Housewife Business ideas in hindi [2022] – गृहणी घर बैठकर करें अपना व्यापार

536

Housewife Business ideas in hindi 2022 – यह आर्टिकल उन सभी महिलाओं के लिए है जो एक कुशल गृहणी होने के साथ- साथ बिजनेस के क्षेत्र में भी अपना नाम रोशन करना चाहती हैं | जैसा कि आप जानते ही होंगे कि प्रत्येक सफल व्यापारी अपनी शुरुआत एक छोटे व्यापार से ही करता है और उसके बाद अपने क्षेत्र में कड़ी मेहनत करके ही वह एक बड़ा व्यापारी बनता है |

इस आर्टिकल में हम Housewife के लिए कुछ ऐसे business ideas शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें कोई भी गृहणी अपने घर के काम के साथ साथ कर सकती है और एक business woman बनने की पहली सीढ़ी पर कदम रख सकती है |

महिलाएं आज के समय में पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और प्रत्येक वह काम धंधा कर सकती हैं जो पुरुष करते हैं | पहले की बात कुछ और हुआ करती थी जब केवल पुरुष पैसा कमाते थे और महिलायें घर का काम किया करती थीं लेकिन अब सभी महिलाएं इतनी सक्षम हो चुकी हैं कि वे घर के काम के साथ साथ बाहर निकलकर पैसे कमाना भी जानती हैं |

बढती महंगाई को देखते हुए अक्सर यह देखा जाता है कि एक मनुष्य की आमदनी से एक परिवार का भरण पोषण कर पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है इसलिए घर की महिलायें भी चाहती हैं कि वे अपने जीवनसाथी को कुछ financial support कर सकें | ऐसी स्थिति में घर के कामों के साथ साथ गृहणियाँ छोटे मोटे व्यवसायों की शुरुआत कर सकती हैं |

यदि आप जानना चाहते हैं कि ऐसे कौन से व्यवसाय हैं जिन्हें घर के काम के साथ साथ भी किया जा सकता है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए |

यह भी जानिये : Village Business Ideas in Hindi 2022- गाँव में पैसे कमाने के तरीके

30 + Housewife Business ideas in hindi

एक गृहणी घर में कितना काम करती है यह तो आप सभी जानते ही हैं लेकिन आज के समय की गृहणियाँ प्रत्येक क्षेत्र में कुशल हैं इसलिए घर के कामों के साथ साथ वे कुछ ऐसा काम भी करना चाहती हैं जिससे वे घर की financial income में भी योगदान दे सकें | इसलिए यह आर्टिकल उन सभी गृहणियों के लिए होने वाला है जो इन्टरनेट पर अक्सर खोजती हैं कि घर के काम के साथ साथ और क्या व्यवसाय किया जाए (Housewife Business ideas in hindi )

इस आर्टिकल में हम बताएँगे top 30 Housewife Business ideas in hindi जिन्हें महिलाएं घर के काम के साथ साथ भी आसानी से कर सकती हैं | यदि आप भी एक गृहणी हैं और आप भी चाहती हैं कि आप कोई छोटा मोटा व्यवसाय करके financial support कर सकें तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

  1. Manufacturing based business ideas in hindi for Housewife
  2. Beauty related Housewife business ideas in hindi
  3. Clothing related Housewife business ideas in hindi
  4. Education based Housewife business ideas in hindi
  5. Online Housewife business ideas in hindi
  6. Small Business ideas in hindi for Housewife in India

Manufacturing based business ideas in hindi for Housewife

Manufacturing based business ideas in hindi के अन्तर्गत हम उन सभी व्यवसायों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिन्हें गृहणियाँ अपने घर के कामों के साथ साथ थोडा समय निकालकर आसानी से कर सकती हैं और वहां से अच्छा खासा पैसा कमा सकती हैं |

  1. अचार बनाने का बिजनेस
  2. पापड बनाने का बिजनेस
  3. मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
  4. केक का व्यापार
  5. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
  6. पेपर प्लेट और गिलास बनाने का बिजनेस
  7. राखी बनाने का बिजनेस
  8. होली के रंग बनाने का बिजनेस

