How to create a Blog for Free & 9 best blogging platforms

505

Key points : How to Create a blog for free & Best Blogging Platform for Writers

इन्टरनेट के इस नए दौर में अब भारत में भी कई bloggers सामने आये हैं और कई अभी भी प्रयास कर रहे हैं जिनमे से कई नए bloggers अभी यह नहीं जानते हैं कि blogging फ्री है या paid | यह आर्टिकल उन सभी नए bloggers के लिए होने वाला है जिन्हें इस field में रूचि है और वे इसी में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं | इस आर्टिकल में हम यह बताने वाले हैं कि blogging kya hai और How to Create a blog for free

Blogging क्या है ?

एक ब्लॉगर के द्वारा अपने बनाये गए ब्लॉग या website में निरन्तर नए-नए ideas को blogpost में लिखकर उसे शेयर करना, समय-समय पर उसे update करना, ब्लॉग को ठीक तरह से design करना तथा optimize करना blogging कहलाता है | ब्लॉग को optimize करने तथा उसेअपनी audience तक पहुँचाने के लिए SEO (search engine optimization) का प्रयोग किया जाता है |

मुफ्त में कैसे बनायें ब्लॉग (How to create a Blog for Free)

यदि आपने blogging के क्षेत्र में कदम रख ही दिया है तो यह जानकर आपको खुशी होगी कि starting में blogging बिल्कुल फ्री है और जब तक आप चाहते हैं इसे फ्री में ही इस्तेमाल कर सकते हैं, जब आपको लगने लगता है कि अब हमें इस क्षेत्र में आगे बढ़ जाना चाहिए तब आप paid blogging की ओर बढ़ सकते हैं |

इस आर्टिकल में हम अपनी audience को best free blogging platform के बारे में भी जानकारी देंगे और आशा करते हैं कि यह जानकारी हमारी audience के लिए काफी helpful सहायक होगी |

Best Blogging Platform for Writers

Blogging Platform चाहे free हो या paid उस पर काम स्टार्ट करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि वह SEO friendly है या नहीं, यदि आप यह जान जायेंगे तो भविष्य में आपको बहुत कम कठिनाइयों का सामना करना होगा | नीचे best blogging platforms की list दी गयी है जहाँ पर आप अपनी blogging की journey को आरम्भ कर सकते हैं |

  1. Blogger.com
  2. WordPress.com
  3. WordPress.org
  4. Wix.com
  5. Medium.com
  6. Joomla.com
  7. Tumblr.com
  8. Ghost.org
  9. Squarespace.com

सभी नए ब्लॉगर जिन्होंने अभी अभी अपनी blogging की journey आरम्भ करी है वे सभी blogger.com से काम प्रारम्भ कर सकते हैं क्योंकि यह platform बिल्कुल फ्री और बेहद ही आसान है | यह platform आपको blogging सीखने में काफी help करेगा और एक बार आप blogging सीख जाते हैं तो आप WordPress. com की ओर जा सकते हैं क्योंकि यह एक ऐसा platform है जो आपकी blogging  को एक नया मोड़ देगा |

Free Domain and Hosting पर काम करें या Paid domain and Hosting का प्रयोग करें ?

यदि आप long life ब्लॉगिंग ही करना चाहते हैं और इसी क्षेत्र में अपना career बनाकर online पैसे कमाना चाहते हैं तो एक बार आपको Domain और Hosting में invest कर लेना चाहिए | Investment सुनकर घबराने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है क्योंकि यह investment काफी मामूली सा होता है | Paid Domain and Hosting के अपने ही अलग फायदे हैं और एक बार का investment आपकी blogging journey को सफल बनाने में काफी सहायक साबित हो सकता है |

What is Domain (डोमेन क्या है) ?

Domain Name आपकी website का एक unique नाम होता है जो आकी website को अन्य websites से अलग बनाता है और यूजर को सही जगह पर पहुँचने के लिए help करता है | Domain Name के लिए यह कहना बिल्कुल उचित होगा कि यह नाम एक Brand होता है जो आपकी पहचान बनाता और बताता है | Domain name के कई extension जैसे .com .in .org .net इत्यादि हो सकते हैं |

Domain को प्रयोग में लेने से पहले इसे पंजीकृत करवाना होता है जिसके लिए आपको थोडा सा भुगतान करना होता है | यदि आप अपने नाम या अपने काम के अनुसार कोई domain name पंजीकृत करवाना चाहते हैं तो आप GoDaddy पर जाकर कोई भी domain (जो available हो) पंजीकृत करवा सकते हैं |

What is Web Hosting (वेब होस्टिंग क्या है)

Web hosting एक प्रकार का server है जहाँ पर आपका data जैसे content, image, video’s इत्यादि जो भी आपकी website में use किया गया है store होता रहता है और यह server 24*7 इन्टरनेट के माध्यम से connect रहता है ताकि अन्य user इन्टरनेट के जरिये आपकी website के डाटा को देख सकें या उसे access कर सकें |

Buy Best Hosting for WordPress Blog / Website ऐसे खरीदें और पाए फ्री Domain & SSL

आसान भाषा में यह कहा जा सकता है कि web hosting एक प्रकार की service है जो किसी भी website को इन्टरनेट के माध्यम से एक जगह upload करने की सुविधा प्रदान करती है और जिसके बदले website के मालिक को भुगतान करना होता है |

यह एक बहुत powerful server होता है जो कि हमेशा ही high speed इन्टरनेट से connect रहता है  ताकि website थोड़े समय के लिए भी down न हो और user के लिए हमेशा खुली रहे | इस server की maintenance  cost बहुत ही ज्यादा होती है इसलिए individual कोई इसे afford नहीं कर सकता है इसलिए यह काम अलग-अलग companies द्वारा किया जाता है |

Hosting kaise kharide ?

यूं तो hosting खरीदने के लिए आपको इन्टरनेट में कई platform मिल जायेंगे लेकिन यदि आप best hosting खरीदना चाहते हैं तो आप hostinger.in , hostgator.in , in.godaddy.com की ओर ही जाएँ क्योंकि इन platforms की service काफी तेज तथा बेहद ही भरोसेमंद है | आप सभी में जाकर अपने अनुसार plans देखकर यहाँ से कोई भी hosting खरीद सकते हैं |

इस आर्टिकल में आपने क्या जाना ?

How to create a blog for free के इस आर्टिकल में आपने जाना कि blogging क्या है, मुफ्त में ब्लॉग कैसे बनायें  (how to create a blog for free), 9 best blogging platforms तथा daomain and hosting क्या है तथा सम्बंधित अन्य कई जानकारियां | यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और शेयर करने के लिए आप social media platform का प्रयोग कर सकते हैं |

 

Previous articleSEO kya hai (What is SEO) तथा SEO के क्या फायदे हैं ?
Next articleKeyword Stuffing क्या है, क्या इससे Google को बेवकूफ बनाया जा सकता है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here