Freelancer kya hai (What is Freelancer in Hindi), इससे घर बैठे पैसे कैसे कमाएं ?

554

कुछ सवाल जिनके जबाब हम इस आर्टिकल में देने वाले हैं- Freelancer kya hai/Freelancer kya hota hai (What is freelancer in hindi), फ्रीलांसिंग क्या है (What is Freelancing in Hindi), Freelancing कैसे करें, फ्रीलांसर कैसे बने/Freelancer kaise bane (How to become Freelancer), Freelancer meaning in hindi और Freelancer se paise kaise kamaye ?

यह भी जानिये :- 2022 में घर बैठकर इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

2022 में घर बैठकर इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

उपरोक्त सवालों को देखकर अब आप यह तो समझ ही गए होंगे कि इस आर्टिकल में क्या बताया जाने वाला है, यदि आप भी उपरोक्त सभी से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें ताकि आप एक अच्छे फ्रीलांसर बनकर घर बैठे ही ढेर सारे पैसे कमा सकें |

आप एक छात्र हैं, व्यवसायी हैं या नौकरी कर रहे हैं कोई फर्क नहीं पड़ता है और आप अपना कुछ समय निकालकर फ्रीलांसिंग करके  (freelance jobs hindi) घर बैठकर ही अपनी extra income कमा सकते हैं | आज का समय ऐसा है कि प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि उसे इन्टरनेट पर कोई ऐसा काम मिल जाए जिसकी मदद से वह अपनी अतिरिक्त आमदनी कर सके और यदि आप इस तरह की सोच रखते हैं तो आपके लिए फ्रीलांसिंग से अच्छा और कोई विकल्प नहीं हो सकता है |

बेरोजगारी भी हमारे देश की एक बहुत बड़ी समस्या है क्योंकि भले ही शिक्षा के क्षेत्र में हम काफी तरक्की कर चुके हैं जिसकी बजह से प्रतिदिन लाखों विद्यार्थी educate होकर बाहर निकल रहे हैं लेकिन बेरोजगारी की समस्या की बजह से उन्हें कोई नौकरी नहीं मिल पा रही है | वे सभी दोस्त जो बेरोजगार है अपनी skills का प्रयोग कर फ्रीलांसिंग करके घर बैठकर ही लाखों रूपए कमा सकते हैं | यदि आपके अन्दर मेहनत करने का जज्बा है और आपके अन्दर कोई skill है तो आपको इस क्षेत्र में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है |

फ्रीलांसिंग क्या है (What is Freelancing in Hindi) ?

अगर कोई व्यक्ति अपने टैलेंट और skill का प्रयोग कर इन्टरनेट को माध्यम बनाकर किसी अन्य व्यक्ति का काम करे जिसके बदले उसे पैसे मिलें फ्रीलांसिंग (Freelancing in Hindi) कहलाता है | फ्रीलांसिंग जॉब्स खोजने के लिए इन्टरनेट पर ढेर सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स हैं जहाँ पर आप घर बैठकर ही आसानी से कोई job पा सकते हैं, यहाँ पर किसी job को करने के लिए किसी ऑफिस लोकेशन की आवश्यकता नहीं होती है |

what is freelancing in hindi

आप घर बैठकर ही अपनी skills के अनुसार कोई प्रोजेक्ट खोजते हैं, आपको काम मिलता है और आप घर बैठकर ही उस काम को पूरा करके submit कर देते हैं जिसके बदले आपको client द्वारा पैसे pay किये जाते हैं | यह एक तरह का part time job होता है जिसे आप अपने समय के अनुसार चुनकर अपने टैलेंट के आधार पर पैसों की डिमांड कर सकते हैं |

फ्रीलांसिंग के दौरान आपका client कोई individual या फिर कोई बड़ी कंपनी भी हो सकती है और इसमें आपको आपके काम और आपके अनुभव के आधार पर पैसों का निर्णय लिया जाता है |

एक छोटे से उदाहरण से समझते हैं कि freelancing kya hai ? मान लीकिये आपके अन्दर बहुत सारे skills हैं जैसे photoshop का अच्छा ज्ञान, ब्लॉगिंग का अच्छा ज्ञान, content writing में आप expert हैं, आप image editing बहुत अच्छी करते हैं तो आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जाकर इनसे सम्बंधित प्रोजेक्ट्स खोजते हैं और आपको एक प्रोजेक्ट approve हो जाता है, आप उस प्रोजेक्ट को दिए गए समय पर submit कर देते हैं जिसके बदले आपका client आपको pay करता है तो यह पूरी प्रक्रिया फ्रीलांसिंग कहलाती है |

