What is Google Web Stories in Hindi & Best Niches || Unlimited Free Traffic to Competitive Niches and Earning

544

Google दिन प्रतिदिन कुछ ना कुछ updates लेकर आता ही रहता है जिनमें Google के कई सारे नए features भी include रहते हैं और हाल ही में Google ने अपने एक बेहतरीन feature को introduce किया है जो है Google Web Stories, जी हाँ Google Web Stories गूगल का ही एक feature हैं जो वर्तमान दिनों में काफी सुर्ख़ियों में है और इस feature के आते ही कई Bloggers और YouTubers ने इस नए feature का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है |

Google Web Stories hindi

आपको यह भी बताना चाहेंगे कि Google का जो यह नया feature आया है उसकी मदद से आप ढेर सारे पैसे भी कमा सकते हैं लेकिन वह पैसे आप कब कमाएंगे कैसे कमाएंगे यह आप आगे लेख में जानेंगे | इस लेख में मुख्यतः आप यह जानेंगे कि Google Web Stories kya hai, इसमें काम करने के लिए best niches क्या हैं और इसमें unlimited traffic drive करके unlimited earning कैसे की जा सकती है |

यदि आप चाहते हैं कि Google Web Stories से related सारी information आपको मिले और आप उसका फायदा उठा सकें तो यह लेख आप अंत तक जरूर पढ़ें | यदि आप एक ब्लॉगर हैं या फिर एक YouTuber हैं तो यह वीडियो आपको जरूर देखना चाहिए क्योंकि एक Successful Blogger या YouTuber वही होता है जो अपने पास प्रत्येक जानकारी रखता है |

Google Web Stories क्या है (What is Google Web Stories in Hindi)

Google Web Stories आपके content को नए नए users तक पहुँचाने का एक बहुत ही useful तरीका है जिसके माध्यम से आप अपनी किसी भी important बात को ज्यादा से ज्यादा users तक पहुंचा सकते हैं | इसके लिए आपको एक story create करनी होती है जिसके लिए गूगल द्वारा visual Storytelling format तैयार किया गया है | इस format के अन्तर्गत आप text, image या videos के माध्यम से कई सारी slides तैयार कर एक story तैयार कर सकते हैं और उसे गूगल में publish कर सकते हैं |

web stories

गूगल वेब स्टोरीज गूगल का एक प्रोडक्ट है जो गूगल द्वारा हाल में ही introduce किया गया है |आप facebook, instagram तो use करते ही होंगे और उसमें आप तरह तरह की stories भी create करके अपनी प्रोफाइल में डालते होंगे, यह भी कुछ उसी प्रकार की है जिसे आप Google के Discover feature में देख सकते हैं |

जब आप कोई story create करते हैं और उसे publish करते हैं तो वह google search result में users को दिखाई देती है और जब कोई user आपकी story पर click करता है तो वह आपके द्वारा बनायीं गयी पूर्ण storyline को देखने में सक्षम हो पाता है |

Google Web Stories के फायदे

गूगल वेब स्टोरीज के माध्यम से आप अपनी कहानी या कोई भी ऐसा content जिसे आप शेयर करना चाहते है और लोगों को कुछ बताना चाहते हैं आसानी से बता सकते हैं | वैसे तो गूगल के सारे ही products काफी useful हैं लेकिन गूगल के इस नए प्रोडक्ट या feature की बात ही कुछ और है जो इसे सबसे अलग बनाता है |

Google web stories benefits list

  • जैसा कि गूगल वेब स्टोरीज visual Storytelling format पर काम करती हैं जो कि short videos की category में आती हैं और यही कारण है कि आप यहाँ पर काफी कम समय में ज्यादा information शेयर कर सकते हैं
  • गूगल वेब स्टोरीज को Analytic tool के जरिये track भी किया जा सकता है जो कि एक बहुत अच्छा विकल्प है
  • गूगल वेब स्टोरीज काफी engaging होती है जो users को अपनी ओर attract करती हैं जिससे आपकी website का user engagement बढ़ता है
  • गूगल वेब स्टोरीज को कम समय देकर बड़ी आसानी से बनाया जा सकता है
  • गूगल वेब स्टोरीज के माध्यम से आप अपनी website का traffic बढ़ा सकते हैं
  • गूगल वेब स्टोरीज में आप Google Adsense के माध्यम से earning भी कर सकते हैं क्योंकि गूगल वेब स्टोरीज में adsense के ads लगाने का विकल्प दिया गया है

Google web stories से पैसे कैसे कमाएं ?

