हो जाएँ सावधान और जल्द करें अपना Aadhaar Card लॉक- Genuine Information

560

Aadhaar Card आपकी पहचान है और यदि आपकी पहचान ही किसी और के हाथ लग जाए तो आप सुरक्षित कैसे हो सकते हैं, आज का लेख इसे से सम्बंधित है क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आपके Aadhaar card का डाटा इस्तेमाल करके आपके साथ fraud किया जा सकता है और आप इससे कैसे बच सकते हैं | यहाँ पर हम आपको बताएँगे कि कैसे आप अपने Aadhar Card को लॉक कर सकते हैं ताकि आपका डाटा आधार से चोरी ना किया जा सके |

क्या आप उपरोक्त जानकारियां प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं ? यदि हाँ, तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें और जाने सम्बंधित कई जानकारियां जो आपको आधार कार्ड से होने वाले frauds से बचा सकती हैं |

यह भी जानिये :- Aadhar Card (आधार कार्ड) = All in One Big Guide 2022

Aadhaar Card लॉक करने की आवश्यकता क्यों है ?

Aadhaar Card एक ऐसा दस्तावेज है जो भारत में रहने वाले सभी भारतवासियों की पहचान बताता है क्योंकि इस दस्तावेज में एक unique identification number जारी किया जाता है जो कि प्रत्येक cardholder का एक unique number है और इसी number की मदद से व्यक्ति की पहचान की जा सकती है |

अब मुख्य बात यह है कि Aadhar Card को लॉक करना क्यों जरूरी है तो हम आपको बता दें कि जब आप यह दस्तावेज बनवाते हैं तो आपकी सभी इनफार्मेशन को collect किया जाता है और आपसे biometric verification भी करवाया जाता है जिसके दौरान आपके fingerprint scan कर लिए जाते हैं | लेकिन वर्तमान समय में देखा यह जा रहा है कि आपकी biometric details का इतेमाल करके आपके साथ fraud किया जा रहा है और इस तरह की कई घटनाएँ अब तक घट चुकी हैं |

यदि आप भी आधार कार्ड के माध्यम से होने वाले frauds से बचना चाहते हैं तो आपको अपना Aadhaar card लॉक करना होगा और यह सुविधा आपको https://uidai.gov.in/ अपने पोर्टल पर प्रदान करती है | आप uidai की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने आधार कार्ड का biometric section लॉक कर सकते हैं ताकि आपकी details अगर चोरी हो भी जाएँ तो उनका गलत इस्तेमाल ना हो सके |

Aadhar Card का बायोमेट्रिक कैसे लॉक/अनलॉक करें – [How to Lock/Unlock Biometric in Hindi] ?

अब तक आप यह तो समझ ही गए होंगे कि Aadhaar Card में दिया गया विकल्प Lock/Unlock Biometric कितने काम का है और यह क्यों जरूरी है | तो चलिए जानते हैं लॉक/अनलॉक की इस प्रक्रिया को जो बहुत ही आसान है और आप घर बैठकर भी अपने आधार कार्ड के इस विकल्प को Lock और Unlock कर सकते हैं |

  • Lock/Unlock Biometric का विकल्प खोजने के लिए सर्वप्रथम आपको UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है
  • ऑफिसियल वेबसाइट लिंक – Click here
  • जैसे ही आप उपरोक्त link पर click करते हैं आप ऑफिसियल वेबसाइट के home page पर पहुँच जाते हैं
  • Home page पर आपको 3 मुख्य विकल्प दिखाई देंगे – Get Aadhaar , Update Aadhaar, Aadhar Services

LockUnlock Biometric

  • आपको Aadhar Services पर देखना है जिस पर आपको Lock/Unlock Biometric का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको click करना है

LockUnlock Biometric in hindi

  • Lock/Unlock Biometric पर click करते ही आप एक नए page पर redirect हो जाते हैं जिस पर आपको login के विकल्प के साथ उस page पर ही नीचे की ओर कई सारे विकल्प दिखाई देंगे
  • आपको उन सभी विकल्पों में से Lock/Unlock Biometric को चुनकर उसमें click करना है

