Sourav Joshi Vlogs with Family Content – 16.7 M Subscriber

503

Sourav Joshi Vlogs यानि Sourav Joshi द्वारा बनाये गए Vlogs वर्तमान समय में इतने ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं कि दिन प्रतिदिन इनके लाखों fans बढ़ते जा रहे हैं और देखते ही देखते इनके YouTube Channel पर 16.7 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके हैं जो कि एक बहुत बड़ा नम्बर होता है |

Must Read : 2022 में यूट्यूब चालू करना है, कैसे करें ? How to Create a YouTube Channel

यह लेख Sourav Joshi Biography से सम्बंधित होने वाला है जहाँ पर हम आपको Sourav Joshi से जुडी जानकारियां जैसे Birth and Family, Career और सौरभ जोशी से सम्बंधित कुछ facts इत्यादि बताएँगे और साथ ही साथ Sourav Joshi Vlogs के बारे में भी चर्चा करेंगे | यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Sourav Joshi कौन है और क्यों हो रहे हैं देश में इतने ज्यादा लोकप्रिय तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें |

Sourav Joshi Vlogs

सौरभ जोशी एक YouTuber, Social Media Influencer, Painter और साथ ही साथ एक Vlogger हैं  जो प्रतिदिन vlogs बनाते हैं और ये अपने काम के प्रति इतने ज्यादा कर्मठ हैं कि इन्होने 365 दिन में 365 vlogs बनाने का खिताब भी हासिल किया है | इनका अपना एक YouTube Channel है जिसको इन्होने Sourav Joshi Vlogs का नाम दिया है और प्रतिदिन इसी चैनल पर ये अपने Daily Vlogs को upload करते हैं |

sourav joshi vlogs

यदि आप भी इनसे जुड़कर प्रतिदिन इनके vlogs देखना चाहते हैं तो आप इनके YouTube Channel जो कि Sourav Joshi Vlogs के नाम से है पर जाकर इन्हें Subscribe कर सकते हैं और इनकी फैमिली का हिस्सा बन सकते हैं |

Channel Link : Sourav Joshi Vlogs

सौरभ जोशी कलाप्रेमी भी हैं और ये बहुत ही खूबसूरत Arts भी बनाते हैं, असल में देखा जाए तो इस field पर अपने career की शुरुआत इन्होने अपने Art Channel से ही आरम्भ की थी और इस art channel को इन्होने 5 Sep 2015 को बनाया था और उस चैनल को Sourav Joshi Arts का नाम दिया था | इनके इस Art Channel में वर्तमान में 3.67 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और इसमें अभी तक ये 676 Videos Upload कर चुके हैं |

sourav joshi arts

Channel Link : Sourav Joshi Arts

Sourav Joshi Biography – Height, Weight, Age, Family and More

जब किसी मनुष्य को प्रसिद्धि मिल जाती है तो उनके fans उनके बारे में जानने की इच्छा रखते हैं और छोटी से बड़ी सम्बंधित बातें जानने का प्रयास करते हैं और यह बात सही भी है कि जब एक इंसान ऊँचाइयों पर पहुँचता है तो उसके जीवन में कुछ ना कुछ struggle अवश्य होता है जो किसी अन्य मनुष्य को motivate कर सकता है |

Who is Sourav Joshi ?

सौरभ जोशी एक भारतीय यूट्यूबर और स्कैच आर्टिस्ट हैं जिन्होंने इस क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर खुद को इस काबिल बना लिया है कि देश की करोड़ों की जनता अब इनके नाम को जानती है | इनके 2 YouTube Channel हैं – पहला Sourav Joshi Vlogs और दूसरा Sourav Joshi Arts जिन्होंने सौरभ की किस्मत बदल कर रख दी | एक मिडिल क्लास फैमिली से belong करने वाला छोटे गाँव से निकला एक लड़का आज करोड़ों का मालिक है और दिन प्रतिदिन इनकी संपत्ति में इजाफा हो रहा है |

लेकिन कहते हैं ना कि पैसे पेंड पर नहीं उगते हैं और पैसे कमाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है | Sourav Joshi भी बहुत मेहनती हैं और अपने काम के प्रति इमानदार भी, इन्होने पिछले साल 16 अप्रैल 2021 को 365 दिन में 365 vlogs बनाने का खिताब भी हासिल किया है जिसके लिए ये दिन रात मेहनत करते हैं |

