News Reporter Kaise Bane / पत्रकार कैसे बनें ?

537

यदि आपको लिखने का सौक है और यदि आप इस बात पे रुचि रखते हैं कि देश विदेश में क्या चल रहा है तो आप एक अच्छे पत्रकार बन सकते हैं | आज का यह लेख इसी से सम्बंधित है और इस लेख में हम आपको बताएँगे कि News Reporter Kaise Bane और सम्बंधित कई सारी मुख्य जानकारियां | अगर आप पत्रकार बनना चाहते हैं और गूगल में यह खोज रहे हैं कि पत्रकार कैसे बनें तो आपकी खोज यहाँ पर खत्म हो सकती है |

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि देश- विदेश की सभी ख़बरों को TV पर news channels के माध्यम से और अखबारों के माध्यम से दिखाया जाता है और यह मुख्य कार्य एक News Reporter द्वारा ही किया जाता है | हमारे देश की मीडिया बहुत strong है और देश विदेश की सभी ख़बरों को हमारे पास तक पहुँचाने का काम हमारे देश के News Reporter ही करते हैं | News Reporter ही बिज़नेस, पॉलिटिक्स, कल्चर, हिस्ट्री, इकोनोमिक और फ़िल्मी जगत से जुडी सभी छोटी-बड़ी खबरें हम तक पहुँचाते है |

patrkar kaise bane

News Reporter हमारे भारत देश में काफी चर्चित पद है और जिसकी बजह से ये अच्छा खासा पैसा भी कमा लेते हैं और साथ ही साथ समाज में इनकी इज्जत भी की जाती है | यदि आपको भी एक अच्छा पत्रकार बनने में दिलचस्पी है तो इस लेख (News Reporter Kaise Bane / पत्रकार कैसे बनें ?) को अंत तक जरूर पढ़ें |

यह एक ऐसा पद है जिसके माध्यम से आप आप दुनिया को वर्तमान में घट रही सभी घटनाओं से रूबरू करवाते हैं लेकिन यह काफी चुनौतीपूर्ण होता है | अगर आप भी चुनौतियों का सामना करने की हिम्मत रखते हैं और इस क्षेत्र में अपना career बनाने की सोच रहे हैं और आप इस सवाल News Reporter Kaise Bane के जबाब को खोज रहे हैं तो आपको इस लेख में आपके सभी सवालों का जबाब मिलने वाला है |

लेख में आगे हम जानेंगे कि TV Reporter Kaise Bane (News Reporter Kaise Bane) और इससे जुडी पूरी जानकारी जैसे- योग्यता, परीक्षा एवं News Reporter Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai, कौन सा विषय लेना पड़ता है इत्यादि |

News Reporter कौन होता है?

न्यूज़ रिपोर्टर को पत्रकार (Journalist) भी कहा जाता है और इनका काम News बनाना और उन्हें टीवी एवं अन्य साधनों के माध्यम से देश-विदेश के लोगों तक पहुँचाना है। एक पत्रकार Journalism के अन्तर्गत काम करता है और यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें किसी भी समाचार, घटना या किसी जानकारी को इकट्ठा करके Media के द्वारा जनता तक पहुँचाना होता है।

news reporter

Journalism यानि पत्रकारिता का सम्बन्ध प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से देश-विदेश के सभी समाचारों को प्रसारित करना है। न्यूज़ मीडिया बहुत शक्तिशाली होती है इसलिए इसका गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है और इसके द्वारा समाज सेवा भी की जा सकती है। यदि कोई पत्रकार समाज सेवा करने की ठान ले तो वह सामाजिक समस्या को देश के सामने लाकर उसका समाधान भी कर सकता है |

News Reporter Kaise Bane

क्या आप अपने कैरियर को लेकर परेशान हैं और एक ऐसी स्थिति में आ चुके हैं जब आप कुछ भी सोच समझ नहीं पा रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको कैरियर के एक ऐसे विकल्प के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी जिन्दगी को एक नया मोड़ दे सकता है | यहाँ पर हम आपको बताएँगे कि News Reporter Kaise Bane और यदि आप इस विकल्प को चुनने की सोच रहे हैं तो लेख को अंत तक पढ़ें |

यदि अच्छा बोल पाते हैं, अच्छा लिख पाते हैं और आपको नई नई चीजों को जानने और उन्हें सीखने में रूचि है तो आप एक न्यूज़ रिपोर्टर बन सकते हैं | न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आप BA in Journalism का कोर्स कर सकते हैं लेकिन इस कोर्स को करने के लिए आपके 12th क्लास में न्यूनतम 50% अंक होना अनिवार्य है। इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष की होती है जिसमें मीडिया/पत्रकारिता से जुड़े सभी महत्वपूर्ण विषयों को पढ़ाया जाता है।

