Ads Kaise Band Kare – Unwanted Mobile Ads Band Kaise Kare ( Secure & Genuine Process )

588

मोबाइल में अनावश्यक दिखने वाले Ads मोबाइल उपयोगकर्ताओं को irritate करते हैं और मोबाइल पर किये जा रहे काम के बीच में बाधा डालते हैं जिनकी वजह से लाखों mobile holders परेशान हैं और Google पर यह खोजते हैं कि Ads Kaise Band Kare ? उनके इस सवाल को खोजने का तात्पर्य यह है कि वे अपने मोबाइल पर दिखाए जा रहे Unwanted Ads को बंद करना चाहते हैं |

यदि आप भी आपके मोबाइल पर आने वाले अनावश्यक Ads से परेशान हैं और बिना देरी किये उन्हें आने से रोकना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़ते रहिये क्योंकि यहाँ पर हम आपको ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से Mobile Ads को बंद कर सकते हैं |

यह भी जानिये :- Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye – Priceless & Unique Tricks

Mobile me Ads Kaise Band Kare ?

मोबाइल में Ads बंद करने के कई तरीके हैं लेकिन इस लेख में हम आपको 2 ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें follow करने के बाद आपको Ads बंद करने के लिए किसी तीसरे तरीके की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी | Mobile Ads बंद करने के पहले तरीके में आप जानेंगे कि मोबाइल फ़ोन की Settings द्वारा Mobile Me Ads Kaise Band Kare और यदि आपका काम इससे नहीं बनता है तो Ads बंद करने के दूसरे तरीके में हम जानेंगे कि Third Party Application द्वारा Mobile Me Ads Kaise Band Kare ?

Phone Me Ads Band Kaise Kare

Third Party Application की आवश्यकता आपको तभी पड़ेगी जब आपका फ़ोन Settings द्वारा Ads बंद करने में असमर्थ रहेगा और ऐसा तब होता है जब किसी फ़ोन पर Ads बंद करने का feature नहीं होता है |

मोबाइल फ़ोन की Settings द्वारा Mobile Me Ads Kaise Band Kare ?

यदि आप यह खोज रहे हैं कि मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें तो आप नीचे बताई जा रही Settings को follow करके आपके फ़ोन पर दिखाए जा रहे Unwanted सभी Ads को बंद कर सकते हैं, तो चलिए step by step जानते हैं कि Ads Kaise Band Kare –

  • सबसे पहले अपने फ़ोन की Settings पर जाएँ

settings

  • Scroll Down करें और Google खोजकर उस पर click करें

click on google

  • Goggle पर click करते ही आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे जिनमें से आपको Ads पर click करना है

click on ads

  • नए page पे Learn More पर click करें

learn more

  • click करते ही आपके सामने About Google ad personalization का page खुलेगा जिस पर scroll down करके Ad Setting को खोजकर उस पर click करना है

ad settings

  • Ad Setting पर click करते ही आपको Ad Personalization is Off का विकल्प दिखाई देखा जो कि पहले से Enable रहता है आपको उस बटन पर click करके उसे Off करना है

Ad Personalization

  • जैसे ही आप उस बटन पर click करते हैं आपके सामने एक Popup दिखाई देगा जिस पर आपको Turn Off का बटन दिखाई देगा जिस पर आपको click कर देना है
  • यदि आप उपरोक्त process कर लेते हैं तो आपको आपके फ़ोन पर आने वाले Unwanted Ads से छुटकारा मिल जायेगा

Third Party Application द्वारा Phone Me Ads Band Kaise Kare ?

यदि आपको आपके मोबाइल में उपरोक्त settings नहीं मिल रही है तब भी आपको परेशान होने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि यहाँ पर हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि Third Party Application द्वारा Phone Me Ads Band Kaise Kare ?

वैसे तो यह third party application कोई भी हो सकता है क्योंकि गूगल पर आप 1 query खोजते हैं तो आपको उसके लाखों result मिल जाते हैं लेकिन हम यहाँ पर जिस third party application की बात कर रहे हैं उसका नाम “BLOCK THIS” है और यह एक Android Ad Blocker है जिसे आप block-this.com से download कर सकते हैं |

block this

Conclusion (Ads Kaise Band Kare)

Ads कई प्रकार के होते हैं जिनमें से कुछ ads काफी informative होते हैं जिनसे हमें तरह तरह की जानकारियां प्राप्त होती हैं किन्तु जब आप अपने फ़ोन में बहुत important work कर रहे होते हैं और उस दौरान आपको कोई ऐसा ad देखने को मिल जाए जिससे आपके काम में बाधा उत्पन्न हो जाये तो वह situation काफी दर्दनाक होती है ओए तभी mobile user मोबाइल के ads बंद करने का निर्णय लेता है |

यदि आपने भी ads को बंद करने का निर्णय लिया है तो यह लेख Ads Kaise Band Kare आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ होगा और उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त लेख को पढ़कर आपको mobile ads बंद करने में सफलता प्राप्त हुई होगी | 

Previous articleEk Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye – Priceless & Unique Tricks
Next articleJio AirFiber क्या है – Price, Plans & New Connection (Don’t miss out)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here