यह भी जानिये :- Blogging kya hai & How to start blogging in hindi

फ्रीलांसर क्या होता है/ Freelancer kya hai (What is Freelancer in Hindi)

फ्रीलांसिंग करने वाला मनुष्य या कहें ऑनलाइन माध्यम को चुनकर किसी individual या फिर किसी कंपनी के लिए घर बैठकर ही उसके लिए काम करके उनसे पैसे लेकर जो व्यक्ति काम करता है फ्रीलांसर (Freelancer) कहलाता है |

मान लीजिये कि आप किसी एक काम में बहुत ज्यादा expert हैं और उस काम को आप किसी व्यक्ति विशेष या किसी कम्पनी के लिए घर बैठकर ही अपने free time में इन्टरनेट के माध्यम से ऑनलाइन कर रहे हैं और वह व्यक्ति/ कंपनी उसके लिए आपको pay कर रही है तो आप एक freelancer हैं (Freelancer meaning in hindi)

What is Freelancer in Hindi

फ्रीलांसर कैसे बने (How to become Freelancer)

यदि आपने उपरोक्त आर्टिकल को पढ़ा है और अपने अन्दर के talent को पहचानकर फ्रीलांसिंग करने का निर्णय लिया है तो आप already एक फ्रीलांसर बन चुके हैं क्योंकि एक फ्रीलांसर बनने के लिए किसी डिग्री/डिप्लोमा की आवश्यकता नहीं होती है |

अब आपको एक Freelancing Best Website का चयन करना है जिसमें आप free रजिस्ट्रेशन करके अपनी फ्रीलांसिंग की journey को आरम्भ कर सकते हैं | इन्टरनेट पर बहुत सारी फ्रीलांसिंग websites हैं लेकिन यहाँ हम कुछ ऐसी websites के link देने जा रहे हैं जो India में popular हैं और भारत के काम के अनुसार ही यहाँ पर आपको काम मिलता है |

आप उपरोक्त किसी भी platform को चुनकर उसमें अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण कर लेते हैं आप ऑफिशियली एक freelancer बन जाते हैं जिसके बाद काम खोजने और पैसे कमाने के लिए आपको अपनी skills का ही प्रयोग करना होगा |

फ्रीलांसिंग के फायदे (Benefits of Freelancing in Hindi)

  1. फ्रीलांसिंग के दौरान पैसे इन्वेस्ट करने की आवश्यकत नहीं होती है
  2. आप कभी भी किसी भी उम्र में फ्रीलांसिंग आरम्भ कर सकते हैं
  3. फ्रीलांसिंग को आप अपनी जॉब, व्यवसाय और पढाई के दौरान भी आरम्भ कर सकते हैं
  4. फ्रीलांसिंग करके आप घर बैठे online paise कमा सकते हैं
  5. फ्रीलांसिंग के लिए आपको ऑफिस लोकेशन पर जाकर काम करने की आवश्यकता नहीं है इसे आप घर में बैठकर कर सकते हैं
  6. यहाँ पर आपका कोई बॉस नहीं होता है और आप स्वयं अपने बॉस होते हैं
  7. आपको किसके साथ काम करना है किसके साथ नहीं करना है इसका निर्णय आप स्वमं लेते हैं
  8. आपके काम की कीमत आप अपने अनुभव के आधार पर स्वयं तय करते हैं
  9. आप अपना काम करने के लिए स्वतंत्र हैं और अपने समय के अनुसार काम कर सकते हैं
  10. आप एक मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से इन्टरनेट का प्रयोग करके ही फ्रीलांसिंग आरम्भ कर सकते हैं

फ्रीलांसिंग के नुकसान (Disadvantages of Freelancing)

