Paytm Affiliate क्या है और paytm affiliate marketing registration कैसे करें ?

434

Paytm Affiliate क्या है और paytm affiliate marketing registration कैसे करें यह जानने से पहले आपका यह जान लेना आवश्यक है कि affiliate marketing क्या है ? Affiliate marketing का basic फंडा यही होता है कि join करो- promote करो-earn करो |

जैसा कि सभी e commerce कम्पनी affiliate marketing की ओर बहुत ध्यान दिया करती है, इस बात को ध्यान में रखते हो paytm द्वारा भी affiliate program चलाया गया है जिसके अन्तर्गत आप इनके products तथा services को promote करके अच्छी खासी online earning कर सकते हैं | इस आर्टिकल में हम paytm affiliate program India से सम्बंधित जानकारी देने वाले हैं यदि आप भी इस तरह के program में रूचि रखते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

यह भी जानिये : How to Refer in Paytm – Refer करके paytm से पैसे कैसे कमायें ?

Paytm affiliate Program क्या है ?

Affiliate program जो e commerce तथा अन्य category के प्लेटफार्म द्वारा चलाये जाते हैं जिनमे affiliate उनके products और services को promote करता है और उस से earning करता है, ठीक उसी concept पर paytm द्वारा भी affiliate program चलाया गया है जिसे Paytm Affiliate Program के नाम से जाना जाता है |

आप Paytm Affiliate Program India के माध्यम से लाखों रूपए कमा सकते हैं, इसमें आपको paytm affiliate account बनाकर इसमें listed प्रोडक्ट्स को promote करना होता है और यदि कोई user आपके affiliate link से किसी भी प्रकार की shopping करता है तो आपको उसका commission मिलता है |

यह भी जानिये : Amazon Affiliate Programs से कैसे होती है Online Earning ?

Paytm Affiliate Account कैसे बनायें or paytm affiliate marketing registration कैसे करें ?

Paytm Partners बनने के लिए आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर sign up करना होता है जिसके बाद ही आप इनके products को promote कर पाते हैं | Paytm Partners बनने और sign up करने के लिए नीचे दिए गए steps फॉलो कीजिये |

  • Paytm Partners के official page पर जाएँ
  • Top Right Side पर देखें और Login/ Sign Up पर click करें
  • आपके सामने एक QR कोड दिखेगा जिसका use आपको अपना affiliate account को log in करने के लिए करना होता है
  • अपने mobile पर paytm app को open करें और Scan Any QR पर click करके screen पर दिख रहे QR कोड को scan करें
  • Scan करते ही आप अपने affiliate account पर log in हो जाते हैं
  • इस process के बाद आप किसी भी प्रोडक्ट को promote कर वहां से अच्छी खासी online earning कर सकते हैं

यह भी जानिये : Flipkart Affiliate Programme क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें ?

Affiliate के अलावा Paytm से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं ?

Affiliate ही एक मात्र रास्ता नहीं है जिससे paytm से पैसे कमाए जा सकते हैं, paytm इसके अलावा भी कई opportunity देता है जहाँ से आप पैसे कम सकते हैं | आगे के आर्टिकल में हम जानेगें कि पेटीएम से पैसे कैसे कमाए 2022 में, यदि आप भी पैसे कमाने का एक माध्यम paytm को भी बनाना चाहते हैं तो आगे भी इस आर्टिकल को पढ़ते रहिये |

पैसे कैसे कमाए

  1. कैशबैक द्वारा
  2. Paytm में listed उत्पाद बेचकर
  3. Promo Code द्वारा
  4. Game खेलकर
  5. स्वमं के प्रोडक्ट्स बेचकर

कैशबैक द्वारा 

जैसा कि आपको बताया ही गया है कि paytm से पैसे कमाने के कई माध्यम हैं जिनमे से एक माध्यम यह भी है कि हम कैशबैक द्वारा पैसे कमा सकते हैं | इस एप्लीकेशन की प्रसिद्धि के पीछे मुख्य कारण यही था कि इसमें हर भुगतान पर कुछ न कुछ कैशबैक अवश्य मिलता था जिसकी बजह से लोगों ने इस एप्लीकेशन को बहुत पसंद भी किया था |

आज के समय में भी इस एप्लीकेशन में कैशबैक के नाम पर कभी रूपए तो कभी कोई कूपन निकल जाता है जिसका प्रयोग आप online shopping के दौरान कर सकते हैं |

Paytm में listed उत्पाद बेचकर 

Paytm में लाखों उत्पाद हैं जिन्हें paytm बेच रहा है आप भी उन्हें बेचकर पैसे कमा सकते हैं | अब आप सोचेंगे कि किसी और का प्रोडक्ट हम कैसे बेच सकते हैं ? इसके लिए paytm द्वारा affiliate program आरम्भ किया गया है जो paytm partners के नाम से जाना जाता है, यहाँ पर आप इनके पार्टनर बनकर listed products को promote कर उन्हें बेचने में help कर सकते हैं जिसके लिए आपको commission दिया जाता है | इस तरह आप यहाँ से भी अच्छी खासी ऑनलाइन earning कर सकते हैं |

Promo कोड द्वारा 

किसी त्यौहार या special occasion पर paytm अपने promo कोड लॉन्च करता है जिनका प्रयोग करके आप कैशबैक पा सकते हैं |

Game खेलकर 

जी हाँ आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं, यहाँ पर आप game खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं | Paytm पर कई ऐसे online games है जिन्हें खेलने पर user को पैसा मिलता है |

स्वमं के products बेचकर 

यदि आप manufacturer हैं तो आप paytm से अच्छी खासी earning कर सकते हैं क्योंकि यह आपको आपके सामान बेचने के लिए एक marketplace provide करवाता है जहाँ पर आप अपना सामान बेच सकते हैं | यदि आपका प्रोडक्ट बढ़िया है और आपकी सेल अच्छी है तो यह आपको कई बेहतरीन ऑफर भी देता है |

इस आर्टिकल में आपने क्या जाना ?

इस आर्टिकल में आपने paytm के affiliate program के बारे में जाना और यह भी जाना कि paytm affiliate marketing के लिए registration कैसे करना होता है | साथ ही साथ इस आर्टिकल में यह बताने का प्रयास किया गया है कि किन किन माध्यमों से paytm से पैसे कमाए जा सकते हैं |

उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और शेयर करने के लिए आप किसी भी social media platform का use  कर सकते हैं |

[su_divider]

Previous articleHow to Refer in Paytm – Refer करके paytm से पैसे कैसे कमायें ?
Next articleDomain Meaning in Hindi और xyz domain free में कैसे लें ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here