Home How To? How to link Pan card with Aadhar

How to link Pan card with Aadhar [ ई-फाईलिंग वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन कैसे करें पैन कार्ड को आधार से लिंक ]

How to link Pan card with Aadhar  क्या आपने अभी भी नहीं किया है अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड  से लिंक ? सर्वप्रथम यह जानिये कि क्यों है यह जरूरी, यदि आप रूपए 50,000 से ज्यादा का आदान प्रदान अपने बैंक द्वारा करना चाहते हैं और आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप किसी भी हालत में अपने बैंक से इन रुपयों का आदान प्रदान नहीं कर पायेंगे | इसके साथ ही यदि आप टैक्स पेयर है और आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं है तो भी आप इनकम टैक्स रिटर्न जमा नहीं कर पायेंगे |

क्यों बढ़ाना है अपनी परेशानियों को जब हम कुछ ही समय में बिना किसी दिक्कत के घर बैठे अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं | इन दोनों को आपस में लिंक करना बेहद ही आसान है और बहुत ही सरल प्रक्रिया द्वारा हम इन्हें आपस में लिंक कर सकते हैं | यादी आप यह प्रक्रिया जानकार अपना पैन कार्ड अपने आधार से लिंक करना चाहते हैं तो इस लेख को अन्त तक जरूर पढ़ें |

सर्वप्रथम जांचे कि आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं ?

How to Check PAN-Aadhar Link Status ?

आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक है या नहीं आपको सर्वप्रथम यह जानना अति आवश्यक है, यहाँ यह बताया गया है कि अपने मोबाइल से आप घर बैठे कैसे जांचे कि पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं, यदि आपका पैन आधार से लिंक नहीं है तो आप चेक करने के बाद कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके अपने पैन को आधार से लिंक कर सकते हैं | पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक है या नहीं जांचने  के लिए सर्वप्रथम Income Tax Department, Government of India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और मांगी गयी डिटेल्स भरनी होंगी |

लिंक नीचे दिया गया है – [ How to link Pan card with Aadhar ]

e-Filing (Income Tax Department, Government of India)

उपरोक्त लिंक पर क्लिक करते ही Income Tax Department का पोर्टल खुल जाएगा जिसमे आपको Our Services में Link Aadhar (know about your aadhar-pan) का आप्शन (3 rd ) मिल जाएगा, उस पर क्लिक करें |

अपना पैन नम्बर तथा आधार नम्बर डालकर View Link Aadhar Status  पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपका status आपके सामने दिखाई देगा | यदि यहाँ आप देखते हैं कि आपका पैन आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो जल्द ही इन्हें आपस में लिंक कर लें |

पैन कार्ड को आधार card से लिंक करने के लिए आप नीचे दी गयी प्रक्रिया को follow कर सकते हैं |

How to link Pan card with Aadhar ? [ ई-फाईलिंग वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन कैसे करें पैन कार्ड को आधार से लिंक ]

नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से घर में बैठकर कुछ ही समय में अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक  कर पायेंगे, Steps फॉलो करें (Online link Pan with Aadhaar Card)

Step 1 

अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सर्वप्रथम Income Tax Department, Government of India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और मांगी गयी डिटेल्स भरनी होंगी |

लिंक नीचे दिया गया है –

e-Filing (Income Tax Department, Government of India)

Step 2

उपरोक्त लिंक पर क्लिक करते ही Income Tax Department का पोर्टल खुल जाएगा जिसमे आपको Our Services में Link Aadhar का आप्शन मिल जाएगा, उस पर क्लिक करें |

Step 3 

Link Aadhar पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नयी window खुलेगी जिस पार आपको कुछ details भरनी होंगी –

  • सर्वप्रथम अपना PAN नम्बर लिखें
  • उसके बाद अपना आधार नम्बर लिखें
  • आधार नम्बर लिखने के बाद नाम लिखें (नाम वही लिखना है जो आधार कार्ड में प्रिंट हो)
  • अपना मोबाइल नम्बर लिखें (OTP भेजा जाएगा)
  • I have only year of birth in Aadhar Card & I Agree to Validate my Aadhar details के  सामने दिए गए चेक बॉक्स में check mark लगायें |
  • अन्त में Link Aadhar बटन पर क्लिक करें |

उपरोक्त प्रक्रिया फॉलो करने के पश्चात आपका पैन कार्ड आपके आधार से लिंक हो जाएगा |

Note : ध्यान रखें और सुनिश्चित कर लें कि जो डिटेल्स आपके द्वारा भारी गयी हैं वे सभी सही हैं क्योंकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा सभी डिटेल्स को क्रॉस चेक किया जाता है 

SMS भेजकर भी आप कर सकते हैं अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक, जानिये कैसे ?

Link Aadhar with Pan Card by SMS  आपके पैन कार्ड को आधार से लिंक करना वेहद ही आसान हो गया है इसे आप घर बैठकर अपने मोबाइल से एक SMS भेजकर भी लिंक करा सकते हैं, जानिये आपको क्या टाइप करना होगा SMS में ?

  • UIDPAN<12 डिजिट का आधार न०> <10 डिजिट का पैन न०>

उपरोक्त फोरमेट में मैसेज को टाइप करके अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से  567678 या 56161 पर मैसेज को send कर दें |

उदाहरण यदि आपका आधार नंबर 989743521111 है और आपका पैन ABCDE1234F है , तो आपको टाइप करना है UIDPAN 989743521111 ABCDE1234F और इस संदेश को 567678 या 56161 पर भेज दें |

[su_box title=”पाठकों से एक छोटी गुजारिश ” style=”soft”]उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त जानकारी [How to link Pan card with Aadhar] आपको पसन्द आई होगी, इस तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां समय समय पर पाते रहने के लिए हमसे जुड़े रहें, यदि आपको लगता है कि यह लेख किसी के काम आ सकता है तो इस लेख को अधिक से अधिक शेयर भी करें |[/su_box]

How to Queries ?

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version