अचार बनाने का बिजनेस

यदि आप गृहणी हैं और घर के काम के साथ कोई ऐसा व्यवसाय करने की सोच रही हैं जिससे कुछ पैसे कमाकर घर की वित्तीय हालात में अपना योगदान दे सकें तो हम आपके लिए एक ऐसा व्यवसाय लेकर आये हैं जिसे आप अपने घर के काम के साथ-साथ भी आसानी से कर सकती है | आप घर में बैठकर अचार बनाने का बिजनेस कर सकती हैं जहाँ पर ज्यादा मेहनत भी नहीं लगेगी और आप कुछ पैसे भी कमा पाएंगी |

Unique Business Ideas in Hindi

इस व्यवसाय को करने के लिए आपको ना ही कोई मशीनरी की आवश्यकता होगी और ना ही कोई अन्य resources की आवश्यकता पड़ेगी, आप घर के सभी उपकरणों का प्रयोग करके ही यह व्यवसाय आसानी से कर सकती हैं | इस व्यवसाय की शुरुआत आप निम्न स्तर से करें और धीरे धीरे जब आपका व्यवसाय तेजी पकडे तो आप उसके अनुसार उसे बढ़ाने का प्रयास करें |

यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो इसके लिए कच्चा माल यानि कच्चे आम आपको आसानी से गाँव में ही मिल जायेंगे अन्यथा आप बाज़ार से सस्ते दामों में भी इसे खरीद सकते हैं | Mahilao ke liye gharelu udyog (आम का अचार बनाने का बिजनेस) काफी फायदेमंद साबित हो सकता है |

पापड बनाने का बिजनेस

Housewife Business ideas in hindi के अन्तर्गत पापड बनाने का बिजनेस भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है जिसमें आप घर में बैठकर पापड बनाकर उन्हें बाज़ार में बेच सकते हैं | बाज़ार में पापड़ों की मांग बढती जा रही है इसलिए व्यावसायिक स्तर पर पापड़ों का उत्पादन एक अच्छे मुनाफे वाला बिजनेस हो सकता है | इस बिजनेस में किसी तरह के विशेष उपकरणों की आवश्यकता भी नहीं होती है इसलिए बहुत ही कम लागत में इस व्यवसाय को घर में आसानी से आरम्भ किया जा सकता है |

Small Business Ideas in Hindi

यदि आप कच्चे पापड़ों को अच्छी पैकिंग के साथ बाज़ार में उतारते हैं तो उसके बिकने की संभावना बढ़ जाती है और यदि आप इस व्यवसाय में विस्तार करना चाहते हैं तो आप पापड़ बनाने के लिए एक मशीन भी खरीद सकते हैं जिसका मूल्य बाज़ार में लगभग 15 हजार रूपए से 50 हजार रूपए तक हो सकता है |

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस

यदि आप एक Housewife हैं और अपने समय का सदुपयोग कर घर में रहकर ही कुछ पैसे कमाना चाहती हैं तो Housewife Business ideas in hindi केअन्तर्गत आप मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कर सकती हैं और अच्छा खासा पैसा घर में ही कमा सकते हैं | मोमबत्ती का उपयोग भले ही पहले बस रोशनी के लिए किया जाता था किन्तु अब इनका उपयोग रोशनी के साथ साथ डेकोरेशन के प्रयोजन में भी किया जाता है |

Best Business Ideas in Hindi

केक का व्यापार

आज के समय में प्रत्येक event को celebrate करना एवं उस celebration में केक काटना काफी आम बात हो गयी है जिसकी वजह से केक की demand काफी बढ़ गयी है और जिस चीज की डिमांड ज्यादा हो उसका व्यापार करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है | यदि आप एक गृहणी हैं तो अपने समय में से कुछ समय निकालकर आप यह व्यापार कर आसानी से ढेर सारा पैसा कमा सकती हैं |

हालाँकि जिस चीज की demand ज्यादा होती है वहां पर competition भी थोडा ज्यादा होता है लेकिन आप यदि अपनी skill का इस्तेमाल कर भिन्न-भिन्न तरीकों के attractive केक बनाकर customer को deliver करते हैं तो आप बहुत ही आसानी से इस बाज़ार में अपनी एक जगह और पहचान बना सकते हैं |

