Tehri Dam कौन सी नदी पर बना हुआ है ?

620

आज हम बात करने जा रहे हैं विश्व के पांचवे सबसे ऊँचे तथा भारत के सबसे ऊँचे बाँध Tehri Dam के बारे में और यह उत्तराखंड के best tourist places में से एक है | यदि आप भी Tehri Dam से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

विश्व का पांचवा सबसे ऊँचा तथा भारत का सबसे ऊँचा बांध (Tehri Dam)

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में विश्व का पांचवा सबसे ऊँचा तथा भारत का सबसे ऊँचा बाँध (Tehri Dam) स्थित है , जिसकी ऊँचाई 260.5 मीटर है | टिहरी बांध का निर्माण सन 1978 में प्रारंभ हो गया था तथा 29 अक्टूबर 2005 को सम्पूर्ण टिहरी नगर डाम में विलीन हो गया | टिहरी डैम का सुभारम्भ 2006 में किया गया और जहाँ पर यह बांध बनाया गया है वहां पर बहुत सारे गाँव हुआ करते थे जिनको वहां से हटाकर दूसरी जगह स्थानांतरित किया गया था |

पुरानी टिहरी से 24 किलोमीटर दक्षिण में अर्थात ऋषिकेश से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर नयी टिहरी का निर्माण किया गया है | नयी टिहरी को बहुत ही ख़ूबसूरत रूप दिया गया है | पुरानी टिहरी से लोग स्थानांतरित हुए और उन्होंने नयी टिहरी,ऋषिकेश तथा देहरादून में आकर अपना आशियाना बनाया |

Tehri Dam कौन सी नदी पर बना हुआ है ? (Tehri dam on which River)

यदि बात की जाए कि tehri dam किस नदी पर बना है (tehri dam on which river) तो हम आपको बता दें कि टिहरी बाँध में भागीरथी तथा भिलंगना नदियों का संगम होता है ,पहले यहाँ पर तीन नदियों का संगम हुआ करता था | तीसरी नदी का नाम घृतगंगा था किन्तु बाद में घृतगंगा लुप्त हो गयी और अब वर्तमान में यहाँ केवल भागीरथी और भिलंगना का संगम होता है | इन दोनों नदियों का संगम गणेशप्रयाग कहलाता है | भागीरथी तथा भिलंगना के संगम को त्रिहरी तथा धनुषतीर्थ के नाम से भी जाना जाता है |

टिहरी बाँध परियोजना में 2400 मेगा वाट का विधुत उत्पादन किया जाता है तथा इस बाँध के पानी से 1,70,000 हेक्टयेर क्षेत्र की सिंचाई की जाती है | टिहरी बाँध परियोजना पर 75% केंद्र सरकार तथा 25% राज्य सरकार के द्वारा धन व्यय किया गया है |

Water Sports in Tehri Dam (साहसिक खेल)

टिहरी बाँध विधुत परियोजना होने के साथ साथ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भी है  तथा उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टिहरी बाँध पर साहसिक खेलों का आयोजन भी किया जाता है | वैसे तो यह झील प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण है तथा यहाँ की सुन्दरता पर्यटकों को खूब भाती है, किन्तु टिहरी झील में होने वाले water sports पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं |

पहले साहसिक खेलों के नाम पर लोगों के पास बहुत ही सीमित विकल्प थे,और लोग साहसिक गतिविधियों की तलाश में राज्य के बाहर अपना विकल्प देखते थे,किन्तु टिहरी झील में साहसिक गतिविधियाँ प्रारंभ होने की बजह से लोगों को  कहीं बहार जाने की आवश्यकता नहीं है |

टिहरी झील पर होने वाले साहसिक गतिविधियों की सूचि-

  • पैराग्लाइडिंग
  • नौका विहार
  • बनाना वोट सवारी
  • जेट स्पीड वोट सवारी
  • वाटर स्कीइंग
  • हॉटडॉग सवारी

यात्रा करने का सही समय

टिहरी झील जाने का सर्वोत्तम समय ग्रीष्मकाल में अप्रैल से जून तक है | इस समय टिहरी झील के प्राक्रतिक सौन्दर्य के साथ साथ आप झील में होने वाले साहसिक गतिविधियों का हिस्सा भी बन सकते हैं |

How to Reach Tehri Dam ?

टिहरी बाँध उत्तराखंड के सभी मुख्य शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है | यदि आप टिहरी बाँध घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको यहाँ पहुँचने में कोई भी परेशानी नहीं होने वाली है, आप बिना मुश्किलों के टिहरी बाँध पहुच सकते हैं |

By Road

उत्तराखंड के सभी मुख्य शहरों से टिहरी बाँध सड़कों द्वारा अच्छी तरह जुड़ा हुआ है | स्थानीय बसों, टैक्सी तथा स्वम् के वाहन द्वारा आप  टिहरी बाँध आसानी से पहुँच सकते हैं |

By Train

टिहरी बाँध पहुँचने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन ऋषिकेश में है | ऋषिकेश से टिहरी बाँध की दूरी लगभग 84 किलोमीटर है | ऋषिकेश पहुँचने के बाद पहाड़ी मार्गो से होते हुए टिहरी बाँध के लिए आपको स्थानीय बसों या फिर टैक्सी से जाना होगा |

By Air

निकटतम हवाई अड्डा “जौलीग्रांट हवाई अड्डा” है जिसकी दूरी न्यू टिहरी से लगभग 91 किलोमीटर है | इसके बाद पहाड़ी मार्गो से होते हुए टिहरी बाँध के लिए आपको स्थानीय बसों या फिर टैक्सी से जाना होगा |

यह भी जानिये :- 

  1. TOP 5 Tourist Places in Uttarakhand
  2. Munsiyari में कहाँ कहाँ घूमें (Places to Visit in Munsiyari) ?
  3. Auli Uttarakhand – धरती में स्वर्ग

[su_divider top=”no”]

उम्मीद करते हैं कि टिहरी बाँध से सम्बंधित उपरोक्त आर्टिकल आपको पसंद आया होगा जिसमें हमने अपने readers को इस बाँध से सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी देने का प्रयास किया है | यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |

[su_divider]

Previous articleAuli Uttarakhand – धरती में स्वर्ग
Next articleATM ka Full Form क्या है (What is ATM Full Form in Hindi) ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here