PM Kisan Nidhi Yojna 2023 क्या है और कैसे होगा PM Kisan ekyc ?

555

PM Kisan Nidhi Yojna को वर्ष 2018 में आरम्भ किया गया था और यह भारत सरकार द्वारा आरम्भ की गयी 100 % वित्त पोषण के साथ केन्द्रीय क्षेत्र योजना है | इस योजना के अन्तर्गत सभी भूमिधारक लाभार्थियों को रूपए 6000/वार्षिक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिसके लिए लाभार्थी यह पैसा 3 समान किस्तों में दिया जाता है | इस योजना का लाभ उस परिवार को मिलेगा जिस परिवार में पति पत्नी और नाबालिग बच्चे होंगे |

यदि आप PM Kisan Samman Nidhi Yojana से सम्बंधित प्रत्येक जानकारी जैसे pm kisan samman nidhi registration कैसे करें, pm kisan ekyc कैसे करें, pm nidhi yojana के अन्तर्गत कौन से परिवार होंगे लाभार्थी, PM Kisan Samman Nidhi Yojna official website क्या है, pm kisan installment कब मिलती है इत्यादि प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

PM kisan samman nidhi official website

Link :- https://www.pmkisan.gov.in/

उपरोक्त link पर click करके आप PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे जहाँ पर आप pm kisan yojana nidhi से सम्बंधित कई जानकारियां जैसे pm kisan status 2021 check aadhar, pm kisan aadhaar link, pm kisan status check 2021 9th installment date, pm kisan yojana list, pm kisan status beneficiary status check online एवं e kyc pm kisan इत्यादि बड़ी ही सरलता से जान पाएंगे | 

PM kisan samman nidhi

यदि आप किसान निधि योजना के अन्तर्गत 2022 में अपना नया रजिस्ट्रेशन (pm kisan.gov.in registration 2023) करवाना चाहते हैं तो भी आप इस ऑफिसियल वेबसाइट से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं | 

यह भी जानिये :- पीएम किसान सम्मान निधि योजना में कैसे जांचे अपना नाम ?

PM Kisan Nidhi Yojna के लिए कैसे करें पंजीकरण ?

  • ऑफिसियल वेबसाइट https://www.pmkisan.gov.in/ पर जाएँ
  • दाहिनी ओर आपको Farmers Corner दिखेगा वहां पर New Farmer Registration पर click करें
  • Click करते ही आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा, जिसे आपको सावधानी पूर्वक पढ़कर ही भरना है
  • एप्लीकेशन फॉर्म में Rural Farmer Registration या Urban Farmer Registration में से एक का चयन करें, जिस भी category में आप आते हैं
  • आधार नम्बर एवं मोबाइल नम्बर भरें और उस राज्य का चयन करें जहाँ से आप नाता रखते हैं
  • सभी जानकारियों को ठीक से भरने के बाद Captcha Code को भरकर Send OTP पर click करें
  • अब आपके उस मोबाइल नम्बर पर एक OTP भेजा जायेगा जो आपने registration के दौरान दिया है
  • OTP डालकर फॉर्म को submit कर दें
  • अब आपके सामने एक और नयी window खुल जायेगी जिसमें आपको अपनी Personal Details, Bank Details, Land Registration Number, राशन कार्ड नम्बर इत्यादि भरना होगा
  • सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक भरें और मांगे गए सभी दस्तावेजों को upload कर दें
  • इस तरह आपका pm kisan samman nidhi registration पूरा हो जायेगा 

यह भी जानिये : Captcha Code क्या है (What is Captcha Code in Hindi) ?

कौन होगा pm kisan samman nidhi yojna 2023 का लाभार्थी ?

PM Kisan Nidhi Yojna के लिए लाभार्थी वह परिवार होगा जिस परिवार का हिस्सा पति, पत्नी और अवयस्क बच्चे (आयु 18 वर्ष से कम) होंगे और इनके पास राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेशों के भूअभिलेखों में सम्मिलित रूप से 2 हैक्टेयर तक की भूमि का स्वामित्व होना आवश्यक है |

यह भी जानिये :- पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करें ? 

