Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye – Priceless & Unique Tricks

409

WhatsApp Kya Hai आज के समय में यह कौन नहीं जानता और यदि वर्तमान समय की बात की जाए तो पूरी दुनिया में WhatsApp के लगभग 2 बिलियन monthly active users हैं और सच में यह एक बहुत बड़ी संख्या है | WhatsApp के सभी users में से कई users ऐसे भी हैं जो यह जानना चाहते हैं कि Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye ?

इस query के पीछे का मुख्य कारण यह है कि technology ने इस क्षेत्र में इतना विकास कर लिया है कि वर्तमान समय में लॉन्च होने वाले सभी नए मोबाइल्स एक ऐसे feature के साथ लॉन्च किये जा रहे हैं जहाँ पर आप 1 फ़ोन पर 2 सिम कार्ड प्रयोग कर सकते हैं किन्तु बात की जाए यदि WhatsApp की तो आप एक डिवाइस में 1 WhatsApp Account ही चला सकते हैं |

आज का यह लेख इसी समस्या का समाधान है, जहाँ पर हम आपको बताने वाले हैं कि आप Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye ?

Ek Phone Me Do WhatsApp

2 WhatsApp on Same Phone

जी हाँ (2 WhatsApp on Same Phone), यह आज के समय में मुमकिन है और आप अपने 1 ही मोबाइल में 2 WhatsApp Account बड़ी ही आसानी से चला सकते हैं | अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye, तो इसका सीधा जबाब यह है कि आज के समय में कई third party applications हैं जिनका प्रयोग करके आप बड़ी ही आसानी से बिना किसी दिक्कत के 1 मोबाइल में 2 WhatsApp चला सकते हैं |

एक मोबाइल में दो व्हाट्सप्प कैसे चलाएं / Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye ?

Ek Phone Me Do WhatsApp चलाने के कई तरीके हैं जिनके बारे में हम एक-एक करके आगे इसी लेख में जानेंगे, यदि आप भी 2 WhatsApp Chalane Ka Tarika खोज रहे हैं या फिर आप नहीं जानते कि WhatsApp Kaise Chalate Hai तो हमारे साथ जुड़े रहिये और इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िए |

Ek Phone Me Do WhatsApp चलाने के तरीके

  1. GB WhatsApp का प्रयोग करके
  2. Parallel Space App का प्रयोग करके

GB WhatsApp का प्रयोग करके Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye ?

Ek Phone Me Do WhatsApp चलाने के लिए आपको सर्वप्रथम अपने मोबाइल में GB WhatsApp इनस्टॉल करना होगा जो कि एक मोबाइल एप्लीकेशन है | यदि आप सोच रहे हैं कि यह मोबाइल एप्लीकेशन आपको कहाँ पर मिलेगा तो हम आपको बता दें कि यह मोबाइल एप्लीकेशन Play Store पर उपलब्ध नहीं है और इस एप्लीकेशन को आपको किसी third party website के माध्यम से ही डाउनलोड करके install करना होता है |

GBWhatsApp APK Download

उपरोक्त दिए गए link को visit करके आप अपने मोबाइल में GB WhatsApp की APK file को Download करके install कर सकते हैं |

  • Install हो जाने के बाद GB WhatsApp को open कर लें
  • अब इस पर अपना वह दूसरा मोबाइल नम्बर दर्ज करें जिससे आपको WhatsApp चलाना है
  • मोबाइल नम्बर डालने के बाद आपके पास एक OTP भेजा जाता है, OTP डालकर Verify करें
  • अब आपका दूसरा WhatsApp आपके प्रयोग के लिए तैयार है

यह भी जानिये : gb Whatsapp Latest Version 2022- भूलकर भी ना करें इसे डाउनलोड करने की गलती

Parallel Space App का प्रयोग करके Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye ?

