ivf technology kya hai और in vitro fertilization में कितना खर्चा आता है ?

512

यदि बात की जा रही है कि ivf technology kya hai तो हम पहले इसे आसान शब्दों में बता देते हैं कि ivf technology गर्भधारण की एक कृत्रिम प्रक्रिया है और आज के आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार में जानने वाले हैं | यदि आप भी कुछ नया सीखने की इच्छा रखते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

माँ बनने का एहसास एक सबसे खूबसूरत एहसास है और माना जाता है कि माँ बनने की ख़ुशी के आगे दुनिया की कोई भी ख़ुशी नहीं टिक पायी है और विश्व की ऐसी कोई महिला नहीं होगी जिसे यह ख़ुशी नहीं चाहिए होती है | ऐसे में अगर किसी महिला को पता चले कि वह किसी भी कारण से माँ बनने में असमर्थ है तो उस महिला को कैसा एहसास होगा यह कोई नहीं बता सकता |

कभी-कभी ऐसा होता भी है कि कई दिक्कतों के कारण महिला बच्चे को जन्म नहीं दे पाती है और अपने जीवन से निराश हो जाती है, लेकिन आज के समय में मेडिकल क्षेत्र ने इतना विकास कर लिया है कि अब यह भी संभव हो चुका है कि कृत्रिम रूप से एक बच्चे को जन्मा जा सकता है और ivf technology इसी विकास का एक उदाहरण है |

ivf full form in hindi (ivf का फुल फॉर्म क्या है) ?

ivf – in vitro fertilization (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन)

इन विट्रो फर्टिलाइजेशन ट्रीटमेंट को ही ivf treatment कहा जाता है, जहाँ पर ivf की फुल फॉर्म in vitro fertilization है |

What is ivf Technology in Hindi (ivf Technology kya hai) ?

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि इन विट्रो फर्टिलाइजेशन ट्रीटमेंट को ही ivf treatment कहा जाता है और यह गर्भधारण की एक कृत्रिम प्रक्रिया है और यह ट्रीटमेंट तब किया जाता है जब एक महिला बच्चे को जन्म देने में असमर्थ होती है | इस प्रक्रिया को जिस technology के आधार पर किया जाता है वह technology ivf technology कहलाती है |

यह भी जानिये : What is Post Harvest Technology in hindi ?

आईवीएफ प्रक्रिया क्या है ?

ivf treatment (आईवीएफ प्रक्रिया) में विशेष परिस्थितियों में महिला के eggs को पुरुष के सुक्राणु के साथ मिलाया जाता है जिसके सयोंजन से एक भ्रूण की संरचना होती है तथा इस भ्रूण को पुन: महिला के गर्भाशय में रख दिया जाता है जिससे महिला गर्भवती हो जाती है और बाद में एक बच्चे को जन्म देती है |

यह प्रक्रिया दुनिया की सबसे जटिल प्रक्रियाओं में से एक है जिसकी वजह से इस प्रक्रिया में काफी खर्चा आ जाता है और सफल परिणाम के chances भी काफी कम होते हैं | यदि इस प्रक्रिया की सफलता की बात की जाए तो इसमें सफल होने के chances मात्र 30-35 प्रतिशत (%) ही हैं |

ivf Technology in India

भारत में भी बड़ी मात्रा में ivf technology का प्रयोग कर महिलायें बच्चे को जन्म दे रही हैं और बच्चे का सुख भोग रही हैं किन्तु इस प्रक्रिया को करवाते समय मन में यह ख्याल अवश्य आता होगा कि क्या ivf treatment सुरक्षित है, इससे महिला के शरीर में क्या बदलाव हो सकते हैं इत्यादि और ivf treatment के दौरान महिला का वजन ivf को कैसे प्रभावित करता है |

जैसा कि चिकित्सा के क्षेत्र में अध्यन किया गया है कि शरीर का मोटापा कई बीमारियों का घर हो सकता है और मोटे शरीर वाली महिलाओं में कई रोग जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, ह्रदय रोग इत्यादि होने की संभावनाएं अधिक होती हैं जो ivf प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती हैं | इन सभी रोगों के साथ यदि ivf treatment किया जाता है तो गर्भधारण के समय जटिलताएं बढ़ जाती हैं और परिणाम नकारात्मक हो सकता है |

ivf technology kya hai, ivf प्रक्रिया क्यों की जाती है, ivf सेंटर का चुनाव कैसे करें, ivf process step by step इन सभी सवालों के विस्तारपूर्वक जबाब जाने के लिए आप CK Birla Hospital का आर्टिकल पढ़ सकते हैं, link नीचे दिया गया है |

जानिए क्या होता है IVF (IVF kya hai) और कैसे की जाती है IVF प्रक्रिया

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=fU4ksyf1edM”]

ivf Treatment में कितना खर्चा आता है ?

उपरोक्त आर्टिकल में आपने जाना कि ivf technology kya hai और अब हम जानेंगे कि इस प्रक्रिया को करवाने में कितना खर्चा आ सकता है |

यदि आप भी ivf treatment के जरिये एक बच्चे को जन्म देने की सोच रहे हैं और यह जानना चाहते हैं कि इस प्रक्रिया में कितना खर्चा आ सकता है तो हम आपको बताना चाहेंगे कि यह अलग-अलग शहरों में अस्पतालों के अनुसार अलग- अलग है किन्तु साधारणतः यह खर्चा 50,000 रूपए से 3 लाख रूपए तक हो सकता है |

महज 15 हजार रुपए और घर में गूंजेगी किलकारी (by अमर उजाला)

उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त जानकारी ivf technology kya hai और ivf में कितना खर्चा आता है ? आपको पसंद आई होगी और आशा करते हैं कि यह जानकारी आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करेंगे ताकि यह जानकारी उन सभी महिलाओं के पास पहुँच सके जो माँ तो बनना चाहती हैं किन्तु किसी कारणवश नहीं बन पा रही हैं | आर्टिकल को शेयर करने के लिए आप किसी भी social media platform का प्रयोग कर सकते हैं |

[su_divider]

 

 

Previous articlePMMY Loans – प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऑनलाइन फॉर्म 2022
Next articleHow to Join Indian Army : Brave / Fearless people join the Army

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here