Home Govt. Schemes Atal Pension Yojana में 42 Rs/प्रतिमाह निवेश करके कीजिए अपना बुढ़ापा Secure

Atal Pension Yojana में 42 Rs/प्रतिमाह निवेश करके कीजिए अपना बुढ़ापा Secure

Atal Pension Yojana (APY) केंद्र सरकार द्वारा आरम्भ की गयी वेहद ही लोकप्रिय पेंशन स्कीम (Pension Scheme) है जहाँ पर आप 42 रूपए प्रतिमाह जमा करके 60 की उम्र के बाद 1000 रूपए और 210 रूपए प्रतिमाह जमा करके 5000 रूपए प्रतिमाह की पेंशन अपने रिटायरमेंट के बाद प्राप्त कर सकते हैं | यदि आप 18 वर्ष की आयु से ही Atal Pension Yojana में निवेश कर रहे हैं तो आपका बुढापा भी Secure हो सकता है |

जैसे कि बूँद बूँद से मिलकर सागर बनता है उसी तरह Atal Pension Yojana का मुख्य उद्देश्य यह है कि आप थोडा थोडा पैसा जमा करके इतना पैसा इकठ्ठा कर सकते हैं कि वह आपके बुढापे में आपके अच्छे जीवनयापन के लिए उपयुक्त हो सकता है | इसी को follow करते हुए केंद्र सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना की शुरुआत 2015 में की गयी थी और यह योजना मुख्यतः उन सभी लोगों के लिए हैं जो असंगठित क्षेत्रों में कामगार हैं |

यदि आप इच्छुक है अटल पेंशन योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए और आप भी सोच रहे हैं कि इस योजना में निवेश करके अपना भविष्य secure करने की तो आपको यह लेख पूरा पढना होगा क्योंकि यहाँ पर आप प्राप्त करेंगे छोटी से छोटी सम्बंधित पूर्ण जानकारी |

यह भी जानिये :- PM Kisan Nidhi Yojna 2022 क्या है और कैसे होगा PM Kisan ekyc ?

Atal Pension Yojana 2022 (APY) Highlights

2015 में केंद्र सरकार द्वारा चालू की गयी Atal Pension Yojana दुनिया भर में लोकप्रिय हो चुकी है और 2015 से लेकर वर्तमान समय तक इस योजना के लिए करोड़ों लोग आवेदन कर चुके हैं | इस लेख में आगे आप भी जानेंगे कि Atal Pension Yojana के लिए आवेदन कैसे करें |

योजना का नाम अटल पेंशन योजना || Atal Pension Yojana
योजना किसके द्वारा आरम्भ की गयी केंद्र सरकार द्वारा
ऑफिसियल वेबसाइट Click here 
योजना कब शुरू हुई 2015
योजना के लाभार्थी कौन होंगे देश के असंगठित क्षेत्रों के लोग
योजना का लाभ पाने हेतु उम्र सीमा 18 वर्ष – 40 वर्ष
पेंशन कितनी आयु के बाद मिलती है 60 वर्ष के बाद
योजना का उद्देश्य पेंशन प्रदान कर बुढापे को secure करना
Brochure प्राप्त करें Click here 

18 वर्ष से 40 वर्ष की आयु के लोग उठा सकते हैं Atal Pension Yojana का लाभ

अटल पेंशन योजना के लिए एक उम्र सीमा तय की गयी है जो कि 18 वर्ष से 40 वर्ष है इसका मतलब यह है कि आप इस समय अंतराल में किसी भी आयु के है आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं लेकिन प्रत्येक उम्र के लिए शर्तें अलग अलग हैं यानि यदि कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में 42 रूपए प्रतिमाह जमा करता है तो 60 साल की उम्र में उसे प्रतिमाह 1000 रूपए पेंशन मिलेगी और 18 साल की उम्र में ही यदि कोई व्यक्ति 210 रूपए प्रतिमाह जमा करता है तो 60 साल की उम्र में उसे 5000 रूपए प्रतिमाह पेंशन मिलेगी |

इस योजना की मुख्य शर्त यह है कि इसमें बढती उम्र के साथ साथ इसके प्रीमियम में भी इजाफा होता है और इसका मतलब यह है कि यदि कोई 40 वर्ष की उम्र में Atal Pension Yojana का लाभ लेना चाहता है तो 60 वर्ष के बाद 1000 रूपए पेंशन पाने के लिए उसे 291 रूपए की मासिक क़िस्त देनी पड़ेगी और यदि कोई व्यक्ति 40 की उम्र में इस योजना का लाभ पाने के लिए 5000 रूपए प्रतिमाह पेंशन चाहता है तो उसे 1454 रूपए की मासिक क़िस्त जमा करनी होगी |

