Home Govt. Schemes Vridha Pension Yojana (वृद्धा पेंशन योजना 2023) क्या है ?

Vridha Pension Yojana (वृद्धा पेंशन योजना 2023) क्या है ?

यह प्रकृति का नियम है कि जो कोई भी जन्म लेता है वह एक समय बाद यदि जीवित रहा तो बूढा भी अवश्य पड़ता है फिर वह चाहे पुरुष हो या महिला और इस स्थिति में आकर मानव शरीर बेजान सा हो जाता है और वह कोई काम करने लायक नहीं रहता है |

किसी भी बुजुर्ग को अपनी वृद्धावस्था में पैसों की कमी महसूस ना हो और वह किसी पर निर्भर ना रहे इस बात का ध्यान रखते हुए भारत सरकार ने Vridha Pension Yojana का सुभारम्भ किया था जिसमें वृद्धावस्था में बुजुर्ग पुरुष और बुजुर्ग महिला को उनके जीवनयापन के लिए कुछ पैसे सरकार की ओर से दिए जाते हैं |

Vridha Pension Yojana के तहत कितने रूपए मिलते हैं, वृद्धा पेंशन योजना क्या है, Vridha Pension Yojana के लिए registration कैसे करें इत्यादि सभी जानकारी हम इस लेख में देने वाले हैं | यदि आपके घर में भी कोई बुजुर्ग है या आपका कोई परिचित है जिसे अभी तक Vridha Pension Yojana नहीं मिलती है और आप चाहते हैं कि सभी बुजुर्ग सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकें तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें |

Related Article:– 

  1. विधवा पेंशन योजना (Vidhwa Pension Yojana) क्या है और आवेदन कैसे करें ?
  2. विधवा पेंशन कैसे चेक करें/Vidhwa Pension Status – Genuine Process

वृद्धा पेंशन योजना क्या है (What is Vridha Pension Yojana in Hindi)?

Mukhyamantri Rajya Vridha Pension Yojana सम्पूर्ण देश में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के आपसी सहयोग से देश के वृद्ध नागरिकों के लिए आरम्भ की गयी है ताकि देश के सभी वृद्ध नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके | इस पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य यह रहा है कि देश के सभी असहाय वृद्ध नागरिक इस पेंशन योजना का लाभ उठा सकें |

इस पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर online आवेदन किया जा सकता है और यदि आप यह करने में असमर्थ हैं तो आप अपने नज्दीजी जनसेवा केंद्र/ CSC Center जाकर भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं |

जन सेवा केंद्र खोलने से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ click करेंClick Here

यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं और आपके नजदीक कोई जनसेवा केंद्र भी नहीं है तो आप इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए अपने जिले के प्रखंड/ब्लॉक/तहसील कार्यालय में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं |

वृद्धावस्था पेंशन केंद्र सरकार के सहयोग से संचालित की जाती है लेकिन इसका पूर्ण कार्यभार राज्य सरकार द्वारा ही देखा जाता है और प्रत्येक राज्य की आवेदन प्रक्रिया और इस योजना के अन्तर्गत मिलने वाला वित्तीय सहयोग भी अलग अलग है और यह पूर्ण रूप से राज्य सकरार पर निर्भर करता है |

उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना क्या है ? What is Uttarakhand Old Age Pension Scheme in Hindi?

उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना का संचालन उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है | Vridha Pension Yojana के अन्तर्गत उत्तराखंड राज्य में मिलने वाली आर्थिक सहायता प्रतिमाह ₹1200 की प्रदान की जाती है और इस योजना के अंतर्गत पेंशन का भुगतान 6 महीने के अंतराल पर दो किस्तों में किया जाता है | इस योजना का लाभ पाने के लिए एक उम्र सीमा तय की गयी है जो कि 60 वर्ष से लेकर 79 वर्ष तक है | उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना में अब तक लगभग 335 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं |

यदि आप यह सोच रहे हैं कि यह योजना राज्य सरकार, केंद्र सरकार के सहयोग से कैसे संचालित कर रही है तो हम आपको बताना चाहेंगे कि इस योजना के अन्तर्गत जो 1200 रूपए की आर्थिक सहायता लाभार्थी को प्रदान की जाती है उस राशि का बड़ा हिस्सा राज्य सरकार द्वारा जो कि 1000 रूपए है और आंशिक हिस्सा जो कि 200 रूपए है केंद्र सरकार द्वारा दिया जाता है और इस तरह लाभार्थी तक कुल 1200 रूपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता पहुँचती है |

यह भी जानिये :- उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना || UP Vridha Pension Yojana by @sspy up-2022

79 वर्ष से अधिक आयु होने पर उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन मिलेगी या नहीं ?

