Home Govt. Schemes Aadhar Card (आधार कार्ड) = All in One Big Guide 2023

Aadhar Card (आधार कार्ड) = All in One Big Guide 2023

Aadhar Card (आधार कार्ड) भारत सरकार द्वारा जारी किया गया भारतीय नागरिकों/ प्रत्येक भारतीय के लिए एक ऐसा कार्ड है जो मनुष्य की पहचान को बताता है और यही कारण है कि प्रत्येक सरकारी और गैर- सरकारी संस्थानों में आधार कार्ड को बतौर एक आईडी के रूप में माँगा जाता है | इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी किया जाता है, यह व्यक्ति की पहचान और उसके पते दोनों का प्रमाण होता है |

Aadhar Card = All in One Big Guide 2022 में आधार से सम्बंधित प्रत्येक तरह की जानकारियां देने का हम प्रयास करेंगे ताकि आपको इससे जुडी हुई किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए अन्य किसी ब्लॉग/आर्टिकल में ना जाना पड़े | यहाँ पर हम आपको बताएँगे कि आधार कार्ड क्या है (What is Aadhar Card in Hindi), आधार कार्ड कैसे बनवाएं, ई आधार डाउनलोड कैसे करें, Aadhar Card किसके नाम से है कैसे पता करें, PVC Aadhar Card कैसे बनाएं इत्यादि एवं और भी कई मुख्य जानकारियां |

यदि आप अपने आधार कार्ड में अपना पता बदलवाना चाहते हैं (aadhar card address change), आधार कार्ड में किसी भी तरह का अपडेट करवाना चाहते हैं (aadhar card update), आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना चाहते हैं (pan card aadhar card link) तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में आपके प्रत्येक उस सवाल का जबाव मिल जायेगा जो भी आपके दिमाग में आधार कार्ड से सम्बंधित है |

आधार कार्ड क्या है ?

आधार कार्ड (Aadhar Card) भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों के लिए जारी किया जाने वाला एक पहचान पत्र है जिसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या (unique id) छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जारी करता है और यही संख्या मनुष्य की पहचान और उसके पते का प्रमाण होता है |

फर्जी पहचान को समाप्त करने के लिए इस अद्वितीय/अनोखे कार्ड को भारत में लाया गया और इसे लेकर आना काफी हद तक सफल भी हुआ है | भारत में कई ऐसी संस्थाएं हुआ करती थीं जो तरह तरह के फर्जीवाड़े करके लोगों से पैसे लूट लिया करती थीं लेकिन आज के समय में भारत में इस तरह की कोई प्रक्रिया नहीं देखी जा रही है |

जब आप आधार कार्ड को बनवाते हैं तो UIDAI की और से भारतीय डाक के माध्यम से आपको एक आधार कार्ड की कॉपी भेजी जाती है और उसी के समान्तर आप वेबसाइट से अपना e aadhar भी download कर सकते हैं दोनों ही सामान्य रूप से मानी होते हैं | आगे आप जानेंगे कि आधार कार्ड कैसे बनवाएं और ई आधार डाउनलोड कैसे करें ?

यह भी जानिये :- What is Masked Aadhar Card in Hindi & How to download masked Aadhaar Card

What is Masked Aadhar Card in Hindi & How to download masked Aadhaar Card

आधार कार्ड कैसे बनवाएं और ई आधार डाउनलोड कैसे करें ?

यदि आप खोज रहे हैं कि आधार कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें तो यहाँ पर आकर आपकी खोज समाप्त हो जाती है क्योंकि यहाँ पर हम आधार कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रक्रियाओं के बारे में चर्चा करने वाले हैं |

आधार कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें (ऑफलाइन)?

नए आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए (apply for aadhaar card) आपको अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र जाना होगा जहाँ पर आपको आधार से सम्बंधित एप्लीकेशन फॉर्म सावधानी पूर्वक भरकर उसे जमा करवाना होता है और साथ ही साथ अपने जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी भी जमा करवानी होती है | दस्तावेज के रूप में आपको पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण के लिए दस्तावेज के साथ साथ बायोमैट्रिक जानकारी भी जमा करवानी होती है |

इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद आपको बता दिया जाता है कि आपका आधार कार्ड आपके घर में कितने दिनों के अन्दर पहुँच जायेगा | यह आधार कार्ड बनवाने का ऑफलाइन माध्यम है लेकिन आप ऑनलाइन के माध्यम से भी इसे घर बैठे बनवा सकते हैं |

आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें / Aadhar Card Online Registration?

आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की यह प्रक्रिया आपका समय और पैसा दोनों बचा सकती है, यदि आप इस माध्यम से अपना आधार कार्ड बना रहे हैं तो आप नामांकन केंद्र जाकर लम्बी लाइन में लगकर परेशान होने से बच सकते हैं लेकिन हम आपको बता दें कि अगर आप यहाँ से भी आवेदन कर रहे हैं तो भी आपको एक चक्कर तो नामांकन केंद्र जाना ही होता है क्योंकि आपका एप्लीकेशन फॉर्म नामांकन केंद्र जाकर ही verify कराना होता है  – Aadhar Card Online Apply Kaise Kare

  • अपने फ़ोन या लैपटॉप में uidai की ऑफिसियल वेबसाइट open करें, इसके लिए आपको अपने browser में गूगल खोलकर Uidai gov In लिखकर search करना होता है |

  • Google में दर्शाए जा रहे सबसे पहले लिंक https://uidai.gov.in/ पर click करें
  • ऑफिसियल वेबसाइट के Home Page पर Get Aadhar में Book an Appointment में click करें

  • Book an Appointment पर click करते ही आपके दूसरे page पर redirect कर दिया जाता है जिस page पर आपको Proceed to Book Appointment पर click करना है

  • Click करते ही आप Online Aadhar Services पर पहुँच जाते हैं और यदि आप भारतीय हैं और भारत में ही रहते हैं तो Indian Resident चुनकर अपना मोबाइल नम्बर डालकर Captcha Code भरकर Send OTP पर click कर दें, और जैसे ही आपके मोबाइल में OTP आ जाता है वहीँ पर दाहिनी ओर OTP डालने के लिए विकल्प दिया गया है | OTP भरें और Submit OTP and Proceed पर click कर दें |

  • New Enrolment पर click करें
  • सावधानीपूर्वक अपनी सभी details भरें और Save & Proceed पर click करें

  • Address & Contact फॉर्म सावधानीपूर्वक भरें और Save & Proceed पर click करें
  • Contact Details जैसे मोबाइल नम्बर और email id को OTP के जरिये Verify करें
  • Document List में तीन ऐसे डाक्यूमेंट्स को चुनें जो physically आपके पास हैं
  • Save and proceed पर click करें

  • Details का Review कीजिये और Submit कर दीजिये, यदि आपकी कोई जानकारी गलत हो गयी है तो Submit करने से पहले use edit बटन पर click करके सुधार अवश्य लीजिये |
  • जैसे ही आप Submit बटन पर click करते हैं और किसी प्रकार की error नहीं है तो आपको सामने screen पर दिखेगा कि Your Application has been Created और साथ ही आपकी appointment id भी लिखी होगी जिसे आपको कहीं पर note कर लेना है, आप Download Receipt पर click करके इसे अपने पास download कर सुरक्षित भी रख सकते हैं |

अब आपको इस download की गयी receipt को लेकर अपने नजदीकी आधार केंद्र जाना है और इस slip को दिखाकर verify करवाकर अपनी बायोमैट्रिक जानकारी submit कर इस प्रक्रिया को पूर्ण कर लेना है | प्रक्रिया पूर्ण होने के कुछ दिनों बाद आपके घर आपका आधार कार्ड पहुँच जाता है या फिर आप इसे ऑनलाइन घर बैठकर भी डाउनलोड कर सकते हैं |

ई आधार डाउनलोड कैसे करें ?

ई आधार कार्ड आपके Unique Identification Card की इलेक्ट्रोनिक कॉपी होती है जिसका प्रयोग आप उन सभी स्थानों पर कर सकते हैं जहाँ पर आप अपने आधार कार्ड की हार्ड कॉपी का इस्तेमाल करते हैं |

मुख्यत: ई आधार की जरुरत तब पड़ती है जब आपका आधार कार्ड कहीं खो जाता है या इमरजेंसी के समय में आपको नहीं मिलता है | इस स्थिति में आप अपना ई आधार डाउनलोड कर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं |

ई आधार की यह कॉपी पासवर्ड प्रोटेक्टेड होती है जिसे आप अपने नाम तथा जन्मतिथि की सहायता से open कर सकते हैं | ई आधार कार्ड की इस इलेक्ट्रोनिक कॉपी में सम्बंधित अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर (हस्ताक्षर) होते हैं, यही कारण है कि यह इलेक्ट्रोनिक कॉपी उन सभी स्थानों पर मान्य है जहाँ आधार कार्ड की भौतिक कॉपी मांगी जाती है |

  • डाउनलोड प्रक्रिया को step by step जानने के लिए link पर click करें – CLICK HERE

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें [eAadhar Download Online] ?