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस

जैसा कि आप जानते ही हैं कि हमारे देश में ज्यादातर लोग धार्मिक हैं और पूजा अर्चना करना पसंद करते हैं | पूजा अर्चना के दौरान अगरबत्ती का प्रयोग किया जाता है जिसकी वजह से इसकी खपत बहुत ज्यादा है | यदि आप अगरबत्ती बनाने का बिजनेस आरम्भ करते हैं तो यह आपका एक अच्छा निर्णय हो सकता है |

 Business Ideas for Woman in Hindi

अगरबत्तियां बनाने के लिए बाज़ार में कई सारी मशीनें उपलब्ध है जिन्हें खरीदकर आप घर में ही अगरबत्तियां बनाने का काम शुरू कर सकते हैं | इसके बाद मुख्य काम यह होता है कि उन्हें बेचा कहाँ जाए जिसके लिए आपको marketing करनी होती है और आरम्भिक मार्केटिंग आप अपने गली मोहल्लों से ही कर सकती हैं | यदि आप पब्लिक को अच्छा प्रोडक्ट देते हैं तो आपको मार्केटिंग में भी ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी क्योंकि जब सामान अच्छा हो तो लोग कैसे ना कैसे स्वयं आपके पास तक पहुँच ही जाते हैं |

पेपर प्लेट और गिलास बनाने का बिजनेस

Housewife Business ideas in hindi के अन्तर्गत पेपर प्लेट और गिलास बनाने का बिजनेस आजकल ट्रेंडिंग में है क्योंकि इसका कारण यह है कि लोग आजकल disposable सामनों की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं और सादी व्याह और अन्य बड़े कार्यक्रमों में जहाँ पर एक साथ कई लोगों के भोजन की व्यवस्था हो  वहां खाना खिलाने का काम काफी आसान हो जाता है | सादी व्याह, बर्थडे, नामकरण, पूजन इत्यादि कुछ ऐसे कार्यक्रम हैं जिन्हें होना ही होना होता है ऐसे में इसकी डिमांड समय के साथ बढती ही जाती है |

यदि आप इस बिजनेस का चुनाव करते हैं तो आप कम मेहनत में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं | ध्यान यह रहे कि सरकार द्वारा प्लास्टिक को बैन किया जा रहा है तो आप  प्लेट और गिलास बनाने के लिए कोई ऐसा material लें जो use & throw हो और जिस पर खाना खाने पर किसी प्रकार का नुकसान भी ना हो | पेपर प्लेट और गिलास बनाने के लिए आप बाज़ार में उपलब्ध मशीनें खरीद सकते हैं, जिन्हें घर में ही install करके आप घर से ही अपना व्यवसाय आरम्भ कर सकते हैं |

राखी बनाने का बिजनेस

राखी का त्यौहार भले ही साल में एक बार आता है लेकिन यह इतना पवित्र त्यौहार है कि राखी के दिन प्रत्येक बहन अपने भाई की कलाई में राखी अवश्य बांधती है और यह तो आप जानते ही हैं कि देश में राखी बंधवाने वाले भाइयों की जनसंख्या कितनी ज्यादा होती है | यदि आप साल भर भी राखी बनाने का काम कर रहे हैं तो वह राखिंयाँ उस दिन ख़त्म हो जाती हैं जब राखी का त्यौहार आता है |

part time business ideas in hindi

उपरोक्त को देखते हुए गृहणियाँ राखी बनाने का बिजनेस आरम्भ कर सकती हैं, जिसके लिए आपको घर से कहीं बाहर भी नहीं जाना है क्योंकि इस काम को घर बैठकर घर में ही एक छोटा सा setup लगाकर आसानी से किया जा सकता है | जैसा कि इस व्यवसाय में भी आपको कई प्रतियोगी मिलेंगे इसलिए आपको हमेसा यह ध्यान रखना है कि जो प्रोडक्ट आप बना रहे हैं यदि वह unique होगा और quality अच्छी होगी तो बाज़ार में उसकी मांग ज्यादा होगी |