जी हाँ, 80 वर्ष से अधिक आयु होने पर भी पेंशन दी जाती है और यहाँ पर भी पेंशन की धनराशि 1200 रूपए ही है लेकिन फर्क बस इतना है कि इन 1200 रुपयों में 700 रूपए राज्य सरकार देती है और बाकी बचे 500 रूपए का अंशदान केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है और अंत में लाभार्थी को 1200 रूपए का ही लाभ मिलता है |

इस पेंशन की प्रक्रिया थोदोई अलग है क्योंकि यह पेंशन प्रत्येक 3 माह बाद जारी होती है लेकिन पेंशनर को 3 माह की पेंशन एक साथ दी जाती है और जैसे ही पेंशन खाते में डाली जाती है पेंशनर को contact number के जरिये सूचित कर दिया जाता है |

उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना का उद्देश्य (Purpose of Uttarakhand Old Age Pension Scheme)

Uttarakhand Old Age Pension Scheme (Vridha Pension Yojana) का मुख्य उद्देश्य यही है कि राज्य के वे सभी बुजुर्ग जो गरीबी रेखा से नीचे हैं और जिनके पास जीवनयापन के लिए कोई स्रोत नहीं है उनको आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके |

इस योजना के जितने भी लाभार्थी उत्तराखंड राज्य में निवास कर रहे हैं उन सभी को इस योजना का लाभ मिल सके और प्रत्येक को 1200 रूपए की धनराशि प्रतिमाह पहुँच सके ताकि असहाय बुजुर्ग बिना किसी दिक्कत के अपना जीवन यापन कर सकें, यही इस योजना का उद्देश्य है |

उत्तराखंड वृद्धा पेंशन योजना के लाभ (Benefits of Uttarakhand Old Age Pension Scheme in Hindi)

  • Vridha Pension Yojana (वृद्धा पेंशन योजना) का सबसे बड़ा लाभ तो यही है  कि जो कोई बुजुर्ग इस योजना के अन्तर्गत आवेदन करता है और इस योजना का लाभार्थी बन जाता है तो use प्रत्येक माह 1200 रूपए की आर्थिक सहायता सरकार की ओर से दी जाती है 
  • उपरोक्त धनराशि किसी की आर्थिक स्थिति बदल तो नहीं सकती लेकिन यह धनराशि बुरे वक़्त में जरूर काम आ सकती है क्योंकि डूबते को तिनके का सहारा काफी होता है 
  • यह धनराशि इतनी है कि इससे जीवनयापन के लिए दैनिक जरूरतों को पूरा किया जा सकता है 
  • Vridha Pension Yojana का लाभ राज्य के सभी बुजुर्ग पुरुष और महिला प्राप्त कर सकते हैं जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है 
  • यदि आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं तो आपको किसी पर भी निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ती है 

उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना दस्तावेज (Required Documents for Uttarakhand Old Age Pension Scheme)

Uttarakhand Old Age Pension Scheme के अंतर्गत आवेदन कर लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है जो निम्न हैं –

  1. आधार कार्ड (Aadhar Card) – Aadhar Card (आधार कार्ड) = All in One Big Guide 2022
  2. वोटर आईडी कार्ड (Voter Id Card)
  3. निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  4. आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  5. जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
  6. बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card)
  7. बैंक पासबुक (Bank Account)
  8. पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  9. मोबाइल नंबर (Mobile Number

यह भी जानिये :- आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें [eAadhar Download Online] ?

उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (Apply Online for Uttarakhand Old Age Pension Scheme 2023)

उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन ऑनलाइन आवेदन 2022 प्रक्रिया –

यदि आप गूगल में यह खोज रहे हैं कि UK Vriddhavastha Pension Yojana Avedan प्रक्रिया क्या है और आप उसका genuine process जानना चाहते हैं तो आपको यह पढना चाहिए क्योंकि यहाँ पर यह प्रक्रिया step by step बताई गयी है और इस प्रक्रिया को follow करके आप बड़ी ही आसानी से उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

  • जैसा कि इस योजना की पूर्ण जिम्मेदारी उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग / Uttarakhand Social Welfare Department की है और यही विभाग उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन जारी करता है इसलिए सर्वप्रथम आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा 
  • Official Website Link – https://ssp.uk.gov.in/
  • वेबसाइट खोलते ही इसके होम पेज पर नागरिक सेवायें के अन्तर्गत आवेदन करें,स्थिति जानें का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको click करना है 

  • आवेदन करें, स्थिति जानें विकल्प में नया ऑफलाइन आवेदन करें पर click करें

  • इस पर click करते ही आप एक नए page पर redirect कर दिए जायेंगे जहाँ पर आपको वृद्धा पेंशन / Old Age Pension का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको click करना है 

  • वृद्धा पेंशन / Old Age Pension पर click करते ही आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाता है जिसे आपको download कर लेना है 
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म को आप Print कमांड देकर सीधे इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं या फिर Print कमांड देकर ही Save as PDF करके इसे save भी कर सकते हैं ताकि आप इसे बाद में कभी भी प्रिंट करवा सकें 
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म को आप साव्धानिपुरव भरें और इसमें मांगी गयी सभी जानकारियों को सही सही दर्ज करें 
  • एप्लीकेशन फॉर्म के साथ मांगे गए सम्बंधित सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी इसके साथ संलग्न करें 
  • इसके बाद इन सभी दस्तावेजों को एप्लीकेशन फॉर्म सहित तहसील जाकर सम्बंधित अधिकारी के पास जमा कर दें 
  • सम्बंधित अधिकारी आपके सभी दस्तावेजों की जांच करता है और सही पाए जाने पर उन्हें submit कर लेता है 
  • Submit करने के कुछ दिनों बाद ही आपकी पेंशन आरम्भ हो जाती है 

नोट : पेंशन योजनाओ के आवेदन पत्र समस्त आवश्य दस्तावेजों के साथ संबन्धित ग्राम विकास आधिकारी /वार्ड मंबर तथा बी.डी.ओ ./एस . डी . एम . के द्वारा सत्यापन के पश्चात संबन्धित जिला समाज कल्याण आधिकारी कार्यालय मे भेजे जाते है |

उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना ऑनलाइन चेक करें (Check Status of Uttarakhand Old Age Pension Scheme Online)

आवेदन की स्थिति जांचने के लिए आप ऑनलाइन प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपने आवेदन की स्थिति भी जांच सकते हैं जिसके लिए आपको नीचे बताई गयी प्रक्रिया को follow करना होगा – 

  • उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ 
  • Official Website Link – https://ssp.uk.gov.in/
  • Home Page पर आवेदन करें, स्थिति जाने / Apply, Check Status का विकल्प दिखाई देगा जिस पर click करें 

  • नया आवेदन की स्थिति जाने / Check New Application Status पर click करें 
  • आवेदन की संख्या / Application Number भरें और “कैप्चा कोडShow Status पर click करके अपने आवेदन की स्थिति जांचें 

यह भी जानिये :- Captcha Code क्या है (What is Captcha Code in Hindi) ?

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त लेख Vridha Pension Yojana (वृद्धा पेंशन योजना) क्या है ? आपको पसंद आया होगा और आप उपरोक्त सभी जानकारियों से संतुष्ट रहेंगे और आशा करते हैं कि आपके Vridha Pension Yojana से सम्बंधित सभी सवालों का जबाब आपको मिल गया होगा | इस लेख में हमने कई जानकारियों को एक साथ देने का प्रयास किया है ताकि आपको इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी पढने के लिए किसी और पोर्टल पर ना जाना पड़े |

यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें ताकि यह किसी जरूरतमंद के पास पहुँच सके और आपका Vridha Pension Yojana  से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप comment box के माध्यम से हमसे सवाल पूछ सकते हैं |

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version