गैस बुक कैसे करें/ How to Book Cylinder Online – Book Now

571

जिस घर में रसोई का इस्तेमाल होता है उस घर की आम समस्या है कि गैस बुक कैसे करें ? इसी समस्या का समाधान लेके आये हैं हम इस लेख में इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें |

रसोई को प्रत्येक घर का आधार कहा जा सकता है क्योंकि घर में रहने वाले मनुष्य प्रतिदिन जो खाना खाते हैं वह रसोई में ही पकता है और रसोई में खाना पकाने के लिए जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण उपकरण है वह है गैस सिलेंडर, इसलिए आज हम इसी से सम्बंधित जानकारी अपने पाठकों के लिए लेकर आये हैं | आज के लेख में हम आपको बताएँगे कि आप कैसे ऑनलाइन गैस बुक करवा सकते हैं |

वैसे तो चलन में यह है कि जब आपकी गैस ख़त्म हो जाती है तो आप गैस बुक करवाने के लिए गैस एजेंसी में जाते हैं और वहां जाकर अपनी गैस बुक करवाकर गैस लेकर आते हैं लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि घर बैठकर ही ऑनलाइन गैसे बुक कैसे करें (How to Book Cylinder Online) ?

यदि आप यह नहीं जानते हैं कि घर बैठकर Online Gas Cylinder Kaise Book Karen तो आपको यह लेख पढना होगा ताकि आप जान सकें कि गैस बुकिंग कैसे करें ? यदि आप गैस बुक करवाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को जान लेते हैं तो आप अपना काफी समय बचा सकते हैं क्योंकि तब आपको गैस बुक करवाने के लिए गैस एजेंसी नहीं जाना पड़ेगा |

इन्टरनेट के इस दौर में सरकार द्वारा आम जनता की सुविधाओं का बहुत ध्यान रखा है और Online Gas Cylinder Book करवाने की सुविधा प्रदान की है | अब आगे इसी लेख में आप जान पाएंगे कि Online Gas Booking Kaise Karen (How to Book Gas Cylinder) और इस लेख में गैस बुक करवाने के एक तरीके को नहीं बल्कि आप गैस बुक करवाने के कई तरीके जानेंगे |

Related :- Indane Gas Booking Process in Hindi – Book Now

Gas Cylinder Kaise Book Kare (गैस बुक कैसे करें) ?

गैस घर घर तक पहुँच सके जिसके लिए सरकार द्वारा उन लोगों को एक क्राइटेरिया के अन्तर्गत गैस एजेंसी की डीलरशिप देती है जो एजेंसी के लिए apply करते हैं और इन सभी एजंसियों का काम होता है नागरिकों को गैस उपलब्ध कराना | इन सभी एजंसियों से ही आप अपने घर के लिए सिलेंडर खरीदते हैं और उसके ख़त्म हो जाने पर उसे रिफिल करवाते हैं जिसका एक process होता है |

How to Book Cylinder Online hindi

जब आप गैस भरवाना चाहते हैं तो उसके लिए पहले आपको गैस की बुकिंग करवानी होती है जो की पहले एजेंसी पर जाकर ही हुआ करती थी लेकिन नागरिकों को सुविधाएँ देने के मकसद से अब इसे ऑनलाइन कर दिया गया है | इसका मतलब यह है कि अब आप अपने घर बैठकर ही अपनी गैस की बुकिंग करवा सकते हैं (How to Book Cylinder Online)

Online Gas Booking करवाने के भी कई माध्यम हैं –

  1. फ़ोन के माध्यम से की जा सकती है गैस बुकिंग
  2. SMS के माध्यम से की जा सकती है गैस बुकिंग
  3. इन्टरनेट के माध्यम से online की जा सकती है गैस बुकिंग

कॉल करके गैस बुक कैसे करें ?

  • कॉल करके गैस बुक करने के लिए सबसे पहले IVRS नंबर पर कॉल करें जहाँ पर आपको एक recorded आव़ाज सुनाई देगी जिसकी instructions को आपको follow करना है
  • दिए जाने वाले Instruction के आधार पर अपनी भाषा का चयन करें
  • भाषा के चयन के बाद आपसे निम्न सवाल पूछे जायेंगे
  1. क्या आप शिकायत करना चाहते हैं
  2. रिफिल की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं
  3. गैस बुक करना चाहते हैं
  • प्रत्येक आप्शन को चुनने के लिए सवाल के साथ एक नम्बर भी बोला जाता है जिसके माध्यम से आपको अपनी सर्विस का चयन करना होता है
  • यहाँ आप गैस बुक करने की प्रक्रिया को जान रहे हैं इसलिए गैस बुक करना चाहते हैं के साथ बोले गए नम्बर को दबाकर इस विकल्प का चयन कर लीजिये
  • अब आपसे आपका उपभोक्ता नम्बर पूछा जाएगा जिसे आपको टाइप करके confirm करना है
  • Confirm करने के बाद आपकी बुकिंग पूर्ण हो जायेगी और आपको आपका बुकिंग नंबर बता दिया जाएगा
  • यह बुकिंग नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में भी भेज दिया जाता है जिसे दिखाकर आप एजेंसी से नया सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं

IVRS नंबर क्या है ?

