2023 में Instagram par Follower kaise Badhaye- Top Solution

411

Instagram वर्तमान समय में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला और साथ ही साथ सबसे ज्यादा लोकप्रिय Social Networking Site है और यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसका प्रयोग अपने मित्रों और सगे सम्बन्धियों को मैसेज करने और साथ ही साथ उनकी daily activities को देखते रहने में किया जाता है  Chatting के साथ-साथ इस मोबाइल एप्लीकेशन में एक ऐसी सुविधा है जिसके माध्यम से आप फोटोज/वीडियोज भी शेयर कर सकते हैं |

Instagram एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर आप छोटे-छोटे वीडियोज बनाकर (इन्हें InstaReels कहा जाता है) उन्हें अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और अन्य Insta users के साथ शेयर कर सकते हैं और इसमें एक ऐसी सुविधा है कि जब इन InstaReels देखने वालों को वह reel पसंद आती है तो वे सभी इस reel को like कर सकते हैं जिससे यह पता चलता है कि उस reel को कितना पसंद किया जा रहजा है |

instagram

Instagram में Insta user को follow करने का विकल्प भी मिलता है और इसका मतलब यह है कि यदि आपको किसी insta user की रील्स अच्छी लगती हैं और आप बार बार उस user की सभी रील्स को देखना चाहते हैं तो आप उस user को follow भी कर सकते हैं | यदि आप किसी user को follow कर लेते हैं तो Instagram आपको उस user जिसे आपने follow किया है की सभी रील्स दिखाता है |

उपरोक्त से सम्बंधित ही आज का यह आर्टिकल होने वाला है जहाँ पर आज हम आपको बताएँगे कि Instagram par Follower kaise Badhaye और Followers बढ़ाने से क्या होगा ? यदि आप भी अपने Instagram Account में followers बढ़ाना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढियेगा क्योंकि यहाँ पर आप Instagram से सम्बंधित बहुत सारी tips & tricks सीखने वाले हैं |

क्या आप जानते हैं कि Instagram Reels को कैसे download करते हैं और Instagram को अपने Facebook से कैसे link करते हैं ?

लेख को शुरू करने से पहले ही मैं आपको यह बता दूँ कि आज के समय में Instagram एक ऐसा platform है जहाँ से पैसे भी कमाए जा सकते हैं और यदि आपको यहाँ से पैसे कमाने हैं तो उसके लिए आपके followers की संख्या ज्यादा से ज्यादा होनी चाहिए | Instagram par Follower kaise Badhaye के साथ साथ इस लेख में हम आपको बताएँगे कि Instagram se paise kaise kamaye ?

अगर आप वास्तव में जानना चाहते हैं कि Instagram Followers Kaise Badhaye या Instagram Me Followers Kaise Badhaye का तरीका क्या है तो आपको यह लेख आखिरी तक पढना ही होगा तभी आप जान पाएंगे कि Instagram par Follower kaise Badhaye और Instagram se paise kaise kamaye ?

Instagram Par Follower Kaise Badhaye

Instagram पर दो type के account बनाये जाते हैं पहला Personal Account और दूसरा Professional Account, यदि आप गूगल में यह search कर रहे हैं कि Instagram par Follower kaise Badhaye और इस लेख तक आप पहुंचे हैं तो हमारी आपके लिए सबसे पहली राय यह है कि यदि आपने Instagram में Personal Account बनाया है तो उसे professional account में बदल लें और उसके बाद नीचे दिए गए सभी steps को follow करें |

Instagram par Follower kaise Badhaye

 

