How to Hide friend list in Facebook

541

How to Hide friend list in Facebook : जैसा कि आप जानते ही होंगे कि facebook एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया वेबसाइट है जो कि वर्तमान समय में सभी आयु वर्ग के लोगों द्वारा पसन्द की जा रही है | फेसबुक द्वारा लोगों की सिक्यूरिटी को देखते हुए इसमें तरह तरह की सेटिंग आप्शन दिए गए हैं, जिनका प्रयोग करके आप अपनी सुविधानुसार इस app का प्रयोग कर सकते हैं |

Facebook की सभी सेटिंग्स में से एक बहुत ही महत्वपूर्ण सेटिंग है जिसके बारे में आज हम बात करने वाले हैं | यदि  आप facebook चलाते हैं तो आपने गौर किया होगा कि यदि आप किसी नए यूजर कि प्रोफाइल चेक करते हैं तो आप उस यूजर की friend list देखने में असमर्थ होते हैं , दरअसल वह facebook की एक सेटिंग द्वारा मुमकिन हो पाता है | आज के लेख में हम यही बात करने वाले हैं कि आखिर friend list को hide किया कैसे जाए |

फेसबुक में friend list को छुपाने के लिए क्या करें ?

How to Hide friend list in Facebook : फेसबुक में अपनी फ्रेंड लिस्ट को छुपाने के लिए आप अपने मोबाइल तथा लैपटॉप या कंप्यूटर दोनों का प्रयोग कर सकते हैं , आज के लेख में आपको दोनों तरह से बताया जाएगा कि  Friend List को कैसे Hide करें |

How to Hide friend list in Facebook with the help of Mobile ( मोबाइल से फ्रेंड लिस्ट कैसे  छुपायें )

मोबाइल में facebook app से friend list को कैसे hide करते हैं Step By Step जानेंगे –

Step 1  अपने मोबाइल में facebook app को open करें तथा दायीं ओर सबसे ऊपर दी गयी 3 लाइन पर क्लिक करें

Step 2 3 लाइन पर क्लिक करते ही एक नयी window खुलेगी जिसमे आपको settings में जाना है तथा क्लिक करना है

Step 3 Settings पर क्लिक करते ही एक नयी window और खुल जायेगी जिसमे आपको Privacy Settings में जाना है और उसमें क्लिक करना है

how-to-hide-friend-list-in-facebook

Step 4 Privacy Settings पर क्लिक करने के बाद आप देखेंगे कि Who can see your friend list ? कहाँ लिखा है तथा मिलने के बाद उसमें क्लिक करेंगे

Step 5 Who can see your friend list ? पर क्लिक करते ही आपके सामने फाइनल window खुल जायेगी जिसमे कई आप्शन दिए होते हैं कि आप अपनी friend list किस किस को दिखाना चाहते हैं | यदि आप अपनी friend list किसी को नहीं दिखाना चाहते हैं तो Only Me पर क्लिक कर दीजिये , आपकी नयी सेटिंग स्वमं save हो जायेगी |

how-to-hide-friend-list-in-facebook

How to Hide friend list in Facebook with the help of Computer ( कंप्यूटर का प्रयोग करके फ्रेंड लिस्ट कैसे  छुपायें )

कंप्यूटर से facebook friend list को कैसे hide करते हैं जानेंगे Step by Step –

Step 1 सर्वप्रथम अपने कंप्यूटर में फेसबुक अकाउंट को log in कर लीजिये फिर अपनी Profile पर चले जाइये

How-to-Hide-friend-list-in-Facebook-with-the-help-of-Computer

Step 2 Profile पर जाने के बाद आपको अपने नाम के नीचे कुछ आप्शन दिखेंगे जिनमे से आपको Friends पर क्लिक करना होगा, Friends को क्लिक करते ही खुली हुई window में कुछ परिवर्तन होगा

 

How-to-Hide-friend-list-in-Facebook-with-the-help-of-Computer

Step 3 परिवर्तित window में दाहिनी ओर आपको 3 डॉट दिखेंगे जिस पर आपको क्लिक करना है, क्लिक करते ही Edit Privacy का आप्शन सामने दिखेगा, उस पर आप क्लिक करें

How-to-Hide-friend-list-in-Facebook-with-the-help-of-Computer

Step 4 Edit Privacy पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फाइनल window खुलेगी जिसके एक्शन से आप अपनी friend list को hide कर सकते हैं | यह जो नयी window खुली है उसमे Who can see your friend list में क्लिक करके Only Me करना है

How-to-Hide-friend-list-in-Facebook-with-the-help-of-Computer

इस तरह से आप अपने मोबाइल तथा कंप्यूटर का प्रयोग करके facebook द्वारा उपलब्ध करायी गयी इस महत्वपूर्ण सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं |

[su_box title=”पाठकों से एक छोटी गुजारिश ” style=”soft”]उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको पसन्द आई होगी , इसी तरह कि छोटी-छोटी किन्तु महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमसे जुड़े रहिये | यदि आप किसी भी प्रकार की जानकारी हिन्दी भाषा में चाहते हैं तो Explanation in हिन्दी आपके लिए उचित वेबसाइट है |[/su_box]

Previous articleHow to link Instagram with Facebook
Next articleसत्य और अहिंसा के पुजारी Mahatma Gandhi जी का जीवन परिचय (Biography)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here