Eligibility for Atal Pension Yojana Registration 2022

अटल पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन हेतु पात्रता यह है कि आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और इस योजना का लाभ अधिकतम 40 वर्ष की आयु के लोग प्राप्त कर सकते हैं | इस योजना का लाभ लाभार्थियों को 60 वर्ष की आयु से मिलेगा इसका मतलब यह है कि जो पेंशन दी जायेगी वह आपके 60 वर्ष पूर्ण होने के बाद आरम्भ की जाएगी | कोई भी व्यक्ति जो 18 वर्ष से 40 वर्ष की आयु के बीच में है वह इस योजना के लिए पात्र है |

इस योजना में आपको आपके 60 वर्ष पूरे होने तक प्रीमियम की राशि देनी होती है और प्रीमियम का भुगतान लाभार्थी की आयु पर निर्भर करता है कि लाभार्थी ने किस आयु में इस योजना के लिए आवेदन किया है | यदि आप 18 वर्ष की आयु में आवेदन करते हैं तो प्रीमियम की राशि कम होगी और यदि इससे ज्यादा की उम्र में आवेदन करते हैं तो प्रीमियम की राशि आपकी उस आयु पर निर्भर करेगी जिस आयु में आपने इस योजना के लिए आवेदन किया है |

Note :- इस योजना के अन्तर्गत कुल मिलाकर आपको प्रीमियम की राशि 20 वर्षों तक लगातार देनी होती है | यदि आप इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए 18 वर्ष की आयु में आवेदन कर देते हैं तो आपको प्रीमियम का भुगतान आपकी 42 वर्ष की आयु तक करना होता है और यदि आप 40 वर्ष की आयु में आवेदन करते हैं तो आपको प्रीमियम का भुगतान 60 वर्ष की आयु तक करना होता है | दोनों ही स्थिति में आपकी पेंशन तब आरम्भ होगी जब आप अपने 60 वर्ष पूरे कर लेते हैं |

अटल पेंशन योजना बंद कैसे करें ?

आपकी अटल पेंशन योजना 2 स्थितिओं में बंद हो सकती है, पहली स्थिति यह है कि आप इस योजना से स्वैच्छिक निकास करना चाहते हैं और दूसरी स्थिति यह है कि लाभार्थी की मृत्यु होने पर इस योजना से निकासी होती है | यहाँ पर आपके उस सवाल का जबाब मिलने वाला है जब आप पूछते हैं कि How to close APY Account ?

स्वैच्छिक निकास

यदि आप इस योजना को 60 वर्ष से पहले ही अपनी इच्छा से या किसी कारणवश बंद करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उस बैंक शाखा में जाना होगा जहाँ से आपने इस योजना के लिए आवेदन किया था और उस बैंक शाखा में जाकर भरा हुआ खाता बंद करने का फॉर्म जिसे स्वैच्छिक फॉर्म कहा जाता है भरकर उसके साथ सम्बंधित दस्तावेजों को लगाकर बैंक शाखा में जमा करना होगा |

> Download APY Closure form 

मृत्यु हो जाने पर निकासी

60 वर्ष से पहले यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाये तो नामित व्यक्ति द्वारा जिस बैंक से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया गया है वहां जाकर APY Closure form भरके उसके साथ सम्बंधित दस्तावेज और मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करके इस योजना को बंद करवाया जा सकता है और बैंक की सभी औपचारिकताएँ पूरी करके Claim form जमा करके धनराशि प्राप्त की जा सकती है |

60 वर्ष के बाद लाभार्थी की मृत्यु होने पर पेंशन लाभार्थी के पति/पत्नी को दी जाती है और यदि पति/पत्नी भी जीवित नहीं है तो पेंशन नॉमिनी को मिलती है | नॉमिनी को पेंशन का भुगतान बैंक की कुछ औपचारिकताओं के बाद किया जाता है |

> Download Claim form

Atal Pension Yojana रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

Atal Pension Yojana के लिए registration आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कर सकते हैं | Atal Pension Yojana Online Registration आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से करेंगे जिसकी प्रक्रिया आप अभी नीचे लेख में जानेंगे और इस योजना के लिए आप ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कसी भी बैंक शाखा में जाकर वहां ऑफलाइन फॉर्म भरकर कर सकते हैं या फिर जिस बैंक शाखा में आपका खाता खुला हुआ है वहां से भी आप अटल पेंशन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं |

Atal Pension Scheme Registration at Banks (ऑफलाइन प्रक्रिया)

ऑनलाइन आवेदन ना कर पाने की कुछ वजह होती हैं जैसे कि या तो लाभार्थी इन्टरनेट की पहुँच से दूर है या फिर लाभार्थी को टेक्नोलॉजी का ज्यादा ज्ञान नहीं होता है और वह ज्यादा टेक्नोलॉजी पर निर्भर नहीं रहता है, इस स्थिति में यदि Atal Pension Yojana के लिए आवेदन करना चाहता है तो वह इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकता है |