  • Trending Topics की ओर ज्यादा ध्यान दें और प्रत्येक दिन Trending topics से सम्बंधित एक post अवश्य करें
  • Instagram पर अपनी reach बढ़ाने के लिए प्रयास यह करें कि आप हफ्ते में एक बार live जरूर आयें क्योंकि आप जितने ज्यादा लोगों तक पहुंचेंगे उतने ही ज्यादा लोग आप तक पहुँच सकेंगे और यदि आपकी प्रोफाइल और आपके द्वारा किये गए post उन्हें पसंद आते हैं तो वो आपको follow अवश्य करेंगे
  • अपनी Instagram post को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने के लिए # tag अवश्य इस्तेमाल करें और प्रयास यह करें कि हैसटैग आपकी post से ही सम्बंधित हों
  • Followers बढ़ाने के लिए social media platforms का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें और प्रत्येक प्लेटफार्म पर अपनी Instagram post को share जरूर करें
  • जिन topics को instagram में ज्यादा पसंद किया जा रहा है उन्ही पर अधिक post बनायें या फिर ऐसा content create करें जो लोगों को आकर्षित करे और उन्हें पसंद आये
  • ऐसे post ज्यादा create करें ताकि अन्य users उसे like करें और उस पर comments करें
  • Post ऐसा लिखें जिसे देखकर use देखने वाले सोच में पड़ जाएँ और उससे सम्बंधित सवाल आपसे पूछने पर मजबूर हो जाएँ
  • आपके post को जितने ज्यादा likes और comments मिलेंगे और जितना ज्यादा वह share होगा वह उतना ही ज्यादा viral होगा और अधिक लोगों तक पहुंचेगा
  • यदि आप अपनी post में कोई जानकारी दे रहे हैं तो यह सुनिक्षित करें कि वह जानकारी स्पष्ट और सही हो क्योंकि आपकी सच्चाई और ईमानदारी ही आपके प्रति विश्वास बढाती है

इन्स्टाग्राम पर फॉलोवर कैसे बढ़ाएं (Tips & Tricks)

Instagram par Follower kaise Badhaye => इन्स्टाग्राम पर कई ऐसे तरीके और ट्रिक्स हैं जिनका इस्तेमाल करके आप बड़ी ही आसानी से अपने Instagram Account में अपने followers बढ़ा सकते हैं | नीचे लेख में हम आपके साथ कुछ tricks शेयर करने जा रहे हैं जिनका इस्तमाल यदि आप करते हैं तो आप बहुत कम समय में बहुत अधिक followers पा सकते हैं |

अपनी Profile को Attractive बनायें

Instagram par Follower kaise Badhaye => जब आप अपना Instagram Account बनाते हैं तो आपको उस अकाउंट में अपनी एक profile बनानी होती है जिसे देखकर एक user यह पता लगाता है कि आप कौन हैं और इन्स्टाग्राम में आप क्यों आये हैं, आपका मकसद क्या है और आप किस फील्ड से सम्बंधित post डालेंगे इसलिए यदि आप अपने followers बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपनी प्रोफाइल ऐसे तैयार करनी होगी जो attractive हो और आपकी प्रोफाइल पढ़ते ही देखने वाला आपको फ़ॉलो कर ले |

  • प्रोफाइल में आपका ऐसा नाम या user name हो जो लोगों को पढ़ते ही पसंद आ जाये और आपके नाम से ही पता लग जाए कि आप यहाँ किसलिए आये हैं
  • Short Description (Bio) लिखें लेकिन याद रखें कि short के साथ साथ वह attractive भी हो
  • Category अवश्य mention करें ताकि user को profile देखते ही पता चल जाए कि आप किस category के post डालने वाले हैं
  • यदि आपकी कोई website है तो उसका link प्रोफाइल में अवश्य दें
  • यदि Facebook में आपका अपना page है तो उसका link देना ना भूलें (यह option आपको प्रोफाइल create करते समय मिल जाता है )

Hashtag (#) का use करें

Instagram par Follower kaise Badhaye => यदि आप इन्स्टाग्राम में अपने followers बढ़ाना चाहते हैं तो instagram post करने के दौरान आप यह अवश्य ध्यान में रखें कि उस post से सम्बंधित hashtags का इस्तमाल जरूर करें क्योंकि हैसटैग की मदद से ही आपकी post ज्यादा लोगों तक पहुँच पाती है और post जितने अधिक लोगों तक पहुंचेगी उस पर उतने ही ज्यादा likes और comments आयेंगे | ज्यादा likes और comments की स्थिति में आपके post के viral होने के chances बढ़ जाते हैं |

instagram hashtag

यदि आप कुछ unique create कर रहे हैं तो उससे सम्बंधित hashtag आप स्वयं भी create कर सकते हैं और यदि वह हैसटैग पावरफुल और unique हुआ तो अन्य लोगों द्वारा भी उस hashtag को अवश्य use किया जाएगा जिससे आपके followers बढ़ने के संभावनाएं बढ़ जाती है |