होली के रंग बनाने का बिजनेस

Housewife Business ideas in hindi के अन्तर्गत होली के रंग बनाने का व्यवसाय भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि होली के त्यौहार में रंगों की खपत बहुत ज्यादा होती है और इस व्यवसाय को घर में बैठकर गृहणियाँ आसानी से कर सकती हैं | यदि आप अच्छे quality के रंग बनाते हैं और प्रयास करते हैं कि उनका price अन्य से सस्ता हो तो इस बिजनेस से आप ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं |

Beauty related Housewife business ideas in hindi

  1. ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
  2. कॉस्मेटिक शॉप
  3. ज्वेलरी शॉप
  4. मेहंदी लगाने का बिजनेस

ब्यूटी पार्लर का बिजनेस [Housewife Business ideas in hindi]

महिलायें यदि इस कार्य में निपुण हैं तो ब्यूटी पार्लर के बिजनेस से अच्छा एक गृहणी के लिए और कोई व्यापार नहीं हो सकता है | सादी व्याह हो या कोई अन्य छोटा मोटा फंक्शन, प्रत्येक जगह लड़कियों और महिलाओं का सजना संवरना तो तय है और आजकल ब्यूटी पार्लर में जाकर तैयार होना तो मानो trend बन गया है | यदि इस व्यवसाय में आप अपना talent दिखा पाते हैं तो एक सफल बिजनेस वूमेन बनने से आपको कोई नहीं रोक सकता है |

यह एक ऐसा व्यापार है जहाँ पर लड़कियां और महिलायें सजने सवरने के लिए मुहमांगे पैसे देने को तैयार रहती हैं, इसलिए आपको बस अपना थोडा talent दिखाना है और एक बार मार्केट में अपनी जगह बनानी है | यह काम ऐसा है जिसके लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास पूरा दिन हो, आप अपने समयनुसार इस काम को करें और ढेर सारे पैसे कमायें |

कॉस्मेटिक शॉप

यदि आपको ब्यूटी प्रोडक्ट्स का थोडा बहुत ज्ञान है और आप अन्य महिलाओं की पसंद और ना पसंद को थोडा बहुत जानती हैं तो व्यवसाय के रूप में आप एक कॉस्मेटिक शॉप खोल सकती हैं | यह व्यवसाय ऐसा है जिसे आप घर के अन्य कामों के साथ साथ भी कर सकती हैं लेकिन इसके लिए आपको अपनी कॉस्मेटिक शॉप को अपने ही घर या फिर घर के समीप खोलना होगा |

ज्वेलरी शॉप

यदि आप एक गृहणी हैं और घर के कामों के अलावा अपना कोई व्यवसाय करना चाहती हैं और Housewife Business ideas in hindi खोज रही हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है | आप व्यवसाय के रूप में अपनी एक ज्वेलरी शॉप खोल सकती हैं जिसमें आप वे सभी ज्वेलरी रखने का प्रयास करें जिन्हें आजकल की लड़किओं और महिलाओं द्वारा पसंद किया जा रहा है अर्थात कहने का मतलब यह है कि आप यह प्रयास करें कि आपकी शॉप में वही ज्वेलरी हो जो समय के अनुसार मांगी जा रही है |

आप अपनी ज्वेलरी शॉप में ज्वेलरी को बेच सकते हैं और साथ ही साथ उन्हें rent पर भी दे सकते हैं | सादी विवाह में rent पर ज्वेलरी लेकर पहनना आज के समय में काफी आम बात हो गयी है | यदि आप समय की मांग के अनुसार यह व्यापार करते हैं तो आप आसानी से इस व्यापार से कई सारे पैसे कमा सकते हैं |

मेहंदी लगाने का बिजनेस

मेहंदी लगाने का बिजनेस से यदि आपके मन में बस यह ख्याल आ रहा है कि लड़कियां बस सादी में मेहंदी लगवाती हैं तो आप बिल्कुल गलत हैं क्योंकि आजकल लड़कियां हर त्यौहार चाहे वह छोटा त्यौहार हो या बड़ा त्यौहार हो मेहंदी लगवाना पसंद करती हैं | यदि आपकी art/drawing अच्छी है तो आप अच्छी मेहंदी लगा सकती हैं, बस आपको जरूरत है तो अपने अन्दर छिपे हुए talent को पहचानने की और एक बार आपने अपने इस talent को पहचान लिया तो इस व्यवसाय से आप बहुत सारा पैसा कमा सकती हैं |