PVC Aadhar Card कैसे बनाएं ?

Aadhar PVC Card आधार कार्ड की latest form है जिसे uidai द्वारा introduce किया गया है, यह PVC based आधार कार्ड है जो easy to carry और durable है | इस PVC आधार कार्ड में digital signature के साथ साथ फोटो और कई इनफार्मेशन होती हैं और इस कार्ड को आप कहीं भी कभी भी अपनी पहचान बताने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं |

मात्र 50 रूपए का भुगतान करके आप इस कार्ड को अपने घर में मंगवा सकते हैं | इस कार्ड को घर बैठे मंगवाने के लिए ऊपर आर्टिकल में पूरी process दी गयी है जिसे follow करके आप अपना PVC Aadhar Card Online आर्डर कर सकते हैं |

PVC Aadhar Card बनाने की step by step प्रक्रिया जानने के लिए link पर click करें – CLICK HERE

Uidai क्या है और कैसे बनवाएं PVC Aadhar Card online ?

How to link Pan card with Aadhar?

आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक है या नहीं आपको सर्वप्रथम यह जानना अति आवश्यक है और आप इसे अपने मोबाइल से घर बैठे ही जाँच सकते हैं कि पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं, यदि आपका पैन आधार से लिंक नहीं है तो आप चेक करने के बाद कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके अपने पैन को आधार से लिंक कर सकते हैं |

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक है या नहीं जांचने के लिए सर्वप्रथम Income Tax Department, Government of India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और मांगी गयी डिटेल्स भरनी होंगी |

How to Check PAN-Aadhar Link Status & How to link Pan card with Aadhar ?

How to link Pan card with Aadhar [ ई-फाईलिंग वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन कैसे करें पैन कार्ड को आधार से लिंक ]

आधार कार्ड किसके नाम से है कैसे पता करें ?

यदि आप जानना चाहते हैं कि Aadhar Card (आधार कार्ड) किसके नाम पर है या फिर अपने अपने आधार में अपना नाम change करवाया है और आप देखना चाहते है कि आधार कार्ड में नाम update हुआ है या नहीं तो नीचे दिए गए कुछ तरीकों से आप आधार कार्ड में अपना नाम आसानी से जाँच सकते हैं |

विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करने के लिए link पर click करें – Click Here

आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • मतदाता पहचान पत्र
  • भारत सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • नरेगा रोज़गार कार्ड
  • राशन कार्ड या फिर सार्वजनिक वितरण प्रणाली फोटो कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • स्वतंत्रता सेनानी का फोटो कार्ड
  • किसान की फोटो पासबुक
  • शादी का प्रमाण पत्र
  • फोटो क्रेडिट कार्ड
  • पेंशनर का फोटो कार्ड
  • नाम और फोटो के साथ बैंक पासबुक
  • किसी राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा एक उचित लेटरहेड पर आवेदक की फोटो वाला जारी किया गया पहचान प्रमाण पत्र
  • विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र या एक विकलांगता पहचान पत्र जो राज्य सरकार, केंद्रशासित प्रदेश सरकार या फिर ऐसे किसी प्रशासन द्वारा जारी किया गया हो
  • फोटो के साथ ST/SC/OBC सर्टिफिकेट
  • नाम और फोटो के साथ स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (SLC)/ स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC)
  • नाम और फोटो के साथ पहचान प्रमाण पत्र जिसे किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी किया गया और इंस्टीट्यूट हेड द्वारा साइन किया गया हो
  • EPFO द्वारा जारी किया पहचान प्रमाण पत्र जिसमें नाम, जन्म तिथि और फोटो हो
  • CGHS का फोटो कार्ड
  • कानूनी रूप से स्वीकृत नाम परिवर्तन प्रमाणपत्र
  • ECHS फोटो कार्ड
  • आवेदक का पता कार्ड जिसमें नाम और फोटो दोनों हो जो मूल रूप से डाक विभाग द्वारा जारी किया गया हो

आशा करते हैं कि उपरोक्त आर्टिकल Aadhar Card (आधार कार्ड) = All in One Big Guide आपको पसंद आया होगा और Aadhar Card से सम्बंधित प्रत्येक जानकारी आपको मिल गयी होगी, और यदि आप उपरोक्त के अलावा भी इससे सम्बंधित कोई अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें comment के माध्यम से अवश्य बताएं और यह भी बताएं की हमारा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा |

आपका फीडबैक हमारे इस आर्टिकल को और अधिक सुधारने के लिए एक सीढ़ी का काम करेगा इसलिए आप अपनी राय अवश्य दें |

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version