Bhavani Devi Biography : ऐसी चलायी तलवार कि रच दिया इतिहास

552

Table of Contents

ओलंपिक में हार कर भी भवानी देवी ने जीत लिया भारत का दिल

Highlight : ओलंपिक में तलवारबाजी में क्वालीफाई करके अंतर्राष्ट्रीय महिला तलवारबाज भवानी देवी ने रचा इतिहास 

Bhavani Devi Biography पुजारी के घर जन्मी Bhavani Devi  (भवानी देवी)  ने ओलंपिक में भारत का इतिहास बदल दिया | भवानी देवी टोक्यो ओलंपिक 2020 में तलवारवाजी के लिए चयनित हुई, ऐसा ओलंपिक में पहली बार ही हुआ है कि भारत से कोई महिला तलवारबाज ओलंपिक में खेली है | जब इन्होने तलवार उठाई तो झाँसी की रानी की याद दिला दी ( खूब लड़ी मर्दानी थी वो झाँसी वाली रानी थी ) | आज के लेख में हम भारत के लिए नया इतिहास बनाने वाली भवानी देवी के बारे में (Who is Bhavani devi ?) जानकारी देने वाले है, यदि आप भवानी देवी के बारे में विस्तार में जानना चाहते है तो इस लेख को अन्त तक जरुर पढ़िए |

यह भी जानिये : Mirabai Chanu Biography in Hindi :ओलंपिक में सिल्वर मैडल जीतने वाली भारत की 1st भारोत्तोलन खिलाड़ी

Bhavani Devi Biography ( हिन्दी में )

तमिलनाडु के एक शहर चेन्नई में पुजारी सी सुन्दररमन (C Anandha Sundhararaman) के घर 27 अगस्त 19 93 को एक कन्या ने जन्म लिया | पुजारी ने उसे लक्ष्मी का रूप समझा और उसका नाम भवानी देवी रखा | भवानी देवी का पूरा नाम चंदालावादा अनंदा सुन्धरारमण भवानी देवी है तथा इन्हें प्यार से भवानी पुकारा जाता है | पुजारी के घर जन्मी यह कन्या कोई आम कन्या नहीं थी इस बात का एहसास तब हुआ जब भवानी देवी ने बड़े होकर देश का नाम रोशन करना प्रारम्भ किया |

यह भी जानिये : Pranati Nayak Biography in Hindi || भारतीय जिमनास्ट प्रणति नायक की जीवनी

भवानी देवी एक भारतीय तलवारबाज हैं और वे तलवारबाजी का खेल खेलती हैं | भवानी देवी महज 10 वर्ष की थीं जब उन्हें तलवार वाजी से प्यार हुआ और वे शौक के लिए तलवार चलाया करती थीं | भवानी का यह शौक कब उनका जुनून बन जायेगा यह किसने सोचा था, जुनून ऐसा कि उन्होंने तलवारबाजी को ही अपना करियर बनाने का निर्णय लिया और ठीक तरह से तलवारबाजी का अभ्यास करने लगीं |

Bhavani-Devi-Biography

 

यह भी जानिये : Priya Malik Wrestler Biography in Hindi : ओलम्पिक में पहला (1) स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम किया रोशन

हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भवानी देवी ने तलवारबाजी सीखने के लिए केरल के थालास्सेरी में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) दाखिला लिया. यह भारत के उन गिने-चुने संस्थानों में से एक था जहां तलवारबाजी का प्रशिक्षण दिया जाता है | इस ट्रेनिग स्कूल में रहकर भवानी ने खूब कड़ी मेहनत करी और खुद को इस मुकाम तक पहुँचाया कि वो देश का प्रतिनिधित्व कर सके |

नाम भवानी देवी 
पूरा नाम  चंदालावादा अनंदा सुन्धरारमण भवानी देवी
जन्मतिथि 27 अगस्त 1993
आयु  28 वर्ष ( 2021 के अनुसार )
जन्मस्थान  चेन्नई , तमिलनाडु, भारत
पेशा  तलवारवाजी
धर्म  हिन्दू
रास्ट्रीयता भारतीय
गृहस्थान  चेन्नई , तमिलनाडु, भारत
कोच का नाम  सागर लागू / निकोला जानोटीक

Bhavani Devi Education / भवानी देवी की शैक्षणिक योग्यता

Bhavani Devi Biography

शैक्षणिक योग्यता स्नातक
स्कूल मुरुगा धनुषकोडी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई
कॉलेज सेंट जोसेफ इंजीनियरिंग कॉलेज, चेन्नई

 

यह भी जानिये  : Sumit Nagal Biography in Hindi : छोरा हरियाणा का और हाथ में टेनिस का 1 बल्ला

 

भवानी देवी की उपलब्धियां ( Bhavani Devi Achievements )

क्रमांक  वर्ष  उपलब्धि 
2009  राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में कांस्य पदक
2010 इंटरनेशनल ओपन में कांस्य पदक
2010  कैडेट एशियन चैम्पियनशिप में कांस्य पदक
4 2012 कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में कांस्य पदक
5 2014 फिलिपींस में हुई एशियाई चैम्पियनशिप अंडर-23 में रजत पदक (पहली भारतीय)
6 2015 अंडर-23 एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक
7 2015 फ्लेमिश ओपन में कांस्य पदक

Bhavani-Devi-achievements

Bhavani Devi Instagram

bhavanideviofficial

Bhavani Devi Biography : ऐसी चलायी तलवार कि रच दिया इतिहास  इस तरह की जीवनी तथा टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, बायोग्राफी, अमेजिंग फैक्ट्स तथा how to Queries जानने के लिए आपकी अपनी वेबसाइट http://explanationinhindi.com/ को visit करें, इस वेबसाइट में उपरोक्त विषयों से सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी को  हिन्दी भाषा में देने का प्रयास किया जाता है |

Previous articleSumit Nagal Biography in Hindi : छोरा हरियाणा का और हाथ में टेनिस का 1 बल्ला
Next articleAasman ka rang neela kyon hota hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here