इस व्यापार को करने के लिए आपको घर से कहीं दूर भी नहीं जाना है, आप घर बैठकर भी अपना यह व्यापार आरम्भ कर सकती हैं | भले ही आरंभिक समय में आपको आपके कस्टमर ना मिलें लेकिन जब आप कुछ लोगों को अच्छी मेहंदी लगाएंगी तो लोग स्वयं आपके पास आयेंगे |

Clothing related Housewife business ideas in hindi

  1. सिलाई कढाई सेंटर
  2. टेलरिंग शॉप
  3. हैण्डवूवन प्रोडक्ट शॉप
  4. पर्दे बनाने का बिजनेस

सिलाई कढाई सेंटर

यदि आप गृहणी के साथ-साथ एक अच्छी कलाकार हैं और सिलाई कढाई का काम जानती हैं तो घर पर रहकर आप यह व्यापार कर सकती हैं | आपको घर में ही एक सिलाई कढाई सेंटर खोलना है वहां पर नए-नए लोगों को कुछ इस प्रकार सिलाई कढाई सिखानी है कि वे perfect हो जाएँ | एक बार जब आपका नाम बाज़ार में प्रसिद्ध हो जाता है तो स्वयं आपके पास कई स्टूडेंट्स आयेंगे जिन्हें सिलाई कढाई सीखनी है |

अक्सर यह देखा गया है कि बहुत कम सिलाई कढाई सेंटर होते हैं जो कुछ अच्छा और नया सिखाने की कला जानते हैं | यदि ऐसी स्थिति में आप अपने क्षेत्र में अपना नाम बना पाते हैं तो यह आपके व्यापार के लिए बहुत अच्छा होगा | इस काम को आरम्भ करने के लिए आपको थोड़ी जगह और कुछ मशीनो की आवश्यकता पड़ सकती है |

टेलरिंग शॉप

यदि आपको सिलाई का अच्छा ज्ञान है और आप सिलाई जानती हैं तो आप एक टेलरिंग शॉप खोल सकती हैं जहाँ पर आप लड़कियों और महिलाओं के लिए अच्छे अच्छे कपडे सिल सकती हैं | आजकल नए- नए डिजाईन के कपडे पहनना सभी लड़कियों को पसंद है और ऐसे में यदि आप अपनी skill का प्रयोग कर नए डिजाईन और अच्छी quality के कपडे सिलकर देती हैं तो आपका व्यापार अच्छा चल सकता है | टेलरिंग शॉप खोलने के लिए कोई अलग से जगह लेने की भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह काम घर में बैठकर भी किया जा सकता है |

हैण्डवूवन प्रोडक्ट शॉप

Housewife Business ideas in hindi के अन्तर्गत यह idea बिल्कुल unique है क्योंकि हैण्डवूवन प्रोडक्ट्स खुद में भी काफी uniqe होते हैं | आप हैण्डवूवन प्रोडक्ट्स शॉप खोल सकते हैं जिसमें आप quality products रखें | इस तरह के uniqe products खरीदना लगभग सभी महिलाओं, पुरुषों और बच्चों का शौक होता है | यदि आप ये प्रोडक्ट्स खुद बना रहे हैं तो बहुत अच्छी बात है अन्यथा आप जगह जगह से इन्हें source करके भी अपनी शॉप में रख सकते हैं |

इसके लिए आपको घर से दूर जाने की भी जरुरत नहीं है क्योंकि यह काम ऐसा है जो घर में या घर के समीप भी किया जा सकता है | यदि आपके घर के आस पास आबादी नहीं है तो आप घर के समीप कोई ऐसी जहग खोजिये जहाँ पर इन्हें देखने के लिए जनता हो जो इन्हें खरीद सके |

पर्दे बनाने का बिजनेस

घरों में अलग-अलग डिजाईन और आकर्षित करने वाले रंग बिरंगे पर्दे लगाना किसे पसंद नहीं है लेकिन अक्सर यह देखा गया है कि घरों की सभी महिलाओं को पर्दे बनाने नहीं आते हैं और वे बाहर से पर्दे बनवाते हैं | आप पर्दे बनाने का बिजनेस आरम्भ कर सकती हैं जहाँ पर आप अच्छी quality के पर्दे बनायें और भिन्न-भिन्न डिजाईन में पर्दों को तैयार करें |