यदि आप Ek Phone Me Do WhatsApp चलाने का कोई अच्छा तरीका खोज रहे हैं तो आपकी खोज यहाँ पर समाप्त हो सकती है क्योंकि इस लेख में आप आगे जानेंगे कि Parallel Space की मदद से Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye

Parallel Space App

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Parallel Space एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा जो कि आपको बड़ी ही आसानी से Google Play Store पर मिल जाता है | Parallel Space की यदि बात की जाए तो यह Ek Phone Me 2 WhatsApp Chalane Wala App है और WhatsApp ही नहीं बल्कि आप इस app की मदद से कई अन्य एप्लीकेशन भी use कर सकते हैं |

बिना किसी App की मदद से दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं ?

यदि आप अपने मोबाइल में Ek Phone Me Do WhatsApp चलाने के लिए किसी भी third party application का प्रयोग नहीं करना चाहते हैं या कहें आप ऐसा कोई भी app अपने मोबाइल में install नहीं करना चाहते हैं जिसे लेकर आपके में security से सम्बंधित कोई doubt पैदा होता है तो भी आपको निराश होने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप बिना कोई एप्लीकेशन अपने फ़ोन में install करे भी Ek Phone Me Do WhatsApp चला सकते हैं |

आपके मोबाइल में कुछ settings होती हैं जिनका प्रयोग करके आप अपने मोबाइल के किसी भी एप्लीकेशन का एक clone app बना सकते हैं | Ek Phone Me Do WhatsApp चलाने के लिए भी आपको इन settings का प्रयोग करके अपने फ़ोन में installed WhatsApp का Clone App बनाना होगा और यह clone app आप कैसे बनायेंगे इसकी प्रक्रिया नीचे बताई जा रही है जिसे आप follow कर सकते हैं |

Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye

  • सबसे पहले अपने फ़ोन की Setting में जाएँ और Search Setting के block पर Clone लिखकर search करें
  • जैसे ही आप Clone Search करते हैं तो आप देखते हैं कि आपके फ़ोन पर Dual Apps का विकल्प दिखाई देने लगेगा जिस पर आपको click करना है
  • Click करते ही आपके सामने कई एप्लीकेशन दिखाई देने लगेंगे जिनमें से आपको WhatsApp का चयन करके उस पर click करना है
  • Click करने के बाद Dual Apps के सामने आपको click कर देना है
  • Dual Apps पर click करते ही आपसे Google Services के साथ काम करने और Google Services के लिए Dual Apps को create करने के लिए Permission मांगी जाएगी जिसे आपको Turn On करना है
  • जैसे ही आप Turn On करते हैं आपकी Home screen पर एक नया WhatsApp Install हो जायेगा
  • अब आपको Cloned WhatsApp के Icon पर click करना है जिसे click करते ही आपके सामने वे सभी settings दिखाई देंगी जो आपको एक नए WhatsApp number को activate करते समय दिखाई देती हैं
  • Agree and Continue पर click कीजिये
  • जिस नम्बर से आप अपना दूसरा WhatsApp चलाना चाहते हैं उस नम्बर को fill करके Next बटन पर click कीजिये
  • आपके मोबाइल में 6 digit का एक OTP भेजा जायेगा जिसे आपको fill करना है, जिसे fill करते ही Verification Process आरम्भ हो जाएगी और स्वचलित रूप से verify हो जायेगा
  • अब आपसे कुछ permissions मांगी जाएँगी जिन्हें आपको Allow करना होता है

Conclusion (Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye)

Technology के इस दौर में सब कुछ मुमकिन है फिर वह चाहे किसी smartphone का बनना हो या फिर उस smartphone में 2 WhatsApp को एक साथ चलाना | इस लेख से यह निष्कर्ष निकला जा सकता है कि यदि आप यह खोज रहे थे कि Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye तो आपको आपके सवाल का जबाब मिल चुका होगा और आशा करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा |

Previous articleGenYouTube से YouTube Videos कैसे Download करें [ Top secret ]
Next articleAds Kaise Band Kare – Unwanted Mobile Ads Band Kaise Kare ( Secure & Genuine Process )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here