  • फ्रीलांसिंग के दौरान आपको ढेर सारे प्रोजेक्ट्स एक साथ मिल सकते हैं और यदि आप उन्हें accept नहीं कर पाते हैं या आप एक साथ ज्यादा काम करने में सक्षम नहीं होते हैं तो आपको भारी नुकसान हो सकता है
  • फ्रीलांसिंग के फील्ड में competition बहुत ज्यादा है इसलिए इसमें आपके सफल होने के chances थोड़े कम हो जाते हैं, यदि आपके पास अच्छी skills हैं और आप अनुभवी हैं तभी आप इस क्षेत्र में सफल हो पायेंगे
  • ऑनलाइन काम करना इतना भी आसान नहीं होता है क्योंकि यहाँ पर आपको अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों को एक साथ लेकर चलना होता है
  • जो प्रोजेक्ट आप ले रहे हैं उसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से आपकी होती है
  • फ्रीलांसर self employed होते हैं इसलिए उन्हें उन सभी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है जो किसी सरकारी या गैर सरकारी संस्थानों में मिल जाती हैं, ये सुविधाएँ इंसोरेंस, फण्ड, बोनस इत्यादि हो सकती हैं
  • फ्रीलांसिंग में source of income कभी fix नहीं होती है और यहाँ पर आप कभी पैसे कमाते हैं तो कभी आपको निराश भी होना पड़ सकता है

Freelancer se paise kaise kamaye (फ्रीलांसर बनकर पैसे कैसे कमाएं)

यह तो आप जान ही गए होंगे कि यदि आपने फ्रीलांसिंग के क्षेत्र में प्रवेश किया है तो आपको सारा काम ऑनलाइन ही करना होगा जिसके लिए आपके पास एक मोबाइल/ लैपटॉप और अच्छा इन्टरनेट का कनेक्शन होना अति आवश्यक है | फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लियी आपको कुछ steps फॉलो करने होंगे जो नीचे बताये जा रहे हैं |

  1. सर्वप्रथम अपने अन्दर के छिपे कौशल को पहचाने और अपनी रूचि के अनुसार निर्णय लें कि आप किस काम में सबसे ज्यादा बेहतर हैं और किसमें आप अपना 100% रिजल्ट दे सकते हैं |
  2. उसके बाद free online freelancing websites पर जाकर अपनी प्रोफाइल बनाएं (आपका पोर्टफोलियो ही तय करेगा कि आप किस तरह के काम में निपुण हैं) और अपना रजिस्ट्रेशन करें |
  3. पोर्टफोलियो में आप अपने कौशल को describe करें, अपने अनुभव के बारे में बताएं और यदि आपने पहले कोई फ्रीलांसिंग जों करी है तो उसके बारे में बताएं |
  4. जिस भी वेबसाइट पर आपने अपना रजिस्ट्रेशन किया है उसमें अपनी skill से related प्रोजेक्ट्स search करें और उस प्रोजेक्ट की सारी इनफार्मेशन पढ़कर bidding करें यानि प्रोजेक्ट और काम के अनुसार एक कीमत तय करें और इन्तजार करें |
  5. इसके बाद client आपकी प्रोफाइल और पोर्टफोलियो check करता है और यदि आपका पोर्टफोलियो client को पसंद आता है तो वह प्रोजेक्ट वह आपको handover कर देता है |
  6. जिसके बाद आपको प्रोजेक्ट की तय की गयी समय सीमा के अंतराल में उस प्रोजेक्ट को खत्म करके अपने client को सौंपना होता है |
  7. काम पूरा होने के बाद client आपको online payment कर देता है और यह सम्पूर्ण प्रक्रिया freelancing websites पर ही पूरी होती है |
  8. काम के आधार पर client आपको फीडबैक देता है जो कि आपकी सफलता में एक अहम् किरदार निभाता है | यदि आपको अच्छी ratings मिलती है तो वह आपकी प्रोफाइल पर दर्ज हो जाती है जिससे आपकी विश्वसनियता बढती है और भविष्य में उसी के आधार पर आपको अच्छे अच्छे projects मिलते हैं |

[su_divider top=”no” style=”double”]

उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त जानकारी आपको पसंद आई होगी और इस आर्टिकल को पढ़कर आपको निर्णय लेने में थोड़ी मदद अवश्य मिली होगी | यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो टी इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि यह आर्टिकल उन साभी दोस्तों तक पहुँच सके जो फ्रीलांसिंग करना चाहते हैं और इससे सम्बंधित जानकारियां खोज रहे हैं |

[su_divider style=”double”]

Previous article10 Colours Name in Hindi & English with their Shades for Students
Next articleWhat is Masked Aadhar Card in Hindi & How to download masked Aadhaar Card

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here