ई आधार डाउनलोड कैसे करें ? { Unique Identification Card }

633

ई आधार डाउनलोड कैसे करें ? आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक ऐसा कार्ड है जिसे भारतीय नागरिक की पहचान के लिए प्रयोग में लाया जाता है | यह भारत सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला Unique Identification Card होता है और इसमें प्रत्येक नागरिक के लिए Unique नम्बर दिया जाता है जिसके आधार पर किसी भी नागरिक की पहचान की जा सकती है |

आधार कार्ड को Unique Identification Authority of India (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है तथा यह विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित किया जाता है | आधार कार्ड से सम्बंधित प्रत्येक प्रकार की जानकारी आप UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाकर ले सकते हैं |

आज के आर्टिकल में हम अपने पाठकों को ई आधार डाउनलोड कैसे करें से सम्बंधित जानकारी देने वाले हैं, यदि आप भी अपने आधार कार्ड की कॉपी डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अन्त तक जरूर पढ़ें |

क्या है ई- आधार कार्ड ?

ई आधार कार्ड आपके Unique Identification Card की इलेक्ट्रोनिक कॉपी होती है जिसका प्रयोग आप उन सभी स्थानों पर कर सकते हैं जहाँ पर आप अपने आधार कार्ड की हार्ड कॉपी का इस्तेमाल करते हैं | मुख्यत: ई आधार की जरुरत तब पड़ती है जब आपका आधार कार्ड कहीं खो जाता है या इमरजेंसी के समय में आपको नहीं मिलता है | इस स्थिति में आप अपना ई आधार डाउनलोड (ई आधार डाउनलोड कैसे करें) कर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं |

ई आधार की यह कॉपी पासवर्ड प्रोटेक्टेड होती है जिसे आप अपने नाम तथा जन्मतिथि की सहायता से open कर सकते हैं | ई आधार कार्ड की इस इलेक्ट्रोनिक कॉपी में सम्बंधित अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर (हस्ताक्षर) होते हैं, यही कारण है कि यह इलेक्ट्रोनिक कॉपी उन सभी स्थानों पर मान्य है जहाँ आधार कार्ड की भौतिक कॉपी मांगी जाती है |

[su_button url=”https://explanationinhindi.com/how-to/how-to-link-pan-card-with-aadhar/” target=”blank” size=”5″]यह भी जानिये[/su_button] : How to link Pan card with Aadhar [ ई-फाईलिंग वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन कैसे करें पैन कार्ड को आधार से लिंक ]

 

ई आधार डाउनलोड कैसे करें ? (Download ई- आधार कार्ड Step by Step)

आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर की सहायता से UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर अपना ई आधार कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ( मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ? ) | यदि इसे डाउनलोड करने में आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है | आप बस नीचे दिए गए Steps को फॉलो कीजिये, जिनकी सहायता से आप अपना ई आधार कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे |

  • ई आधार को डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) पर जाएँ
  • Home Page को थोडा नीचे स्क्रोल करें और आधार प्राप्त करें पर क्लिक करें

ई-आधार-डाउनलोड-कैसे-करें

  • आप जैसे ही आधार प्राप्त करें पर क्लिक करते हैं,आपके सामने कुछ नए आप्शन खुल जायेंगे | जिसमें आपको ई-आधार डाउनलोड करें पर क्लिक करना है |

ई-आधार-डाउनलोड-कैसे-करें

  • इस आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नयी window खुल जाएगी जिसमें आपको कुछ डिटेल्स भरनी होंगी |

Note : आधार कार्ड की इलेक्ट्रोनिक कॉपी को डाउनलोड करने के लिए आपके पास आपका आधार नम्बर, Enrolment ID या फिर Vertual ID में से एक का होना आवश्यक है |

  • जो नयी window ओपन हुई है उसमें अपना आधार नम्बर,Enrolment ID या फिर Vertual ID fill करें

ई-आधार-डाउनलोड-कैसे-करें

  • Captcha Verification कोड भरें तथा SEND OTP पर क्लिक करें
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक वेरिफिकेशन कोड भेजा जायेगा जिसे आपको fill करना है
  • OTP डालने के बाद उसी के नीचे एक quick survey करना है और Verify and Download पर क्लिक करना है

ई-आधार-डाउनलोड-कैसे-करें

  • जैसे ही आप Verify and Download पर क्लिक करते है आपको आपकी ई आधार की इलेक्ट्रोनिक कॉपी प्राप्त हो जायेगी जो कि पासवर्ड प्रोटेक्टेड होती है | इसे खोलने के लिए पासवर्ड का एक फॉरमेट होता है जिसे आपको फॉलो करना होता है |

उदाहरण : यदि आपका नाम AMIT SINGH है और आपकी जन्मतिथि 30/06/1992 है तो आपका पासवर्ड AMIT1992 होगा |

उम्मीद करते हैं कि ई आधार डाउनलोड कैसे करें ? से सम्बंधित उपरोक्त जानकारी आपको पसन्द आई होगी, यदि आपको यह लगता है कि यह जानकारी अन्य भारतीय नागरिकों के काम आ सकती है तो इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |

टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, बायोग्राफी, अमेजिंग फैक्ट्स तथा how to queries इत्यादि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए explanation in हिन्दी visit करें |

Previous articlegb Whatsapp Latest Version 2022- भूलकर भी ना करें इसे डाउनलोड करने की गलती
Next articleMother Teresa Biography in Hindi || मदर टेरेसा का जन्म कब और कहाँ हुआ (जीवनी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here