क्या Quora से Website का Traffic बढाया जा सकता है ?

450

प्रत्येक ब्लॉगर चाहता है कि उसकी website में unlimited ट्रैफिक आये और उसके लिए वह ना जाने क्या – क्या करता है, इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए आज के लेख में हम Quora से सम्बंधित जानकारियां प्राप्त करेंगे और जानेंगे कि Quora kya hai (What is Quora in Hindi) और साथ ही साथ यह जानेंगे कि क्या Quora से Website का Traffic बढाया जा सकता है ?

जब कोई ब्लॉगर अपनी कोई वेबसाइट बनाता है तो वह चाहता है कि उसकी वेबसाइट में भर-भर के ट्रैफिक आये और उसकी earning दिन दुगनी और रात चौगनी हो लेकिन वास्तव में ऐसा हो नहीं पाता है क्योंकि जब वेबसाइट में ट्रैफिक ही नहीं रहेगा तो earning कहाँ से होगी | Website का ट्रैफिक बढाने के लिए प्रत्येक ब्लॉगर organic traffic के अलावा direct traffic लाने का भी प्रयास करता है और यह direct traffic वह अपने social media platform, YouTube और अन्य वेबसाइट के माध्यम से generate करता है |

आज हम एक ऐसी ही वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ से कोई भी ब्लॉगर अपनी वेबसाइट में unlimited traffic भेज सकता है | इस वेबसाइट को इन्टरनेट की दुनिया में Quora के नाम से जाना जाता है और यह एक Question & Answer पर आधारित वेबसाइट है और यहाँ पर कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं और कुछ लोग जो सवाल का जबाब जानते हैं उन सवालों के जबाब देते हैं | यदि आप अपनी वेबसाइट में यहाँ से ट्रैफिक divert करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इस वेबसाइट से सम्बंधित पूर्ण जानकारी होनी चाहिए |

यह भी जानिये :- Blogging kya hai & How to start blogging in hindi

Quora logo

आपको पता होना चाहिए कि कोरा क्या है (What is Quora in Hindi), यह कैसे काम करता है और कैसे यहाँ की बड़ी audience को आप अपनी वेबसाइट में divert करके अपनी website का traffic बढ़ा सकते हैं | इस लेख में आप यह भी जानेंगे कि Quora का इस्तेमाल कैसे करें और इसके इस्तेमाल का सही तरीका क्या है | क्या आप जानते हैं कि Quora me Registration kaise kare ? यदि नहीं जानते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें |

कोरा क्या है (What is Quora in Hindi) ?

Quora ज्ञान बांटने और दुनिया को बेहतर ढंग से समझने की एक अनोखी जगह है और मुख्यतः यह एक वेबसाइट है या कहें एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जो कि Question & Answer पर आधारित है और इसकी community बहुत बड़ी है जिनके द्वारा यहाँ पर बहुत सारे सवाल पूछे जाते हैं और यहीं पर अन्य members द्वारा उन सभी सवालों का जबाब भी दिया जाता है | इस प्लेटफार्म के लिए यह कहना बिल्कुल भी अनुचित नहीं होगा कि गूगल की तरह ही इस प्लेटफार्म में भी आपको सभी सवालों से सम्बंधित जबाब मिल जाते हैं चाहे वो सवाल किसी भी विषय से सम्बंधित हों |

What is Quora in Hindi

इस वेबसाइट की community से लाखों ज्ञानी और अनुभवी लोग जुड़े हुए हैं जो आपको आपके सवालों के जबाब देने में help करते हैं | यदि बात की जाए इस प्लेटफार्म की स्थापना की तो यह website 2009 में launch /live हुई थी लेकिन आम जनता को यह 21 जून 2010 से उपलब्ध करवाई गयी थी | इस website का मुख्य domain www.quora.com है लेकिन इसका एक hindi version (hi.quor.com) भी है जिसमें आपको सभी जानकारियां hindi भाषा में मिल जाती हैं |

यह भी जानिये :- Blog Promotion कैसे करें – बेहतर Strategy के साथ Tips & Tricks

Quora का मुख्य मिशन दुनिया में फैले ज्ञान को बाँटना और बढ़ाना है और इनका मानना है कि ज्ञान का एक बड़ा हिस्सा कुछ ही लोगों के पास है और यह ज्ञान अन्य लोगों के लिए काफी मूल्यवान हो सकता है इसलिए इस ज्ञान को बाँटना जरूरी है |

Quora में Registration कैसे करें ?

