IPS Kaise Bane -आईपीएस ऑफिसर बनना सपना है आपका तो इसे पढ़ें

424

हेलो दोस्तों ! explanationinhindi.com के आज के लेख में आप जानेंगे कि IPS Kaise Bane ? लेकिन इसके बारे में जानने से पहले आपको यह जानना चाहिए कि IPS kya hota hai और IPS kaun hote hain और साथ ही साथ आप इस लेख में जानेंगे कि आईपीएस परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करे एवं आईपीएस ऑफिसर के कार्य क्या होते है और सम्बंधित बहुत सारी जानकारियां |

IPS (Indian Police Service) भारतीय पुलिस सेवा में एक उच्च पद होता है जिसे प्राप्त करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होती है और कई कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है | IPS Officer बनने के लिए UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) द्वारा आयोजित कराया गया सिविल सर्विस एग्जाम देना होता है और इस एग्जाम का रिजल्ट और उसमें आपकी रैंक निर्धारित करती है कि आप IPS Officer बनेंगे या नहीं |

अगर आप भारतीय पुलिस सेवा में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि IPS Kaise Bante Hai? IPS Ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए ? IPS Exam ki Taiyari Kaise Kare ? और यूपीएससी का परीक्षा पैटर्न तथा सिलेबस क्या है ? IPS Kaise Bane के साथ साथ आप यह भी जानेंगे कि IPS ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए ? IPS ka Exam Pattern Kya Hai ?

यदि आप भी एक IPS Officer बनना चाहते हैं और इससे सम्बंधित जानकारियां इकठ्ठा कर रहे हैं तो इस लेख से आपको निराशा बिल्कुल भी नहीं होगी क्योंकि इस लेख में हम IPS Officer बनने से लेकर उसके क्या कार्य होते हैं सभी कुछ बताने वाले हैं | यदि आपको उपरोक्त सभी चीजें जानने में रूचि है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें |

Table of Contents

IPS kya hota hai और IPS Kaise Bane ?

IPS Kaise Bane यह जानने से पहले यह जानना अति आवश्यक है कि IPS kya hota hai क्योंकि जब आपके पास IPS से सम्बंधित पूरी जानकारी होगी तभी आप एक IPS Officer बनने का सपना देख पायेंगे | IPS की फुल फॉर्म (Indian Police Service) होती है और IAS (भारतीय प्रशानिक सेवा) के बाद यह सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित पद होता है | IPS का गठन वर्ष 1948 में हुआ था और IPS के लिए कैडर कंट्रोलिंग अथॉरिटी गृह मंत्रालय के पास होती है |

ips kaise bante hain

अब अगर आप एक आईपीएस ऑफिसर बनने की सोच रहे हैं तो आपको यह जानकारी भी होनी चाहिए कि IPS Officer kya hota hai ? भारतीय पुलिस सेवा (IPS) परीक्षा यूपीएससी (Union Public Service Commission) द्वारा प्रति वर्ष आयोजित करवाई जाती है जिसमें प्रतिवर्ष लाखों अभियार्थी हिस्सा लेते हैं और इस Civil service Exam के लिए UPSC अधिसूचना जारी करती है |

Related Article : News Reporter Kaise Bane / पत्रकार कैसे बनें ?

लाखों लोगों में से इस एग्जाम में कुछ अभियर्थियों का ही चयन होता है क्योंकि इस एग्जाम की चयन प्रक्रिया बहुत जटिल होती है | चयनित अभियर्थियों को बहुत सारे पड़ावों से होकर गुजरना पड़ता है और जब वह इसके सारे पड़ावों को पार कर लेता है तो वह एक ऑफिसर बनता है जिसे IPS Officer कहा जाता है | आईपीएस ऑफिसर का मुख्य काम अपराध, आतंकवाद, और Cyber Crime को रोकना होता है |

आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए Qualification एवं Eligibility क्या होनी चाहिए ?

