Mirabai Chanu Biography in Hindi :ओलंपिक में सिल्वर मैडल जीतने वाली भारत की 1st भारोत्तोलन खिलाड़ी

396

Highlights : Mirabai Chanu (साईखोम  मीराबाई चानू) ने जीता टोक्यो ओलम्पिक्स 2020 में भारत का पहला सिल्वर मैडल 

टोक्यो ओलम्पिक्स 2020 में भारत के लिए पहला सिल्वर मैडल जीतने वाली वेटलिफ्टर Mirabai Chanu का जीवन परिचय

मीराबाई चानू जिनका पूरा नाम साईंखोम मीराबाई चानू है का जन्म 8 अगस्त 1994 को मणिपुर में हुआ था | इनके पिता का नाम साईंखोम कृति मैटाई है जो कि एक सरकारी अफसर ( पीडब्लूडी ) और माता का नाम साइखोम ओंगबी तोम्बी लीमा है जो कि एक शोपकीपर हैं | इनका परिवार काफी बड़ा है और ये अपने 6 भाई बहनों में सबसे छोटी है | परिवार बड़ा होने की वजह से आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण इन्हें बचपन से कई समस्याओं का सामना करना पड़ा किन्तु इन्होने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत करती रहीं |

मीराबाई ने वर्ष 2016 में रियो ओलम्पिक्स में भी वेटलिफ्टिंग में भाग लिया था किन्तु इन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था जिसका कारण यह था कि ये एक बार भी भार को सही से न उठा पायी थी और असफल हो गयी थी | Mirabai Chanu के अनुभव और उनकी कड़ी मेहनत ने आखिरकार टोक्यो ओलम्पिक्स 2020 में भारत को सिल्वर मैडल दिला दिया | भारत के लिए यह बहुत गर्व की बात है क्योंकि भारत को वेट लिफ्टिंग ओलंपिक मैडल 21 वर्षों के बाद मिला है |

Mirabai-Chanu-Biography-in-Hindi

: Mirabai Chanu

“Initially, I performed well and started competing at higher-level tournaments, which is when I realised that in order to excel, I needed to put in more hard work and sacrifices. It was this desire to be the best that led me to being a professional in this sport.” (yourstory.com, 29 Aug 2019)

Mirabai Chanu Biography in Hindi ( संक्षिप्त किन्तु महत्वपूर्ण जानकारी )

नाम  मीराबाई चानू
वास्तविक नाम  साईंखोम मीराबाई चानू
उपनाम  मीरा
जन्मतिथि  8 अगस्त 1994
उम्र ( वर्षों में ) 27 वर्ष (2021 के अनुसार )
जन्मस्थान  इम्फाल
नागरिकता  भारतीय
धर्म  हिन्दू
व्यवसाय एथलीट , रेलवे वर्कर (Northeast Frontier Railway)
पिता का नाम  साईंखोम कृति मैटाई
माता का नाम  साइखोम ओंगबी टोंबी लेइमा

Mirabai Chanu Achievements ( मीराबाई चानू की उपलब्धियां )

  • मीराबाई चानू को पहली महत्वपूर्ण सफलता वर्ष 2004 में मिली जब इन्होने ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में 48 किलोग्राम की श्रेणी में सिल्वर मैडल जीता |
  • वर्ष 2017 में अमेरिका में आयोजित की गयी वर्ल्ड वेट लिफ्टिंग चेम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीतकर भारत का नाम सम्पूर्ण विश्व में रोशन किया था |
  • वर्ष 2018 में गोल्ड कॉस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मैडल जीत कर पुन: भारत वर्ष को गौरान्वित किया था |
  • अब टोक्यो ओलंपिक 2020 में 49 किलोग्राम श्रेणी में भारत के लिए सिल्वर मैडल जीत कर इतिहास बना दिया और ओलंपिक में सिल्वर मैडल जीतने वाली भारत की पहली भारोत्तोलन खिलाड़ी बन गयी हैं |
  • भारत सरकार के द्वारा वर्ष 2018 में मीराबाई चानू को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया हथा |
  • वर्ष 2018 में मीराबाई चानू को राजीव गाँधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया था |

Mirabai-Chanu-olympic

Facebook : https://www.facebook.com/mirabaichanu.saikhom

Facebook Page: https://www.facebook.com/s.mirabaichanu

Instagram : https://instagram.com/mirabai_chanu/

Twitter: https://twitter.com/mirabai_chanu

यह भी पढ़िए  –

[su_box title=”पाठकों से एक छोटी गुजारिश ” style=”soft”]उम्मीद करते हैं [ Mirabai Chanu Biography in Hindi :ओलंपिक में सिल्वर मैडल जीतने वाली भारत की 1st भारोत्तोलन खिलाड़ी ] यह लेख आपको पसन्द आया होगा, इस लेख में मीराबाई चानू से सम्बंधित अधिक से अधिक जानकारी देने का प्रयास किया गया है | यदि आपको हमारा यह लेख पसन्द आया तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |[/su_box]

Previous articleRaghav Juyal Biography in Hindi : उत्तराखंड से भारतीय सिनेमा तक का सफ़र
Next articlePranati Nayak Biography in Hindi || भारतीय जिमनास्ट प्रणति नायक की जीवनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here