Journalism के इस कोर्स को करने के बाद अगर आप इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जाना चाहते हैं तो आप किसी भी Media House या News Channels में इंटर्नशिप कर सकते है और इसके अलावा प्रिंट मीडिया में जाने के लिए आप किसी अच्छे न्यूज़ पेपर में इंटर्नशिप भी कर सकते है। TV पर बहुत से बड़े-बड़े न्यूज़ चैनल हैं जहाँ पर आप पत्रकार के पद पर कार्य करके अपनी एक अच्छी पहचान बना सकते है।

Related Article :- Sub Inspector kaise bane – SI Police Qualification in Hindi

Educational Qualification for News Reporter (न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए योग्यता)

न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए डिप्लोमा कोर्सेज और स्नातक कोर्सेज दोनों ही ऑफर किये जाते हैं और इन courses को करने के लिए आपका 12 वीं कक्षा में किसी भी स्ट्रीम में मैथ्स, साइंस, कॉमर्स, या आर्ट्स से न्यूनतम 50 % अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |

यह ध्यान दें –

  1. यदि आप news reporter बनना चाहते हैं तो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ स्कूल से आपके 12 वीं कक्षा में 50 % अंक हों
  2. इस कोर्स को करने के लिए Higher education से सम्बंधित कोई भी सीमा नहीं है इसलिए आप इस कोर्स के अपने डिप्लोमा या स्नातक के बाद भी कर सकते हैं
  3. News Reporter बनने के लिए आपको डिप्लोमा कोर्स करना है या स्नातक कोर्स करना है इसका चयन आपको करना होता है
  4. न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए कुछ कोर्सेज ऐसे भी हैं जिनके लिए आपके पास स्नातक की डिग्री का होना आवश्यक है

अच्छा पत्रकार बनने के लिए आपके अन्दर क्या स्किल्स होनी चाहिए ?

एक अच्छा पत्रकार वही बन सकता है जिसके अन्दर सोचने समझने की अच्छी शक्ति हो और वह भला बुरा क्या है यह जनता हो, यहाँ पर हम कुछ पॉइंट्स पर चर्चा करने वाले हैं जिनसे आप यह जान सकेंगे कि आप एक अच्छे पत्रकार बन सकते हैं या नहीं |

  1. एक अच्छे पत्रकार (संवाददाता) के अन्दर साहस और धैर्य का होना अति आवश्यक है
  2. पत्रकारिता में Confidence और Patience दोनों का होना ही बहुत जरूरी है
  3. अपनी बात को दूसरों के सामने रखने का हुनर आपके अन्दर होना चाहिए
  4. हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओँ का अच्छा ज्ञान है तो बहुत अच्छी बात है लेकिन जिस भाषा में आप पत्रकारिता करना चाहते हैं उस भाषा में आपको निपुण होना होगा
  5. अच्छा रिपोर्टर बनने के लिए मनुष्य का अच्छा वक्ता होने के साथ साथ एक अच्छा श्रोता होना भी आवश्यक है क्योंकि जब आप किसी को सुनोगे नहीं तो आप उसका निष्कर्ष कैसे निकाल सकते हो
  6. आज के समय में पत्रकारिता के लिए कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक है
  7. टेक्नोलॉजी के ज्ञान को आधार बनाकर आप अपनी पत्रकारिता को आसान बना सकते हैं इसलिए यदि आपके पास तकनीकों का ज्ञान है तो यह आपके लिए सोने पर सुहागा है
  8. आपके अन्दर ऐसी quality होनी चाहिए जिसे आधार पर आप किसी भी उलझन को आसानी से सुलझा सकें
  9. आप बोलने में निपुण होने चाहिए और यदि आपको अच्छा ज्ञान है तो आप किसी भी विषय में स्वयं अच्छा बोल सकते हैं

पत्रकारिता के प्रकार (Types Of Journalism)

उपरोक्त आपने जाना कि News Reporter Kaise Bane और आगे आप जानेंगे कि पत्रकारिता कितने प्रकार की होती है ?  पत्रकारिता के प्रकार को उनके क्षेत्रों के आधार पर 5 भागों में बाँट दिया गया है जिनके बारे में आप आगे के लेख में विस्तार में जानेंगे –

  1. राजनीतिक रिपोर्टिंग (Political reporting)
  2. व्यापारिक रिपोर्टिंग (Business reporting)
  3. खेल जगत रिपोर्टिंग (Sport Reporting
  4. अपराध रिपोर्टिंग (Crime Reporting)
  5. फिल्म और सांस्कृतिक रिपोर्टिंग (Film And Cultural Reporting)

