Flipkart Affiliate Programme क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें ?

420

Affiliate Programme के लिए कई प्लेटफार्म हैं किन्तु आज के आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं Flipkart के Affiliate Programme जो कि Flipkart Affiliate Programme है के बारे में, यहाँ पर हम बताएँगे कि Flipkart के इस प्रोग्राम की सहायता से कैसे online earning की जा सकती है और इस प्रोग्राम के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें तथा अन्य कई सम्बंधित जानकारियां जो आपकी earning को बढ़ाने में help कर सकती हैं | यदि आप भी Flipkart के इस Affiliate Programme  के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करके Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

Affiliate Marketing क्या है ?

Flipkart के इस Affiliate Programme में कदम रखने से पहले आपको यह जानना चाहिए कि Affiliate Marketing kya hai (What is Affiliate Marketing in Hindi) ?

Affiliate Marketing वह प्रोग्राम है जो advertising model पर काम करता है और भिन्न-भिन्न प्रोडक्ट्स को promote कर उन्हें बेचने पर Affiliate को commission देता है |

सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए नीचे link पर click करें –

What is Affiliate Marketing in Hindi और क्या इससे पैसे कमाए जा सकते हैं ?

Flipkart Affiliate Programme क्या है ?

Flipkart Affiliate Programme वह प्रोग्राम है जो Flipkart के द्वारा ऑफर किया जाता है और इस प्रोग्राम में आप Flipkart के किसी भी प्रोडक्ट को बेचकर अच्छा खासा commission कमा सकते हैं | यहाँ पर आपको Flipkart के प्रोडक्ट का link अपने एप्लीकेशन/वेबसाइट में डालकर Flipkart में traffic को drive करना होता है और यदि आपके link से कोई customer कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है |

Flipkart Affiliate Programme

ऊपर जो process बताई गयी है उसे follow करके आप ढेर सारी online earning कर सकते हैं क्योंकि यहाँ पर आप flipkart के जितने ज्यादा affiliate links को अपनी website या फिर किसी एप्लीकेशन में promote करेंगे, प्रोडक्ट बिकने की संभावनाएं उतनी ही ज्यादा होंगी |

और इस Affiliate Programme का model यही है कि आप जितने ज्यादा flipkart के प्रोडक्ट बेचने में में help करेंगे आपको कमीशन उतना ही ज्यादा मिलेगा | इसका सीधा सीधा मतलब यही है कि जितनी ज्यादा मेहनत उतनी ज्यादा कमाई |

कितना मिलता है कमीशन (Flipkart Affiliate Commission) ?

Flipkart Affiliate Programme से मिलने वाले commission को अलग-अलग category में प्रोडक्ट के अनुसार बांटा गया है जो कि customer की location पर भी depend करता है |

commission by flipkart affiliate program

नीचे एक link दिया गया है जो कि flipkart के affiliate program का ऑफिसियल page हैं जहाँ पर आप commission से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी देख सकते हैं |

[su_button url=”https://affiliate.flipkart.com/commissions” target=”blank” style=”flat” size=”5″]Commission by Category (यहाँ click करें )[/su_button]

FAQs –

1 क्या मुझे इस प्रोग्राम को join करने के लिए pay करना होगा ? नहीं, इस affiliate प्रोग्राम से जुड़ने के लिए कोई भी भुगतान नहीं करना पड़ता है |
2 भुगतान के कौन-कौन से तरीके हैं ? इस Affiliate Program में Affiliates को भुगतान e Gift Voucher और Electronic fund transfer (EFT) के माध्यम से किया जाता है |
3 यदि ग्राहक प्रोडक्ट को cancel/return कर देता है ? Flipkart की Return/Cancelation policy के अनुसार 30 दिन के भीतर प्रोडक्ट को  cancel/ return  किया जा सकता है | यदि इसमें से आपका कोई प्रोडक्ट है जो आपके affiliate link द्वारा बेचा गया है और वह वापस होता है तो आपका commission काट लिया जाएगा |
4 एक यूजर affiliate links/banner को अपनी एक से ज्यादा website पर promote कर सकता है ? हाँ, एक यूजर affiliate links/banner को अपनी कितनी भी website में promote कर सकता है |

 

उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त जानकारी जो Flipkart के Affiliate Program पर आधारित है आपको पसंद आई होगी और आप भी इस program से part time या full time जुड़कर एक decent amount of earning कर सकते हैं और अपनी income को बढ़ा सकते हैं | यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, आर्टिकल को शेयर करने के लिए आप किसी भी social media platform का प्रयोग कर सकते हैं |

[su_divider]

Previous articleWhat is Affiliate Marketing in Hindi और क्या इससे पैसे कमाए जा सकते हैं ?
Next articleAmazon Affiliate Programs से कैसे होती है Online Earning ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here