PM Kisan ekyc / Online PM Kisan E-KYC Update कैसे करें ?

  • PM kisan kyc करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://www.pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा जहाँ पर Home Page में दाहिनी और Farmers Corner में सबसे ऊपर आपको eKYC का option दिखाई देगा जो कि Farmers Corners में नया option जोड़ा गया है और New आपको blink करता हुआ भी दिखेगा |
  • आपको इस नए आप्शन eKYC पर click करना है और यह एक OTP आधारित KYC प्रक्रिया है इसलिए आपके पास उस नम्बर का होना आवश्यक है जो नम्बर आपने registration के दौरान प्रयोग किया होगा | eKYC पर click करते ही आपके सामने एक नया page खुला होगा जिसमें आपको अपनी आधार कार्ड संख्या डालनी है | Aadhar Card Number डालकर Search पर click करें |
  • आधार से लिंक मोबाइल नम्बर डालें जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर 4 digit का एक OTP भेजा जाएगा, दिए गए Box में इसे टाइप कर दें |
  • इसके बाद एक बार फिर से Aadhar Authentication के लिए बटन को tap करने को कहा जायेगा जिस पर आपकी simply click करना है |
  • Click करते है पुनः आपके पास 6 अंकों का एक OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजा जायेगा, इस OTP को भरें और Submit कर दें |

यदि आपकी सभी इनफार्मेशन ठीक से भरी गयी है तो आपका pm kisan samman nidhi ekyc पूरा हो जाएगा अन्यथा Invalid का error दिखेगा | यदि आपका KYC successfully पूरा हो जायेगा तो ही आपके खाते पर pm kisan next installment आ पायेगी |

KYC Full Form in Hindi – KYC क्या होता है और क्यों है जरूरी ?

PM Kisan KYC New Update 2023 क्या है ?

यदि आपको प्रत्येक वर्ष प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तरफ से रूपए 6000/वार्षिक का लाभ मिल रहा है तो आपको PM Kisan e KYC/PM Kisan aadhar Link करवाना अति आवश्यक है | यदि आप PM KYC Update नहीं करवाते हैं तो आपकी प्रधानमंत्री किसान निधि से सम्बंधित इस योजना का लाभ मिलना बंद हो जाएगा | यदि आप चाहते हैं कि ऐसा ना हो तो तुरंत ऊपर बताये गए कुछ steps को follow करके PM Kisan Aadhar KYC की प्रक्रिया को पूर्ण कर लीजिये |

जानिये क्या है PM Kisan E-KYC (PM Kisan Aadhar Link क्या है)?

PM Kisan e-KYC भारत सरकार द्वारा चलाया गया एक कार्यक्रम है जो कि PM Kisan Nidhi Yojna से सम्बंधित है और इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह जानना है कि सरकार द्वारा किसानो को दी जा रही किस्तें सही जगह पहुँच रही हैं या नहीं |सरकार का उद्देश्य यह भी है कि वे इस योजना से उन सभी किसान भाई बहनों के खतों को हटा सकें जो दुर्भाग्यबस अब इस दुनिया में नहीं हैं इसलिए वे किसान जिनका निधन हो गया है उनका खाता इस योजना से हटा दिया जाएगा |

eKYC के जरिये यह पता चल जाएगा कि जिस किसान के नाम पर लाभ की धनराशि काटे में जा रही है वह जीवित हा या नहीं, यदि लाभार्थी किसान जीवित होगा तो अपना आधार लिंक (PM Kisan Aadhar Link) करवाकर वह इस KYC की प्रक्रिया को जरूर पूरी करेगा और उसकों प्रतिवर्ष मिलने वाली लाभ की धनराशि को पा सकेगा | 

पीएम किसान योजना के अन्तर्गत E-KYC Update के फायदे ?

eKYC update का मुख्य फायदा यही है कि यदि आप PM Kisan Aadhar Link करवा चुके हैं या फिर आपने eKYC को update किया हुआ है तब ही आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्तें निरन्तर मिल पाएंगी और भारत सरकार द्वारा यह notification भी जारी क्या गया है कि यदि आप अपना eKYC update नहीं करते हैं तो इस योजना की अगली क़िस्त (Pm Kisan Yojana 11th Installment) नहीं मिल पाएगी |

किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी (PM KISAN KYC UPDATE Document Required?)