राजनीतिक रिपोर्टिंग (Political reporting)

राजनैतिक क्षेत्र से सम्बंधित जो भी ख़बरें एक रिपोर्टर द्वारा कवर की जाती हैं वह Political reporting रिपोर्टिंग कहलाती है इसमें संसद, विधानसभा, मंत्रालय, प्रेस-कांफ्रेंस, राजनीतिक पार्टियाँ और उनसे सम्बंधित नेताओं और दूसरे देशों की राजनीतिक गतिविधियों पर नजर रखी जाती है तथा उनसे सम्बंधित सभी ख़बरों को पब्लिक को दिखाया जाता है |

इस क्षेत्र में काम करने वाले सभी अच्छे रिपोर्टर काफी दबंग होते हैं क्योंकि उनका पाला बहुत से दिग्गज नेताओं के साथ पड़ता है जो कि बहुत पावरफुल होते हैं और यदि आप किसी दिग्गज की खबर मीडिया में दिखा रहे हैं तो उसके लिए आपको भी दिग्गज ही होना पड़ता है |

व्यापारिक रिपोर्टिंग (Business reporting)

व्यापार के क्षेत्र से सम्बंधित दिखाई जा रही सभी न्यूज़/ ख़बरें Business Reporting के अन्तर्गत आती हैं और व्यापारिक और आर्थिक ख़बरें पब्लिक तक पहुँचाना व्यापारिक पत्रकारिता कहलाती है | यहाँ पर वह सभी ख़बरें दिखाई जाती हैं जो देश की अर्थव्यवस्था से सम्बंधित होती हैं | यदि बात की जाए अर्थव्यवस्था से सम्बंधित तकनीकी बातो की तो ये तकननीकी बाते आसानी से लोगों को समझ नहीं आती हैं इसलिए इस क्षेत्र से जुड़े रिपोर्टर उन सभी तकनीकी ख़बरों को पब्लिक तक आसान भाषा में पहुँचाने का काम करते हैं |

खेल जगत रिपोर्टिंग (Sport Reporting)

देश और विदेश में खेले जाने वाले सभी खेल बहुत अच्छे हैं इसलिए यह कहना बिल्कुल उचित है कि खेल जगत भी बहुत बड़ा है और इस जगत में भी कई ऐसी ख़बरें होती हैं जो पब्लिक तक पहुंचनी बहुत जरूरी होती हैं | यदि कोई रिपोर्टर खेल से सम्बंधित जानकारियों को कवर करके उन जानकारियों को पब्लिक तक पहुंचाता है तो वह पत्रकारिता Sport Reporting कहलाती है |

इस क्षेत्र में रिपोर्टिंग करने के लिए रिपोर्टर को स्पोर्ट्स जैसे- क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, टेनिस जैसे लोकप्रिय खेलों की समझ होना चाहिए और साथ ही साथ रिपोर्टर को खेलों से सम्बंधित तकनीकी शब्दों का भी ज्ञान होना चाहिए। इस क्षेत्र में जो रिपोर्केटर कार्यरत हैं उन रिपोर्टर को सक्रिय रहने की ज्यादा जरुरत होती है।

अपराध रिपोर्टिंग (Crime Reporting)

अपराध से सम्बंधित ख़बरें दिखाना Crime Reporting कहलाता है, इस क्षेत्र में काम करना बहुत रिस्की होता है और इस क्षेत्र में काम कर रहे पत्रकार का साहसी होना बहुत जरूरी हैं क्योंकि पत्रकारिता के दौरान कुछ पल ऐसे होते हैं जहाँ पर सम्बंधित पत्रकार को अपनी साहस का परिमाण देना होता होता है |

अपराध रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकार कुछ ऐसे लोगों से भी टकरा जाता है जो कि बहुत खतरनाक होते हैं और उनका सामना करना आसान नहीं होता है | यदि Crime Reporting के क्षेत्र में कार्यरत हैं तो आपको कानूनी धाराओं का ज्ञान होना अति आवश्यक है और साथ ही साथ आपकी पहचान पुलिस प्रशासन में अच्छी होनी चाहिए |

फिल्म और सांस्कृतिक रिपोर्टिंग (Film And Cultural Reporting)