Caption जरूर लिखें

Instagram par Follower kaise Badhaye => जब आप instagram में कोई post publish करते हैं और आप post के रूप में कोई फोटो post कर रहे हैं तो उस post में caption को जरूर add करें और प्रयास करें कि वह caption एक सवाल के रूप में हो, इससे होगा यह कि जो लोग आपकी post पर रूचि दिखायेंगे वे सभी लोग caption में पूछे गए सवाल का answer अवश्य करेंगे जो कि प्रत्येक instagram user के उसके followers बढ़ाने में सहायक होता है |

Facebook से Connect करें

Instagram par Follower kaise Badhaye => अपने instagram account को अपने Facebook से connect अवश्य करें और यह सुविधा instagram द्वारा अपने users के लिए पहले से ही दी गयी है | यदि आप ऐसा करते हैं तो आपकी Facebook की audience भी आपके instagram account से engage होगी और संभावनाएं बढ़ जाती हैं कि आपके Facebook friends भी आपको instagram में follow करने लगें |

how to connect instagram form facebook

Instagram को Facebook से connect करने से Instagram में किये गए post आपके Facebook account पर भी दिखते हैं और Facebook एक ऐसा platform हैं जहाँ पर user अपना ज्यादा समय बीतना पसंद करता है | यदि कोई user Instagram में active नहीं है और use instagram की कोई post facebook में दिखती है तो वहां से भी वह आपकी Instagram Post तक पहुँच सकता है |

Instagram को Facebook से कैसे Connect करें ?

Like & Comments करें

Instagram par Follower kaise Badhaye => प्रयास करें कि आप Instagram पर ज्यादा से ज्यादा नए users के content को like करें और उनके post पर comments करें क्योंकि इससे यह होता है कि जब किसी user को लगता है कि आप उसकी post पर ज्यादा engage रहने लगे हैं तो वह भी बदले में कुछ ऐसा ही करने लगता हैं और आपको follow कर लेता है |

like share comments

Follow करें

Instagram par Follower kaise Badhaye => ज्यादा से ज्यादा Instagram users को follow करें क्योंकि यहाँ पर एक follow back का button भी होता है और वह तब दिखता है जब आप किसी को follow करते हैं | जब भी आप किसी को follow करते हैं तो जिसको भी आपने follow किया है उसके पास एक notification पहुँच जाता है कि आपको अभी अभी follow किया गया है और आप भी follow back कर सकते हैं | यदि आप इस process को ज्यादा से ज्यादा करते हैं तो आपके followers बढ़ने के chances भी बढ़ जाते हैं |

follow on instagram

अपने Instagram Account को Promote करें

Instagram par Follower kaise Badhaye =>  अपने Instagram followers को बढ़ाने के लिए आपको यह exercise अवश्य करनी है और प्रयास करना है कि आप अपने Instagram Account को ज्यादा से ज्यादा promote करें ताकि आपका यह अकाउंट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच सके | Account को promote करने के लिए आप अपने अन्य social media platforms जैसे Facebook, telegram, Twitter इत्यादि का सहारा ले सकते हैं और उनकी audience को आकर्षित कर सकते हैं |

promote

Latest Content शेयर करें

Instagram par Follower kaise Badhaye =>  Instagram पर आपको पता चल जाता है कि वर्तमान में कौन सा topic trend में चल रहा है और किस प्रकार के topics पर ज्यादा post बनाये जा रहे हैं | आप Trending topics पर post बनाकर या reels बनाकर डालें ताकि आपकी post ज्यादा लोगों तक पहुंचे और ज्यादा से ज्यादा likes और comments आयें |

share

Instagram Reels बनाकर post करें

Instagram Reels के माध्यम से आप ज्यादा से ज्यादा followers पा सकते हैं क्योंकि video content को देखना आजकल ज्यादा लोग पसंद करते हैं | Instagram Reels वे सभी छोटे वीडियोज होते हैं जिन्हें Instagram पर बनाया जाता है और इनके माध्यम से अपनी बात को users तक पहुँचाने का प्रयास किया जाता है, वर्तमान समय में video content देखना अक्सर लोग पसंद करते हैं |

Instagram पर फॉलोवर्स बढ़ाने के तरीके

Instagram par Follower kaise Badhaye =>

इन्स्टाग्राम पर आप 2 तरीकों से अपने फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं, पहला यह कि आप Organic तरीके से अपने Instagram Followers को बढ़ाएं और दूसरा Paid तरीके से अपने followers बढ़ाएं –

Organic तरीके से अपने Instagram Followers कैसे बढ़ाएं ?

