Coronavirus पूरे विश्व में ऐसे फैला कि कोई भी इसकी चपेट में आने से नहीं बच पाया जिसके चलते कईयों ने अपनों को खो दिया लेकिन होनी को कौन टाल सकता है | Coronavirus से बचाव के लिए पूरे विश्व में CoWIN द्वारा Vaccination Programe चलाया गया जिससे कईयों को राहत का एहसास हुआ और इस वायरस से बचने की उम्मीद जागी |

Vaccination Programe  के तहत वैक्सीन लगाने पर एक सर्टिफिकेट दिया जाता है जो आजकल यात्रा इत्यादि के दौरान माँगा जाता है | इस आर्टिकल में में हम आपको बताएँगे कि इस सर्टिफिकेट को कैसे डाउनलोड करें (How to Download Vaccination Certificate), यदि आप इससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

यह भी जानिये : How to Register for Covid Vaccine : कैसे करें पंजीकरण ?

Covid Vaccination Certificate क्या है ?

जैसे कि आप जानते ही होंगे कि कोरोना वायरस ने धीरे-धीरे अपनी तीसरी लहर को दस्तक दे दी है और फिर से कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं और यह देखते हुए देश फिर से लॉकडाउन की कगार पर है | ऐसी स्थिति में फिर से पावंदियों का दौर आरम्भ होने लगा है लेकिन पावंदियाँ जितनी भी हों कुछ कार्य ऐसे होते हैं जिनके लिए घर से बाहर निकलना ही पड़ता है |

यदि आपने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हैं तो आप अपना Vaccination Certificate डाउनलोड कर सकते हैं यह सर्टिफिकेट आपको कुछ हद तक पावंदियों और रुकावटों से बचा सकता है और आप अपने जरूरी काम के लिए घर से बाहर जा सकते हैं | यह सर्टिफिकेट आपसे यात्रा के दौरान माँगा जा सकता है जिसे दिखाने पर आपको थोड़ी छूट दी जा सकती है |

आप सभी से यही गुजारिश है कि यदि आपको वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं तो आप वैक्सीन का प्रमाण पत्र डाउनलोड करके अपने पास अवश्य रखें | इस सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने की पूर्ण प्रक्रिया (How to Download Vaccination Certificate ) नीचे आर्टिकल में बताई जायेगी इसलिए आर्टिकल पढ़ते रहें |

How to Download Vaccination Certificate (वैक्सीन का प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें)?

यदि आप वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं और आपको किसी परिस्थिति में सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ रही है तो आप बहुत ही आसानी से अपना कुछ समय देकर अपने मोबाइल से वैक्सीन का प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं | इस सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने के कई तरीके हैं जिन्हें इस आर्टिकल के माध्यम से बताया जा रहा है आप अपनी सुविधानुसार किसी भी माध्यम को चुनकर आसानी से सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं |

  1. मोबाइल नम्बर द्वारा
  2. आधार कार्ड द्वारा
  3. आरोग्य सेतु एप्लीकेशन द्वारा
  4. WhatsApp द्वारा

मोबाइल नंबर से वैक्सीन प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करते हैं (Get Vaccination Certificate using Mobile Number)

यदि आप खोज रहे हैं कि How to Download Vaccination Certificate तो इस तरीके से आप अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे | जब आपने वैक्सीन की डोज लगवाई होगी उस वक़्त आपके द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया होगा उस दौरान OTP के लिए आपसे आपका मोबाइल नंबर माँगा गया होगा वह नंबर आपके पास होना आवश्यक है क्योंकि जब आप अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड करते हैं उस वक़्त भी उसी नम्बर पर OTP भेजा जाएगा जिसे डालकर ही आप अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पायेंगे | मोबाइल नम्बर से वैक्सीन प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को follow कीजिये |