PM Kisan KYC update करते समय आपके पास जिन दस्तावेजों का होना अनिवार्य है उसकी सूची नीचे दी गयी है और eKYC update प्रक्रिया को करने से पहले आप यह सुनिश्चित अवश्य कर लें कि आपके पास सभी दस्तावेज हैं या नहीं |

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक पासबुक
  3. भूमि का विवरण
  4. मोबाइल नम्बर
  5. ईमेल आईडी

PM Kisan ekyc के दौरान OTP नहीं आ रहा है (PM Kisan KYC OTP Not Received Problem Fix?)

कई लाभार्थी जो eKYC update करने का प्रयास कर रहे हैं किन्तु उनके साथ यह problem हो रही है कि उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर भी OTP नहीं आ रहा है उनको मैं यह बताना चाहता हूँ कि यह ekyc update करने की क्रिया को करने से पहले एक बार अपने browser से Cache memory और search history को delete कर लें | ऐसा करने से निश्चित रूप से आपके पास KYC update का OTP आ जायेगा |

जल्द आने वाली है पीएम किसान योजना की 11 वीं क़िस्त (PM Kisan 11th installment date 2022)

यदि आप खोज रहे हैं कि pm kisan ka paisa kab aayega तो आपके लिए एक अच्छी खबर है और यदि आपने भी pm kisan samman nidhi registration करवाया हुआ है तो आपको जानकर खुशी होगी कि जल्द ही आपके खाते पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11 वीं क़िस्त के पैसे दाल दिए जायेंगे और यह राशि रूपए 2000 होगी |

साधारणतः इस योजना का पैसा किसानो के खाते पर अप्रैल से जुलाई माह के बीच में डाला जाता है लेकिन अच्छी खबर यह सुनने में आ रही है कि पिछले वर्ष की तरह ही इस बार भी आपके खाते में मई माह में पैसे आ जायेंगे और आपको ज्यादा इन्तजार नहीं करना पड़ेगा |

यदि आपके खाते में नहीं पहुंचा है पैसा तो इन नम्बरों पर कॉल कीजिये

  1. पीएम किसान टोल फ्री नम्बर: 18001155266
  2. पीएम किसान हेल्पलाइन नम्बर:155261
  3. पीएम किसान लैंडलाइन नम्बर्स: 011—23381092, 23382401
  4. पीएम किसान की हेल्पलाइन नम्बर (New): 011-24300606
  5. पीएम हेल्पलाइन नम्बर (New): 0120-6025109

PM kisan samman nidhi helpline number

यदि आप PM Kisan Samman Nidhi Yojana से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए किसी भी टोल फ्री नम्बर पर फ़ोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और ऑफिसियल वेबसाइट (PM Kisan Samman Nidhi Yojana Official Website) में Farmers Corner में Help- Desk के माध्यम से भी सम्बंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है |

आर्टिकल में आपने क्या जाना ?

इस आर्टिकल में प्रत्येक वह जानकारी बताने का प्रयास किया गया है जो PM Kisan Nidhi Yojna 2022 से सम्बंधित हैं और उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको हर उस सवाल का जबाब मिला होगा जो आप खोज रहे थे | यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो तो इसे शेयर जरूर करें ताकि अन्य किसान भाई लोग सरकार की इस योजना का लाभ ले सकें |

आर्टिकल शेयर करने के लिए आप किसी भी social media platform का प्रयोग कर सकते हैं और साथ ही साथ इस आर्टिकल का direct link copy करके भी आप किसी को भी भेज सकते हैं |

 

Previous articleNews Reporter Kaise Bane / पत्रकार कैसे बनें ?
Next articleJawaharlal Nehru कैसे बने First Prime Minister of India?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here