How to Hide Online Status on WhatsApp [WhatsApp New Feature]

558

आज के समय में कौन नहीं जानता कि WhatsApp Kya Hai, लेकिन क्या आप भी WhatsApp की वही same settings और उसके पुराने features से bore हो चुके हैं | यदि हाँ तो यह जानकर आपको वेहद खुशी होगी कि WhatsApp में एक नया feature (WhatsApp New Feature) जुड़ चुका है और यह feature इतने ज्यादा कमाल का है कि इसके बारे में जानकर आपके कान खुले के खुले रह जायेंगे |

आपको यह जानकर कैसा लगेगा जब आपसे कहा जायेगा कि अब आप अपने WhatsApp का Online Status छुपा सकते हो जिसका मतलब यह है कि यदि आप नहीं चाहते कि आपसे जुड़े अन्य WhatsApp Users को पता चले कि आप Online हैं तो आप इस feature का इस्तेमाल कर सकते हैं और खुद को online दिखने से बचा सकते हैं |

यह भी जानिये :- WhatsApp Kya Hai ? – Interesting Case study in 1 Article

WhatsApp New Feature in Hindi (व्हाट्सप्प का नया फीचर क्या है)

व्हाट्सप्प द्वारा एक नया फीचर Who can see When I’m online (WhatsApp New Feature) जोड़ा जा रहा है जो कई WhatsApp Users के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है | इस feature में आप अपने WhatsApp Account में अपने Online Status को बदल सकते हैं | यदि आप नहीं चाहते है कि आपसे जुड़े अन्य WhatsApp Users को पता चले कि आप Online हैं तो इस feature के जरिये आप अपना Online status छुपा सकते हैं |

हालाँकि यह feature अभी testing phase में है और प्रत्येक WhatsApp User के लिए अभी इसे live नहीं किया गया है, लेकिन यदि आप WhatsApp Beta Tester हैं तो आप इस feature का इस्तेमाल कर सकते हैं और यदि आप Beta User नहीं हैं और फिर भी चाहते हैं कि आप इस feature का इस्तेमाल करें तो आप WhatsApp Beta Tester भी बन सकते हैं |

WhatsApp Beta Tester कैसे बनें ?

यदि आप भी एक WhatsApp Beta Tester बनना चाहते हैं तो नीचे बताई गयी process को follow कर सकते हैं –

  • सबसे पहले Google Play Store पर जाकर अपना WhatsApp update कर लें 
  • अपने मोबाइल का Web Browser खोलें और और वहां पर WhatsApp Beta Program लिखकर Search करें 
  • Search करते ही Join WhatsApp Beta – Google Play का विकल्प दिखाई देगा, उस पर click करें 

join whatsapp beta tester

  • जब आप click करेंगे तो आपके सामने एक मैसेज दिखेगा जिस पर लिखा होगा कि Beta Testing Program full हो चुका है और यह Maximum Number पर कर चुका है 
  • लेकिन आपको 10-20 बार page को reload करना है 
  • बार बार Reload करने पर आपको एक बार BECOME A TESTER का विकल्प दिखाई दे जायेगा जिस पर आपको click करना है 
  • Click करते ही आप Testing Program वाले page पर पहुँच जाते हैं जहाँ पर आपको Download it on Google Play का option दिखाई देगा जिस पर आपको click करना है 

WhatsApp Beta Program

  • Download it on Google Play पर click करते ही आपके सामने WhatsApp का Beta version दिखेगा जिसे आपको update कर लेना है

whatsapp beta

उपरोक्त process यदि आप पूरी कर लेते हैं तो आप भी एक WhatsApp Beta Tester बन जाते हैं और आपके WhatsApp में कुछ नए features जुड़ जायेंगे जिनमे से एक होगा Who can see When I’m online

यह भी जानिये :- Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye – Priceless & Unique Tricks

How to hide online status on WhatsApp

जैसा कि WhatsApp का यह feature अभी Testing Phase में है और सभी WhatsApp Users के लिए यह अभी तक live नहीं किया गया है लेकिन यदि आप WhatsApp Beta Tester हैं तो आप इस feature का इस्तेमाल कर सकते हैं | साथ ही साथ हम आपको बताना चाहेंगे कि यदि आप इस feature का इस्तेमाल अभी करना चाहते हैं तो आप भी WhatsApp Beta Tester बनकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं |

WhatsApp पर Online Status (WhatsApp New Feature) छुपाना काफी आसान है जिसके लिए आपको अपने WhatsApp की कुछ Settings में बदलाव करना पड़ता है जो कुछ इस प्रकार हैं –

  • WhatsApp खोलें और Top Right Corner पर बने 3 dots पर click करें

click on 3 dots

  • 3 Dot पर click करते ही आपके सामने एक menu खुल जाएगा जिसमें से आपको Settings पर click करना है

click on settings

  • Settings पर click करने के बाद Account पर जाएँ

click on Account

  • Privacy को select करें

select privacy

  • Last Seen and Online पर click करें

last seen and online

  • Who can see my last seen के नीचे Nobody में click करके  Who Can See When I’m Online (WhatsApp New Feature) के नीचे दिए गए विकल्प Same as Last Seen पर click कर दीजिये

who can see when i'm online

  • उपरोक्त Setting को कर लेने के बाद आपसे जुड़े किसी भी WhatsApp user को पता नहीं चलेगा कि आप online हैं

यह भी जानिये :- gb Whatsapp Latest Version 2022- भूलकर भी ना करें इसे डाउनलोड करने की गलती

Conclusion

आपने इस लेख How to Hide Online Status on WhatsApp [WhatsApp New Feature] में WhatsApp के वेहद ही बेहतरीन feature के बारे में जाना लेकिन यह feature अभी तक WhatsApp के प्रत्येक user के लिए live नहीं किया गया है क्योंकि यह अभी testing phase में है और WhatsApp Beta Testers इसका अभी test कर रहे हैं | उन सभी testers के फीडबैक के आधार पर इसे जल्द ही WhatsApp के प्रत्येक user के लिए live किया जाएगा |

आशा करते हैं कि उपरोक्त यह लेख आपको पसंद आया होगा और आप भी WhatsApp के इस नए feature का वेट कर रहे होंगे | यदि आपके मन में सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप comment box के माध्यम से हमारी team से जुड़ सकते हैं और अपनी सम्बंधित query पूछ सकते हैं |

 

 

 

 

Previous articleVaruna Drone (Exclusive Report) – Specifications, Safety Factors & All in 1 Article
Next article5 Best Money Making Blogging Niches for USA/UK Targeted Audience

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here