या बड़ा bakery business आरम्भ कर सकते हैं |

7- फूलों का बिजनेस

Small Businesses Ideas in Hindi : फूलों के शौक़ीन लोगों के लिए फूलों का व्यवसाय भी एक अच्छा विकल्प है लेकिन एक तरह से देखा जाए तो यह एक सीजनल व्यवसाय है जब आप इससे बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं लेकिन यदि आपको फूलों का अच्छा ज्ञान है और आप यह जानते हैं कि किस तरह के फूल को किस समय पर और कैसे लगाना चाहिये तो आप फूलों की दुकान से भी अच्छी income कर सकते हैं |

Phoolon ka business

सादियों के सीजन में तो फूलों की इतनी ज्यादा मांग होती है कि उसे पूरा कर पाना भी मुश्किल हो जाता है और उसी सीजन में आप साल भर के बारबार की कमाई आसानी से कर लेते हैं | फूलों के व्यवसाय को शुरू करने और फूलों की खेती करने के लिए आपके पास जमीन होनी चाहिए और यदि आपके पास जमीन नहीं है तो आप rent पर भी ले सकते हैं | जमीन के साथ साथ शुरूआती समय में आपके पास बीज, खाद इत्यादि खरीदने के लिए 50 हजार से लाख रूपए तक भी होने चाहिए |

8- गिफ्ट शॉप

Small Businesses Ideas in Hindi : अपने नए व्यवसाय के रूप में आप एक गिफ्ट शॉप भी open कर सकते हैं क्योंकि व्यवसाय का यह भी एक अच्छा विकल्प है क्योंकि वर्तमान समय में मानो किसी भी अवसर में किसी को भी गिफ्ट देना एक आम बात हो गयी है और यह trend कई सालों से चलता हुआ आ रहा है तथा भविष्य में भी यह व्यवसाय top में ही रहने वाला है |

gift shop ka business kaise start kare

इस व्यवसाय को आरम्भ करने से पहले थोडा मनन कीजिये और सोचिये कि आपको किस तरह के गिफ्ट रखने में ज्यादा फायदा हो सकता है और गिफ्ट ऐसे होने चाहिए जो देखते ही एक बार में ही पसंद आ जाएँ | आप इनकी पूरी एक list बना सकते हैं और जब भी आप व्यवसाय आरम्भ करें तो सबसे पहले इस list के अनुसार ही अपनी शॉप में गिफ्ट्स रखें |

इस व्यवसाय को आप कम investment में भी शुरू कर सकते हैं और यदि आपका बजट ठीक है तो आप एक बड़ी गिफ्ट गैलरी भी बना सकते हैं क्योंकि गिफ्ट गैलरी से सामान बिकने की संभावनाएं ज्यादा होती हैं | आप 2-3 लाख रूपए की investment से आसानी से 30-40 हजार रूपए प्रतिमाह आराम से कमा सकते हैं | जैसे जैसे आपका व्यवसाय बढ़ता जाएगा वैसे वैसे आपकी होने वाली कमाई भी बढती जायेगी |

9- नर्सरी का बिजनेस

Small Businesses Ideas in Hindi : यह एक ऐसा व्यवसाय है जो अन्य व्यवसायों से बिल्कुल अलग और अनोखा है क्योंकि घरों में फूल पौधे लगाना सबको पसंद होता है लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है कि बीज से फूल कैसे बनाये जाते हैं | यदि आप यह काम जानते हैं तो आप काफी कम investment में अच्छी कमाई कर सकते हैं | बाजार से तरह तरह के बीज खरीद कर उन्हें फूल के पौधों में बदलकर उन्हें नर्सरी में रखकर आसानी से बेचा जा सकता है |

वर्तमान समय में कई ऐसे फूल आते हैं जिन्हें घर के अन्दर रखा जा सकता है, आप इस तरह के unique पौधों से इस व्यापार को आसमान की बुलंदियों पर पहुंचाकर यहाँ से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं | इनके साथ ही साथ आँगन में लगने वाले decorative plants होते हैं आप उन्हें grow करवाकर बेच सकते हैं |

10- Manufacturing Business

Small Businesses Ideas in Hindi : यदि आपको लगता है आप किसी ऐसी चीज को बनाना जानते हैं जो किसी को नहीं आती है या उसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं और उसका फाइनल प्रोडक्ट कुछ unique है तो आप अपनी एक manufacturing unit डाल सकते हैं |

Housewife Business ideas in hindi [2022] – गृहणी घर बैठकर करें अपना व्यापार

2022 में घर बैठकर इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

Conclusion

इस लेख  Small Businesses Ideas in Hindi  के अंतिम शब्द और निष्कर्ष यही है कि यदि आपने किसी व्यवसाय को करने की ठान ली है तो रास्ते आपको स्वयं दिखने लग जाते हैं और उसमें सफल होना ना होना आपके ऊपर है क्योंकि सफलता हमेशा उन्ही को मिलती है जो मेहनत किया करते हैं | बिना मेहनत और कठिन परिश्रम के सफल हो पाना किसी के लिए भी संभव नहीं है |

Previous articleWeb Push Notification क्या है और 1 & Only best Web Push Notification for Blogging
Next articleBlog Promotion कैसे करें – बेहतर Strategy के साथ Tips & Tricks

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here