जी हाँ, Google Web Stories से पैसे भी कमाए जा सकते हैं क्योंकि गूगल वेब स्टोरीज google का एक प्रोडक्ट है और इसे आप Google Adsense के जरिये Monetize कर सकते हैं और गूगल वेब स्टोरीज में Google Ads लगाकर Unlimited पैसे भी कमा सकते हैं |

यदि आपको नहीं पता कि Google Adsense क्या है तो हम आपको बताना चाहेंगे कि Google Adsense गूगल का प्रोडक्ट है जो आपको ऑफर करता है कि आप अपनी website या blog को Adsense के साथ link करें जिससे Google Adsense आपकी website पर तरह तरह के ads Place कर सके और ज्यादा से ज्यादा लोगों को ads दिखा सके, जिसके बदले Google Adsense आपको अपनी कमाई का कुछ हिस्सा देता है |

Google web stories से पैसे कमाने के तरीके

गूगल वेब स्टोरीज के जरिये आप निम्न तरीकों से पैसे कमा सकते हैं –

  1. Monetization ON करके
  2. Affiliate Marketing द्वारा
  3. Website का Content प्रमोट करके

Monetization ON करके Google Web Stories से पैसे कैसे कमाएं

जैसा कि ऊपर लेख में बताया गया है कि आप Web Stories को Monetize कर सकते हैं, इसका मतलब यह है कि आप Google Adsense के जरिए अपनी Web Story को Monetize कर सकते हैं और Google Ads लगा सकते हैं | जब भी आपकी Web Story के बीच में Google Ads आते हैं तो उससे आपकी income होती है और इस Income की कोई limit नहीं है क्योंकि आपकी web story में जितना ज्यादा traffic आएगा Ads दिखने की संभावनाएं उतनी ही ज्यादा होंगी और जितने ज्यादा Ads दिखेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी Earning होगी |

Affiliate Marketing द्वारा पैसे कैसे कमाएं

आज के समय में Affiliate Marketing पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा जरिया बन चुका है और आप भी Web Stories की मदद से Affiliate Marketing करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको पहले यह जानना होगा कि Affiliate Marketing क्या होता है ?

आप ऐसी Web Stories बना सकते हैं जिनमें आप किसी product का review करें और साथ ही साथ उस प्रोडक्ट का affiliate link अपनी web stories में शेयर करें | ऐसा करने पर आप Monetization से तो earning करेंगे ही करेंगे लेकिन साथ ही साथ आप Affiliate Marketing के माध्यम से भी अच्छी खासी online earning कर सकते हैं |

Website का Content प्रमोट करके Google Web Stories से पैसे कैसे कमाएं

यदि आपके पास एक website या blog है तो आप Web Stories के माध्यम से अपनी website का content प्रमोट कर सकते हैं और unlimited traffic drive कर सकते हैं | यदि आप ऐसा करते हैं तो आप Web Stories के माध्यम से तो earning करेंगे ही करेंगे और साथ ही साथ आप अपनी website या blog से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं |

Best Niches for Google Web Stories

वैसे देखा जाए तो web stories के लिए कई सारी Niches हैं जिनमें आप काम कर सकते हैं लेकिन काम यदि स्मार्ट तरीके से किया जाए और trend के साथ साथ चला जाए तो आप इस field में भी अपनी एक पहचान बना सकते हैं | यहाँ पर हम आपको Web Stories के लिए कुछ Niches बताने जा रहे हैं और यदि आप उन Niches में काम करते हैं तो आप definitely जल्दी ही सफलता पा सकते हैं और अछि खासी earning कर सकते हैं |

  1. Entertainment
  2. Gaming
  3. Sports
  4. Technology
  5. Health and Fitness

उपरोक्त सभी category ऐसी हैं जो Treading में हैं और शायद भविष्य में भी trending में ही रहेंगी | Entertainment और Sports ये दोनों वो category हैं जहाँ पर unlimited traffic आता है और अधिकतर users पसंद ही कुछ इस प्रकार की categories को करते हैं |

Conclusion

यदि आपने ठान लिया है कि अब आपको Google Web Stories के माध्यम से ही अपने अन्दर छिपे हुए talent को दिखाना है और इसी से earning करनी है तो आप इस क्षेत्र में entry ले सकते हैं क्योंकि यहाँ पर talent और मेहनत करने वालों ने ही अपनी एक पहचान बनायीं है और आज के समय में घर बैठकर लाखों रूपए कमा रहे हैं |

आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा और आपके लिए useful रहा होगा | यदि हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें और यदि आप हमारे इस लेख में किसी प्रकार का सुधार चाहते हैं तो आप हमें comment box के माध्यम से बता सकते हैं |

Previous article5 Best Money Making Blogging Niches for USA/UK Targeted Audience
Next articleHow to make money from YouTube Channel & How Much Money YouTube Pay For 1000 Views

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here