  • Cowin की आधिकारिक वेबसाइट cowin.gov.in पर जाएँ
  • Home Page पर दाहिनी ओर आपको Register/Sign In का option दिखेगा उस पर click करें

cowin registration

  • Register/Sign In पर click करते ही आपको नए page पर redirect कर दिया जाता है जहाँ पर आपको अपना वही mobile नम्बर डालकर Get OTP पर click करना है जो आपने वैक्सीन लगवाते समय प्रयोग किया था

register for vaccination

  • Get OTP पर click करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक OTP भेजा जायेगा जिसे fill करके आपको verify पर click करना है जिसे click करते ही आपके सामने आपका dashboard खुल जाता है जिस पर आपका नाम REF ID, Secret Code इत्यादि जानकारियाँ लिखी होती हैं
  • इस dashboard से आप अपना Vaccination Certificate और international Travel Certificate डाउनलोड कर सकते हैं

How to Download Vaccination certificate

  • यदि आपको इस सर्टिफिकेट को Digilocker में संभाल कर रखना है तो यहीं से आप Save to Digilocker पर click करके इसे save कर सकते हैं

आधार नंबर से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें (How to Download Covid Vaccination Certificate with Aadhaar Card)

यदि आप खोज रहे हैं कि How to Download Vaccination Certificate तो आधार कार्ड भी एक माध्यम हो सकता हैं जहाँ से आप अपना सर्टिफिकेट आसानी से download कर सकेंगे | आप अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट अपने आधार नंबर का प्रयोग करके भी कर सकते हैं यहाँ पर हम बताएँगे कि UID Number का प्रयोग करके वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें ?

  • आधार नम्बर से वैक्सीन सर्टिफिकेट को download करने के लिए पहले आपको अपने mobile पर Digilocker का इस्तेमाल करना होता है, यह एक mobile एप्लीकेशन है और यह आप play store से install कर सकते हैं
  • install करने के बाद Account पर जाकर Create Account पर click करें
  • सम्बंधित जानकारी भरकर Submit पर click करें, इस तरह आप पंजीकरण कर सकते हैं
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद Central Government वाले Tab पर click करें परिवार स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय (MoHFW) को चुनें
  • Click करते ही वैक्सीन सर्टिफाइड option दिखाई देगा उस पर click करें
  • वैक्सीन प्रमाण पत्र पाने के लिए वैक्सीन प्रमाण पत्र लिंक पर click करें और अपना 13 अंकीय रेफरेंस आईडी दर्ज करें

आरोग्य सेतु एप्लीकेशन से वैक्सीन प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें (How to Download Covid Vaccination Certificate using Arogya Setu)

आपकी खोज How to Download Vaccination Certificate आरोग्य सेतु एप्लीकेशन के माध्यम से भी पूरी हो सकती है उसके लिए आपके एंड्राइड मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप्लीकेशन का होना आवश्यक है | यदि आपने यह एप्लीकेशन अभी तक प्रयोग नहीं किया है तो सर्वप्रथम आपको यह एप्लीकेशन अपने मोबाइल में install करना होगा और इस एप्लीकेशन को आप Google Play Store से आसानी से install कर सकते हैं |

How to Download Vaccination Certificate

  • एप्लीकेशन install करने के पश्चात उसका प्रयोग करने के लिए एप्लीकेशन को open करें
  • एप्लीकेशन open करते ही आपके सामने कुछ सम्बंधित जानकारिय दिखाई जायेंगी जिन्हें पढ़कर Next पर click करते रहें
  • अब आपके सामने Register Now का option दिखेगा जिस पर click करें
  • Register Now पर click करने के बाद Terms of Service & Privacy का page खुलेगा जिन्हें पढ़कर i Agree पर click करना है
  • रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए आपसे कुछ permission मांगेगा जिन्हें आपको Allow करना है
  • Mobile Number fill करके Submit पर click करें
  • आपके mobile में एक OTP भेजा जायेगा जिसे fill करके Submit पर click करें
  • अब आपसे कुछ सवाल पूछे जायेंगे जिनके जबाब आपको देने हैं
  • Home Page पर कुछ आप्शन दिए गए हैं जिनमे से आपको Vaccination का चयन कर उस पर click करना है
  • अपना mobile number डालकर Proceed to Verify करें, आपके mobile में एक OTP भेजा जायेगा
  • OTP भरकर Proceed to Verify पर click करें
  • क्लिक करते ही आपके सामने आपके नाम सहित एक dashboard खुल जाएगा जहाँ पर Name, Status और Action (option) दिखेंगे
  • Action के नीचे Certificate के icon पर click करें
  • Certificate icon पर click करते ही आपका वैक्सीन सर्टिफिकेट pdf फॉर्मेट (covid-19 vaccine certificate download pdf) में  download हो जाएगा