उपरोक्त लेख में जितने भी तरीके आपको बताये गए हैं उन्हें फॉलो करके आप Organically अपने Instagram followers को free में बढ़ा सकते हैं लेकिन यदि आप paid तरीके से अपने followers बढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने होते हैं | Paid तरीके से आप अपने followers कैसे बढ़ा सकते हैं यह आप आगे लेख में जानेंगे |

Paid तरीके से Instagram par Follower kaise Badhaye

जैसा कि हमने आपको बताया कि Followers को बढ़ाने का एक paid तरीका भी है जिसमें आपको कुछ रूपए खर्च करने पड़ सकते हैं लेकिन ऐसा भी नहीं है कि आपको followers बढ़ाने के लिए लाखों रूपए खर्च करने होते हैं | खर्च होने वाला amount एक decent amount होता है जिसे आप अपनी सुविधानुसार भी चुन सकते हैं और यहाँ पर आप चयन कर सकते हैं कि आपको कितने रूपए खर्च करके कितने followers चाहिए |

  1. Paid Promotion के लिए Instagram Profile पर जाकर अपनी किसी भी एक post को चुनें
  2. Post के नीचे दिए गए आप्शन BOOST POST पर click करें
  3. अपना goal चुनें कि आप visitors को कहाँ भेजना चाहते हैं, यहाँ पर 3 option दिए जाते हैं पहला More Profile Visit, दूसरा More Website Visits और तीसरा More Messages
  4. उपरोक्त तीनों option में से किसी एक का चयन करें और NEXT पर click करें
  5. अपनी Target Audience को चुनें और यहाँ पर भी आप अपनी category के अनुसार audience को target कर सकते हैं या फिर Automatic पर click करें और NEXT पर click करें
  6. अब आपके सामने Budget & Duration का page खुल जाता है जिसमें आपको अपनी सुविधानुसार कि आप कितने पैसे खर्च करके कितने followers पाना चाहते हैं एक limit set कर सकते हैं
  7. Limit set करने के बाद Next पर click कीजिये
  8. Click करते ही आपके सामने Review Your Ad का page खुल जाता है जिस पर आपको Payment Method को चुनना होता है
  9. Payment Method को चुनें Add Payment Information में जाकर payment कर दें
  10. Boost Post पर click कर दें और ऐसा करते ही आपका ad Review के लिए चला जाता है और यदि सारी इनफार्मेशन correct होती है तो आपका ad live हो जाता है तथा live होते ही आपकी प्रोफाइल पर visitors आने लगते हैं

Instagram में Followers बढ़ाने से क्या होगा ?

Instagram पर आपके जितने ज्यादा followers होंगे आपकी popularity उतनी ही ज्यादा बढ़ेगी और एक समय ऐसा आएगा जब आप लोगों के लिए स्टार बन जाते हैं जिसके कई फायदे भी हैं | ज्यादा followers होने की स्थिति में आप यहाँ से online paise भी कमा सकते हैं लेकिन हम आपको पहले ही बता दें कि Instagram किसी को भी पैसे नहीं देता है लेकिन यह एक बहुत अच्छा माध्यम है जहाँ से आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं |

यदि आपके बहुत ज्यादा followers होते हैं तो आपको कई ब्रांड approach कर सकते हैं और वह आपसे अपने brand के लिए promotion करवाते हैं जिसके लिए वे आपको pay करते हैं | Promoters अक्सर ऐसी Instagram profile को चुनते हैं जिनके ज्यादा followers होते हैं ताकि उनका brand ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच सके |