पूरे संसार में जितने ज्यादा प्रसिद्ध नेता होते हैं उतने ही ज्यादा प्रसिद्धि अभिनेताओं और अभिनेत्रिओं को भी मिलती है और इन्हें करोंडो अरबों लोगों द्वारा पसंद किया जाता है | अभिनेता/अभिनेत्रिओं से जुडी ख़बरें देखना लोगों को पसंद होता है और इन ख़बरों को एक पत्रकार ही पब्लिक तक पहुंचाता है |

फिल्म और संस्कृतिक क्षेत्र से सम्बंधित ख़बरों को दिखाना ही Film & Culture Reporting कहलाता है | इस क्षेत्र पत्रकारिता करने के लिए रिपोर्टर को सिनेमा और टीवी से जुड़ी सभी बातों की जानकारी होनी चाहिए और इसके अलावा देश-विदेश के संगीत, नृत्य, और दूसरी सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी का होना भी आवश्यक है |

पत्रकार बनने के लिए कौन सा कोर्स करें ?

  1. Diploma Course in Journalism
  2. Bachelor Degree Course in Journalism
  3. PG Diploma Course in Journalism

Diploma Course in Journalism

  • डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन
  • डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
  • डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म
  • डिप्लोमा इन वेब मीडिया या ऑनलाईन मीडिया
  • डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिप्लोमा इन प्रिंट मीडिया

Bachelor Degree Course in Journalism

  • बैचलर डिग्री इन मास कम्यूनिकेशन
  • बीए इन मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म
  • बीए इन जर्नलिज्म,
  • बीएससी इन मास कम्युनिकेशन
  • बैचलर इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म

PG Diploma Course in Journalism

  • पीजी डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म
  • पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
  • पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
  • पीजी डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन
  • पीजी डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन
  • पीजी डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म
  • एडवरटाइजिंग एंड जर्नलिज्म

Related Article :- How to Join Indian Army : इंडियन आर्मी में जाना क्या आपका भी सपना है ?

न्यूज़ रिपोर्टर के मुख्य कार्य (Journalist Duties)

News Reporter Kaise Bane यह तो आपने search कर लिया और एक पत्रकार बनने का निर्णय भी आपने कर लिया है तो अब आपको एक न्यूज़ रिपोर्टर के मुख्य कार्यों के बारे में जानकारी का होना भी अति आवश्यक है | नीचे कुछ प्रमुख कार्य बताये गए हैं जो एक न्यूज़ रिपोर्टर को अक्सर करने होते हैं और कोई भी पत्रकार अपने इस काम से भाग नहीं सकता है |

  • Journalist का सबसे मुख्य कार्य News तैयार करना होता है और इसी में एक पत्रकार को अपना talent दिखाना होता है। न्यूज़ तैयार करने के लिए पत्रकार अपने आसपास घटित हो रही घटनाओं घटनाओं पर News बनाते है
  • रिपोर्टर का काम News Paper, Television एवं E-news के माध्यम से लोगों तक जानकरी पहुँचाना है
  • देश-दुनिया में क्या चल रहा है, घटित हो रही घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी के बारे में सूचना प्रदान प्रदान करना पत्रकार का काम है
  • पत्रकारिता लोकतंत्र की सुरक्षा और बचाव का सबसे बड़ा माध्यम हैऔर देश विदेश के सभी नेता इसके माध्यम से जनता तक पहुँच पाते हैऔर पत्रकारिता के माध्यम से उनके द्वारा किये गए कार्य को जनता तक पहुँचते हैं
  • दुनिया में चल रही समस्याओं और उनके समाधान को ही पत्रकार अक्सर news के रूप में दिखाते हैं

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त लेख “News Reporter Kaise Bane / पत्रकार कैसे बनें ?” आपको पसंद आया होगा और आपको अपनी रूचि के अनुसार थोड़ी clearity अवश्य मिली होगी और यदि आपने भी एक पत्रकार बनने का निर्णय लिया है तो इस लेख में आपको सम्बंधित प्रत्येक जानकारी मिल पायी होगी |

इस लेख में हमने आपको बताया है कि News Reporter Kaise Bane (पत्रकार कैसे बनें ?), पत्रकार बनने के लिए educational qualification क्या होनी चाहिए, आपके अन्दर क्या स्किल्स होनी चाहिए और पत्रकार बनने के लिए आप कौन सा कोर्स कर सकते हैं | यदि आप उपरोक्त जाकारी के अलावा भी अन्य कोई जानकारी पाने की इच्छा रखते हैं तो हमें comments के माध्यम से अवश्य बताएं |

Previous articleBBA kya hai [BBA Course Details in Hindi] – BBA Full Form in Hindi
Next articlePM Kisan Nidhi Yojna 2023 क्या है और कैसे होगा PM Kisan ekyc ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here