पर्दे बनाने का बिजनेस ऐसा है जिसे आप घर बैठकर भी कर सकती हैं और बाद में जब आप अपने बिजनेस का विस्तार करना चाहें तो बाज़ार में कोई ऐसा स्थान खोज लें जहाँ पर लोग आपके पर्दों को देख सकें |

Education based Housewife business ideas in hindi

  1. डांस क्लासेज
  2. म्यूजिक टीचर
  3. टीयूसन सेंटर
  4. होम डेकोरेशन का सामान बनाने का बिजनेस
  5. इंटीरियर डिज़ाइनर

Online Housewife business ideas in hindi

  1. Blogging
  2. YouTube Chenal
  3. Affiliate Marketing
  4. Online Translator
  5. Share Marketing
  6. Digital Marketing

Blogging

यदि आप एक housewife है और घर के कामों के साथ साथ व्यापार कर कुछ पैसे कमाने की सोच रही हैं तो आप blogging कर सकती हैं जहाँ पर आप अपने ideas को शेयर कर लाखों रूपए कमा सकती हैं |

Blogging kya hai & How to start blogging in hindi

YouTube Chenal

यदि आपको लगता है कि आपके अन्दर एक ऐसा टैलेंट है जिसके माध्यम से आप अन्य लोगों को कुछ बता सकते हैं या सिखा सकते हैं तो आपको एक YouTube channel बनाना चाहिए और इस काम को आप घर में बैठकर बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं | YouTube एक ऐसा platform हैं जहाँ से आप लाखों रूपए घर बैठकर बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं |

2022 में यूट्यूब चालू करना है, कैसे करें ? How to Create a YouTube Channel

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing भी online paise कमाने का एक तरीका हो सकता है जिसके द्वारा गृहणियाँ भी घर में बैठे बैठे लाखों रूपए बड़ी ही आसानी से कमा सकती हैं | यह एक ऐसा प्रोग्राम है जो advertising model पर काम करता है और कई E-Commerce Websites द्वारा आरम्भ किया गया है जिसमें उन website के listed product को बेचने पर उन websites के द्वारा Affiliate (वह मनुष्य जो प्रोडक्ट बेचकर कमीशन ले रहा है) को Commission दिया जाता है |

इन products को उनके affiliate link बनाकर यूजर की websites के जरिये बेचा जाता है, इसका मतलब यह है कि एक user अपनी website में products के ads को लगाता है और यदि वहां से कोई प्रोडक्ट बिकता है तो उसका कमीशन user को मिलता है |

What is Affiliate Marketing in Hindi और क्या इससे पैसे कमाए जा सकते हैं ?

Share Marketing

Share Marketing करके भी गृहणियाँ ढेर सारे पैसे कम सकती हैं लेकिन यह काम मात्र वे लोग कर सकते हैं जिन्हें टेक्नोलॉजी का ज्ञान हो और पढ़ी लिखी हों | यह एक जोखिम भरा बाज़ार है और यहाँ पर जितने chances पैसे कमाने के होते हैं उतने ही chances पैसे गवांने के भी होते हैं |

Share Market Kya Hai जानिए प्रत्येक महत्वपूर्ण जानकारी (Guide in Hindi)

Small Business ideas in hindi for Housewife in India

  1. Kids Care Taker
  2. Tiffin Services
  3. Gift Item Shop
  4. Photo Studio
  5. Stationary & Book Store
  6. General Store

उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त आर्टिकल [Housewife Business ideas in hindi] आपको पसंद आया होगा और घर के काम के साथ साथ अवश्य आप कुछ ना कुछ व्यवसाय करने का विचार अवश्य बना रहे होंगे | यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें और आर्टिकल को शेयर करने के लिए आप किसी भी social media platform का प्रयोग कर सकते हैं |

Previous articleVillage Business Ideas in Hindi 2022- गाँव में पैसे कमाने के तरीके
Next articleMeesho App क्या है और Meesho App से 2022 में पैसे कैसे कमाएं ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here