जैसा कि आप जानते ही हैं कि IPS Officer एक बहुत बड़ा पद होता है और ऐसे उच्च पद पर कार्य करने के लिए एक ऑफिसर का पढ़ा लिखा होना और काबिल होना बहुत ही जरूरी है इसलिए इसके एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने से पहले नीचे listed मानदंड को अवश्य पढ़ लीजिये |

  1. IPS Exam ke Liye Qualification
  2. IPS ke Liye Eligibility

IPS ke Liye Qualification

  • आईपीएस के एंट्रेंस एग्जाम यानि UPSC Exam में शामिल होने के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना आवश्यक है
  • ध्यान रहे कि स्नातक डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हो
  • आप ग्रेजुएशन की पढाई पढ़ रहे हैं और आपका अंतिम सेमेस्टर है तब भी आप इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं

IPS ke Liye Eligibility (आईपीएस अधिकारी बनने के लिए योग्यता)

  • उम्मीदवार की न्यूनतम आय 21 वर्ष और अधिकतम आय 30 वर्ष निर्धारित की गयी है (आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा पर छूट निर्धारित की गयी है)
  • आईपीएस अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार का भारत देश का नागिरक होना आवश्यक है इसका मतलब यह है कि उसके पास भारत की नागरिकता हो

आईपीएस ऑफिसर के लिए शारीरिक मापदंड

  • IPS लिए पुरुष उम्मीदवार की लंबाई 165 सेंटीमीटर होनी अनिवार्य है (IPS ke Liye Height)
  • आरक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवार के लिए 160 सेंटीमीटर तय किया गया है
  • महिला उम्मीदवार के लिए लंबाई 150 सेंटीमीटर होनी जरूरी है
  • आरक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए 145 सेंटीमीटर तय की गयी है
  • पुरुष उम्मीदवार के लिए न्यूनतम लम्बाई 84 सेंटीमीटर तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम लम्बाई 79 सेंटीमीटर होनी चाहिए
  • आईपीएस पद के लिए आई साइट 6/6 या 6/9 होना चाहिए (कमजोर आंखों के लिए विज़न 6/12 या 6/9 होना अतिआवश्यक है)

Related Article :- Sub Inspector kaise bane – SI Police Qualification in Hindi

आईपीएस एग्जाम पैटर्न (What is IPS Exam Pattern in Hindi)

यदि आप यह सोच रहे हैं कि आईपीएस परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करे  तो उसके लिए सबसे पहले आपको आईपीएस एग्जाम पैटर्न को समझना होगा फिर पैटर्न के अनुसार ही आपको आईपीएस परीक्षा की तैयारी करनी होगी | आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आपको UPSC Exam देना होता है जो कि 2 चरणों में विभाजित किया गया है –

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)
  2. मुख्य परीक्षा (Main Exam)

उपरोक्त दोनों के अलावा भी इसका एक तीसरा पड़ाव है जो कि Interview (साक्षात्कार) होता है और इस पड़ाव में अभियर्थी का व्यक्तित्व परीक्षण किया जाता है इसलिए technically देखा जाए तो UPSC Exam को पास करके आईपीएस अधिकारी बनने के लिए 3 चरणों को पार करना होता है |

आईपीएस प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)

आईपीएस की प्रारंभिक परीक्षा (IPS Prelims) में 200-200 नम्बर के दो पेपर होते हैं जो कि MCQ यानि बहुविकल्पीय होते हैं | इसका पहला पेपर सामान्य अध्यन (General Studies) का और दूसरा पेपर सिविल सेवा योग्यता का होता है | प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे का समय होता है और इस अवधि में आपको यह पेपर ख़त्म करना होता है | यदि इस पेपर में आप किसी सवाल का गलत जबाब देते हैं तो उसके लिए इसमें negative marking का भी प्रचलन है |

Paper -1 सामान्य अध्यन 200 नम्बर, 2 घंटे
Paper -2 सिविल सेवा योग्यता 200 नम्बर, 2 घंटे

 

आईपीएस मुख्य परीक्षा (Mains)

  • आईपीएस मुख्य परीक्षा descriptive type होती है और इसका मतलब यह है कि इसमें आपको सभी जबाब निबंध शैली पर देने होते हैं
  • मुख्य परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं
  • जिनमे से 2 पेपर भाषा पर आधारित होते हैं
  • 7 पेपर में से 4 पेपर सामान्य अध्यन पर आधारित होते हैं
  • 2 पेपर ऑप्शनल सब्जेक्ट पर आधारित होते हैं और उन दोनों सब्जेक्ट्स को आपको ही चुनना होता है
  • एक पेपर निबंध पर आधारित होता है
प्रश्नपत्र विषय अवधि/अंक
पेपर -1  भारतीय भाषा 3 घंटे / 300 अंक
पेपर -2 अंग्रेजी 3 घंटे / 300 अंक
पेपर -3 निबंध 3 घंटे / 250 अंक
पेपर -4 सामान्य अध्यन – 1 3 घंटे / 250 अंक
पेपर -5 सामान्य अध्यन – 2 3 घंटे / 250 अंक
पेपर -6 सामान्य अध्यन – 3 3 घंटे / 250 अंक
पेपर -7 सामान्य अध्यन – 4 3 घंटे / 250 अंक
पेपर -8 वैकल्पिक – 1 3 घंटे / 250 अंक
पेपर -9 वैकल्पिक – 2 3 घंटे / 250 अंक

