Indane Gas Booking Process in Hindi – Book Now

556

प्रत्येक घर में गैस सिलेंडर का प्रयोग तो होता ही है और सबके घरों में गैस ख़त्म भी होती होगी और तब उसे भरने की आवश्यकता होती है, इस स्थित में मन में सबसे पहले यही ख्याल आता है कि गैस बुक कैसे करें ? अब समस्या यह है कि प्रत्येक घर में अलग अलग गैस कम्पनियों के सिलेंडर हैं और उन्हें बुक करने का तरीका तो लगभग एक है लेकिन गैस बुक करवाते समय प्रक्रिया में थोडा थोडा बदलाव अवश्य होता है |

भारत में 3 कम्पनियों के गैस सिलेंडर हैं और ये तीन कम्पनिया निम्न है –

  1. Indane Gas
  2. Bharat Gas
  3. HP Gas

Indane Gas Booking

आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि Indane Gas Kaise Book Karen (Indane Gas Booking Process in Hindi ) लेकिन इसके साथ साथ आपको गैस बुक करवाने की basic प्रक्रिया को भी जान लेना चाहिए |

गैस बुक कैसे करें ?

यदि आपने उपरोक्त प्रक्रिया को जान लिया तो आपके लिए घर बैठे इंडियन गैस बुकिंग ऑनलाइन करवाना काफी आसान हो जायेगा और आप वेहद ही आसानी से जान पाएंगे कि इंडियन गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें | यदि आप Indane Gas Booking Process in Hindi को विस्तारपूर्वक जानकर अपना गैस सिलेंडर बुक करवाना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें |

Indane Gas Booking Process in Hindi

Indane Gas Booking Process को जानने के लिए पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि इंडियन गैस सिलेंडर बुक कराने के तरीके कितने हैं (how to book online gas cylinder) ताकि आपका काम और भी आसान हो जाए | यहाँ पर आप उन सभी आसान तरीकों को जानेंगे जिनके माध्यम से आप घर बैठे ही अपना Indane Cylinder आसानी से बुक करा सकें |

गैस बुक कैसे करें

  • गैस एजेंसी जाकर अपना Indane Cylinder बुक करवाएं जो कि सबसे पुराना तरीका है
  • कॉल के माध्यम से Indane Gas Booking करवाएं
  • SMS के माध्यम से Indane Gas Booking करवाएं
  • मोबाइल एप्लीकेशन का प्रयोग करके इंडियन गैस सिलेंडर घर बैठे कैसे बुक करें

गैस बुक करवाने के प्रत्येक तरीके की प्रक्रिया अलग अलग है इसलिए हम प्रत्येक के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे –

गैस एजेंसी जाकर Indane Gas Booking कैसे करवाएं ?

गैस एजेंसी जाकर गैस बुक करवाना सबसे पुराना तरीका है और आज भी वे लोग इसे अपनाते हैं जो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं या जिनके पास ऐसे मोबाइल उपलब्ध नहीं है जिनकी सहायता से वे घर बैठकर ही अपनी गैस बुक करवा सकें |

गैस बुक करवाने के इस तरीके में consumer अपनी गैस पासबुक लेकर गैस एजेंसी जाता है और वहीँ पर गैस बुक करवाने की पूर्ण प्रक्रिया करवाने के बाद ही गैस ले पाता है और इस प्रक्रिया में कभी गैस बुक हो पाती है तो कभी नहीं हो पाती है और होती भी है तो उसमें काफी समय लग सकता है |

इस प्रक्रिया में आपको ऑफिस जाकर अपनी पासबुक ऑफिस में बैठे कर्मचारी को देनी होती है वह आपकी पासबुक से पहले सभी डिटेल्स को लिखता है उसे अपने system में चढ़ाता है और तब जाकर उसकी गैस बुक हो पाती है और इस प्रक्रिया में आपको लम्बी लाइन में भी खड़ा होना पड़ सकता है |

कॉल के माध्यम से Indane Gas Booking कैसे  करवाएं ?

