Home Govt. Schemes myScheme Portal in Hindi – All New Government Schemes in 1 Portal

myScheme Portal in Hindi – All New Government Schemes in 1 Portal

जब से भारत में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत हुई है तब से भारत में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है और भारत सरकार द्वारा निरन्तर प्रयास किया जा रहा है कि भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था में बदला जाए | डिजिटल इंडिया का अनुसरण करते हुए भारत सरकार द्वारा myScheme Portal की शुरुआत की गयी है जिसमें पूर्ण भारत के सभी राज्यों की सरकारी योजनाओं को एक साथ integrate किया गया है |

इस पोर्टल को आरम्भ करने का बस एक ही मकसद है कि देश के प्रत्येक नागरिक को भारत सरकार द्वारा लागू की जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ मिल सके और कोई भी नागरिक सरकारी योजनाओं से वंचित ना रहे | आज के इस लेख में आप जानेंगे कि myScheme Portal kya hai, यह कैसे काम करता है और myScheme Portal के द्वारा आप कैसे किसी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं ?

संक्षेप में आपको बताया जाए तो माई स्कीम पोर्टल के माध्यम से भारत सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली कई सारी योजनाओं को एक ही मंच पर लाया गया है जहाँ से आप भिन्न भिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं | यदि आप भी सरकार द्वारा आरम्भ किये गए इस बेहतरीन पोर्टल के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें |

Must Read : 

myScheme Portal क्या है (What is myScheme Portal in Hindi) ?

माई स्कीम पोर्टल एक राष्ट्रीय पोर्टल है जिसका उद्देश्य यह है कि देश से जुडी सभी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने और उस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको इस पोर्टल के अलावा अन्य किसी स्थान पर जाने की आवश्यकता ना पड़े | इस पोर्टल को बड़े ही innovative तरीके से तकनीक का इस्तेमाल करते हुए इस प्रकार बनाया गया है कि आप कुछ जानकारियां देकर यह पता कर सकते हैं कि किस योजना के लिए आप eligible हैं और किसके लिए नहीं |

यह प्लेटफार्म देश के नागरिक को उनसे जुडी योजनाओं को खोजने में तो मदद करता ही है साथ ही साथ यह पोर्टल आपको guide करता है कि योजना के लिए कैसे apply किया जाएगा और सम्बंधित दस्तावेज कौन कौन से चाहिए होंगे | myScheme Portal को Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY), Department of Administrative Reforms and Public Grievance (DARPG) के सहयोग से National e-Governance Division (NeGD) द्वारा बनाया गया है और इसी के द्वारा यह operate और manage किया जा रहा है |

myScheme Portal (myscheme.gov.in) Highlights

पोर्टल का नाम  myScheme Portal
विकसित किया गया  myScheme Portal को Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY), Department of Administrative Reforms and Public Grievance (DARPG) के सहयोग से भारत सरकार के लिए National e-Governance Division (NeGD) द्वारा बनाया गया है और इसी के द्वारा यह operate और manage किया जा रहा है
लाभार्थी भारत देश के नागरिक
साल 2022
उद्देश्य भारत सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली कई सारी योजनाओं को एक ही मंच पर लाया गया है जहाँ पर लाभार्थी भिन्न भिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं
अधिकारिक वेबसाइट https://www.myscheme.gov.in/

Categories on myScheme Portal

इस पोर्टल पर योजनाओं को उनकी कैटेगिरी के अनुसार विभाजित किया गया है और आप category के हिसाब से भी सम्बंधित योजना को खोजकर उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर योजना का लाभ पा सकते हैं |

  1. Agriculture, Rural & Environment – 6 Schemes
  2. Banking, Financial Services and Insurance – 32 Schemes
  3. Business & Entrepreneurship – 15 Schemes
  4. Education & Learning – 14 Schemes
  5. Health & Wellness – 19 Schemes
  6. Housing & Shelter – 8 Schemes
  7. Public Safety, Law & Justice – 2 Schemes
  8. Science, IT & Communications – 3 Schemes
  9. Skills & Employment – 18 Schemes
  10. Social welfare & Empowerment – 66 Schemes
  11. Sports & Culture – 3 Schemes
  12. Transport & Infrastructure – 3 Schemes
  13. Utility & Sanitation – 15 Schemes

myScheme Portal कैसे काम करता है ?

माई स्कीम पोर्टल का interface बहुत ही attractive और आसान है जिसमें किसी भी सरकारी योजना को खोजकर उसके लिए आसानी से apply किया जा सकता है | इस पोर्टल के माध्यम से किसी भी Government Schemes के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है जहाँ पर आप मात्र 3 steps को follow करके आवेदन कर सकते हैं |

  1. Enter Details – जहाँ पर आपको अपनी बेसिक जानकारियां देनी होती है 
  2. Search – पोर्टल का search engine आपके द्वारा दी गयी जानकारियों के आधार पर relevant scheme को खोजकर आपको दिखाता है 
  3. Select & Apply – आपको search result में से जिस योजना का भी लाभ लेना है उसका चयन करके उसके लिए आवेदन करना होता है

myScheme Portal के लाभ

  • सरकार से जुडी सभी सरकारी योजनाएं आपको एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो जाती हैं 
  • योजना को आपके अनुसार filter करने की सुविधा है जहाँ पर आवेदक कुछ बेसिक जानकारियाँ देकर यह पता कर सकता है कि उसके लिए कौन सी सरकारी योजना उपलब्ध हैं 
  • आवेदक को योजना का आवेदन करने के लिए proper guide मिल जाती है जहाँ पर योजना से सम्बंधित प्रत्येक जानकारी उपलब्ध होती है 
  • क्या क्या आवश्यक दस्तावेज चाहिए यह आसानी से पता चल जाता है 
  • भिन्न भिन्न सरकारी योजनाओं के आवेदन करने के लिए आपको अलग अलग पोर्टल visit नहीं करने होते हैं 
  • इस पोर्टल में 13 श्रेणियों के अन्तर्गत लगभग 214 सरकारी योजनायें वर्तमान में उपलब्ध हैं जिनके लिए आवेदन किया जा सकता है 

Conclusion

इस लेख में आपने myScheme Portal kya hai यह जाना और साथ ही साथ हमने अपने पाठकों को यह बताने का प्रयास किया है कि कैसे भारत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए सरहनीय काम किये जा रहे हैं जिनसे देश के नागरिकों को वह सभी जानकारियां आसानी से मिल पा रही हैं जिनसे वे अनजान रहते the और कई सारी सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाते थे |

आशा करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपके लिए काफी helpful साबित हुआ होगा | यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि देश के सभी नागरिकों के पास यह जानकारी पहुँच सके |

सरकारी योजनाएं :- 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version