How to Create a Page on Facebook in Hindi

501

How to Create a Page on Facebook in Hindi : वर्तमान समय में सायद ही कोई ऐसा सख्स होगा जो कि facebook से परिचित ना हो, फिर भी हम जानकारी के लिए बता दें कि फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफोर्म हैं जहाँ पर यूज़र कई प्रकार की इनफार्मेशन तथा अपने विचार शेयर करता है | यह इनफार्मेशन और विचार  एजुकेशन, बॉडी बिल्डिंग, न्यूज़, मनोरंजन इत्यादि सभी से सम्बंधित हो सकते  है |

हम आपको  बता दें कि फेसबुक पेज का प्रयोग मुख्यतः अपने बिजनेस या वेबसाइट को प्रमोट करने के लिए किया जाता है वहीँ कोई यूजर facebook पेज का प्रयोग अपने फेंस से विचार विमर्श तथा उनके साथ कांटेक्ट में बने रहने के लिए भी करता है |

Facebook द्वारा यहाँ पर एक ऐसी सुविधा भी दी गयी है कि आप अपना facebook page बनाकर उसमे सम्बंधित यूजर्स से भी अपना ज्ञान साझा कर सकते हैं, जिसके लिए एक facebook page का होना अति आवश्यक है | आज के लेख में हम पाठकों को यही बताने जा रहे हैं कि  अपनी facebook profile में एक नया facebook page कैसे बनायेंगे |

फेसबुक पेज बनाते कैसे हैं ? How to Create a Page on Facebook

फेसबुक पेज बनाने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने facebook account से log in होना पड़ेगा,  तत्पश्चात नीचे दिए गए steps को follow कीजिए |

Follow the Steps for How to Create a Page on Facebook –

Step 1 – फेसबुक पेज बनाने कि प्रक्रिया प्रारम्भ करने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना है कि आप HOME पेज पर हों

How-to-Create-a-Page-on-Facebook-step-1

Step 2 – HOME पेज पर दाहिने हाथ की तरफ PROFILE NAME के पास  आपको 9 डॉट दिखेंगे आपको उन 9 डॉट पर क्लिक करना है

How-to-Create-a-Page-on-Facebook-step-2

स्टेप 3 – 9 डॉट पर क्लिक करते ही दाहिने हाथ में ही एक MENU खुल जाएगा, इस MENU में देखें, आपको Page लिखा हुआ दिखेगा, Page पर क्लिक करें

How-to-Create-a-Page-on-Facebook-step-3

स्टेप 4 – Page पर क्लिक करते ही Page Information की नयी WINDOW बायीं तरफ खुलेगी, यहाँ पर आपको वो सभी इनफार्मेशन भरनी हैं जो आपसे मांगी जा रही हैं | इस WINDOW में आपसे Page का नाम, Category  तथा Description पूछा जाएगा |आपको सभी इनफार्मेशन भरनी हैं |

How-to-Create-a-Page-on-Facebook-step-4

Step 5 – अन्त में आपको Create Page का आप्शन दिखेगा, आपको उसमे क्लिक  करना है |

How-to-Create-a-Page-on-Facebook-step-5

 

Create Page करते ही आपका नया पेज तैयार हो जाएगा, उसके बाद आप उसमें Profile Picture, Cover Page इत्यादि लगा सकते हैं और अपनी पोस्ट लिखना प्रारम्भ कर सकते हैं |

 

Explanation in हिन्दी ( Website ) के माध्यम से हमारे पाठकों तक अधिक से अधिक जानकारी को हिन्दी भाषा में पहुँचाने का प्रयास किया जाता है, क्योंकि हिन्दी हमारी मातृभाषा है और प्रत्येक हिन्दुस्तानी के लिए अपनी मातृभाषा को समझना ज्यादा आसान होगा |उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आई होगी | ऐसी ही ज्ञानवर्धक लेखों के लिए हमसे जुड़े रहिये |

टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, बायोग्राफी, अमेजिंग फैक्ट्स तथा how to Queries जानने के लिए आपकी अपनी वेबसाइट http://explanationinhindi.com/ को visit करें, इस वेबसाइट में उपरोक्त विषयों से सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी को  हिन्दी भाषा में देने का प्रयास किया जाता है |

 

Previous articleHow to take Screenshot in Laptop ?
Next articleHow to link Instagram with Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here