How to link Instagram with Facebook

443

Step by Step जानिये instagram को Facebook से लिंक करने का तरीका

How to link instagram with facebook : जैसा कि आपने देखा ही होगा कि आज के समय में facebook तथा instagram दोनों को ही बहुत पसन्द किया जाता है, ये दोनों सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट हैं जहाँ पर यूजर्स कोई इनफार्मेशन तथा अपने विचार एक दूसरे के साथ साझा करते हैं|

यदि आप Facebook को instagram के साथ लिंक कर रहे हैं तो सबसे पहले यह जान लें कि आखिर इन दोनों को लिंक करने कि जरुरत क्यों पड़ती है और इस से यूजर को क्या फायेदा होगा |

उपरोक्त question को ध्यान में रखते हुए हम अपने पाठकों को बता दें कि यदि आपके दोनों account लिंक हैं तो यदि आप instagram में कोई पोस्ट कर्र रहे हैं तो वह पोस्ट Facebook में स्वमं पोस्ट हो जाएगी | आपको वही पोस्ट Facebook में फिर से पोस्ट करने की जरुरत नहीं पड़ेगी |

आगे के लेख में हम पाठकों को बताएँगे कि Instagram अकाउंट को Facebook page के साथ लिंक कैसे किया जाता है ?

How to link Instagram with Facebook ( All Steps)

Instagram को Facebook से लिंक करने के लिए आपको मोबाइल एप का प्रयोग ही करना पड़ेगा क्योंकि यह प्रक्रिया आप instagram के web version instagram.com पर नहीं कर पाएंगे | अब instagram मोबाइल एप से दोनों सोशल मीडिया नेटवर्किंग वेबसाइट को लिंक करने ले लिए नीचे दिए गए steps को follow कीजिये |  How to link instagram with Facebook

Step 1 Instagram app पर अपना account log in कीजिये, जिस account से आप Facebook को लिंक करने वाले हैं

Step 2 – सबसे नीचे दाहिनी ओर अपनी profile पर क्लिक कीजिये

Step 3 – सबसे ऊपर दाहिनी ओर तीन लाइन दिखेंगी उन पर क्लिक कीजिये, एक नयी window खुल जायेगी

Step 4 – जो नयी window खुली है उस पर सबसे ऊपर setting है जिस पर आपको क्लिक करना है

How-to-link-instagram-with-facebook

Step 5 – Setting पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और नयी window खुल जायेगी, जिस window में आपको Account पर क्लिक करना है

Step 6 – Account में क्लिक करने के बाद एक window और खुलेगी जिस पर आपको “Sharing to other Apps” दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है

Step 7 – Sharing to other Apps पर क्लिक करते ही आपके सामने वह लिस्ट खुल जायेगी जिस पर वह सारे प्लेटफोर्म दिए होंगे जहाँ आप अपना instagram अकाउंट लिंक कर सकते हैं | facebook को लिंक करने के लिए facebook पर क्लिक कीजिये |

How-to-link-instagram-with-facebook

आपका instagram अकाउंट आपके facebook अकाउंट से लिंक हो जाएगा, इसके बाद आप instagraam profile में कोई भी पोस्ट add करेंगे वह पोस्ट automatically आपके facebook में पोस्ट हो जायेगी | How to link instagram with facebook

यह तकनीक अधिकतर तब अपनाई जाती है जब कोई यूजर अपनी पोस्ट का विज्ञापन अधिक करना चाहता हो | ऐसी अवस्था में यह होता है कि दिन भर में होने वाले पोस्टों कि संख्या ज्यादा हो जाती है और पोस्ट अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अलग से पोस्ट करने का समय नहीं मिलता |

How to Queries ?

[su_box title=”पाठकों से एक छोटी गुजारिश ” style=”soft”]उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आएगा क्योंकि इस लेख में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने का प्रयास किया गया है | यदि आप टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, बायोग्राफी, अमेजिंग फैक्ट्स इत्यादि से सम्बंधित लेखों को समय समय पर पढना चाहते हैं तो हमसे जुड़े रहिये | हम उपरोक्त विषयों से सम्बंधित जानकारियाँ हिन्दी भाषा में देने का प्रयास करते हैं |

ऊपर कई लिंक दिए गए है जिनमें काफी महत्वपूर्ण जानकारियां हैं, आशा करते है कि उपरोक्त सभी जानकारियां आपको पसंद आएँगी | यदि आपको उपरोक्त जानकारियां पसन्द आती हैं तो हमारा आपसे निवेदन है कि सभी जानकारियों को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें | [/su_box]

Previous articleHow to Create a Page on Facebook in Hindi
Next articleHow to Hide friend list in Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here