How to Join Indian Army : Brave / Fearless people join the Army

486

How to join Indian Army यह सपना सायद ही कोई ऐसा होगा जो नहीं देखता होगा लेकिन देश की सेवा करने तथा अपने देश के लिए मर मिटने का मौका प्रत्येक इंसान को मिले यह भी संभव नहीं है | स्कूल के दिनों में या यंगावस्था में आने तक हर कोई जवान चाहता है कि वह Indian army को join करे लेकिन बड़े होते होते कुछ लोग अपने सपने बदल लेते हैं और कुछ लोग इसमें असफल हो जाते हैं |

यदि आपने भी कभी army को join करने का सपना देखा था या अब भी army को join करने वाले हैं तो यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में हम अपने readers को बताने वाले हैं कि इंडियन आर्मी को कैसे ज्वाइन करें ( How to join Indian Army ) तथा सम्बंधित अन्य कई जानकारियां |

Indian Army Recruitment

इंडियन आर्मी प्रत्येक वर्ष फौजियों की कमी के आधार पर सेना में भर्ती ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से निकलती रहती है, इसके लिए आपको समय-समय पर Indian army की ऑफिसियल वेबसाइट को देखना होगा | वैसे तो website को देखने की आवश्यकता ही नहीं होती है क्योंकि जब भी आर्मी में भर्तियाँ आती हैं तो युवाओं में एक अलग ही जोश होता है जो जगह-जगह दिख जाता है |

यदि आप फिर भी भर्तियों के छूट जाने का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं तो ऑफिसियल वेबसाइट के Career आप्शन पर जाकर अपने अनुसार भर्तियों के बारे में इनफार्मेशन देख सकते हैं |

Indian Army

यह भी पढ़ें : SI Police Qualification in Hindi – यदि बनना चाहते हैं Sub Inspector तो यह जरूर पढ़ें

How to Join Indian Army ? 

इंडियन आर्मी कोई ज्वाइन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है (जब vacancy आई हों), यह रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन (Indian Army Online Registration) तथा ऑफ़लाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है | आवेदन के लिए जब आप रजिस्ट्रेशन कर रहे होते हैं तो उसमें आपकी basic details (Personal & Educational) पूछी जाती है |

रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको Physical Test के लिए बुलाया जाता हैं जिसमें आपकी भौतिक संरचना मापी जाती है और साथ ही साथ कई टेस्ट जैसे दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद, गोला फेंक इत्यादि में उत्तीर्ण होना पड़ता है | Physical Test में पास हो जाने के कुछ दिनों बाद आपको written exam के लिए कॉल आती है जिसमें आपकी बुद्धि का परिक्षण होता है, आपको इसमें भी पास होना होता है |

Physical Fitness Test (Details)

Written Exam में पास हो जाने के बाद आपको fitness test के लिए बुलाया जाता है जिसमें मेडिकल सम्बन्धी सभी प्रकार के test किये जाते हैं | इन सभी पड़ावों को पार करने के बाद ही आप Indian Army को join करते हैं |

  • Join Indian Army (इंडियन आर्मी रजिस्ट्रेशन)

Eligibility Criteria for Indian Army

इंडियन आर्मी में प्रत्येक पोस्ट के लिए अलग-अलग criteria होता है यह आप उस समय देखते हैं जब आर्मी द्वारा विज्ञप्ति जारी की जाती है | जब भी post निकाली जाए तब आप eligibility जांचे और यदि आप eligible हों तो ही आवेदन करें | आप अगर बेसिक knowledge के लिए यह जानना चाहते हैं कि किस post के लिए eligible criteria क्या होता है तो आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जांच सकते हैं |

link नीचे दिए गए हैं –

Educational Criteria

Physical Criteria

Medical Criteria

Documents Required for Indian Army ( किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ) ?

  1. एजुकेशनल सर्टिफिकेट /मार्कशीट
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  4. चरित्र प्रमाण पत्र (स्कूल द्वारा जारी किया गया)
  5. चरित्र प्रमाण पत्र नवीनतम फोटो सहित (सरपंच/ पुलिस द्वरा जारी किया गया)
  6. अविवाहित होने का सर्टिफिकेट (उम्र यदि 21 वर्ष से कम है)
  7. NCC A/B/C सर्टिफिकेट
  8. स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट ( भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, राज्य को नेशनल स्तर पर, जिले को नेशनल स्तर पर या फिर यूनिवर्सिटी टीम को जिले स्तर पर represent किया हो )
  9. नवीनतम फोटोग्राफ

ट्रेनिंग के दौरान फौजी को कितनी तनख्वाह मिलती है ? ( Indian Army Training Salary )

Indian Army में ट्रेनिंग 8 माह से लेकर 1 वर्ष तक होती है और यह उम्मीदवार की श्रेणी पर निर्भर करता है कि उसने किस श्रेणी में नामांकन कराया है | ट्रेनिंग के दौरान फौजी को stipend दिया जाता है जो 15 हजार से 20 हजार के बीच (श्रेणी के अनुसार) होता है | जब उनकी basic & advance ट्रेनिंग समाप्त हो जाती है तब उन्हें एक रैंक मिलती हैं जिसे “SEPOY” कहा जाता है |

यदि हम एक Sepoy की तनख्वाह की बात करें तो उनका Pay scale 20200, Grade Pay 1800 तथा Army Service Pay 2000 रूपए होती है  | इस हिसाब से सेना के एक सिपाही को लगभग 25,000 रूपए वेतन मिलता है | सिपाही का वेतन उनके पोस्टिंग क्षेत्र के हिसाब से घटता और बढ़ता है |

इस आर्टिकल में आपने जाना कि इंडियन आर्मी को कैसे ज्वाइन करें (How to join Indian Army) और सम्बंधित अन्य कई जानकारियां जैसे आर्मी को join करने के लिए क्या criteria होता है, किन-किन दस्तावेजों कि आवश्यकता होती है, ट्रेनिंग कितने समय की होती है तथा ट्रेनिंग के दौरान एक फौजी को कितनी तनख्वाह मिलती है |

यदि आपको How to Join Indian Army से सम्बंधित यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि यह आर्टिकल उन सभी युवाओं तक पहुँच सके जिनका जुनून बस इंडियन आर्मी ही है | आर्टिकल को शेयर करने के लिए आप किसी भी social media platform का प्रयोग कर सकते हैं |

[su_divider]

Previous articleivf technology kya hai और in vitro fertilization में कितना खर्चा आता है ?
Next articleWhat are Cyber Crimes in Hindi और इससे कैसे बचें ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here