How to LockUnlock Biometric

  • Click करते ही नया page खुलेगा जिस पर आपको बताया जाता है कि आपको यह प्रक्रिया किस तरह करनी होती है

how to generate virtual id

  • इस page पर मुख्यतः आपको यह बताया जाता है कि आपको अपनी एक virtual id create करनी होती है जिसके लिए आप Click here to generate VID पर click करें
  • जब आपकी 16 digit virtual id generate हो जाए तो आपको Next बटन पर click करना है
  • Next पर click करते ही Details भरें और Captcha Code भरकर Send OTP पर click कर दें

LockUnlock Biometric process

  • OTP fill करने के बाद Submit बटन पर click कर दें
  • Submit पर click करते ही आपके आधार का Biometric section Lock हो जायेगा

यह भी जानिये :- Captcha Code क्या है (What is Captcha Code in Hindi) ?

Note :- Biometric Unlock करने के लिए भी आपको उपरोक्त प्रक्रिया ही करनी है लेकिन Unlock करने के दौरान आपको Unlock पर tick करना होता है | इस तरह आप बड़ी ही आसानी से Lock/Unlock Biometric कर सकते हैं |

Aadhaar Card Lock/Unlock Biometric के फायदे और नुकसान

Aadhar Card के Lock/Unlock Biometric विकल्प का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यदि आप अपने बायोमेट्रिक को लॉक कर देते हैं तो आपका आधार कार्ड में saved data सुरक्षित हो जाता है और बिना आपकी permission के उसे कोई access नहीं कर सकता है |

नुकसान यह है कि एक बार लॉक करने के बाद आप भी अपने बायोमेट्रिक का इस्तेमाल तब तक नहीं कर सकते जब तक आप इसे unlock ना कर दें और ऐसी स्थिति तब आती है जब आपकी किसी जगह बायोमेट्रिक पहचान होनी होती है क्योंकि यदि जब तक Lock/Unlock Biometric function लॉक होगा तब तक आपकी बायोमेट्रिक पहचान संभव नहीं है |

Aadhaar Card से सम्बंधित अन्य मुख्य लेख :- 

  1. आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?
  2. ई आधार डाउनलोड कैसे करें ?
  3. What is Masked Aadhar Card in Hindi & How to download masked Aadhaar Card
  4. How to link Pan card with Aadhar
  5. शादी के बाद पत्नी के आधार में एड्रेस चेंज कैसे करें- Genuine Process

Conclusion

उपरोक्त लेख में आपने Lock/Unlock Biometric प्रक्रिया जानी जिसकी मदद से आप अपने Aadhaar Card में अपनी बायोमेट्रिक डिटेल्स को लॉक करके अपने आधार कार्ड को सुरक्षित कर सकते हैं जिससे वर्तमान समय में चल रहे frauds से भी बच सकते हैं जो कि बायोमेट्रिक डिटेल्स को चुराकर किये जा रहे हैं | इस लेख को लिखने का मुख्य मकसद यही था कि आपको जागरूक किया जा सके ताकि भविष्य में आप किसी fraud के शिकार ना बनें |

आपको हम सलाह देना चाहेंगे कि आप जहाँ पर भी अपना Aadhaar Card इस्तेमाल कर रहे हैं वहां पर अपने असली आधार कार्ड के बजाय Masked Aadhaar Card दें क्योंकि यह कार्ड भी सरकार द्वारा ही जारी किया जाता है | यदि आप जानना चाहते हैं कि Masked Aadhaar Card क्या है और इसे कैसे Download करें तो आप नीचे लिखे गए article को पढ़ सकते हैं और सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

What is Masked Aadhar Card in Hindi & How to download masked Aadhaar Card

Previous articleउत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना || UP Vridha Pension Yojana by @sspy up-2023
Next articleAtal Pension Yojana में 42 Rs/प्रतिमाह निवेश करके कीजिए अपना बुढ़ापा Secure

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here