Sourav Joshi Wiki/Bio

नाम Sourav Joshi / सौरभ जोशी
व्यवसाय YouTuber, Social Media Influencer, Painter
जन्मदिन 8 सितम्बर 1999
जन्मस्थान उत्तराखंड, भारत
गृहनगर हल्द्वानी, उत्तराखंड, भारत
नागरिकता भारतीय
धर्म हिन्दू
शिक्षा BFA (Bachler of Fine Art)
परिवार माता – हेमा जोशी

पिता – हरिंदर जोशी

भाई – साहिल जोशी

Sourav Joshi Family

आपने Sourav Joshi Vlogs में अक्सर पियूष और कुनाली को देखा और सुना है जिसे Sourav Joshi हमेशा अपना भाई कहकर introduce करते हैं | असल में पियूष जोशी और कुनाली दोनों ही Sourav Joshi के चाचा-चाची के बच्चे है जो कि सब साथ में ही रहते हैं | यदि पूरे परिवार की बात की जाए तो सौरभ जोशी के अलावा उनके परिवार में उनके माता-पिता, चाचा- चाची, साहिल, पियूष, और कुनाली है जो सब एक साथ ही रहते हैं |

इन सब के अलावा घर में सबका चहीता OREO भी रहता है जो कि एक Pet Dog है जिसे घर के सभी सदस्य बहुत प्यार करते हैं और उसका अच्छे से ख्याल रखते हैं |

Sourav Joshi Monthly Income

वैसे तो किसी भी YouTuber की income का स्वमं से अंदाजा लगा पाना खुद में एक बड़ा task है क्योंकि एक YouTuber की earning का source बस एक YouTube ही नहीं होता है और इसका कारण यह है कि जब किसी YouTuber को प्रसिद्धि मिल जाती है तो उसके Source of Income भी बढ़ जाते हैं | एक YouTuber अपनी कमाई Adsense, Affiliate Marketing के साथ साथ और भी कई माध्यमों से कर सकता है |

यदि आंकड़ों के अनुसार बात की जाए तो Sourav Joshi प्रतिमाह लगभग 1 करोड़ रूपए कमाते हैं और इन आंकड़ों को दिखाया है एक अन्य YouTuber Manoj Dey ने जिनके YouTube पर 3.14 मिलियन सब्सक्राइबर हैं |

Must Read :- What is Affiliate Marketing in Hindi और क्या इससे पैसे कमाए जा सकते हैं ?

Sourav Joshi Social Media Presence

Instagram – Click Here

Facebook – Click Here

YouTube Vlog Channel – Sourav Joshi Vlogs

YouTube Art channel – Click Here

Facts About Sourav Joshi

  • सौरभ जोशी ने Sourav Joshi Vlogs से पहले Sourav Joshi Arts नाम का एक YouTube Channel बनाया था जिसमें वे आज भी Active रहते हैं और अपनी सुन्दर कला से अपने सब्सक्राइबर्स के मन को मोह लेते हैं
  • सौरभ जोशी का सपना था कि उन्हें IIT में दाखिला मिले और वे अपने आगे की पढाई IIT से करें लेकिन उनका यह सपना सपना इसलिए रह गया क्योंकि उन्होंने 12वीं कक्षा में काफी कम अंक प्राप्त किये थे
  • सौरभ जोशी ने कई Music Video Songs भी बनाये हैं जिनमें से इनका पहला वीडियो Video Song MAUJA था जिसे 2021 में बनाया गया था जिसे NIKHIL D’SOUZA और RUKHSAR BANDHUKIA द्वारा गया गया था 

Conclusion [Sourav Joshi Vlogs]

उपरोक्त आर्टिकल Sourav Joshi Vlogs को पढ़कर यह निष्कर्ष निकला जा सकता है कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है, यदि आप किसी भी क्षेत्र में कड़ी मेहनत और इमानदारी के साथ काम करते हैं तो आपकी सफलता निश्चित है | सौरभ जोशी एक मध्यवर्गीय परिवार से थे लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत कर खुद को इतना सफल बना लिया है कि अब वे छोटी सी उम्र में करोड़ों के मालिक हैं  और करोड़ों रूपए कमाने के साथ साथ सौरभ जोशी करोड़ों लोगों के दिल में भी बसते हैं |

Previous article[2023] Facebook VIP Account कैसे बनाएं ? – Super Secret
Next articleGenYouTube से YouTube Videos कैसे Download करें [ Top secret ]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here