2022 में घर बैठकर इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

726

आज के समय में पैसों की आवश्यकता किसे नहीं है ? प्रत्येक मनुष्य चाहता है कि वह ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाए और अपना जीवन यापन ठीक प्रकार से करे | पैसे कमाने के लिए लोग तरह-तरह के काम देखते हैं और यह दौर इन्टरनेट का है तो इन्टरनेट पर भी प्रत्येक दिन लाखों लोग search करते हैं कि पैसे कैसे कमाएं जिनमें से जिन्हें कंप्यूटर का ज्ञान है उनके द्वारा search किया जाता है कि इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

इसके अलावा भी गूगल में कई प्रकार की search queries जैसे गूगल से पैसे कैसे कमाए, इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाए इत्यादि खोजी जाती हैं | इन सभी queries के समाधान आज आपको इस आर्टिकल में मिलने वाले हैं क्योंकि आज हम इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि 2022 में घर बैठकर इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (internet se paise kamane के tarike hindi), यदि आप भी घर बैठे paisa kamane ka tarika खोज रहे हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

यूं तो पैसे कमाने के कई तरीके हैं और लोग कमा भी रहे हैं जैसे कुछ लोग job करके पैसे कमाते हैं तो कुछ लोग अपने व्यवसाय के जरिये पैसे कमा रहे हैं और कुछ लोग ऐसे हैं जो इन्टरनेट से online paisa कमा रहे हैं | यदि आपकी रूचि कंप्यूटर में है तो आप घर बैठकर भी इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं और इस आर्टिकल में हम यही बताने वाले हैं कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (online paise kaise kamaye)

इन्टरनेट से पैसे कमाने के तरीके [2022]

प्रत्येक मनुष्य एक अनोखे talent के साथ पैदा हुआ है बस जरूरत होती है अपने अन्दर झांककर उस talent को पहचानने की, यदि आपने अपने अन्दर छुपे हुए talent को पहचान लिया तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है | कोई मनुष्य अच्छा लिखता है, कोई अच्छा पढता है, कोई अच्छा नाचता है तो कोई अच्छा गाता है और कोई अच्छा बोलता है | कुल मिलाकर कहने का तात्पर्य यह है कि प्रत्येक के अन्दर कुछ ना कुछ skill जरूर होती है और आपको उसी skill का use इन्टरनेट में करना है |

यदि आप ऐसा कर पाते हैं तो यकीन मानिये आप इन्टरनेट से इतना पैसा कमा सकते हैं जितना आपने कभी सोचा भी नहीं होगा, चलिए जानते हैं कि घर बैठे काम करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए  (ghar baithe kam karke online paise kaise kamaye) ?

ब्लॉगिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

यदि आप अच्छा लिखने का हुनर जानते हैं और किसी क्षेत्र में किसी भी काम में आप माहिर हैं तो आप ब्लॉगिंग के माध्यम से लाखों रूपए बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं | ब्लॉगिंग से online पैसे कमाना सबसे आसान तरीका है और वह तरीका हम आपको बताएँगे | आप जिस चीज में माहिर हैं उससे सम्बंधित एक website बनाइये और उस website में unique ideas के साथ quality keywords का प्रयोग करके SEO friendly blog post लिखिए |

Blogging kya hai & How to start blogging in hindi

यदि आप कुछ भी लिखने में कतराते हैं और एक ऐसे field का चुनाव करके अपनी ब्लॉगिंग की journey आरम्भ करते हैं जिसके बारे में आपको ज्ञान नहीं है तो भविष्य में आपको बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है | मान लीजिये कि आपको technology का अच्छा खासा ज्ञान है और आप इसी से सम्बंधित website बना रहे हैं तो आप आच्छी-अच्छी जानकारियां अपने viewers को दे पायेंगे और आपकी वेबसाइट growth कर पाएगी |