IVRS का फुल फॉर्म Interactive Voice Response System होता है जिसे hindi भाषा में परस्पर संवाद प्रतिक्रिया प्रक्रम कहा जाता है | IVRS एक computerized voice system है जो मोबाइल के डायल पैड की ध्वनि पर आधारित है |

इसका मतलब यह है कि इस system में डायल पैड के प्रत्येक नम्बर के साथ एक सवाल का जबाब जुड़ा होता है और यह system आव़ाज को recognize करके अपना जबाब देता है इसलिए IVRS में सभी सवालों के जबाब YES or NO में दिए जाएँ इसे ऐसे ही तैयार किया जाता है |

SMS द्वारा गैस बुक कैसे करें ?

अब आप जानेंगे कि SMS के माध्यम से गैस बुक कैसे करें (Gas Book Kaise Karen) और यह प्रक्रिया काफी आसान है लेकिन आपको पहले यह सुनिक्षित करना होगा कि क्या आपका मोबाइल नंबर आपकी गैस एजेंसी में रजिस्टर्ड है या नहीं और यदि नहीं है तो सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नम्बर गैस एजेंसी में रजिस्टर करवाना होगा क्योंकि बिना नम्बर रजिस्ट्रेशन के आप SMS द्वारा गैस की बुकिंग नहीं करवा पायेंगे |

  • SMS Box में जाएँ और टाइप करें –

गैस एजेंसी (IOC) का नाम <SPACE> Distributer का फ़ोन नम्बर (With STD Code)<SPACE> Consumer का नाम 

  • फिर इस टाइप किये गए मैसेज को अपने शहर के IVRS नंबर पर SEND कर दें (IVRS नम्बर आप अपने शहर का नाम डालकर गूगल में search कर सकते हैं)
  • इस मैसेज को करने के बाद आपके पास Gas Agency की ओर से Reply प्राप्त होगा जिसमें Gas Cylinder Booking से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दी गयी होती है
  • आप इस दी गयी जानकारी को follow करके अपनी बुकिंग घर बैठे ही करवा सकते हैं

ऑनलाइन गैस बुक कैसे करें (Online Gas Booking Kaise Karen)

  • ऑनलाइन गैस बुक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप/PC में ऑफिसियल वेबसाइट mylpg.in खोलें
  • इस वेबसाइट को open करने के बाद इसके Home Page पर ही दाईं ओर 17-Digit LPG ID डालने का विकल्प मिलेगा जिसमें आपको अपनी 17-Digit LPG ID डालनी है
  • यदि आपको अपनी यह आईडी नहीं पता है तो Click Here पर click करके कुछ जरूरी इनफार्मेशन देकर आप अपनी 17-Digit LPG ID प्राप्त कर सकते हैं
  • LPG ID प्राप्त करने के लिए अपना मोबाइल नम्बर टाइप करके PROCEED बटन पर click कर दीजिये, इसके बाद आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP भेजा जाएगा जिसे fill करने के बाद VERIFY करते ही आपको LPG ID प्राप्त हो जाएगी
  • गैस बुक करने के लिए LPG ID भरकर SUBMIT बटन पर click कीजिये
  • Submit करते ही आपके सामने एक नया page खुल जाएगा login credentials डालकर login कर लेना है
  • LPG Gas Booking के लिए अब आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को भरना है जिसके बाद आपकी गैस बुक हो जायेगी
  • अंत में आपके पास Cylinder Book हो जाने की confirmation आपके मोबाइल पर आ जाती है जिसमें आपका booking number भी लिखा होता है

गैस बुक कैसे करें इसके अन्य तरीके

जी हाँ, गैस को बुक करना वर्तमान समय में इतना आसान हो गया है कि आप कहीं भी कभी भी कई माध्यमों से गैस को बड़े ही आसानी से बुक करवा सकते हैं | अभी तक इस लेख में आपने गैस बुक कैसे करें इसके मुख्य तरीकों को जाना लेकिन यदि आप अपने फ़ोन में Paytm, Amazon इत्यादि मोबाइल एप्लीकेशन चलते हैं तो आप उनके माध्यम से भी आसानी से गैस बुक करवा सकते हैं |

Paytm से गैस बुक कैसे करें ?