यदि आप अपने इंडियन गैस की बुकिंग फ़ोन कॉल के माध्यम से करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको IVRS Number पर कॉल करनी होती है लेकिन उसके लिए आपको यह नम्बर पता होना चाहिए और यह नम्बर आप अपनी गैस एजेंसी से पता कर सकते हैं क्योंकि इस नम्बर पर कॉल करके गैस बुक करवाने के लिए आपके मोबाइल नंबर का गैस एजेंसी में रजिस्टर होना भी जरूरी है |

प्रत्येक शहर के लिए अलग अलग IVRS numbers हैं जिनमें केवल उसी शहर के लोग कॉल करके अपनी गैस बुक करवा सकते हैं |

  • जब आप गैस बुक करने के लिए IVRS नंबर पर कॉल करते हैं तो आपको दूसरी तरफ से कंप्यूटर की आव़ाज सुनाई देती है जो आपको instruction देती है
  • सबसे पहले उसके instruction के अनुसार आपको अपनी भाषा का चयन करना होता है
  • भाषा के चयन के बाद आपसे कुछ सवाल पूछे जाते हैं जिनमें से एक सवाल यह होता है कि क्या आप गैस बुक करवाना चाहते हैं और इस सवाल के साथ इसका उत्तर देने के लिए आपको एक संख्या बताई जाती है जिसे अपने keypad में डायल करके आपको अपना उत्तर हाँ या ना में देना होता है
  • गैस बुक करवाना चाहते हैं वाले विकल्प को चुनिए
  • अब आपसे आपका उपभोक्ता नम्बर पूछा जायेगा जिसे आपको मोबाइल में टाइप करके उसे confirm करना है
  • Confirm करते ही आपकी बुकिंग प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी और आपको आपका बुकिंग नंबर बता दिया जायेगा

SMS के माध्यम से Indane Gas Booking कैसे  करवाएं ?

अब आप यह जानेंगे कि SMS के माध्यम से Gas Book Kaise karen और यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है क्योंकि आप बस एक SMS टाइप करके use भेजकर अपनी गैस की बुकिंग करवा सकते हैं | यकीन इसके लिए भी आपका मोबाइल नम्बर आपकी गैस एजेंसी में register होना चाहिए क्योंकि जब मैसेज रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर द्वारा भेजा जाता है तभी उसका reply आता है और आप आगे की प्रक्रिया करने के लिए सक्षम हो पाते हैं |

SMS द्वारा Indane Gas Booking के लिए इस प्रक्रिया को follow करें –

  • SMS box में जाएँ और text टाइप करें

SMS IOC <space> Distributer का नंबर STD Code सहित <space > Consumer Number

  • उपरोक्त टाइप किये हुए मैसेज को IVRS नंबर पर भेज दें
  • मैसेज भेजते ही गैस एजेंसी की ओर से आपको reply आएगा जिसमें कुछ instructions होंगे जिन्हें आपको follow करना है
  • इस तरह आप SMS के द्वारा अपनी इंडियन गैस की बुकिंग करवा सकते हैं

मोबाइल एप्लीकेशन का प्रयोग करके इंडियन गैस सिलेंडर घर बैठे कैसे बुक करें ?

यदि आप एंड्राइड फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप एक छोटा सा मोबाइल एप्लीकेशन अपने फ़ोन में install करके भी घर बैठकर बड़ी ही आसानी से Indane Gas cylinder की बुकिंग कर सकते हैं | यह मोबाइल एप्लीकेशन आपको Google Play Store पर मिल जाता है |

Indane Gas cylinder booking

  • इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में install करने के लिए सर्वप्रथम गूगल प्ले स्टोर खोलें और उस पर Indane लिखकर search कर दें 
  • Indane Oil One नामक एप्लीकेशन को install कर लें और install करने के बाद इसे open करें 
  • Open करते ही आप इस एप्लीकेशन के डैशबोर्ड पर पहुँच जाते हैं 
  • बाईं ओर 3 lines पर click करके आपको इस एप्लीकेशन में Signup करके login कर लेना है 
  • अब इसके बाद Link My LPG Id पर click करके आप अपना कनेक्शन यहाँ पर link करके बड़ी ही आसानी से गैस बुक करवा सकते हैं 

Related :-  PayTm और Google Pay (GPay) का इस्तेमाल करके कैसे करें Indane Gas Booking ?

गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक करवाने के लाभ

लोगों के व्यस्त जीवन में यदि कोई काम घर बैठकर ही हो जाए तो उससे उसका क्या लाभ हो सकता है शायद आपको बताने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह आप स्वयं बेहतर जानते होंगे लेकिन यहाँ पर हम गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक करवाने के कुछ लाभ बताने का प्रयत्न करेंगे | गैस बुक करवाने का यह ऑनलाइन system मुख्यतः कालाबाजारी को खत्म करने और अपने ग्राहकों को सुविधा देने के उद्देश्य से चालू किया गया है |

  • गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक करवाने का सबसे बड़ा लाभ तो यही है कि इससे कालाबाजारी पर बहुत प्रभाव पड़ा है और एक आम नागरिक तक यह गैस बिना किसी दिक्कत के पहुँच जाती है 
  • घर बैठकर बिना किसी लम्बी लाइन में लगे आप अपना गैस सिलेंडर बुक करवा सकते हैं 
  • Call और SMS के माध्यम से भी आप Indane Gas Booking करवा सकते हैं 
  • गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक करवाने से समय की काफी बचत होती है 

Conclusion

इस लेख में आपने Indane Gas Booking Process in Hindi को विस्तारपूर्वक जाना और साथ ही साथ आपके काम को आसान करने और आपके कीमती समय को बचने के उद्देश्य से इसमें Indane gas booking से सम्बंधित सभी प्रक्रियाओं को बताने का प्रयास किया है | आप किसी एक प्रक्रिया का चयन करके Indane gas booking आसानी से करवा सकते हैं |

उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपके लिए helpful साबित होगा | यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को शेयर अवश्य करें ताकि अन्य Indane ग्राहकों तक यह लेख पहुँच सके और वे सभी लोग भी इस ऑनलाइन सुविधा का फायेदा उठा सकें |

FAQ’s [Indane Gas Booking Process]

इंडेन गैस बुकिंग कैसे करते हैं ?

Indane Gas Booking करवाने के लिए अब आपको गैस एजेंसी जाकर गैस बुक करवाने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि जबसे गैस बुक करवाने का सारा system online हुआ है तब से आप घर बैठकर ही बड़ी आसानी से अपनी गैस बुक करवा सकते हैं |

एलपीजी आईडी क्या होता है ?

LPG ID प्रत्येक consumer का एक unique number होता है जो गैस कनेक्शन लेने के दौरान जारी किया जाता है और यदि unique number LPG Customer की पहचान होती है | LPG ID कुल 17 अंकों की होती है और इसी की सहायता से हम गैस बुक करवा पाते हैं और खाते में आने वाली सब्सिडी का पता लगा पाते हैं |

How Can I Book An Indane Gas Cylinder By Mobile ?

उपरोक्त गैस बुक करवाने की जितनी भी प्रक्रियाओं का उल्लेख इस लेख में किया गया है चाहे वह कॉल के माध्यम से Indane Gas Booking कैसे  करवाएं , SMS के माध्यम से Indane Gas Booking कैसे  करवाएं और मोबाइल एप्लीकेशन का प्रयोग करके इंडियन गैस सिलेंडर घर बैठे कैसे बुक करें इत्यादि हों सभी process का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल से गैस सिलेंडर बुक करवा सकते हैं |

Previous articleगैस बुक कैसे करें/ How to Book Cylinder Online – Book Now
Next articleयूपी फ्री लैपटॉप योजना 2022 / UP Free Laptop Yojana 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here