Jio AirFiber क्या है – Price, Plans & New Connection (Don’t miss out)

542

अब Jio AirFiber पूरे देश में मचाएगा तहलका, जी हाँ दोस्तों Jio Fiber के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे या फिर कभी ना कभी तो Jio Fiber का नाम आपने सुना ही होगा जो भारत में इन्टरनेट की क्रांति लेकर आया और Technology की दुनिया में एक disaster change देखने को मिला लेकिन सफ़र अभी थमा नहीं है क्योंकि Reliance Group के मुखिया मुकेश अंबानी ने एक ऐसा ऐलान किया है जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जायेंगे |

उन्होंने बताया कि जल्द ही भारत में Jio AirFiber लॉन्च होगा जो इन्टरनेट की मार्केट को पूरी तरह से बदल कर रख देगा और Jio Airfiber के लॉन्च का ऑफिसियल ऐलान किया है रिलायंस जिओ के चेयरमैन आकाश अंबानी ने, साथ ही साथ उन्होंने इसके ढेर सारे फायदे भी बताये |

यह ऐलान रिलायंस की 45वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में किया गया और AGM रिलायंस ग्रुप की एक ऐसी मीटिंग होती है जहाँ पर discuss किया जाता है कि पूरे साल कंपनी ने किया किया, कौन-कौन से goals achieve किये और future में कंपनी के क्या-क्या plans हैं इत्यादि और मुख्यतः यह discussion होता है public और investors के साथ |

यह भी जानिये :- Wireless Communication क्या है और Types & History of Wireless Communication

Jio AirFiber क्या है (What is AirFiber in Hindi)

Jio AirFiber रिलायंस जिओ का एक नया प्रोडक्ट है जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा जिसका ऐलान किया जा चुका है | मुख्यतः यह एक Home Gatwey WiFi Router जैसी एक डिवाइस है जिसे हम Wall Plug में लगा देंगे और बिना किसी फाइबर केबल के 5G इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे |

airfiber

यह भी जानिये :- What is 5G Technology in Hindi 

इसे इस्तेमाल करने के लिए पहले की तरह किसी भी प्रकार की फाइबर लाइन या किसी तार की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जो डिवाइस इन्टरनेट चलाने के लिए प्रयोग में ली जायेगी वह Plug & Play होगी जिसे आपको बस अपने घर के Wall Plug में लगाकर इसे Power देनी होगी | यदि बात की जाए इस डिवाइस की capability की तो आप इस एक सिंगल डिवाइस से घर/ऑफिस की ढेर सारी devices को इन्टरनेट से connect कर सकते हैं |

Jio AirFiber के फायदे (Advantages of Jio AirFiber in hindi)

रिलायंस जिओ के चेयरमैन आकाश अंबानी ने AGM (वार्षिक मीटिंग) के दौरान Jio AirFiber के कई सारे फायदे बताए जिन्हें जाकर आपको लगेगा कि यह डिवाइस एक Next Level Product है |

  • Jio Air Fiber का सबसा बड़ा फायदा यह है कि इसमें आप Fiber या फिर किसी भी तार के जंजाल से बच सकेंगे और बिना किसी वायर के मिलेगी फाइबर जैसी स्पीड
  • सिंगल डिवाइस के जरिए घर/ऑफिस में आसानी से मिलेगा गीगाबाईट- स्पीड इन्टरनेट
  • IPL जैसी live streams देखते समय आप video chats के जरिये आप जुड़ सकेंगे अपने दोस्तों के साथ जिसका फायदा यह होने वाला है कि आप feel करेंगे कि आप अपने दोस्तों के साथ बैठकर live किसी match को देख रहे हैं
  • Air Fiber की मदद से लाइव कॉन्टेंट, क्लाउड गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन शॉपिंग सर्विसेज को फ़ास्ट इंटरनेट के साथ एक्सेस कर सकते हैं

AirFiber Launch Date (कब होगा लॉन्च) ?

ऑफिशियली अभी तक Airfiber launch date को declare नहीं किया गया है लेकिन वार्षिक गोष्ठी में मुकेश अंबानी और आकाश अंबानी की speech के अनुसार इस वर्ष दीपावली तक कुछ चुनिन्दा शहरों में 5G सर्विस की शुरुआत कर दी जायेगी और अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि 5G service की शुरुआत के साथ ही Jio AirFiber को भी लॉन्च किया जा सकता है |

डिवाइस की कीमत और प्लान की जानकारी अभी तक नहीं दी गयी है लेकिन जल्द ही 5G की launching के दौरान आपको डिवाइस की कीमत और plans से सम्बंधित जानकारी मिल सकती है, जिसके लिए आपको कुछ समय तक इन्तजार करना पड़ सकता है |

Jio AirFiber कैसे करेगा काम ?

AirFiber की working process वेहद ही आसान है क्योंकि जैसे ही आप इसका कनेक्शन लेते हैं आपके घर पर एक छोटा सा एंटेना लगा दिया जाएगा जो डायरेक्ट रिलायंस के टावर से सिग्नल receive करेगा और आपके घर के अन्दर लगे Plug & Play device पर भेजेगा जहाँ से आप हॉटस्पॉट के माध्यम से घर के सभी उपकरण जो इन्टरनेट से चलते हैं उन्हें चला पाएंगे |

Wired Connection की तुलना में इसमें आपको disturbance काफी कम देखने को मिलेंगे और आप High Speed Internet का प्रयोग कर सकेंगे | AGM (वार्षिक गोष्ठी) के दौरान Jio AirFiber को test किया गया और इसकी real power दिखाई गयी |

Conclusion (Air Fiber kya hai)

इस लेख में आपने जाना कि Air Fiber kya hai और internet users को इसके क्या-क्या फायदे होने वाले हैं | जहाँ तक मेरी राय है एयर फाइबर आ जाने के बाद आपको भारत में एक नया बदलाव देखने को मिल सकता है जो शायद robot based हो और काम को आसान करने के लिए internet operated रोबोट्स या मशीने काम करती हुई दिखाई दें |

आशा करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और यदि आपके मन में इस लेख से सम्बंधित किसी भी तरह का सवाल है तो आप comment box के माध्यम से हमसे जुड़ सकते हैं और अपनी query हमारे सामने रख सकते हैं | आपसे एक छोटा सा आग्रह भी है कि यदि आपको लगता है कि इस लेख में किसी भी तरह का कोई सुधार होना चाहिए तो हमें अवश्य बताएं |

Previous articleAds Kaise Band Kare – Unwanted Mobile Ads Band Kaise Kare ( Secure & Genuine Process )
Next articleVaruna Drone (Exclusive Report) – Specifications, Safety Factors & All in 1 Article

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here