Instagram me kitne followers par paise milte hain

जैसा कि हमने आपको उपरोक्त लेख में पहले ही बता दिया है कि Instgram आपको कोई भी पैसा नहीं देता है लेकिन आप फिर भी यहाँ से पैसे कमा सकते हैं और उसका तरीका यह है कि आप Sponsorship के माध्यम से instgram से पैसे कमा सकते हैं | यदि आपको बहुत से लोग follow करते हैं और आपको regular देखना पसंद करते हैं तो कई छोटी बड़ी कम्पनिया अपने brand/ product के promotion के लिए आपको चुनती हैं और आपसे अपने ब्रांड/ प्रोडक्ट का promotion करवाती हैं जिसके लिए वह आपको अच्छा खासा पैसा भी pay करती हैं |

यहं से मिलने वाला पैसा आपके number of followers और promoters एवं आपके बीच होने वाले deals पर निर्भर करता है | यदि आप पब्लिक में बहुत ज्यादा famous हैं और जिसका promotion आप करने जा रहे हैं वह brand अच्छा है तो आप अपने अनुसार पैसों की मांग कर सकते हैं |

Instagram 1 million followers income India

यदि आपके Instagram में 1 मिलियन यानि 10 लाख followers हैं तो संभवना यह है कि आपको कई सारे brands अपना promotion करवाने के लिए approach करना चाहेंगे और यदि आप बारी बारी सभी brands के लिए promotion करते हैं तो आप यहाँ से लाखों रूपए आसानी से कमा सकते हैं |

क्या आप घर बैठे-बैठे online paise कमाना चाहते हैं ? यदि हाँ तो नीचे दिए गए आर्टिकल्स को जरूर पढ़ें – 

  1. 2022 में घर बैठकर इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?
  2. Meesho App क्या है और Meesho App से 2022 में पैसे कैसे कमाएं ?
  3. Freelancer kya hai (What is Freelancer in Hindi), इससे घर बैठे पैसे कैसे कमाएं ?
  4. How to Refer in Paytm – Refer करके paytm से पैसे कैसे कमायें ?
  5. What is Affiliate Marketing in Hindi और क्या इससे पैसे कमाए जा सकते हैं ?
  6. WinZo App में Game खेलकर कमाएं पैसे {Real Money Gaming Platform}
  7. Housewife Business ideas in hindi [2022] – गृहणी घर बैठकर करें अपना व्यापार

Instagram Followers बढ़ाने के लिए Trending Topics कैसे खोजें

जैसा कि हमने आपको बताया कि आप अपने followers बढ़ाने के लिए Trending Topics पर अपने post या instareel को बना सकते हैं जिसके चलते आपके post/reel पर ज्यादा audience आने की संभावनाए होती हैं | ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि Instagram Followers बढ़ाने के लिए trending topics की तलाश कहाँ से करें ?

आप नीचे दिए गए steps को follow करके trending topics का पता लगा सकते हैं –

  • आप daily news को आधार बनाकर उनसे क्रीम निकालकर अपने लिए एक unique post तैयार कर सकते हैं और न्यूज़ trending topics को खोजने के लिए सबसे अच्छा माध्यम है
  • Instagram के Search Option में जाकर trending search करें वहां से आपको प्रत्येक वह post दिख जायेगी जो trend में चलती है
  • अपनी Niech से related प्रत्येक उस user को follow करें और observe करें जो पहले से ही ज्यादा popular हैं
  • Trending Topics जानने के लिए Google Trends का use अवश्य करें

यह भी पढ़िए :- Google Trends क्या है और इसका इस्तमाल कैसे करें ?

Conclusion

आज के इस लेख 2023 में Instagram par Follower kaise Badhaye में followers को बढ़ाने से सम्बंधित प्रत्येक उस जानकारी को देने का प्रयास किया गया है जिनके आधार पर आप आसानी से अपने followers को बढ़ा सकते हैं और साथ ही साथ आप इस platform से लाखों रूपए भी कम सकते हैं | यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आई हो तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और आर्टिकल को शेयर करने के लिए आप अपने किसी भी social media handle का प्रयोग कर सकते हैं |

 

Previous articleMBA (एमबीए) क्या है & MBA full form in Hindi
Next article2023 में Instagram Se Paise Kaise Kamaye – How to Earn Money

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here