Quora में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट को visit करना होगा, आप quora.com या फिर hi.quora.com में से किसी को भी चुन सकते हैं |

  • ऑफिसियल वेबसाइट को open करते ही आपको home page पर login करें का option दिखाई देगा किन्तु आपको login करने से पहले इस website पर sign up करना होता है
  • इसी home page पर बायीं और आपको कई सारे option दिखेंगे, ये सभी option इस प्रकार होंगे –
  1. Google के साथ जारी रखें
  2. Facebook के साथ जारी रखें
  3. ईमेल के जरिये Sign Up करें
  • आपको उपरोक्त में से किसी एक option को चुनकर इस website में sign up कर लेना है
  • Sign Up करते ही आप Quora के मुख्य page पर land हो जाते हैं और अब यहाँ पर आपको अपनी एक प्रोफाइल बनानी होती है
  • सबसे पहले अपने 5 interest को चुनें और जारी रखने के लिए 5 और विषयों को फॉलो करें पर click करें
  • इस तरह आपका पंजीकरण पूर्ण हो जाता है लेकिन इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल पूर्ण करनी होती है

Quora में प्रोफाइल कैसे बनाएं ?

इस प्लेटफार्म पर अपनी एक uniqe profile बनानी होती है जिसके लिए आपको होम पेज पर दायीं ओर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर click करना होगा, जिसे click करते ही आपका profile section खुल जाता है |

  • Profile Section में अपने नाम के आगे click करें
  • Click करते ही आप edit mode पर पहुँच जाते हैं
  • अपनी सभी जानकारियों भरकर अपनी एक unique profile तैयार करें

यह भी जानिये :- Long Term Blogging Success Tips in Hindi

क्या Quora से Website का Traffic बढाया जा सकता है ?

जी हाँ, आप Quora के माध्यम से अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं, इसके लिए आपको इस प्लेटफार्म में अपना free registration करके इसमें post add करनी होती हैं या फिर अन्य लोगों द्वारा पूछे गए सवालों के जबाब देते हैं | आपको ध्यान यह रखना है कि जब भी आप इसमें post बनायें या फिर किसी भी सवाल का जबाब दें तो उसमें अपनी website का link डालना ना भूलें |

is that possible Quora increasing website traffic

जब आप यहाँ पर जबाब देते हैं तो जबाब कुछ ऐसा होना चाहिए जिसे पढ़कर पढने वालों को लगे कि शायद यह जबाब अभी भी अधूरा है और उनके अन्दर पूरा जबाब पढने की इच्छा जागृत हो | अब जबाब के नीचे आपने अपनी main website का link देना है और readers को बताना है कि आप इससे सम्बंधित पूरा जबाब नीचे दिए गए link पर click करके प्राप्त कर सकते हैं | जैसे ही reader आपके इस दिए गए link पर click करेगा वह सीधे आपको main website पर land कर जाएगा |

आपकियो website पर आते ही वह reader आपका वह आर्टिकल तो पढ़ेगा ही साथ ही साथ संभावनाएं यह भी होती हैं कि वह आपकी वेबसाइट के अन्य post भी पढ़े | इस प्रकार बड़ी ही आसानी से आप Quora का traffic अपनी website में divert कर सकते हैं |

Quora App Kaise Download करें ?