मुख्य परीक्षा में सामान्य अध्यन के प्रश्नपत्रों में शामिल विषय

सामान्य अध्यन – 1 >> भारतीय विरासत और संस्कृति, विश्व का इतिहास और भूगोल, समाज

सामान्य अध्यन – 2 >> शासन व्यवस्था, संविधान, शासन प्रणाली, सामाजिक न्याय, अंतरराष्ट्रीय संबंध

सामान्य अध्यन – 3 >> प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन

 सामान्य अध्यन – 4 >> नीतिशास्त्र, सत्यनिष्ठा, अभिरुचि

Interview (साक्षात्कार)

यदि आप इन दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण होते हैं तो आपको साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है जिसमें कुछ विशेषज्ञों का एक पैनल होता है जो आपके व्यक्तित्व का परीक्षण करता है | इस साक्षात्कार में मुख्यतः यह जांचा जाता है कि जो आपको यह पद मिल रहा है आप उसके काबिल हैं या नहीं अर्थात आप इतने बड़े पद की जिम्मेदारी निभा पाएंगे या नहीं |

यह भी पढ़ें :- How to Join Indian Army : इंडियन आर्मी में जाना क्या आपका भी सपना है ?

आईपीएस की तैयारी कैसे करें ( IPS Kaise Bane) ?

  1. UPSC परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए आपको मुख्य तौर से current affairs की तैयारी करनी होती है जिसके लिए आप प्रतिदिन अखबार और मैग्जीन पढ़ें और साथ ही साथ इन्टरनेट को माध्यम बनाकर current affairs से सम्बंधित ज्यादा से ज्यादा चीजें पढ़ें
  2. Exam pattern को देखें और उसी को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी करें
  3. परीक्षा के पुराने पेपरों को solve करना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे आपको एक idea हो जाता है कि कौन से पेपर में किस तरह के सवालों को ज्यादा पूछा जाता है
  4. Mock Test देते रहें क्योंकि इनका रिजल्ट आपको बताता है कि आप कितने पानी में हैं और किस विषय में आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता है
  5. Answer Writing की प्रैक्टिस आरंभिक समय से ही आरम्भ कर दें क्योंकि यह portion ऐसा है कि जितना ज्यादा आप प्रैक्टिस करेंगे उस्त्ने ज्यादा ही आप इसमें perfect बनेंगे
  6. जो कुछ भी आपने पढ़ा है उसका revision बहुत अनिवार्य है क्योंकि यदि आप revision नहीं करते हैं तो अंतिम समय में कुछ सवाल ऐसे होते हैं जिन्हें सही-सही याद कर पाना बहुत कठिन हो जाता है
  7. Time Table बनायें और अपने टाइम टेबल को हमेशा follow करें, अपने टाइम टेबल में उस विषय को थोडा ज्यादा समय दें जिसमें आपको लगता है कि आप थोड़े कमजोर हैं
  8. आईपीएस की तैयारी के दौरान यह हमेशा याद रखें कि इस परीक्षा को उतीर्ण करने के लिए time management बहुत ज्यादा जरूरी है

आईपीएस बनने के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है (IPS Selection Process) ?

  • UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट से एंट्रेंस एग्जाम का एप्लीकेशन फॉर्म भरें (फॉर्म कब आएगा इसके लिए समय समय पर website को visit करें)
  • सर्वप्रथम आईपीएस की प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) होती है
  • जो भी इस परीक्षा को पास कर लेते हैं उन्हें आईपीएस की मुख्य परीक्षा के लिए call letter आता है, जिसके बाद आपको आईपीएस की मुख्य परीक्षा (Mains) देनी होती है
  • मुख्य परीक्षा के बाद व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार होता है
  • इसके बाद एक मेडिकल टेस्ट होता है जिसमें ब्लड, यूरिन, बीपी, आंखों का चेकअप, वजन, चेस्ट एक्स रे जैसी जांच शामिल होती हैं
  • प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनायीं जाती है
  • मेरिट लिस्ट और उम्मीदवार की चॉइस के आधार पर उन्हें विभिन्न विभागों में पद दिया जाता है
  • इसके बाद जिनका नाम मेरिट लिस्ट में शामिल होता है उनकी ट्रेनिंग आरम्भ होती है, इस ट्रेनिंग में भारतीय कानून, प्रशासनिक नियम कायदे, अपराध विज्ञान, हथियार चलाना, जनता से कैसा व्यवहार करना चाहिए और फिजिकल मजबूती बढ़ाने की ट्रेनिंग जैसी चीजें शामिल हैं
  • ट्रेनिंग के समाप्त होते ही इन्हें अलग-अलग जिलो में under trainee के तौर पर posting दी जाती है और फिर समय पूरा होने पर इन्हें फाइनल पोस्टिंग दे दी जाती है

