What is Masked Aadhar Card in Hindi & How to download masked Aadhaar Card

211

आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक ऐसा identity card है जिसके अन्दर कार्डधारक की सम्पूर्ण जानकारी digital form में सुरक्षित रहती है | देखा यह जा रहा था कि कई जगह पर आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल होने लगा था इसलिए भारत सरकार द्वारा ही आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए Masked Aadhar Card (Download) जारी किया गया है जिसका इस्तेमाल और इस कार्ड की क्या खासियत है यह हम आगे के आर्टिकल में जानने वाले हैं |

यदि आप भी अपने आधार की कॉपी कहीं पर दे रहे हैं तो हो जाएँ सावधान अन्यथा आप भी कई तरह के साइबर अपराधों का शिकार हो सकते हैं | इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि मास्क्ड आधार कार्ड क्या है (What is Masked Aadhar Card in Hindi ) और मास्क्ड आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड करें (How to download masked aadhaar card hindi) ?

Masked Aadhar Card को डाउनलोड कराना वेहद आसान है लेकिन इसे डाउनलोड करने की प्रक्रिया को जानने से पहले हम मास्क्ड आधार कार्ड से सम्बंधित विस्तारपूर्वक जानकारी बताना चाहते हैं, जो कि आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है |

जानिये क्या है मास्क्ड आधार कार्ड (What is Masked Aadhar Card in Hindi) ?

मास्क्ड आधार कार्ड भी UIDAI (यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) द्वारा जारी किया गया एक ऐसा प्रपत्र है जो कि आपके आम आधार कार्ड की तरह ही है और इसका इस्तेमाल भी आपकी पहचान के लिए ही किया जाएगा | लेकिन मास्क्ड आधार कार्ड को जारी करने का मकसद कार्डधारक की सुरक्षा है और इस सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मास्क्ड आधार कार्ड में 12 अंकों का जो unique identification number है उसमें से 8 अंकों को छिपा दिया गया है और अंत के 4 अंक ही दिखाए गए हैं |

केवल अंत के 4 अंकों से किसी कार्ड की सहायता से उसका गलत इस्तेमाल कर पाना असंभव है और यही कारण है कि मास्क्ड आधार कार्ड को जारी किया गया है |

यह भी जानिये :- Uidai क्या है और कैसे बनवाएं PVC Aadhar Card online ?

मास्क्ड आधार कार्ड की जरुरत क्यों पड़ी ?

जैसा कि आपने अक्सर देखा होगा कि जहाँ पर आपकी पहचान की आवश्यकता होती है वहां पर आपका आधार कार्ड माँगा जाता था और उसकी फोटोकॉपी को अपने पास रख लिया जाता था, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि वो लोग जो हमारे आधार कार्ड की कॉपी बना लेते थे उसका क्या करते होंगे | दरअसल 2 रूपए की उस फोटोकॉपी को बाज़ार में अच्छे दामों में बेच दिया जाता था और वे लोग उस कागज़ को नहीं बल्कि उसमें छपी इनफार्मेशन को बेचते थे |

धीरे- धीरे उस इनफार्मेशन का गलत इस्तेमाल होने लगा था जिसकी वजह से सरकार को यह कदम उठाना पड़ा और आधार कार्ड के बदले में एक मास्क्ड आधार कार्ड जारी करना पड़ा |

अपने जीवन के उस समय के बारे में थोडा सोचिये और अपनी life को थोडा सा rewind कीजिये आपको याद आएगा कि आप किन-किन स्थानों पर अपने आधार कार्ड की कॉपी दिया करते थे, मुख्यतः हमारे आधार कार्ड की फोटोकॉपी किसी होटल, हॉस्पिटल, टिकट बुकिंग इत्यादि के दौरान दुर्भाग्यवश हमसे ले ली जाती थी और सायद बाद में उसे बेच दिया जाता था |

आधार कार्ड को लेकर सरकार द्वारा जारी की गयी है नई गाइडलाइन, अवश्य पढ़ें

इस गाइडलाइन के मुताबिक अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी किसी भी संसथान में ना दें क्योंकि आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है | सरकार द्वारा जारी किये गए नोटिस में साफ़- साफ़ लिखा गया है कि आपके आधार की कॉपी केवल वे ही प्राइवेट संस्थान रख सकते हैं जिन्हें UIDAI ने लाइसेंस दिया है | इसका मतलब यह कि जिन प्राइवेट संस्थानों के पास लाइसेंस नहीं है वे आपके आधार कार्ड की कॉपी किसी भी स्थिति में नहीं रख सकते हैं |

सरकार ने अपनी गाइडलाइन में कहा है कि यदि आपको कहीं पर आधार कार्ड देने की आवश्यकता है तो अपने आधार कार्ड के स्थान पर आप मास्क्ड आधार कार्ड दे सकते हैं और Masked Aadhar Card को आप UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं |

मास्क्ड आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें (How to download masked aadhaar card in Hindi)

यहाँ पर हम मास्क्ड आधार कार्ड को डाउनलोड करने की पूर्ण प्रक्रिया बताएँगे, आप घर बैठे ही कुछ steps को follow करके अपना मास्क्ड आधार कार्ड आसानी से कुछ ही समय में डाउनलोड कर सकते हैं |

Direct Download Link : Click Here

Step # 1 

  • uidai की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ [Website Link- https://uidai.gov.in/]
  • होम पेज पर Get Aadhaar पर click करें

Step # 2

  • थोडा सा scroll down करें और Download Aadhaar पर click करें

download aadhaar

download aadhaar card

Step # 3

  • इसके बाद आप अपने आधार कार्ड को 3 माध्यमों की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं –
  1. Aadhaar Number की मदद से आधार कार्ड डाउनलोड करें
  2. Enrollment ID की मदद से आधार कार्ड डाउनलोड करें
  3. Virtual ID की मदद से आधार कार्ड डाउनलोड करें
  • उपरोक्त में से आप किसी एक ID का इस्तेमाल कर डाउनलोड प्रक्रिया को चुने आरम्भ करें

send OTP

Step # 4

  • मेरे पास आधार नंबर है और मैं इसी माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया को continue करने जा रहा हूँ
  • आधार नम्बर डालकर Captcha Code भरिये और Send OTP पर click कर दीजिये

यह भी जानिये :-  Captcha Code क्या है (What is Captcha Code in Hindi) ?

  • OTP डालकर Verify & Download पर click कीजिये

how to download aadhaar card

Step # 5

  • आपके मास्क्ड आधार कार्ड की pdf copy डाउनलोड हो जायेगी जो कि password protected होती है जिसे खोलने के लिए password चाहिए होता है और आपके नाम के पहले के 4 अक्षर (जो आधार कार्ड में लिखा हो) CAPITAL letters में और साथ में आपकी जन्मतिथि का year ही आपका पासवर्ड होता है |
  • मान लीजिये आपका नाम ANISH Y KUMAR है और Birth Year 1989 है तब आपका पासवर्ड ANISH1989 होगा

download aadhaar in hindi

[su_divider top=”no” style=”double”]

उम्मीद करते हैं कि Masked Aadhar Card in Hindi से सम्बंधित उपरोक्त जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप भी अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल काफी सोच समझ कर करेंगे और जहाँ पर आधार कार्ड की आवश्यकता है वहां पर अपना Masked Aadhar Card का ही प्रयोग करेंगे |

[su_divider style=”double”]

Previous articleFreelancer kya hai (What is Freelancer in Hindi), इससे घर बैठे पैसे कैसे कमाएं ?
Next articleHow to Delete Bank Account from Google Pay in Hindi ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here