Home Govt. Schemes उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना || UP Vridha Pension Yojana by @sspy...

उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना || UP Vridha Pension Yojana by @sspy up-2023

UP Vridha Pension Yojana by @sspy up-2023

मनुष्य चाहे देश विदेश के किसी भी कोने में रहे वह बुढ़ापे का सामना अवश्य करता है और यह प्रकृति का नियम है | हमारा देश भारत महान है और उसे महान बनाने में एक कदम है हमारे देश में चल रही सरकारी योजनाओं का जो अपने देश के देशवासियों के हित के लिए आरम्भ की जाती हैं | उनमें से एक योजना है भारत सरकार द्वारा आरम्भ की गयी वृद्धा पेंशन योजना जो कि देश के सभी बुजुर्ग पुरुष महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए आरम्भ की गयी है |

लेकिन आप यदि इस योजना के बारे में जानते होंगे तो इस योजना को राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार के सहयोग से चलाया जाता है और आप यह भी जानते होंगे की हमारा भारत देश कई राज्यों से मिलकर बना है और प्रत्येक राज्य की वृद्धा पेंशन योजना की आवेदन प्रक्रिया और इस योजना के अन्तर्गत मिलने वाली धनराशि अलग अलग है |

आज का यह लेख उत्तर प्रदेश राज्य से सम्बंधित है और आज यहाँ पर हम उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना (UP Vridha Pension Yojana) से सम्बंधित जानकारियां देने वाले हैं | इस लेख में आप जानेंगे की sspy up (ऑफिसियल वेबसाइट) द्वारा आप कैसे Bridha pension के लिए आवेदन कर सकते हैं, कैसे आप ऑनलाइन पेंशन का स्टेटस (check pension status online) जांच सकते हैं और Vridha pension kyc कैसे की जाती है |

यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और उपरोक्त सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको उपरोक्त लेख “उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना || UP Vridha Pension Yojana by @sspy up-2023” पूरा पढना होगा | इस लेख में हम प्रयास करेंगे कि आपको सम्बंधित अधिक से अधिक जानकारी मिल सके ताकि आपको Uttar Pradesh Old Age Pension Scheme के लिए कहीं और जानकारी प्राप्त करने की आवश्यकता ना पड़े |

Related Article : Vridha Pension Yojana (वृद्धा पेंशन योजना 2022) क्या है ?

उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना (UP Vridha Pension Yojana)

प्रत्येक राज्य की तरह उत्तर प्रदेश राज्य में भी वृद्धा पेंशन योजना (उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना) का लाभ यहाँ के बुजुर्ग पुरुष-महिलाओं को मिलता है जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है और वे गरीबी रेखा से नीचे आते हों | इस राज्य में लगभग 50 हजार बुजुर्ग इस योजना के माध्यम से लाभान्वित हो रहे हैं और यहाँ से मिलने वाली आर्थिक सहायता से अपना भरण पोषण कर रहे हैं |

Vridha Pension up Yojana का मुख्य उद्देश्य यहाँ के सभी बुजुर्ग नागरिकों चाहे वह पुरुष हो या महिला उनको आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें सम्मान दिलाना है जिसके लिए इस योजना के अन्तर्गत उन्हें एक ऐसी राशि से लाभान्वित किया जाता है जिससे वे अपना गुजर वसर स्वमं के dam पर कर सकें और उन्हें किसी पर निर्भर रहने की आवश्यकता ना पड़े |

UP Vridha Pension Yojana (sspy up) की संक्षिप्त जानकारी

योजना का नाम  उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना || UP Vridha Pension Yojana
किसके द्वारा लॉन्च की गयी है  केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा
लाभार्थी कौन हैं  उत्तर प्रदेश के बुजुर्ग नागरिक जिनकी आयु 65 वर्ष से अधिक है और गरीबी रेखा से नीचे हैं
ऑफिसियल वेबसाइट  sspy-up.gov.in

यह भी जानिये :- 

  1. विधवा पेंशन योजना (Vidhwa Pension Yojana) क्या है और आवेदन कैसे करें ?
  2. विधवा पेंशन कैसे चेक करें/Vidhwa Pension Status – Genuine Process

उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना के लिए पात्रता

  • उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना का लाभार्थी वही होगा जो कि उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है और उसके पास उसके लिए सम्बंधित दस्तावेज उपलब्ध है
  • इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 60 वर्ष होनी चाहिए
  • BPL कार्ड का होना आवश्यक है
  • आवेदक के पास स्वयं का पहचान पत्र होना अति आवश्यक है
  • संलग्न किये जाने वाले सभी दस्तावेज पूर्ण हों

उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना के लिए दस्तावेज

  1. आधार कार्ड – Aadhar Card (आधार कार्ड) = All in One Big Guide 2022
  2. स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  3. आयु प्रमाण पत्र
  4. आधार कार्ड के अलावा एक अन्य पहचान पत्र
  5. जाति प्रमाण पत्र
  6. बैंक पासबुक

UP Vridha Pension Yojana के लिए आवेदन कैसे करें ?

उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना || UP Vridha Pension Yojana के लिए आवेदन यदि करना है तो उसके लिए आपकी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जो कि एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल है और यही पर आप उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे | यदि आप भी UP Vridha Pension Yojana(vridha pension up) के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आप नीचे बताई गयी प्रक्रिया को follow करके आवेदन कर सकते हैं |

  • ऑफिसियल वेबसाइट लिंक – sspy-up.gov.in
  • उपरोक्त link पर click करें क्योंकि इस link पर click करते ही आप ऑफिसियल वेबसाइट के home page पर पहुँच जायेंगे
  • Home Page के Menu में आपको वृद्धावस्था पेंशन का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको click करना है

  • वृद्धावस्था पेंशन विकल्प पर click करते ही नीचे की ओर सम्बंधित कुछ नए विकल्प दिखने लगेंगे जिनमे से आपको ऑनलाइन आवेदन करें विकल्प को चुनकर उस पर click करना है 

  • ऑनलाइन आवेदन करें पर click करते ही समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन हेतु आवेदन-पत्र से सम्बंधित एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा 
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म पर आपको व्यक्तिगत विवरण, बैंक का विवरण, आय का विवरण भरकर सभी मागें गए दस्तावेजों को upload करके, Declaration फॉर्म पढ़कर और Captcha Code भरकर फॉर्म को SUBMIT कर देना है 
  • इस तरह आप UP Vridha Pension Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं 

यह भी जानिये :- Captcha Code क्या है (What is Captcha Code in Hindi) ?

SSPY पोर्टल पर लॉगिन प्रक्रिया

SSPY Portal में आवेदक के लिए भी login की सुविधा उपलब्ध कर्याई गयी है जहाँ पर आवेदक अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर की मदद से पोर्टल पर log in करके UP Vridha Pension Yojana से सम्बंधित status जांच सकता है | SSPY Portal पर login करने की प्रक्रिया नीचे step by step बताई जा रही है |

  • UP Vridha Pension Yojana Portal पर login करने के लिए सबसे पहले UP पेंशन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट sspy-up.gov.in पर जाएँ 
  • Home Page पर Menu में वृद्धावस्था पेंशन को चुनें और उस पर click करें 
  • नीचे दिख रहे विकल्पों में से आवेदक लॉग इन पर click करें 

  • Select Pension Scheme एक dropdown menu है जिसमें click करके आपको Old Age Pension का चुनाव करना है और अपनी registration id और registered mobile number डालकर Send OTP पर click करना है 
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर OTP भेजाजायेगा जिसे भरकर Captcha Code भरने के बाद Log in पर click करना है 
  • आपका अकाउंट लोग इन हो जाएगा और आप अपने dashboard में सम्बंधित इनफार्मेशन को देख सकते हैं 

यूपी वृद्धा पेंशन योजना की विशेषताएं

  • इस योजना के अन्तर्गत 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के बुजुर्ग पुरुष और महिलाओं को लाभान्वित किया जाता है लेकिन वे लोग ही इस योजना के लिए पात्र मानें जायेंगे जिनकी वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में 56,460 रूपए और ग्रामीण क्षेत्र में 46,080 रूपए होगी
  • इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थी को 500 रूपए प्रतिमाह दिया जाता है जिसमें 300 रूपए प्रतिमाह राज्य सरकार का योगदान और 200 रूपए प्रतिमाह केंद्र सरकार का अंशदान होता है 
  • प्रत्येक वर्ष मई और जून के महीने में लाभार्थी का सत्यापन किया जाता है 
  • इस योजना के तहत मिलने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जाती है 

Conclusion

इस लेख को लिखने का मुख्य उद्देश्य यह था कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक निवासी जिसकी आयु 60 वर्ष से ज्यादा हो चुकी है को जागरूक किया जा सके और जिन्होंने अभी तक उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन नहीं किया है और वे इस योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं तो उन्हें सूचित किया जा सके | इस लेख में हमने UP Vridha Pension Yojana से सम्बंधित प्रत्येक जानकारी को बताने का प्रयास किया है और नए आवेदन की प्रक्रिया को step by step बताया है ताकि प्रत्येक आवेदक इस योजना के लिए आवेदन कर सके |

यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये और यदि आपका कोई इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप comment box के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं | हम पूर्ण प्रयास करेंगे कि आपकी प्रत्येक query का जबाब हम दे सकें |

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version