ब्लॉगिंग में कदम रख रहे हैं तो हमेशा वह करें जिसमें आपका interest है क्योंकि interest के बिना आप इस काम को नहीं कर पाएंगे और एक दिन ऐसा आएगा कि आप blogging छोड़ देंगे | हाँ यदि आप अपने interest के अनुसार ब्लॉगिंग की शुरुआत करते हैं तो आप यहाँ से लाखों रूपए कमा सकते हैं |

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीके

1 . Advertising : आप ब्लॉगिंग के दौरान AdSense के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं और यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर कई ब्लॉगर्स लाखों रूपए कमा रहे हैं , इसके अलावा भी कई ऐसे प्लेटफार्म हैं जहाँ से ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं | इस platform के जरिये आप अपनी वेबसाइट पर Google Ads लगाते हैं और जिसके बदले में गूगल आपको आपकी website में space के लिए pay करता है | यह उपरोक्त पूछे गए उस सवाल का भी जबाब है जो पूछा गया था कि Google se paise kaise kamaye ?

2 . Affiliate Marketing :  यदि आप ब्लॉगर हैं और regularly blogging करते हैं तो आप Affiliate Marketing के द्वारा भी घर में बैठकर पैसे कमा सकते हैं लेकिन उस से पहले आपको यह जानना होगा कि affiliate marketing क्या है ?

यह एक ऐसा प्रोग्राम है जो advertising model पर काम करता है और कई E-Commerce Websites द्वारा आरम्भ किया गया है जिसमें उन website के listed product को बेचने पर उन websites के द्वारा Affiliate (वह मनुष्य जो प्रोडक्ट बेचकर कमीशन ले रहा है) को Commission दिया जाता है | इन products को उनके affiliate link बनाकर यूजर की websites के जरिये बेचा जाता है, इसका मतलब यह है कि एक user अपनी website में products के ads को लगाता है और यदि वहां से कोई प्रोडक्ट बिकता है तो उसका कमीशन user को मिलता है |

YouTube से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

यदि आप बोलने में माहिर हैं और किसी भी चीज को बहुत अच्छे से represent कर सकते हैं तो आप एक Successful YouTuber बनकर ढेर सारा online paisa कमा सकते हैं | इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक YouTube channel होना चाहिए जिसे बनाना बहुत ही आसान है और साथ ही साथ यह बिल्कुल free है | अब आप सोच रहे होंगे कि यूट्यूब चालू करना है लेकिन कैसे करें तो उसका समाधान भी है हमारे पास है, आप नीचे दिए गए link पर click करके जान सकते हैं कि यूट्यूब चैनल कैसे बनायें |

2022 में यूट्यूब चालू करना है, कैसे करें ? How to Create a YouTube Channel

यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके

यदि आप अपना यूट्यूब चैनल बना चुके हैं और अपनी रूचि के अनुसार उसमें तरह- तरह की जानकारियां दे रहें हैं तो जल्द ही आपके चैनल की growth होगी और आपके followers बढ़ेंगे | कुछ समय बाद आप अपने चैनल को monetization के लिए apply कर सकेंगे और जब आपका चैनल monetize हो जाएगा तो आप AdSense के माध्यम से उसमें ads लगाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकेंगे | यूट्यूब से आप affiliate marketing तथा sponsored video बनाकर भी online earning कर सकते हैं |

Fiverr.com से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

घर बैठकर इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यह एक best platform हैं जहाँ पर आप अपनी रुचि के अनुसार अपनी skill को ध्यान में रखते हुए स्वयं अपने लिए कोई काम ढूंड सकते हैं | इस प्लेटफार्म के लिए आप यह कह सकते हैं कि यह एक ऐसा marketplace है जहाँ पर आप अपने काम की category के अनुसार अपने लिए कोई भी काम ढूंड सकते हैं |

यहाँ पर बड़ी बड़ी industries और individuals के द्वारा तरह तरह के projects upload किये जाते हैं और यदि आप interested होते हैं तो उस काम को करने के लिए आप request डालते हैं, यदि आपकी profile उनके काम के अनुसार उन्हें ठीक लगती है तो वह प्रोजेक्ट वह आपको दे देते हैं |