आईपीएस ऑफिसर के कार्य क्या होते हैं ?

IPS Kaise Bane यह आपने जान लिया लेकिन साथ ही साथ आपको यह भी जानना चाहिए कि एक आईपीएस ऑफिसर के मुख्य कार्य क्या क्या होते हैं ?

एक आईपीएस अधिकारी का मुख्य कार्य अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाये रखना है जिसके लिए एक आईपीएस अधिकारी अपराधियों के अपराधों से लेकर क्षेत्र में नशीले पदार्थों की बिक्री, मानव तस्करी और साइबर अपराधों पर कड़ी नजर रखता है और उनसे सम्बंधित कार्यवाहियों पर निजी तौर पर शामिल होते हैं |

अपने क्षेत्र सीमा पर सुरक्षा बनाये रखना एवं आतंकबाद व लडाई झगड़ों से सम्बंधित गतिविधियों को ध्यान में रखना और समय आने पर उनके खिलाफ एक्शन लेना भी एक आईपीएस अधिकारी के काम होते हैं |

आईपीएस अधिकारी की तनख्वाह

आपने यह तो जान लिया कि आईपीएस क्या होता है, IPS Kaise Bane, आईपीएस की तैयारी कैसे करें, आईपीएस के कार्य क्या होते हैं लेकिन क्या अब आप यां नहीं जानना चाहेंगे कि एक आईपीएस ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है, बेशक आप जानना चाहते होंगे | तो चलिए आईपीएस अधिकारी की रैंक के अनुसार सातवें वेतन आयोग के आधार पर उनकी तनख्वाह कितनी है यह जानते हैं |

Rank (IPS Officer) Salary (सातवें वेतन आयोग वेतनमान के अनुसार )
Director General of Police/ Director of IB or CBI रूपए 2,25,000
Director General of Police रूपए 2,05,400
Inspector General of Police रूपए 1,44,200
Deputy Inspector General of Police रूपए 1,31,100
Senior Superintendent of Police रूपए 78,800
Additional Superintendent of Police रूपए 67,700
Deputy Superintendent of Police रूपए 56,100

Conclusion

इस लेख में आपने जाना कि IPS Kaise Bane, आईपीएस क्या होता है, आईपीएस की तैयारी कैसे करें, आईपीएस के कार्य क्या होते हैं, एक आईपीएस को कितनी तनख्वाह मिलती है इत्यादि और हम उम्मीद करते हैं कि आपको IPS Kaise Bane से सम्बंधित पूर्ण जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी, लेकिन फिर भी यदि आपको लगता है कि हमसे कुछ छूट गया है और आप उसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमें comments के माध्यम से बता सकते हैं |

यूपीएससी परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

क्या मैं 12वीं के बाद IPS ज्वाइन कर सकता हूँ?

उत्तर :-  जी नहीं, आप सीधे 12 वीं के बाद IPS ऑफिसर नहीं बन सकते हैं क्योंकि इसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से  ग्रेजुएशन पूरा करना होगा, उसके बाद ही आप UPSC द्वारा आयोजित CSE एग्जाम में शामिल हो सकते है।

आईपीएस बनने के क्या योग्यता है ?

उत्तर :-  आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आपका किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है |

IPS अधिकारी की नियुक्ति कौन करता है ?

उत्तर :- आईपीएस ऑफिसर की नियुक्ति सिविल सेवा परीक्षा में प्राप्त अंकों और साक्षात्कार के अंकों को मिलाकर जो मेरिट बंटी है उसके आधार पर होती है | साथ ही साथ IPS Officer की नियुक्ति राज्य कैडर के अधिकारियों से पदोन्नत होकर की जाती है।

 

Previous articleJawaharlal Nehru कैसे बने First Prime Minister of India?
Next articleExtraMovies 2023 – extramovies.in से करें अपनी Favorite फिल्म को Download

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here