Pranati Nayak Biography in Hindi || भारतीय जिमनास्ट प्रणति नायक की जीवनी

573

आज के लेख में हम बात करने जा रहें है भारतीय जिमनास्ट Pranati Nayak ( प्रणति नायक ) के बारे में जिन्होंने भारत के नाम कई मैडल जीतकर भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है | अपनी प्रतिभा के दम पर इस भारतीय जिमनास्ट ने कई उपलब्धियां हासिल करी हैं जिन्हें हम आगे के लेख में जानेंगे | यदि आप इस भारतीय जिमनास्ट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी चाहते हैं तो इस लेख को अन्त तक जरूर पढ़िए |

प्रणति नायक का जीवन परिचय

प्रणति नायक भारतीय जिमनास्ट का जन्म पश्चिम बंगाल के एक छोटे से शहर पिंगला में 6 अप्रैल 1995 में हुआ था | इनके पिता का नाम सुमंत नायक है जो कि पश्चिम बंगाल राज्य परिवहन निगम में एक बस ड्राईवर थे और इनकी परम पूजनीय माता जी का नाम प्रतिमा नायक है जो कि एक हाउस वाइफ हैं | बचपन से ही इन्हें जिमनास्ट में दिलचस्पी थी इसलिए ये अपने शरीर को लचीला बनाने में कोई कसार नहीं छोडती थी | प्रणति नायक की दिलचस्पी और उनकी कड़ी मेहनत ने ही उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया है |

Pranati Nayak ने जिमनास्ट की ट्रेनिंग तब से लेनी प्रारम्भ कर दी थी जब ये मात्र 8 वर्ष कि थीं | उस समय इन्हें स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (SAI) की कोच मिनारा बेगम ट्रेनिंग दिया करती थीं | प्रणति नायक बताती है कि उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और उनकी ट्रेनिंग, रहने खाने और अन्य खर्चों के साथ साथ जेब खर्च का ख़याल भी मिनारा बेगम ही रखती थीं | प्रणति यह भी कहती हैं कि उनकी कामयाबी के पीछे मिनारा बेगम का बहुत बड़ा हाथ है |

pranati-nayak

Mirabai Chanu Biography in Hindi :ओलंपिक में सिल्वर मैडल जीतने वाली भारत की 1st भारोत्तोलन खिलाड़ी

9 वर्ष की आयु से मिनारा बेगम ने प्रणति नायक को ऑफिशियली ट्रेनिंग देनी प्रारम्भ कर दी थी और प्रणति के स्कूल ख़त्म होते ही मिनारा बेगम की सलाह को मानते हुए कलकत्ता चली गयीं और प्रोफेसनली जिमनास्ट की ट्रेनिग लेने लग गयीं |

Pranati Nayak Biography in Hindi (एक नजर में)

नाम  प्रणति नायक 
पिता का नाम  सुमंत नायक
माता का नाम  प्रतिमा नायक
जन्मतिथि 6 अप्रैल 1995
उम्र  26 वर्ष ( 2021 के अनुसार )
जन्मस्थान पश्चिम बंगाल (JHARGRAM WEST BENGAL)
हॉबी डांस करना, गाने सुनना तथा योगा करना
नेशनल कोच  लखन शर्मा
पर्सनल कोच  मिनारा बेगम
व्यवसाय  जिमनास्ट के साथ साथ प्रणति नायक चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स जो कि भारतीय रेलवेज (कलकत्ता) के लिए काम करती है में कार्यरत हैं |

प्रणति नायक की शारीरिक संरचना ( Physical Appearance)

लम्बाई वजन आँखों का रंग बालों का रंग
4’9″ (लगभग) 47 किलोग्राम काला काला

[su_box title=”पाठकों से एक छोटी गुजारिश ” style=”soft”]उम्मीद करते हैं कि explanatioinhindi का यह लेख आपको पसन्द आया होगा, इस लेख में प्रणति नायक के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने का प्रयास किया गया है | यदि आपको हमारा यह लेख पसन्द आया तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें | टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, बायोग्राफी, अमेजिंग फैक्ट्स तथा how to Queries जानने के लिए आपकी अपनी वेबसाइट http://explanationinhindi.com/ को visit करें, इस वेबसाइट में उपरोक्त विषयों से सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी को  हिन्दी भाषा में देने का प्रयास किया जाता है |[/su_box]

http://explanationinhindi.com/

Previous articleMirabai Chanu Biography in Hindi :ओलंपिक में सिल्वर मैडल जीतने वाली भारत की 1st भारोत्तोलन खिलाड़ी
Next articlePriya Malik Wrestler Biography in Hindi : ओलम्पिक में पहला (1) स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम किया रोशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here