जिसके लिए एक particular time दिया जाता है और उस प्रोजेक्ट को आपको उस समय के अन्दर पूर्ण करके submit करना होता है जिसके बदले में वे आपको pay करते हैं |

Mobile App से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

यदि आप development के field से हैं और मोबाइल एप्लीकेशन बनाना जानते हैं तो online paisa कमाने का आपके पास एक सुनहरा अवसर है | आप अपनी skill का प्रयोग कर एक ऐसा एप्लीकेशन बनाइये जिसे लाखों करोड़ों लोग पसंद करने लगें | यदि आपका कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन famous हो जाता है तो घर बैठकर इन्टरनेट से ऑनलाइन आप लाखों रूपए कमा सकते हैं |

यदि आप एक अच्छा एप्लीकेशन बनाते हैं और वह लोगों को पसंद आता है तो लोग उस एप्लीकेशन को अन्य लोगों को भी refer करते हैं जिससे आपकी popularity धीरे-धीरे बढ़ने लगती है और एक समय ऐसा आता है जब आपके एप्लीकेशन को लोग जानने लगते हैं और स्वयं regularly उसका प्रयोग करने लगते हैं |

Refer & Earn Programe से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

कई बड़ी कंपनियां जैसे Amazon, flipkart, Snapdeal, Paytm इत्यादि Refer & Earn Programe चलाती हैं जिसके माध्यम से वे अपनी website में नए-नए users को लाते हैं और अपनी sail को बढाकर अच्छा खासा पैसा कमाते हैं | इस प्रोग्राम का सही प्रयोग कर आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं |

How to Refer in Paytm – Refer करके paytm से पैसे कैसे कमायें ?

 

Web Designing करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

यदि आप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना जानते हैं और आपने web designing सीखा है तो आप websites design करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं | यदि आपको web designing नहीं आती है और इस क्षेत्र में आप कदम रखना चाहते हैं तो web designing को online भी सीख सकते हैं | इन्टरनेट पर इससे सम्बंधित कई अच्छे courses उपलब्ध हैं |

एक बार जब आप यह सीख लेते हैं तो ऑफिशियली तौर पर इसका business आरम्भ कर सकते हैं और यदि आप लोगों को बेहतरीन websites बनाकर देंगे तो आप इस क्षेत्र में बहुत जल्दी grow कर सकते हैं और घर बैठकर लाखों रूपए कमा सकते हैं | Upwork और fiberr  इस क्षेत्र से सम्बंधित कार्य खोजने के लिए best platforms हैं यहाँ पर आपको आसानी से बहुत सारा काम मिल सकता है |

Coding से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

यदि आपको coding का अच्छा ज्ञान है और भिन्न-भिन्न coding languages जानते हैं तो आप घर बैठकर ही कोडिंग करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं | कोडिंग से सम्बंधित काम खोजने के लिए आप freelancing websites जैसे fiberr.com और upwork. com का सहारा ले सकते हैं | उपरोक्त websites पर आपको coding से सम्बंधित बहुत सारे projects मिल जाएंगे जिन्हें करके आप घर में ही बैठकर बहुत अच्छा पैसा कमा लेंगे |

Translator बनकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

यदि आपको नई-नई भाषाएँ सीखने का सौक है और आप बहुत सारी भाषाएँ जानते हैं तो आप एक online translator बन सकते हैं जिसका काम एक भाषा को दूसरी भाषा में translate करने का होता है | यदि आप एक freelance translator के रूप में काम कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा scope है क्योंकि हमारे देश में freelance translators की काफी कमी है और अपनी skill का प्रयोग करके इस क्षेत्र में आप अपना स्थान बना सकते हैं |

