Amazon Affiliate Programs से कैसे होती है Online Earning ?

444

Amazon का Affiliate Marketing प्रोग्राम (Amazon Affiliate Programs) Amazon Associates के नाम से जाना जाता है जिसमें यह सुविधा दी गयी है कि Affiliates इस website के products को Recommend करके उनकी बिक्री को बढ़ाने में सहायता करते हैं जिसके बदले Affiliates को अच्छा खासा commission दिया जाता है |

इस आर्टिकल में हम यही बताने वाले हैं कि Amazon Affiliate Programe के जरिये online earning कैसे की जा सकती है, यदि आप भी इस से सम्बंधित सभी जानकारी के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

Affiliate Marketing क्या होती है ?

Advertising Model पर काम करने वाला यह एक ऐसा प्रोग्राम है जिसके द्वारा E-Commerce Websites अपनी बिक्री बढ़ा लेती हैं | इस प्रोग्राम के अन्तर्गत Affiliates अपनी website/application के द्वारा products को promote तथा Recommend करते हैं जिससे ग्राहक इनके products को खरीदता है तथा बदले में एक Affiliates को Commission दिया जाता है |

Affiliate Marketing से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए link पर click कर सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं –

Amazon Affiliate Programs क्या है ?

Amazon द्वारा Affiliate Marketing के जरिये अपनी sail बढाने के लिए एक प्रोग्राम चलाया गया जिसे Amazon Affiliate Programs के नाम से जाना जाता है | इस प्रोग्राम में amazon ऑफर करता है कि कोई भी Affiliate अपनी website/ application में उनके product को promote करे और यदि उस product की बिक्री उनके affiliate link से होती है तो उन्हें commission दिया जाएगा |

यह भी जानिये : Flipkart Affiliate Programme क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें ?

Amazon Affiliate Programs

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि Amazon का यह Program Amazon Associates के नाम से जाना जाता है और इसमें कई ऐसी countries जैसे India United States Germany, France, Spain, Brazil and many more… हैं जिनमें आप amazon के product को sail करने के लिए अपनी audience को target कर सकते हैं |

कितना मिलता है कमीशन (Amazon Affiliate Commision) ?

Amazon Affiliate Programe में कमीशन product category के आधार पर amazon द्वारा निर्धारित किया गया है और आपको उसी के अनुसार कमीशन दिया जाता है |

Fixed Advertising Rates for Specific Product Categories

इसके अलावा भी कई तरह की advertising fee हैं जिनकी जानकारी आप ऑफिसियल वेबसाइट के link पर जाकर ले सकते हैं, link नीचे दिया गया है |

Associates Program Advertising Fee Schedule

कैसे करें रजिस्ट्रेशन (Amazon Affiliate Registration Process) ?

इसमें रजिस्ट्रेशन करना वेहद ही आसान है, रजिस्ट्रेशन करने के लिए सर्वप्रथम आपको amazon Associates की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है |

  • Home Page पर अंत में जाकर Sign up में click कीजिये
  • यदि आपने amazon में पहले से ही अकाउंट बनाया हुआ है तो sign in कीजिये अन्यथा Create Your Amazon Account पर click कीजिये
  • Account इनफार्मेशन भरिये जिसमें आपको Address भरना होता है एवं आपको यह बताना होता है कि आप U.S. के हैं या नहीं, भरकर Next पर click कीजिये
  • Next Page पर Website या फिर application से सम्बंधित जानकारी भरिये, जिसमें आपको website का URL और mobile application का URL भरकर add करना होता है | Add करने के बाद Next पर click कीजिये
  • Form Submit करके Finish पर click कीजिये
  • इसके बाद आपका Associates Account आगे का काम करने के लिए तैयार है, अब इस पर काम करके अपनी online earning आरम्भ कर सकते हैं

उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त जानकारी जो कि Amazon Affiliate Programs से सम्बंधित है आपको पसंद आई होगी, इस जानकारी के जरिये हमने अपने readers को यह बताने का प्रयास किया है कि आप घर बैठे बैठे Amazon के साथ मिलकर अपनी online earning आरम्भ कर सकते हैं | यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और इस आर्टिकल क०ओ शेयर करने के लिए आप किसी भी social media platform का प्रयोग कर सकते हैं |

[su_divider]

Previous articleFlipkart Affiliate Programme क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें ?
Next articleTop 11 High Income YouTube Channel Ideas 2022 जो आपको कर देंगे मालामाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here