Paytm ka ATM – Paytm Debit Card कैसे बनाएं ?

557

आपने Paytm मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में तो काफी सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है Paytm एक बैंक भी है और बाकि अन्य बैंकों की तरह Paytm ka ATM भी आता है जिसका प्रयोग आप cash withdrawal, online shopping etc. में कर सकते हैं | यदि आपको यह नहीं पता था तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में हम Paytm ka ATM कैसे बनायें के साथ साथ अन्य कई सम्बंधित जानकारियां भी देने वाले हैं |

यह भी जानिये : How to Refer in Paytm – Refer करके paytm से पैसे कैसे कमायें ?

Paytm Debit Card क्या है ?

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि देश में नोटबंदी के दौरान Paytm ने भी अपना एक बैंक चालु किया था जिसे Paytm Payment Bank के नाम से जाना जाता है और यह ठीक उसी प्रकार काम करता है जैसे कि भारत के अन्य बैंक |

Paytm Bank के द्वारा भी अपनी services को आसान बनाने के लिए एक debit card/ ATM card बनाया गया था जिसे Paytm Debit Card कहा जाता है और इस कार्ड का प्रयोग आप ATM मशीन से पैसे निकालने के साथ-साथ अन्य कई काम जैसे online shopping करना, debit card द्वारा कहीं payment करना इत्यादि आसानी से कर सकते है |

यह भी जानिये : ATM ka Full Form क्या है (What is ATM Full Form in Hindi) ?

Paytm ka ATM पाने के लिए Account Open कैसे करें (paytm ka atm registration) ?

Paytm पर account खुलवाने के लिए पूरी प्रक्रिया digital है और आप घर में बैठकर Paytm Bank में Saving Account, Current Account और Salary Account के लिए आवेदन कर सकते हैं | आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स follow करने होंगे जिन्हें follow करके आप आसानी से account open करवा सकते हैं |

  • Paytm Application का Latest Version डाउनलोड कीजिये और open करने के बाद Click on Saving Bank Account Icon पर click कीजिये
  • Click on Saving Bank Account Icon ना मिलने की स्थिति में Top Right Side में Search box में जाकर Saving account खोजें और Open Saving Account पर click करें
  • Terms & Condition पढ़ें और Proceed पर click करें
  • अपना Passcode डालें और confirm करें
  • Nominee का नाम भरें और अन्य जरूरी details भी fill करें
  • KYC के लिए nearest KYC center अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स जैसे voter id card, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, NREGA कार्ड के साथ visit करें
  • KYC पूरी होते ही आपका Paytm Account कुछ ही समय में open हो जाएगा

Paytm ka ATM apk

paytm ka atm apk latest version download करने के लिए आप नीचे दिए गए link पर click कर सकते हैं और वहां से सभी latest version डाउनलोड कर सकते हैं –

[su_button url=”https://www.techsna.com/free-download-paytm-ka-atm-app-latest-version/” target=”blank” style=”stroked” size=”5″ center=”yes” icon=”icon: download”]Download Paytm AePs Agent App v4.7.2 Latest Version[/su_button]

 

Paytm ka ATM का Instant Debit Card

यदि आपने पहले से ही Paytm Account खुलवाया हुआ है तो आप Paytm ka ATM के agent की मदद से अपना physical debit card kit आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और यदि आपका खता अभी नहीं खुला है तो ऊपर दिए गए steps को follow करके पहले आपका अपना paytm account open करवाना होगा |

Paytm ka ATM

यह भी जानिये : Paytm Affiliate क्या है और paytm affiliate marketing registration कैसे करें ?

Paytm ka ATM (Paytm Debit Card) के फायदे

  1. Paytm Debit Card का प्रयोग आप किसी भी online store पर shopping के दौरान कर सकते हैं
  2. Amazon, Flipkart, eBay जैसे कई platform पर आप Paytm Debit Card का प्रयोग shopping के लिए कर सकते हैं
  3. किसी भी ATM मशीन से आप इस debit card का प्रयोग कर money withdrawal कर सकते हैं
  4. इसमें सभी online transection फ्री हैं और यह card आप zero balance का खाता खुलवाकर पा सकते हैं
  5. इस card की मदद से आप 25 हजार रूपए का transection कर सकते हैं
  6. यदि आप इस कार्ड के जरिये paytm app से shopping करते हैं तो आपको कई बेहतरीन offers दिए जाते हैं जो अन्य बैंकों के debit card का प्रयोग करने पर नहीं मिलते हैं
  7. यदि आप physical debit card का प्रयोग नहीं करना चाहते हैं तो आप digital debit card का प्रयोग भी कर सकते हैं जो आपको account opening के समय पर issue होता है
  8. Paytm Debit Card देश भर में install की गयी किसी भी ATM मशीन पर acceptable है

[su_divider top=”no”]

उम्मीद करते हैं कि Paytm ka ATM से सम्बंधित उपरोक्त जानकारी आपको पसंद आई होगी और यदि आप अन्य बैंकों की service से परेशान हो चुके हैं तो आप Paytm Payment Bank में अपना खता आसानी से खुलवाकर इसकी बेहतरीन service को आजमा सकते हैं | यदि आपको हमारा यह आर्टिकल Paytm ka ATM  पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |

[su_divider]

Previous articleATM ka Full Form क्या है (What is ATM Full Form in Hindi) ?
Next articleThe Valley Of Flowers Uttarakhand – प्रकृति और फूलों से प्यार है तो यहाँ जाएँ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here