  • ऑफलाइन आवेदन के लिए इच्छुक को बैंक शाखा में जाना होगा और वह उस बैंक शाखा में भी जा सकता है जिसमें उसका खाता खुला हुआ है या फिर वह किसी भी बैंक शाखा से अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकता है
  • इस योजना से सम्बंधित रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपको बैंक से ही प्राप्त करना होगा
  • फॉर्म प्राप्त करने के बाद उसे सावधानीपूर्वक भरें
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करें
  • आवेदन करते समय अपना मान्य मोबाइल नंबर ही बैंक शाखा में register करवाएं
  • यदि आप आवेदन करने में असमर्थ है तो बैंक के स्टाफ से मदद मांगें और अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म सही सही भरें

Atal Pension Yojana Online Apply Form (ऑनलाइन प्रक्रिया)

Atal Pension Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की भी प्रक्रिया काफी आसान है और यदि आप भी इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से Atal Pension Yojana Online Registration कर सकते हैं |

  • आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट enps.nsdl.com पर जाएँ
  • Home page पर दाहिनी ओर NATIONAL PENSION SYSTEM का एक बटन है जिस पर आपको click करना है

  • Click करते ही एक Pop Up दिखाई देगा जिस पर सम्बंधित जानकारी और कुछ विकल्प दिखाई देंगे जिनमें से आपको REGISTRATION पर click करना है

  • Subscriber Registration हो जाने के बाद आपको Application Form भरना है

  •  इस एप्लीकेशन फॉर्म में आप अपना व्यक्तिगत विवरण, परिवार का विवरण इत्यादि दर्ज करें जिसके आधार पर आपकी पावती संख्या generate होगी
  • पावती संख्या प्राप्त होने के बाद बैंक सत्यापन के लिए खाता संख्या और शाखा का विवरण दर्ज करें
  • इसके बाद पेंशन राशि, अंशदान आवृत्ति, नामांकित को भरें और सहायक दस्तावेजों को अपलोड करें और अटल पेंशन योजना ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए भुगतान करें

अन्य सरकारी योजनाएं जिनके बारे में आपक जानना चाहिए :- 

  1. Vridha Pension Yojana (वृद्धा पेंशन योजना 2022) क्या है ?
  2. उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना || UP Vridha Pension Yojana by @sspy up-2022
  3. विधवा पेंशन योजना (Vidhwa Pension Yojana) क्या है और आवेदन कैसे करें ?
  4. विधवा पेंशन कैसे चेक करें/Vidhwa Pension Status – Genuine Process
  5. यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2022 / UP Free Laptop Yojana 2022
  6. Van Dhan Yojana क्या है तथा इसमें TRIFED का क्या Role है ?

अटल पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

FAQ’s [Atal Pension Yojana]

अटल पेंशन योजना क्या है (What is Atal Pension Yojana in Hindi) ?

अटल पेंशन योजना भारत में रहने वाले उन सभी नागरिकों के लिए वर्ष 2015 में आरम्भ की गयी जो देश के असंगठित क्षेत्रों के लोग हैं और जिनकी आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच में है | इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थी को कुल 20 वर्षों तक प्रीमियम भरना होता है जिसके आधार पर उनकी पेंशन राशि बंटी है और उनके 60 वर्ष लगते ही पेंशन आरम्भ हो जाती है |

इस योजना के अन्तर्गत 42 रूपए और 210 रूपए प्रतिमाह देकर 60 वर्ष के बाद क्रमश: 1000 रूपए और 5000 रूपए पेंशन के रूप में मिलते हैं |

क्या मैं बचत बैंक खाते के बिना APY खाता खोल सकता हूं?

नहीं, बचत बैंक खाता या डाकघर बचत बैंक खाता APY Scheme (अटल पेंशन योजना) में शामिल होने के लिए अनिवार्य है |

APY योजना में आवेदन करने के लिए आयु सीमा क्या है ?

APY योजना में आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष निर्धारित की गयी है लेकिन पेंशन आपको तब मिलेगी जब आप 60 वर्ष के हो जायेंगे |

यदि APY योगदान में देरी हो गई तो क्या होगा ?

निर्धारित अवधि के बाद APY योगदान में देरी होने की स्थिति में सब्सक्राइबर को विलंबित अवधि के लिए अतिदेय ब्याज लगाया जाएगा |

Conclusion

आशा करते हैं की उपरोक्त लेख “Atal Pension Yojana में 42 Rs/प्रतिमाह निवेश करके कीजिए अपना बुढ़ापा Secure” आपको पसंद आया होगा और आपको वह प्रत्येक जानकारी मिल पायी होगी जो आप खोज रहे हैं | यदि आपको सम्बंधित कोई और जानकारी प्राप्त करनी है और इस लेख में नहीं बताई गयी है तो आप comment box के माध्यम से हमें बता सकते हैं कि आपको क्या जानकारी चाहिए |

यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि यह लेख प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुँच सके, लेख को शेयर करने के लिए आप किसी भी social media platform का प्रयोग कर सकते हैं |

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version