यह एप्लीकेशन भारतीय लोगों में काफी लोकप्रिय है और साथ ही साथ एंड्राइड की सभी policies को follow करता है इसलिए इसे download करने के लिए आपको किसी third party website पर नहीं जाना होता है | यह एप्लीकेशन आपको Google Play Store पर ही मिल जाता है जिसे आप बड़ी ही आसानी से अपनी डिवाइस में install कर सकते हैं |

[su_button url=”https://play.google.com/store/search?q=quora&c=apps” target=”blank” style=”3d” size=”5″ center=”yes” icon=”icon: download”]Download Link[/su_button]

 

How to Use Quora in Hindi ?

उम्मीद करते हैं कि इसको प्रयोग करने से पहले आपने इस मंच पर अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर लिया होगा और यदि नहीं किया है तो उपरोक्त रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को follow करके आप बड़ी ही आसनी से इस मंच में अपना फ्री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं | यदि आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो चुका है तो How to Use Quora in Hindi को जानने के लिए लेख को आगे पढ़ते रहिये |

how to use quora in hindi

  • सबसे पहले यदि आप इस मंच पर कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो Home page पर जाकर सवाल जोड़ें में click करें
  • Tips पढ़ें और उसके आधार पर अपना सवाल लिखें
  • याद रहे कि आपका सवाल हमेशा प्रश्नवाचक शब्दों जैसे क्या, क्यों और कैसे से आरम्भ होना चाहिए
  • सवाल को पूर्ण रूप से टाइप करने के बाद सवाल जोड़ें पर click कर दें
  • इस तरह आपका सवाल जुड़ जायेगा और अन्य लोगों द्वारा उस सवाल का जबाब आपको कुछ समय बाद मिलने लगेगा
  • यही से आप अपनी प्रोफाइल में add करने के लिए कोई भी post बना सकते हैं जिसके लिए सवाल जोड़ें के दाहिनी ओर लिखे पोस्ट बनाएं पर आपको click करना होता है

यह भी जानिये :- Web Push Notification क्या है और 1 & Only best Web Push Notification for Blogging

Quora के फायदे (Advantages of Quora in Hindi)

  • यह एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आपको सभी विषयों से सम्बंधित सवालों के सही जबाब मिल जाते हैं
  • इस प्लेटफार्म से कई professional और अनुभवी लोग जुड़े हुए हैं जिनके जबाब गलत होने की संभावनाएं नगण्य होती हैं
  • इसका monthly traffic लगभग 500 मिलियन से भी ज्यादा है इसलिए यदि आप यहाँ का traffic अपनी website में divert करवाना चाहते हैं तो यह प्लेटफार्म आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है
  • English Language के साथ साथ इस प्लेटफार्म का hindi version भी उपलब्ध है जो कि भारत में 2018 में आरम्भ किया गया था
  • यह वेबसाइट आपको backlink बनाने का अच्छा अवसर प्रदान करती है
  • यहाँ पर आप अपना खुद का एक मंच बना सकते हैं और आर्टिकल post कर सकते हैं
  • इस प्लेटफार्म से आप पैसे भी कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए कुछ नियम व शर्तें हैं

यह भी जानिये :- How to make a Website free – वेबसाइट कैसे बनाएं ?

Conclusion (Quora kya hai)

यहाँ पर आपने Quora से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को जाना और यह जाना कि क्या इस प्लेटफार्म से आप अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं, जो कि प्रत्येक ब्लॉगर को जानना चाहिए | अंतिम शब्दों के साथ हम आपको यह बताना जाहते हैं कि Quora का शाब्दिक अर्थ question or answer है  (Qu+or+A), यहाँ पर Qu दर्शाता है question को और A दर्शाता है Answer को |

Quora की शुरुआत वर्ष 2009 में दो अमेरिकन व्यक्तियों Adam D’Angelo और Charlie Cheever द्वारा की गयी थी और अब इस platform ने पूरे विश्व में अपनी पकड़ बना ली है और सबके बीच लोकप्रिय हो चुका है |

Previous articleTruecaller क्या है और इससे कैसे करें Unwanted Calls ब्लॉक
Next articlePNR Number kya hota hai और IRCTC से PNR Status Check कैसे करें ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here