Paytm एक बहुत ही जाना पहचाना और लोकप्रिय मोबाइल एप्लीकेशन है जिसका प्रयोग भारत में लाखों users करते हैं और इस मोबाइल एप्लीकेशन का प्रयोग करके भी गैस बुक करवाई जा सकती है |

गैस बुक कैसे करें

  1. सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में Paytm Application को open कर लें
  2. Paytm के डैशबोर्ड में आपको Recharge & Bill Payments का विकल्प दिखाई देगा जहाँ पर आप Book Gas Cylinder का विकल्प भी देख पाएंगे
  3. Book Gas Cylinder पर click करें
  4. क्लिक करते ही आप नए page पर पहुँच जायेंगे जो कि Book LPG Gas Cylinder से सम्बंधित है जहाँ पर आपको Bharatgas, HP Gas और Indane के विकल्प दिखाई देंगे जिनमें से आपको वह विकल्प चुनना है जिस कम्पनी की गैस आपको बुक करवानी है
  5. Gas Provider को select करने के बाद आपको विकल्प मिलता है कि आप किस तरीके से गैस बुक करवाना चाहते हैं, यहाँ पर आप 3 तरीकों को चुन सकते हैं – (a) Consumer No and Dealer Code, (b) LPG ID, (c) Mobile No
  6. जानकारी भरने के बाद Proceed पर click करें
  7. Proceed पर click करने के बाद आपके सामने भुगतान के लिए Pay का option दिखेगा और साथ ही आपकी Connection Details दिखेगी अपनी Details को Verify करने के बाद Pay पर click कर दीजिये
  8. जैसे ही आपके भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी आपके गैस की बुकिंग भी हो जायेगी और सम्बंधित जानकारियां आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर में भेज दी जायेंगी

Paytm से सम्बंधित इन्हें भी पढ़ें – 

GPay से गैस बुक कैसे करें ?

Google Pay के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे इसे एप GPay के नाम से जाना जाता है और यह एक UPI based एप्लीकेशन है जिसका प्रयोग पैसो के लें देन के लिए किया जाता है | इस एप्लीकेशन का प्रयोग करके भी आप बड़ी ही आसानी से घर बैठकर ही अपनी गैस बुक करवा सकते हैं |

How to Book Cylinder Online

  • इस एप्लीकेशन से गैस बुक करवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में GPay को open करना होगा
  • GPay को open करते ही आप इसके डैशबोर्ड में पहुँच जाएंगे जहाँ पर आपको Pay Bills का एक विकल्प दिखाई देगा
  • Pay Bills पर click करें
  • Pay Bills पर click करते ही आप नए page पर पहुँच जाते हैं जहाँ पर कई सारी Payment Categories है उन सभी में से आपको Gas Cylinder Booking के विकल्प को चुनना है
  • जिस पर click करते ही आपके सामने Booking Billers की list खुल जायेगी जिसमें से आपको उस विकल्प का चयन करना है जिस कंपनी की आपको गैस बुक करवानी है
  • Click करते ही Account Link करने के लिए आपसे आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या LPG ID पूछी जायेगी जिसे आपको fill करके Link Account पर click कर देना है
  • Link Account पर click करते ही आपका Account link हो जाएगा और आप Place Order पर click करके गैस के बिल का भुगतान करके अपनी गैस घर बैठे ही बुक करवा सकते हैं

Google Pay (GPay) से सम्बंधित यह भी जानिये – 

Conclusion

उपरोक्त लेख “गैस बुक कैसे करें/ How to Book Cylinder Online – Book Now” में आपने जाना कि गैस कैसे बुक करें और यहाँ पर हमें प्रयास किया है कि आप गैस बुक करवाने के उन सभी तरीकों को जानें जिनसे आप गैस आसानी से बुक करवा सकते हैं और आपका समय भी बाख सकता है |

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा क्योंकि यह लेख आपके व्यस्त जीवन में समय की महत्ता को देखते हुए लिखा गया है जहाँ पर एक व्यस्त मनुष्य के लिए गैस एजेंसी जाकर गैस को बुक करवाना नामुमकिन सा होता है | यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को अन्य लोगों तक पहुँचाने में हमारा साथ दें और इसे शेयर करें |

 

Previous articleOnline Games खेलकर पैसे कैसे कमाएं – Best Money Earning Games 2023
Next articleIndane Gas Booking Process in Hindi – Book Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here