यदि आप इसमें सफलता हासिल कर पाते हैं तो आप घर में ही बैठकर बहुत सारा online paisa कमा सकते हैं | इस काम को आरम्भ करने से पहले एक बार अपनी इस skill को अवश्य परख लीजिये और यदि आपको अभी सम्पूर्ण जानकारी नहीं है तो  Udemy से online कोर्स करके आप पसंदीदा भाषा को सीख सकते हैं या खुद को perfect बना सकते हैं |

 Udemy – Learn Anything, Anywhere

Social Media से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

Social Media क्या है यह तो आप सभी जानते ही होंगे और अपना कुछ ना कुछ समय तो यहाँ पर अवश्य व्यतीत करते होंगे | कैसा लगेगा जब आपसे कहा जाए कि आप सोशल मीडिया में समय बिताकर पैसे कमा सकते हैं, जाहिर सी बात है आप भी पैसा अवश्य कमाना चाहेंगे | Social media platform पर online marketing करके आप घर बैठकर ही online paise कमा सकते हैं |

आप Social Media के किसी भी एक handle जैसे Facebook, Instagram, Twitter का अपनी रूचि के अनुसार चयन करें और उसमें एक business page बनाएं और अपनी रुचि के अनुसार ही कोई topic चुनें | प्रतिदिन उस page पर quality content डालें और एक दिन ऐसा आएगा जब आपका वह page grow होगा और आपके लाखों followers होंगे |

उसके बाद आपको स्वयं advertisement के लिए लोग approach करने लगेंगे और जब आप उनका promotion करते हैं तो आप उनसे उसके पैसे ले सकते हैं | आप अपने page से Affiliate Marketing करके भी ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं |

Online Data Entry से Online पैसे कमाए

आपने इन्टरनेट पर अक्सर देखा होगा कि Data Entry Job से सम्बंधित कई विज्ञापन होते हैं ये सभी विज्ञापन उन companies के द्वारा डाले गए होते हैं जिन्हें अपनी कम्पनी का Data Entry करने के लिए लोग चाहिए होते हैं | भले ही इस प्रकार की नौकरी में शुरुआत में आपको ज्यादा पैसा नहीं दिया जाया है लेकिन आप यदि अपनी knowledge और skill का प्रयोग इस क्षेत्र में करते हैं तो आप यहाँ से भी अच्छा खासा ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं |

इससे सम्बंधित job खोजने के लिए भी आप freelancing websites जैसे upwork और fiberr का इस्तेमाल कर सकते हैं | Online Data Entry के लिए लोगों की बढती हुई मांग को देखते हुए इस क्षेत्र में बहुत सारे scam भी हो रहे हैं और यदि आप किसी भी scam का शिकार नहीं होना चाहते हैं तो upwork और fiberr जैसे reputed platform पर ही अपना काम खोजें और online data entry की job करें |

Podcast से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

समय की कमी को देखते हुए आजकल ज्यादातर लोग audio content की  ओर जाने लगे हैं और जब कोई content उसके digital form (audio) में सुना जाये तो वह Podcast कहलाता है | यदि आप अच्छा बोलने का हुनर रखते हैं तो यह प्लेटफार्म आपको आसमान की बुलंदिओं पर पहुंचा सकता है |

आप किसी भी जानकारी को बोलकर रिकॉर्ड कीजिये और ऐसा content तैयार कीजिये जिसे लोग सुनकर बोर ना हो पायें और साथ ही साथ उन्हें वो जानकारी भी मिल जाए जो वे लोग खोज रहे हैं | यदि आप ऐसा कर पाते हैं तो आप घर बैठकर ही बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं | यदि आपको podcast से पैसे कमाने हैं तो नीचे दिए गए आर्टिकल को जरूर पढ़ें |

Pocket FM Novels क्या है और इससे कैसे कमाएं 70-80 हजार/महीना ?