WhatsApp se Covid Certificate kaise nikale (How to Download Vaccination Certificate using WhatsApp)

आप WhatsApp के माध्यम से भी अपना covid-19 Certificate आसानी से download कर सकते हैं और यदि आप How to Download Vaccination Certificate यह खोज रहे हैं और WhatsApp से सर्टिफिकेट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दी गयी process को follow करें –

How to Download Vaccination Certificate using WhatsApp

  1. सर्वप्रथम टोल फ्री नम्बर 9013151515 को अपने मोबाइल में save कर लीजिये
  2. अब अपने WhatsApp को open कीजिये और नीचे दिए गए Message icon पर tap कीजिये
  3. Search icon पर जाकर आपने टोल फ्री नम्बर को जिस नाम से save किया है search कीजिये और open कर लीजिये
  4. Hello टाइप करके मैसेज को send कर दीजिये
  5. Hello मैसेज भेजते ही आपके पास reply में Government of india’s  MyGov Helpdesk से एक ऑटोमैटिक मैसेज आएगा जिस पर दो option होंगे, पहला आप्शन CoWin Services तथा दूसरा आप्शन DigiLocker Services होगा
  6. CoWin Services पर click करें, click करते ही ऑटोमैटिक मैसेज send हो जाएगा और reply में तुरंत एक नया मैसेज आएगा जिस पर कई जानकारियां दी जाती हैं
  7. इस पर आपको 8 points दिए जाते हैं यदि आप उन सभी से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो उस से सम्बंधित नंबर टाइप करके भेज सकते हैं और मैसेज के अंत में आपको एक option मिलता है कि यदि आप भाषा बदलना चाहते हैं तो अपनी भाषा अपनी सुविधानुसार बदल सकते हैं
  8. हिन्दी में जानकारी प्राप्त करने के लिए हिंदी/Hindi टाइप करें
  9. उपरोक्त 8 points में से आपको दूसरे नम्बर पर Vaccination से सम्बंधित जानकारी प्राप्त होगी जिसमें आप अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं, सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं और सेंटर से सम्बन्धित सवाल कर सकते हैं
  10. सर्टिफिकेट download करने के लिए मैसेज पर 2 टाइप करके मैसेज send करें
  11. Next मैसेज पर आपको 4 option मिलते हैं इनमें से प्रमाणपत्र डाउनलोड करने के लिए मैसेज में फिर से 2 टाइप करें और मैसेज को send कर दें
  12. आपके रजिस्टर्ड mobile पर एक OTP भेजा जायेगा जिसे मैसेज में टाइप करें और send कर दें
  13. Cowin Certificate डाउनलोड करने के लिए मैसेज में 1 टाइप करें और मैसेज send कर दें
  14. आपके नम्बर पर वैक्सीन सर्टिफिकेट की pdf file (covid vaccine certificate download pdf) भेज दी जाती है अब आप इसे अपने mobile में देख सकते हैं और save करके रख सकते हैं

[su_divider top=”no” style=”dotted”]

उम्मीद करते हैं कि How to Download Vaccination Certificate से सम्बन्धित उपरोक्त जानकारियां आपको पसंद आई होंगी और कहीं ना कहीं इस आर्टिकल को पढ़कर आपको अवश्य मदद मिली होगी | यह आर्टिकल ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और अधिक लोग अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट आसानी से डाउनलोड कर सकें इसके लिए आपको इस आर्टिकल को शेयर करना होगा और आर्टिकल शेयर करने के लिए आप किसी भी social media platform का प्रयोग कर सकते हैं |

[su_divider style=”dotted”]

Previous article6 National Park in Uttarakhand You must Visit
Next article70+ Amazing Thought in Hindi जिन्हें पढ़कर मिलेगी प्रेरणा !!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here