Online Games खेलकरऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

आज के समय में Online Games का trend जोरों से चल रहा है, छोटे से छोटा बच्चा और बड़े से बड़ा आदमी आज के समय में games खेलना पसंद करता है क्योंकि जब से एंड्राइड फ़ोन आये हैं तब से gaming industries काफी grow कर रही हैं और वह सभी games जो पहले कंप्यूटर पर खेले जाते थे वे अब मोबाइल में भी खेले जा सकते हैं |

कंप्यूटर में बैठकर game खेलने का शौक पहले कम लोग ही पूरा कर पाते थे लेकिन जब से मोबाइल गेम्स आये हैं तब से प्रत्येक mobile user गेम्स खेल सकता है | जैसे- जैसे टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है वैसे-वैसे gaming industry में भी विकास हो रहा है, आज के समय में कई सारे Real Money Gaming Platforms introduce किये जा चुके हैं जहाँ पर तरह-तरह games खेलकर आप real cash कमा सकते हैं |

यदि आप भी कोई online game खेलकर पैसा कमाना चाहते हैं तो एक बार WinZo App को जरूर try करें, यह एक Real Money Gaming Platform है जहाँ पर 70  से भी ज्यादा online games उपलब्ध हैं |

WinZo App में Game खेलकर कमाएं पैसे {Real Money Gaming Platform}

शेयर मार्केट में निवेश करके पैसे कमाए

शेयर मार्केट का अच्छा ज्ञान होने पर शेयर मार्केट से लाखों रुपया घर बैठे ऑनलाइन कमाया जा सकता है लेकिन यह एक जोखिम भरा बाज़ार है और यहाँ पर आपको धन की हानि भी हो सकती है इसलिए शेयर मार्केट में यदि निवेश कर रहे हैं तो उसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे | शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें क्योंकि आधा अधूरा ज्ञान हानिकारक हो सकता है |

Share Market Kya Hai जानिए प्रत्येक महत्वपूर्ण जानकारी (Guide in Hindi)

 

Teaching के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

Online Classes लेकर बच्चों को पढाना आजकल आम बात हो गयी है क्योंकि आज के समय में प्रत्येक बच्चे के पास online पढने के लिए मोबाइल या कंप्यूटर घर में ही उपलब्ध है और जब ऐसी सुविधा आसानी से मिल जाए तो प्रत्येक बच्चे के parents सोचते हैं कि जब बच्चा घर में बैठकर सुरक्षित होकर पढ़ सकता है तो फिर क्यों  उसे घर से बाहर भेजा जाए |

टेक्नोलॉजी ने इतना विकास कर लिया है कि अब एक जगह बैठकर हजारों बच्चों को ऑनलाइन एक साथ पढ़ाना बहुत आसान हो गया है | online classes लेने के लिए आप तरह-तरह के एप्लीकेशन जैसे zoom meeting, meet app, Go To Meeting इत्यादि का सहारा ले सकते हैं और साथ ही साथ आप YouTube पर live streaming करके भी बच्चों को पढ़ा सकते हैं | एक तरफ आप टीचिंग से पैसे कमाएंगे और वहीँ पर दूसरी तरफ आप YouTube से भी पैसे कमा सकते हैं |

[su_divider top=”no” style=”dotted”]

उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त जानकारी 2022 में घर बैठकर इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? आपको पसंद आई होगी और इस आर्टिकल को पढ़कर आपने किसी ना किसी माध्यम से online paisa कमाने का मन बना ही लिया होगा |उपरोक्त में से आप जिस किसी क्षेत्र में भी रुचि रखते हैं उस क्षेत्र में अपनी skill का इस्तेमाल करके आप भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं |

यह बात बिल्कुल सही है कि यदि आप अपनी रुचि को ही अपना काम बनाकर उसे एक बिजनेस की तरह करते हैं तो आपको सफल होने से कोई भी नहीं रोक सकता है | इसलिए आप अपनी रूचि के अनुसार कोई online platform चुने और जल्द से जल्द उसमें काम करना आरम्भ कर दें |

[su_divider style=”double”]

Previous articleShare Market Kya Hai जानिए प्रत्येक महत्वपूर्ण जानकारी (Guide in Hindi)
Next articleVillage Business Ideas in Hindi 2022- गाँव में पैसे कमाने के तरीके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here